Back
पीटीईटी-2025 परिणाम घोषित, जानें टॉपर्स की सफलता की कहानी!
Kota, Rajasthan
Kota
पीटीईटी-2025 परीक्षा का परिणाम घोषित, काउंसिलिंग कल से
• उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने टॉपर परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं
• दो साल के बीएड में जयपुर के नितेश टॉपर
• चार साल के बीए बीएड में बालोतरा के जगदीश और चार साल के बीएससी बीएड में बाड़मेर के सुमित ने बाजी मारी
• कुलगुरु प्रो. कैलाश सोडाणी बोले, पारदर्शिता और सख्ती के साथ हुई परीक्षा, 16वें दिन घोषित कर दिया
एंकर... पीटीईटी-2025 परीक्षा का परिणाम बुधवार 2 जुलाई को वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के जयपुर क्षेत्रीय केंद्र पर उपमुख्यमंत्री एवं उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा द्वारा घोषित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने टॉपर परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। दो वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम में जयपुर जिले के नितेश गढ़वाल ने 529 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, बालोतरा के जालु राम ने 527 अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा फलोदी के धर्मेन्द्र ने 526 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। चार वर्षीय बीए बीएड पाठ्यक्रम में बालोतरा के जगदीश चौधरी ने 481 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, फलोदी की सुरभि 476 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहीं जबकि अजमेर की अनुप्रिया राठौर तथा बारां की स्वधा सेन ने समान रूप से 475 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। चार वर्षीय बीएससी बीएड पाठ्यक्रम में बाड़मेर के सुमित ने 478 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, बारां के अल्फेज खान मंसूरी 470 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर एवं श्रीगंगानगर की प्रांजल बिश्नोई 469 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहीं। विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. कैलाश सोडाणी ने बताया कि राजस्थान में पीटीईटी-2025 का सफल आयोजन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा 15 जून को 736 केंद्रों पर किया गया, जिसमें 2 लाख 41 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया। बायोमेट्रिक सत्यापन, सीसीटीवी निगरानी और लाइव मॉनिटरिंग जैसी आधुनिक व्यवस्थाओं से परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित की गई। पीटीईटी-2025 समन्वयक डॉ. आलोक चौहान ने बताया कि परीक्षा परिणाम 16वें दिन घोषित किए गए और काउंसलिंग पंजीकरण प्रक्रिया चार जुलाई से प्रारंभ होगी।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement