Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
डल-झील की रक्षा: LG सिन्हा ने जनता से साफ-सफाई की जिम्मेदारी मांगी
FWFAROOQ WANI
Sept 21, 2025 06:46:45
Srinagar,
People must take responsibility to keep water bodies clean: LG Sinha . VISUALS / SPEECH ;- LG J&K MANOJ SENHA Lieutenant Governor Manoj Sinha on Sunday said that while authorities are working on various projects to clean Dal and Nigeen lakes, the role of the public remains central in preserving Kashmir’s water bodies. Addressing a gathering in Srinagar, the LG said Dal Lake is the identity of Kashmir and emphasized the need for its protection. He said the Lakes and Waterways Development Authority (LCMA) and other bodies are carrying out cleaning drives, but people must take responsibility to maintain cleanliness. Sinha said several initiatives have been launched to restore Dal and Nigeen, including projects worth ?306 crore to connect all houseboats to sewage treatment plants. He added that LCMA has implemented multiple plans inside hamlets of Dal and that many NGOs have also joined the efforts. We won’t be able to clean the entire Union Territory in a few days, it is an ongoing process,” LG . Sinha noted that the government’s “Seva Parv,” which began on September 17, will continue until October 2, and urged common citizens to take part in local cleaning initiatives. He also called for the involvement of schools and colleges in conservation activities. Highlighting the risks posed by encroachments inside water bodies, he said such activities could lead to flood-like situations. He stressed that while economic growth is important, ecological integrity must be prioritized. The LG thanked sanitation workers and participants in the cleanliness drive for their role in the campaign.
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DIDamodar Inaniya
Sept 21, 2025 09:15:28
Nagaur, Rajasthan:विधानसभा का नाम - लाडनूं जिला - डीडवाना कुचामन रिपोर्ट - दीपक बोहरा मो. 9414827074 बाकलिया गांव में किसानों का धरना पावरग्रिड के काम को लेकर नाराजगी उचित मुआवजे व साथी किसानों की रिहाई की म़ांग करीब आधा दर्जन किसानों को लिया था हिरासत में किसानों ने रुकवाया काम लाडनूं, डीडवाना एंकर - लाडनूं तहसील के बाकलिया गांव में शनिवार शाम किसानों और प्रशासन के बीच हुई झड़प के बाद तनाव बढ़ गया है। पावर ग्रिड द्वारा लगाए जा रहे बिजली टावरों का विरोध कर रहे किसानों ने रविवार को बाकलिया बस स्टैंड पर धरना शुरू कर दिया है। किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक गिरफ्तार किए गए किसानों को रिहा नहीं किया जाता और उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया जाता, तब तक वे काम शुरू नहीं होने देंगे। जानकारी के लिए बता दे कि शनिवार शाम को पावर ग्रिड द्वारा बिजली टावर लगाने का काम जबरन शुरू करवाया जा रहा था, जिसका किसानों ने भारी विरोध किया। विरोध के दौरान किसान और प्रशासन आमने-सामने आ गए, जिससे झड़प हो गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लगभग आधा दर्जन किसानों को शांति भंग के आरोप में हिरासत में ले लिया। किसानों का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन जबरन उनकी जमीन पर काम करवा रहे हैं, जबकि उन्हें अभी तक टावरों के लिए उचित मुआवजा नहीं दिया गया है। गिरफ्तारी के बाद किसानों का गुस्सा और भड़क गया। घटना के बाद, पावर ग्रिड का काम रोक दिया गया है। रविवार को बड़ी संख्या में किसान बाकलिया बस स्टैंड पर जमा हुए और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों की मुख्य मांग है कि उनके साथियों को तुरंत रिहा किया जाए और उनकी फसलों व जमीन के नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए। किसानों ने ऐलान किया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। बाईट 01 भागीरथ नेतड़ किसान नेता रिपोर्ट - दीपक बोहरा मो. 9414827074
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Sept 21, 2025 09:05:18
Bikaner, Rajasthan:Assign desk Rounak vyas bikaner Story:- श्राद अमावस्या पर गुरु तीर्थ नगरी श्री कोलायत मे उमड़ा श्रदालुओं का सैलाब, श्री कपिलमुनि सरोवर मे श्रदालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, महर्षि भगवान कपिलमुनि-गंगा माता-पंच मंदिर-बारह महादेव सहित मंदिरों मे लगाई धोक, भक्तों ने गायों को गुड़ -चारा एंव जरूरतमंदों को दान दक्षिणा से कमाया पुण्य, श्री कपिलमुनि घाट पर चल रही श्री मद भागवत कथा के समापन पर पंडित रामदेव पुरोहित के सानिध्य मे यजमानों ने दी यज्ञ मे आहुति, श्रद्धां अमावस्या को सुबह से बाजार मे श्रदालुओं की भीड़ से रौनक, सुरक्षित स्नान एंव सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोलायत पुलिस के जवान जाब्ता मुस्तैद! Intro :- श्राद्ध अमावस्या के पावन अवसर पर रविवार को गुरु तीर्थ नगरी श्री कोलायत में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत सैलाब उमड़ पड़ा। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने इस महत्वपूर्ण दिन पर अपनी आस्था का प्रदर्शन किया। श्री कपिल सरोवर में भक्तों ने पवित्र डुबकी लगाई, जिससे उनके मन में आध्यात्मिक शांति और पवित्रता का अनुभव हुआ। यह डुबकी केवल शारीरिक शुद्धता का प्रतीक नहीं थी, बल्कि आत्मिक शुद्धि और मोक्ष की कामना का भी प्रतीक थी। इस दौरान, महर्षि भगवान श्री कपिलमुनि, गंगा माता, पंच मंदिर और बारह महादेव सहित क्षेत्र के सभी प्रमुख मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। प्रत्येक मंदिर में भक्तों ने श्रद्धापूर्वक धोक लगाई, अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने की प्रार्थना की और देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।इस विशेष अवसर पर, भक्तों ने दान-पुण्य के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।साथ पितरों का तर्पण कर पिण्डादान किया और गायों को गुड़ और चारा खिलाकर उन्होंने गो-सेवा का महत्व दर्शाया, जिसे भारतीय संस्कृति में अत्यंत पुण्यकारी माना जाता है। इसके अतिरिक्त, जरूरतमंदों को दान-दक्षिणा देकर उन्होंने समाज सेवा और परोपकार की भावना का परिचय दिया। इन सभी कार्यों से उन्होंने आत्मिक संतुष्टि प्राप्त की और अपने जीवन में पुण्य अर्जित किया। श्री कपिलमुनि घाट पर चल रही श्री भागवत कथा का भी इसी दिन समापन हुआ। पंडित रामदेव पुरोहित के सान्निध्य में आयोजित इस कथा के समापन पर भव्य यज्ञ का आयोजन किया गया। इस यज्ञ में यजमानों ने अपनी श्रद्धा और भक्ति के साथ आहुतियां दीं, जिससे वातावरण पूरी तरह से धार्मिक और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। यज्ञ की पवित्र अग्नि और मंत्रोच्चारण ने सभी उपस्थित लोगों के मन में शांति और सकारात्मकता का संचार किया,श्राद्ध अमावस्या के कारण भक्तों की भारी भीड़ से कोलायत मे रौनक रही ! Logsheet Shorts बाईट :-पंडित विनोद शर्मा - पुजारी
0
comment0
Report
Sept 21, 2025 09:04:54
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Sept 21, 2025 09:03:01
Jhajjar, Haryana:इनेलो ने छोड़ी,जेजेपी ने अपनाई चौ.देवीलाल की नीतियां : दलाल :देवीलाल की नीतियां छोड़ने की वजह से ही इनेलो हुई सत्ता से बाहर :झज्जर में इनेलो की जिला कार्यकारिणी के घोषित होने के दौरान बोले जिलाध्यक्ष संजय दलाल :देवीलाल की जयन्ती पर हवन यज्ञ के साथ-साथ मूूर्तियों पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे जेजेपी कार्यकर्ता :देवीलाल के संधर्ष के साथियों को भी इसी दिन किया जाएगा सम्मान :अभय चौटाला के जेजेपी को जयचंदों का जमावड़ा बताने पर बोले संजय दलाल कहा: कोई एक वर्ग बताएं जिसे अभय चौटाला न कहा हो भला-बुरा एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा --------------- जेजेपी के जिलाध्यक्ष संजय दलाल ने कहा है कि इनेलो इसीलिए सत्ता से बाहर हुई या फिर वंचित रही क्योंकि उसने स्वर्गीय चौ.देवीलाल की नीतियां छोड़ दी थी। लेकिन जेजेपी चौ.देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है और उन्हीं नीतियों के सहारे गरीब,कमेरा वर्ग और किसान के साथ-साथ आमजन की सेवा करना चाहती है। संजय दलाल रविवार को पार्टी कार्यालय में जेजेपी की जिला कार्यकारिणी के गठन के मौके पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले की नई कार्यकारिणी में जिलाभर के 53 उन कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है जोकि देवीलाल की नीतियों में आस्था रखते है और संगठन की मजबूती के लिए जी-जान से जुटे हुए है। संजय दलाल ने इस दौरान यह भी बताया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता चौ.देवीलाल के जन्मदिन पर हरियाणाभर में जहां भी चौ.देवीलाल की मूर्तियां लगी हुई है वहां पर जाकर न सिर्फ पुष्प अर्पित कर उन्हेँ याद करेंगे बल्कि चौ.देवीलाल के संघर्ष के साथी रहे लोगों को भी मान-सम्मान करेंगे। चौ.देवीलाल के संघर्ष के साथियों को उनकी पार्टी द्वारा चिन्हित कर लिया गया है। अभय चौटाला द्वारा जेजेपी को जयचंदों का जमावड़ा बताए जाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए संजय दलाल ने कहा कि सभी को पता है कि अभय चौटाला अपनी ब्यानबाजी केवल सुर्खियां बटोरने के लिए करते है। कोई एक वर्ग यह बताएं कि अभय चौटाला ने जिसका अपमान न किया हो और भला-बुरा न कहा हो। संजय दलाल ने यह भी बताया कि आने वाली 29 तारीख को झज्जर के पार्टी कार्यालय में जेजेपी द्वारा एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.अजय सिंह चौटाला,पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला और प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा मुख्य तौर पर सम्मलित होंगे और कार्यकर्ताओं का संगठन की मजबूती के लिए आवश्यक दिशा-निर्दश देंगे। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश जाखड़,जिलाध्यक्ष संजय दलाल,महिला विंग की जिलाध्यक्ष शीला गोदारा, जिला प्रैस प्रवक्ता विकास पाराशर,उपेन्द्र कादयान,धर्मेन्द्र गुलिया,मिंटू ठेकेदार,नसीब भारतीय भी उपस्थित थे। बाइट: संजय दलाल,जिलाध्यक्ष जेजेपी। झज्जर सुमित कुमार
0
comment0
Report
MPManish Purohit
Sept 21, 2025 09:01:39
Mandsaur, Madhya Pradesh:अपहरण के 7 आरोपी गिरफ्तार मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर में बीती रात हुए महिला के अपहरण मामले के 7 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है,, घटनाक्रम में उनके द्वारा उपयोग में लाया गया खिलौना पिस्टल और वाहन को भी जप्त कर लिया गया है गौरतलब है कि बीती रात भावसार धर्मशाला से युवती के अपहरण का घटनाक्रम हुआ था जिसके वीडियो वायरल हुए जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से महिला को जबरन बलपूर्वक कुछ लोग जबरन गरबा प्रैक्टिस कर रही महिला को ले जा रहे है पुलिस ने नाकाबंदी कर एक महिला समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर महिला को बरामद कर लिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला की पहले से शादी शुदा है वह मंदसौर के एक युवक के साथ मंदसौर पिछले चार महीनों से रह रही थी कल भावसार धर्मशाला में प्रैक्टिस करने पहुंची थी तभी उसके परिजन वहां पहुंचे और उसे जबरन खींचकर साथ ले गए इस दौरान पिस्टल नुमा वस्तु भी लहराई गई बाइट पुष्पेंद्र सिंह राठौर ti कोतवाली
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Sept 21, 2025 09:01:22
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top