Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaithal136027

कैथल में सफाई कर्मचारियों का धरना: अधिकारियों पर आरोप!

VIPIN SHARMA
Jul 04, 2025 11:34:22
Kaithal, Haryana
Kaithal News Reporter Vipin Sharma 0407ZDN_KTH_PROTEST_R Script: कैथल भगत चौंक पर रात को अतिक्रमण हटाने और अधिकारी व सफाई कर्मचारियों के साथ हुई बदसलूकी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। नगर परिषद के द्वार पर सफाई कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन एंकर : कैथल नगर परिषद द्वारा रात्रि के समय अतिक्रमण मामला दिन प्रतिदिन गरमाता जा रहा है और इस पर राजनीति भी हो रही है. आज नगर परिषद के सफाई कर्मचारी नगर परिषद के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठे है उनका कहना है कि परसों नगर परिषद के अधिकारियों के कहने पर भगत चोक में रात्रि के समय नालों की सफाई हेतु गए थे और हमने जो अतिक्रमण की हुए पत्थर स्लैप या चबूतरे उनको हटाया तो वहां पर एक पार्षद पहुंचा और उसने दुकानदारों को भड़का दिया जिससे दुकानदारों नहीं जेसीबी गाड़ी पर और अधिकारी की गाड़ी पत्थर फेंके और कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की ,मामला रात का था और मीडिया वहां पहुंचा हुआ नहीं था इस मामले को कहीं दबाने की कोशिश की गई। आज यह मामला उजागर हुआ है तो नगरपरिषद के सफाई कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे है। आज मीडिया से बात करते हुए नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों के नेताओं ने बताया कि उनके अधिकारियों को 2 घंटे के लिए बंधक भी बनाया गया और गाड़ियों पर पथराव किया और कर्मचारियों से भी मारपीट की गई जिसका हम सख्त विरोध करते हैं हम रात के समय नालों की सफाई के लिए इसलिए गए थे कि सरकार के आदेश हैं की बारिश का मौसम में जल भराव नहीं होना चाहिए और रात के समय भगत सिंह चौक मार्केट में ट्रैफिक भी नहीं होता तो काम आराम से हो जाता है परंतु दुकानदारों ने एक पार्षद के भड़काने पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया जिसे हम सख्त विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि पार्षद और दुकानदारों पर कार्रवाई की जाए। इस मामले में नगर परिषद केअधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं क्योंकि उन पर दबाव है कि वह मीडिया से इस मामले में कोई बातचीत ना करें सफाई कर्मचारियों का कहना है कि अगर उन्हें काम करते समय इस तरह से परेशान किया जाएगा और सुरक्षा नहीं दी जाएगी तो हम सफाई का काम करने से इनकार कर देंगे बाइट: शिवचरण नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा राज्य संगठन कर्ता , व जिला प्रधान सर्व कर्मचारी संघ कैथल बाइट : विकी टांक नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा जिला सचिव
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement