Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

पंजाब की हालत बेहद गंभीर: हरभजन सिंह ने मदद की मांग की

AAAsrar Ahmad
Sept 12, 2025 08:50:04
Noida, Uttar Pradesh
Harbhajan Singh says Punjab's situation is "very serious", highlights challenges of removing sand Mumbai (Maharashtra) [India], September 12 (ANI): Former cricketer and AAP MP Harbhajan Singh on Thursday expressed deep concern over the devastating floods in Punjab, calling the situation "very serious" and appealing for widespread support to aid relief efforts. He added that removing the sand deposited by the floodwaters would be one of the biggest challenges in the recovery process. "Punjab's situation is very serious, individuals and the government is working for the relief. But this is going to take time... The upcoming time will be crucial because it is when the water recedes that we will know the damage... Farmers suffered a huge loss, many hectares of land were submerged and people's houses were washed away... "The biggest challenge will be how the sand brought in by the water will be removed... It is a request that those who can, should come forth for the help... We wish for the quicker recovery of the flood-affected people in Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Bihar...," he further said. Actress Geeta Basra, who was accompanied by Harbhajan Singh, said Punjab, which has contributed immensely to the nation, now needs collective support. "Punjab has given a lot to the country... But today the state needs the support... People should come forth without relying on others...," she said. Meanwhile, the Punjab Government has launched an extensive fogging campaign in Ajnala and other flood-affected areas to curb the spread of dengue, malaria, and other vector-borne diseases. The initiative aims to protect public health in the wake of recent flooding, which has heightened the risk of disease outbreaks. Ajnala Nagar Panchayat President Jaspal Singh Dhillon stated, "We are conducting continuous fogging in the flood-affected areas to stop any diseases from spreading... We are also conducting the sprays in the areas which are not affected by floods, as a safety precaution
12
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPrashant Kumar
Sept 12, 2025 12:03:57
Munger, Bihar:प्रशांत कुमार मुंगेर  सर्पदंश से 17 वर्षीय युबक की हुई मौत। चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित के बाद परिजनों झाड़ फूंक के लिए ले गए।   दरअसल मामला है की असरगंज प्रखंड के चोर गांव पंचायत के पुरषोत्तमपुर गांव में 17 वर्षीय युबक को  सांप ने काट लिया जिसके बाद परिजनों ने उसे झाड़ फूंक के लिए ले विषहरी स्थान लेकर गए , वही जब उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो परिजनों ने उसे आनन -फानन में उसे प्रथामिकी स्वास्थ केंद्र असरगंज में भरती कराया लेकिन चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्स्कों द्वारा मृत घोषित किये जाने के बाद परिजनों ने फिर से युबक को झाड़ फूंक करवाने के लिए चले गए। मृतक युबक पिंकू बिन्द  का 17 वर्षीय पुत्र जोधन बिन्द है।    परिजनों ने बताया की दोस्तों के साथ बहियार गया जंहा उसे  विषैले सांप ने पैर में काट लिया, जंहा सांप ने काटा तो उसे रस्सी बाँध कर उसके दोस्तों ने घर लाया था जिसके बाद उसे विषहरी स्थान के पास झाड़ फूंक के लिए लेकर गए जंहा उसकी तबियत बिगड़ने लगी जिसके बाद हम लोगो ने उसे प्रथामिकी स्वास्थ केंद्र असरगंज में भरती कराया जंहा चिकित्स्कों ने मृत घषित कर दिया  बाइट : परिजन  बाइट : परिजन 
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Sept 12, 2025 12:02:40
Raipur, Chhattisgarh:*पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान* आईसीसी की बैठक की शुरुआत हो गई है और उसी के तहत आज मैं दिल्ली और दिल्ली से गुजरात जाऊंगा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बिजली विभाग के द्वारा दिए गए नोटिस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा यह आश्चर्य की बात है और भी शासकीय कर्मचारी और नेता भी हैं उनको क्यों नोटिस नहीं आया है सिर्फ मुझे ही नोटिस दिया गया है ऐसा क्यों, गरियाबंद में नक्सली और सुरक्षा बल के बीच हुए मुद्दे की सवाल में कहा, बहुत अच्छी बात है नक्सलवाद कहता हो लेकिन एक बात का ध्यान रखें , लेकिन एक बात का ध्यान रखें गरीब आदिवासी मारे ना जाए, क्योंकि अनेक घटनाएं हुई हैं जिसमें आदिवासी मारे गए हैं जिनको नक्सली बता दिए गए, प्रदेश में कानून व्यवस्था की सवाल पर कहा, पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति तारतार हो गई है और जगह नहीं बचा है जहां चाकू बाजी डकैत मर्डर ऐसी घटना हो रही है पूरे छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है विधानसभा अध्यक्ष कह रहे हैं कि उनके विधानसभा क्षेत्र में घटनाएं घटनाएं हो रही हैं और सरकार में खुद स्वीकार किया है और टी को सस्पेंड भी किया है, गेगवार हुआ और तीन-तीन हत्याएं हुई तब जाकर कार्रवाई हुआ है, और पूरे प्रदेश में आए दिन इस प्रकार से चाकू बाजी हो रहे हैं और उसका कारण है सुख नशा का व्यापार तेजी से फल फूल रहे हैं विष्णु देव साय के सरकार में गृह मंत्री की रेखा देखा में कहे या संरक्षण में कहें गृह मंत्री कुछ नहीं कर पा रहे हैं....
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Sept 12, 2025 12:02:04
Korba, Chhattisgarh:एंकर- कोरबा विकासखंड अंतर्गत ग्राम बनखेता स्थित आंगनबाड़ी से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. यहाँ सहायिका की अनुपस्थिति में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा विद्यालय पूर्व शिक्षा ग्रहण करने और सुपोषित होने आने वाले नौनीहालों से जूठा बर्तन धुलवाया जा रहा है। वीडियो में बच्चे जूठे बर्तन धोते साफ-साफ नजर आ रहे हैँ। जब इस घटना का वीडियो बनाए जाने की जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को हुई तो वह हड़बड़ा गई और अपना बचाव करने लगी। इस घटना ने जिले में आंगनबाड़ी की लचर व्यवस्था को उजागर कर दिया है. इस मसले पर परियोजना अधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का बचाव करते कहा कि आंगनबाड़ी सहायिका 2 दिनों की छुट्टी पर थी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अकेली थी इसी दौरान बच्चे खाना खाने के बाद हाथ धोने गए और बर्तन को नीचे रखकर पानी से खेल रहे थे जिसका वीडियो बनाया गया। गौरतलब है की आंगनवाड़ी का मुख्य कार्य 0-6 वर्ष के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और शिशुवती माताओं को स्वास्थ्य, पोषण, और शिक्षा प्रदान करना है, जिसमें अनुपूरक आहार देना, टीकाकरण करवाना, स्वास्थ्य की जाँच करना, 3-6 वर्ष के बच्चों को विद्यालय पूर्व शिक्षा देना और कुपोषण तथा मृत्यु दर कम करना शामिल है।  बाईट- ममता तुली, परियोजना अधिकारी
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 12, 2025 12:01:54
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। मंगला वार्ड क्रमांक 13 में नगर निगम के सीवरेज प्लांट में रात्रिकालीन गार्ड के रूप में कार्यरत एक युवक ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतक युवक ठेकेदार के अधीन काम करता था और हर रोज़ की तरह ड्यूटी पर तैनात था, लेकिन इस बार वह वापस नहीं लौटा। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार युवक बेहद शांत स्वभाव का था, किसी से कोई विवाद नहीं करता था और चुपचाप अपने काम में लगा रहता था। उसने कभी खुलकर अपनी कोई परेशानी नहीं बताई, लेकिन कुछ लोगों को यह ज़रूर पता था कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। कई बार आसपास के लोगों ने उसकी मदद भी की, लेकिन यह सहायता शायद उसकी तकलीफों को पूरी तरह खत्म नहीं कर पाई.... इस घटना के बाद एक सवाल उठ खड़ा हुआ कि क्या यह सिर्फ आत्महत्या थी? या इसके पीछे कोई अनकही साजिस?
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Sept 12, 2025 12:01:11
Bikaner, Rajasthan:Assign desk Rounak vyas bikaner Story - बीकानेर के नापासर से खबर हनुमान वाटिका क्षेत्र में बड़ा हादसा, ट्रांसफार्मर में न्यूटल और फेस लाइन गलत जोड़ने से मचा हड़कंप, बिजली सप्लाई चालू होते ही 25-30 घरों में हाई वोल्टेज से लाखों का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलने की सूचना, टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, पंखे तक खराब, बंद पड़ी लाइटों से भी जली, ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, कनिष्ठ अभियंता निखिल आचार्य मौके पर पहुंचे, लापरवाही ठेकेदार के कर्मचारियों की मानी, ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की, ठेकेदार को मौके पर बुलाने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी Intro - बीकानेर के नापासर से बड़ी खबर सामने आई है। हनुमान वाटिका क्षेत्र में ट्रांसफार्मर में न्यूटल और फेस लाइन गलत जोड़ने से बड़ा हादसा हो गया। बिजली सप्लाई चालू होते ही पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया और करीब 25 से 30 घरों में हाई वोल्टेज आने से लाखों रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गया। टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, पंखे तक खराब हो गए, यहां तक कि बंद पड़ी लाइटों से भी धुआं निकलने लगा। घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। कनिष्ठ अभियंता निखिल आचार्य मौके पर पहुंचे और उन्होंने माना कि हादसा प्राइवेट ठेकेदार के कर्मचारियों की लापरवाही से हुआ है। ग्रामीणों ने साफ कहा है कि जब तक ठेकेदार को मौके पर नहीं बुलाया जाएगा और नुकसान का मुआवजा नहीं मिलेगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा। Logsheet shorts बाईट - स्थानीय निवासी
0
comment0
Report
Sept 12, 2025 11:55:41
1
comment0
Report
SKSumit Kumar
Sept 12, 2025 11:51:18
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस विवाहिता की संदिग्ध मौत ससुराल वालों पर हत्या का आरोप 10 साल पहले हुई थी शादी पति और पत्नी में चल रहा था विवाद कल ही पत्नी को घर लाया था पति चंदपा के नगला बिहारी का मामला हाथरस के चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बिहारी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई... मृतका की पहचान 32 वर्षीय आरती पुत्री राजवीर सिंह के रूप में हुई है... आरती की शादी 10 साल पहले सौरभ निवासी नगला बिहारी के साथ हुई थी... सौरभ बेलदारी का काम करता है... पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था... इस कारण आरती आगरा में रह रही थी... कल सौरभ आरती को अपने घर ले आया था.. इसी दौरान उसकी मौत हो गई... आरती के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है..... शव के गले पर फांसी के फंदे जैसे निशान पाए गए हैं... सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया... पुलिस मामले की जांच कर रही है... आरती ने अपने पीछे एक बच्ची को बिलखते छोड़ा है.... बाइट- आरती के भाई
3
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Sept 12, 2025 11:50:46
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़  एंकर इंट्रो_ झालावाड़ के कोलाना एयरपोर्ट पर जल्द ही प्रशिक्षु स्टूडेंट्स विमान उड़ाने हुए नजर आयेगे। सरकार ने मुंबई की मेल स्टार कंपनी के MOU कर लिया है।  ऐसे में कंपनी द्वारा झालावाड़ में फ्लाइंग ट्रेनिंग आर्गेनाइजेशनशुरू करने की तैयारी की जा रही है। पीडब्ल्यूडी के एसई मुकेश मीणा ने बताया कि इसके लिए मुंबई की मेल स्टार कंपनी के प्रतिनिधि जल्द ही झालावाड़ आएंगे। वे यहां पर कक्षाओं के संचालन की पूरी व्यवस्था करेंगे। पहले बैच में 80 स्टूडेंट्स को विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।     कोलाना एयरपोर्ट विमान की उड़ान के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि अभी नागरिक उड्डययन विभाग की ओर से यहां से विमान उड़ाने का शेड्यूल तय नहीं हो पाया है, लेकिन इससे पहले यहां पर फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की तैयारियां शुरू हो गई हैं।       गौरतलब है कि कोलाना एयरपोर्ट पर 3 हजार मीटर का रन-वे है। इसी पर कुछ ही दिनों में एफटीओ के विमान उड़ान भरते दिखाई देंगे। यहां पर बेहतरीन पायलट तैयार होंगे। अभी इन पायलट को छोटे विमान उड़ाना सिखाया जाएगा।  इधर झालावाड़ के कोलाना हवाईपोर्ट पर आज नीमच के फ्लाइंग ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट के भी 7 ट्रेनिंग विमान पहुंचे,  जहां ट्रेनर्स द्वारा नव प्रशिक्षु पायलट्स को पूरे दिन विमान उड़ाने की ट्रेनिंग दी गई।  झालावाड़ के कोलाना एयरपोर्ट पर एक साथ उतरे 7 विमान आसपास के ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे। बाइट_ मुकेश मीणा, एसई, PWD  Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar 
3
comment0
Report
NSNeha Sharma
Sept 12, 2025 11:50:29
Jaipur, Rajasthan:खेतों में किसानों को रात भर नहीं करना पड़ेगा बिजली का इंतजार ट्रिपिंग - लॉ वोल्टेज की समस्या से किसानो को नहीं पड़ेगा अब झूझना बिजली की परेशानी से अब फसल नहीं लगेगी दांव पर राजस्थान के 22 जिलों में किसानो को मिल रही है दिन में बिजली पाले - ठंड से रात में किसान नहीं होंगे अब परेशान नेहा जोशी स्लग जयपुर एंकर --- किसान को अन्न दाता कहा जाता लेकिन कई वर्षो से किसानो को बिजली की समस्या से झूझना पड़ रहा था ,,खेती के लिए पानी की जरूत होती है ,,, खेतों की बुवाई के लिए कुंए से खेत तक पानी पहुंचाने के लिए बिजली की आवश्यकता होती है जो बिजली किसानो को "हाई - वॉल्टेज " में रात के समय में ही मिल पाती थी ,,लेकिन अब राजस्थान सरकार ने किसानो को दिन में बिजली उपलब्ध कराने की सुविधा की है और 22 जिलों में किसानो को दिन में बिजली मिल रही है ,,, vo 1 -- किसानो को 22 जिलों में दिन में बिजली दी जा रही है ,,जयपुर डिस्कॉम के धौलपुर ,बूंदी ,कोटा ,झालावाड़ ,जयपुर , डीग और भरतपुर ,,,अजमेर डिस्कॉम के अजमेर ,भीलवाड़ा ,झुंझुनू ,सीकर ,बांसवाड़ा ,डूंगरपुर ,चितौड़गढ़ ,प्रतापगढ ,ब्यावर ,राजसमन्द ,सलूम्बर डीडवाना -कुचामन और उदयपुर ,,,,जोधपुर डिस्कॉम के पाली ,सिरोही सहित कुल 22 जिलों में किसानों को दिन में दो ब्लॉक में बिजली आपूर्ति दी जा रही है ,,, vo 2 -- ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का कहना है की भाजपा राज में किसानो को बिजली समन्धित किसी प्रकार की परेशानी न हो इसकी पूरी कोशिश है और 22 जिलों में किसानो को दिन में बिजली दी जा रही है आने वाले समय में बाकि शेष 19 जिलों में भी किसानों को दिन में सुचारु रूप से बिजली दी जाएगी ,,, बाइट --- हीरालाल नागर ,ऊर्जा मंत्री vo 3 --प्रदेश में 22 जिलों में किसानो को दिन में बिजली दी जा रही है लेकिन ये 19 जिलें वो है जहाँ किसान आज भी बिजली के लिए रात का इंतजार करते है जयपुर डिस्कॉम के शेष ,,अलवर, बारां ,दौसा ,करौली ,खैरथल -तिजारा ,कोटपुतली बहरोड़ ,सवाई -माधोपुर व टोंक ,,अजमेर डिस्कॉम के नागौर ,,जोधपुर डिस्कॉम के बालोतरा बाड़मेर बीकानेर चूरू हनुमानगढ़ जैसलमेर जालौर जोधपुर फलोदी व् श्रीगंगानगर सहित ये 19 जिलें है जहाँ अभी दिन में किसानो को बिजली उपलब्ध नहीं होती है प्रदेश सरकार और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का कहना है की इन 19 जिलों में भी जल्द ही दिन में बिजली दी जाएगी
2
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Sept 12, 2025 11:50:13
Azamgarh, Uttar Pradesh:रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh लोको पायलट के मौत का मामला गरमाया, बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता व प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे, सरकार से मांग किया की परिवार को मिले न्याय। Anchor :- जनपद आजमगढ़ में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नौशहरा गांव निवासी लोको पायलट दुर्गेश कुमार की चार दिन पूर्व हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मृतक दुर्गेश के परिजनों से मिलने के लिए बसपा के प्रदेश अध्यक्ष के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी पहुंचे। जहां आजमगढ़-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर बसपा द्वारा प्रदर्शन के दौरान काफी देर तक जाम लग गया। उस दौरान मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगने से लोगों को हुई कठिनाई को लेकर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर जाम को हटवाया। वहीं बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने लोको पायलट के साथ हुई हत्या की घटना को लेकर प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग किया। V.O. :- आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में नौशहरा गांव निवासी लोको पायलट दुर्गेश कुमार की चार दिन पूर्व हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों पर मुकदमा दर्जकर अब तक 5 लोगों गिरफ्तारी कर चुकी है, जहां शेष की तलाश की जा रही है। इस घटना को लेकर सियासत अब तेज हो गई है, दो दिन पूर्व जहां समाजवादी पार्टी के कई विधायक व जनप्रतिनिधि ढांढस देने पहुंचे थे। वहीं आज बसपा के प्रदेश अध्यक्ष परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे उन्होंने कहा कि लोको पायलट दुर्गेश कुमार के साथ जो घटना हुई है, शासन प्रशासन से मांग है कि उनके परिवार को न्याय दिया जाये। उन्होंने कहा कि यह जो भीड़ है वह बुलाई नहीं गई है, लोगों को न्याय न मिलने से सरकार के प्रति गुस्सा है। उन्होंने कहा कि सारी रिपोर्ट को बहन मायावती जी को देने का काम करेंगे और इन परिवार को न्याय मिलेगा। उस दौरान उन्होंने पुलिस को हिदायत भी दिया सड़क पर रहे लोगों पर कोई चालान या कार्यवाही नहीं होना चाहिए। Bite :- विश्वनाथ पाल, बसपा - प्रदेश अध्यक्ष
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top