Back
ऋषिकेश में जनता मिलन: अधिकारियों की लापरवाही पर उठे सवाल!
Rishikesh, Uttarakhand
टॉप : ऋषिकेश
रिपोर्टर : अमित कंडियाल
सलग : डीएम दरबार में जनता मिलन कार्यक्रम, खुला शहर से लेकर गांव तक की समस्याओं का पिटारा
एंकर : शहर में तमाम विभागों के अधिकारी फरियादियों की समस्याओं का निराकरण समय से नहीं कर रहे हैं। यही वजह है कि फरियादियों को तहसील दिवस पर अपनी समस्या का समाधान कराने के लिए उच्च अधिकारियों के सामने अपील करनी पड़ रही है।
वी.ओ : ऋषिकेश नगर निगम के सभागार में आयोजित तहसील दिवस में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। जहां शहर वासियों की समस्याओं को सुनने के लिए एडीएम जय भारत सिंह पहुंचे। एडीएम के सामने एक के बाद एक फरियादी पेश होते गए और देखते ही देखते ढाई घन्टे में 42 शिकायतो की फाइल तैयार हो गई। इनमें ज्यादातर शिकायतें ऐसी थी जो कि संबंधित अधिकारियों की जानकारी में थी। लेकिन किसी न किसी वजह से समस्याओं का समाधान नहीं किया गया था। समस्याएं संज्ञान में आने के बाद एडीएम ने संबंधित अधिकारियों से सवाल जवाब किये और उन्हें फरियादियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के तौर पर करने के लिए निर्देशित किया। एडीएम ने बताया कि सबसे ज्यादा शिकायत नगर निगम से संबंधित सामने आई है। इसके अलावा पुलिस, वन विभाग, लोक निर्माण, नमामि गंगे, यूपीसीएल, नेशनल हाईवे, एमडीडीए, समाज कल्याण से संबंधित शिकायतें दर्ज की गई हैं। सभी शिकायतों को संबंधित विभागों में फॉरवर्ड किया जा रहा है। जिससे समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के तौर पर हो सके। अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के दौरान फरियादियों को अपने विश्वास में लेने और सूचना देने के लिए निर्देशित किया है। यदि किसी अधिकारी के लापरवाही मिलेगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बाइट : जय भारत सिंह ( एडीएम, देहरादून )
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement