Back
बीमारी का बहाना, एम्बुलेंस में तस्करी: प्रतापगढ़ में बड़ा खुलासा!
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 0107ZRJ_PRTP_GIRFTAR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : बीमारी का बहाना, एम्बुलेंस का सहारा… लेकिन मंशा थी अवैध डोडाचूरा की तस्करी की
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक कार्रवाई सामने आई है। एम्बुलेंस किराये पर लेकर इलाज का बहाना बनाया गया, लेकिन असल मकसद था अवैध मादक पदार्थ की तस्करी। पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, अब उसी मामले में मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। प्रतापगढ़ जिले के धोलापानी थाना क्षेत्र में अवैध डोडाचूरा तस्करी के मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है। धोलापानी थानाधिकारी रविंद्र पाटीदार ने बताया कि आरोपी जगदीश पिता भीयाराम विश्नोई निवासी विनायकपुरा भवाद, थाना करवड़, जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया गया है। वह बीमारी का बहाना बनाकर एम्बुलेंस किराये पर लेकर मादक पदार्थ डोडाचूरा मंगवाने के मामले में वांछित था।
गौरतलब है कि 19 मई को थाना धमोतर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति एम्बुलेंस में अवैध मादक पदार्थ लेकर प्रतापगढ़ से उदयपुर जाने वाले हैं। इस पर पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाने के सामने नाकाबंदी की थी। नाकाबंदी के दौरान एक प्राइवेट एम्बुलेंस बोलेरो वाहन को रोका गया था जिसमे सवार कमलेश पिता लक्ष्मीनारायण मीणा निवासी सेकड़ी बरोठा और कुदरतुल्ला पिता नूर मोहम्मद निवासी बागलिया बरोठा की तलाशी ली गई थी। उनके पास से एक बैग में 25 किलो 340 ग्राम अवैध पीसा हुआ डोडाचूरा बरामद हुआ था जिसे जब्त कर दोनों को गिरफ्तार किया गया था।
इस संबंध में धमोतर थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। मामले की जांच थानाधिकारी धोलापानी को सौंपी गई थी। पुलिस जांच के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि यह डोडाचूरा जगदीश विश्नोई ने मंगवाया था। इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। वह घटना के दिन से ही फरार चल रहा था और अपनी सकुनत से रूहपोश हो गया था। तकनीकी साक्ष्य और आसूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी जगदीश को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ और मामले में आगे की जांच जारी है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement