Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dhar454001

बदनावर में पीएम मित्र पार्क की शिलान्यास तैयारी तेज, मोदी दौरे से उम्मीदें ऊंची

KSKamal Solanki
Sept 11, 2025 12:47:16
Dhar, Madhya Pradesh
स्थान :-बदनावर(धार)मप्र रिपोर्ट:-कमल सोलंकी 78694999 7 स्लग :- प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने किया सभा स्थल का निरीक्षण एंकर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को धार जिले के बदनावर विधानसभा स्थित ग्राम भैसोला में पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे इसी दिन स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ भी होगा..... वीओ :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारी का जायजा लेने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बदनावर विधानसभा के भैसोला पहुंचे कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल मंत्री कैलाश विजयवर्गीय चेतन कश्यप निर्मला भूरिया शाहिद बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे..... मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि बड़े ही गौरव की बात है कि मध्य प्रदेश में पहला पीएम मित्र पार्क का शिल्यानास होने जा रहा है..... मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम मित्र पार्क की सौगात हमें देने वाले हैं... बड़ी ही खुशी की बात है कि देशभर में 7:00 पीएम मित्र पार्क बनने वाले हैं और सबसे पहले हमारे पीएम मित्र पार्क का भूमि पूजन होने जा रहा है और सेवा पखवाड़ा का भी शुरुआत होने वाली है ..... प्रशासनिक पखवाड़े में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ होगा जो यंहा से शुरू होगा.... यहां पूरा कृषि आधारित क्षेत्र है और यहां के आसपास के अधिकतर किसान कपास की खेती करते हैं..... किसानों को कपास की सही कीमत मिले और हम इस दिशा में आगे बढ़े दुनिया में शुद्ध जैविक कपास की मांग भी बड़ी है यह पुराने जमाने से इंदौर उज्जैन रतलाम बड़वानी झाबुआ धार बड़ी-बड़ी मिलो के माध्यम से जाना जाता था ऐसे में कॉटन आधारित उद्योगों का अवसर देकर यंहा 6 लाख किसानों के लिए यह क्षेत्र एक अलग प्रकार की दुनिया में आएगा मैं उम्मीद करता हूं कि यहां इतनी बड़ी सौगात मिल रही है..... प्रधानमंत्री जब भी आते हैं मध्य प्रदेश के साथ एक नया इतिहास बना कर जाते हैं..... प्रधानमंत्री का किसानों के लिए बेहतर से बेहतर करने का प्रयास रहता है और हमारी सरकार के माध्यम से हम यह प्रयास लगातार जारी रखेंगे... किसान आधारित उद्योगों के बढ़ावा को लेकर हम लगातार काम कर रहे है.... जहां-जहां सोयाबीन की फसल में मोज़ेक के कारण नुकसान हुआ है वहां मैंने दौरा किया है और संभावित जिलों के कलेक्टर से बात करके उचित मुआवजे की बात कही है बाइट :- डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VPVinay Pant
Sept 11, 2025 15:16:57
Jaipur, Rajasthan:जयपुर एंकर– एसओजी ने कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ न्यायिक, सहायक लिपिक ग्रेड-द्वितीय एवं लिपिक ग्रेड-द्वितीय के पदों पर सीधी भर्ती के संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2022 में ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से नकल कर चयनित हुए दो कनिष्ठ लिपिक को गिरफ्तार किया है। एसओजी ने कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ लिपिक राम प्रकाश जाट और सुनील विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर की ओर से कनिष्ठ न्यायिक, सहायक लिपिक ग्रेड-द्वितीय एवं लिपिक ग्रेड-द्वितीय के पदों पर सीधी भर्ती के संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2022 आयोजित की गई थी। जिसमें आरोपी राम प्रकाश जाट का परीक्षा केन्द्र विजयन डी. सूरी जैन विद्यापीठ सी. सै. स्कूल, नागौर (राजस्थान) था और वहीं आरोपी सुनील विश्नोई का परीक्षा केन्द्र श्री नेहरू मेमोरियल चिल्ड्रन सी. सै. स्कूल हनुमानगढ (राजस्थान) था। जहां संगठित नकल गिरोह के मुख्य आरोपी पौरव कालेर ने मोबाइल फोन के माध्यम से आरोपी राम प्रकाश जाट और सुनील विश्नोई को परीक्षा केन्द्र में ब्ल्यूटूथ डिवाइस से प्रश्न पत्र के उत्तरों की नकल करवाई थी। नकल करवाने के लिए आरोपी राम प्रकाश जाट और सुनील विश्नोई का पौरव कालेर से 4 लाख रूपये में सौदा तय हुआ था। जहां आरोपी राम प्रकाश जाट सार्वजनिक प्रतियोगी परीक्षा में नकल कर उर्तीण हो गया था एवं धोखाधड़ी पूर्वक कनिष्ठ श्रेणी लिपिक (ग्रेड-द्वितीय) के पद पर चयनित हो गया था। वहीं राम प्रकाश जाट वर्तमान में पोक्सो कोर्ट क्रम संख्या-1 उदयपुर में पदस्थापित था और विगत 7 माह से फरार चल रहा था। वहीं सुनील बिश्नोई वर्तमान में जिला एवं सेशन न्यायालय जिला हनुमानगढ़ में पदस्थापित था और गिरफ्तारी के भय से विगत 6 माह से स्वैच्छिक रूप से अनुपस्थित था व फरार चल रहा था। फिलहाल एसओजी गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। नोट– खबर के साथ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Sept 11, 2025 15:16:31
Noida, Uttar Pradesh:: एंकर।बून्दी । जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने गुरुवार को बूंदी शहर का दौरा कर विभिन्न विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून की बारिश का दौर अब थम गया है, इसलिए निर्माण के शेष बचे कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा किया जाएं ताकि आमजन को इनका शीघ्र लाभ मिल सकें। खेल संकुल के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने मल्टीपरपज हॉल के अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने खेल संकुल परिसर में व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाने और इसके लिए नगर परिषद द्वारा तत्काल लेबर उपलब्ध कराने को कहा। इसके बाद वे नवल सागर झील पहुंचे, जहां उन्होंने पर्यटन विकास के तहत चल रहे कार्यों का अवलोकन किया
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Sept 11, 2025 15:16:15
Noida, Uttar Pradesh:बून्दी जावटी कलां में आयोजित हुई रात्रि चौपाल, जिला कलक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, दिए समाधान के निर्देश एंकर।बून्दी । राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित एवं संवेदनशील निस्तारण के लिए बुधवार को बूंदी पंचायत समिति की जावटी कलां ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने चौपाल में पहुंचकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया, उनकी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल समाधान कर राहत पहुंचाने के सख्त निर्देश दिए।। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत मीणा
0
comment0
Report
Sept 11, 2025 15:15:31
New Delhi, Delhi:महरौली पूर्व पार्षद आरती सिँह के नेतृत्व मे वर्तमान पार्षद रेखा चौधरी औऱ उनके पति एवं आम आदमी पार्टी के नेता महेंद्र चौधरी के खिलाफ किया प्रदर्शन. पूर्व पार्षद आरती सिँह ने वर्तमान पार्षद रेखा चौधरी एवं उनके पति महेंद्र चौधरी पर आरोप लगाया कि महरौली कालू राम चौक के पास बैठे दुकानदारों के दुकान क़ो MCD द्वारा डेमोलेशन कराया. उन्होंने आरोप लगाया कि कालू राम चौक के पास नाले पर कई तहबाजारी के दुकान है, लेकिन पार्षद पति महेंद्र चौधरी ने इन दुकानों क़ो पक्का कराने के एवज मे एक एक लाख रूपये लिए औऱ इसी जगह मे अपनी पांच दुकाने बना ली. गरीब दुकानदार कोई कर्ज लेकर तो कोई गहने गिरवी रखकर इन्हे पैसे दिये. यहां कई दुकानदार बिना कागजो के भी बैठे हुए थे. मंगलवार के दिन MCD के अधिकारी बुलडोजर लेकर पहुंचे औऱ अवैध दुकाने
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 11, 2025 15:15:22
Ratlam, Madhya Pradesh:CHANDARSHEKHARVSOLANKI/ratlam रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार रावटी के पास चैनपुरा गाँव में खेत से अवैध शराब की 17 पेटी से अधिक पेटियां बरामद की गई हैं। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को चिन्हित किया है जिनके नाम हैं बापू गुज़र और भरत गुज़र है और दोनों मौक़े से फरार हो गए है बताया जा रहा है कि खेत में लंबे समय से शराब का स्टॉक रखा गया था, जिसे छुपाकर अवैध रूप से कारोबार किया जा रहा था। रावटी पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। शराब की तस्करी रोकने के लिए पुलिस लगातार सख्ती दिखा रही है। जब्त की गई शराब की कीमत करीब 1 लाख बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। बाइट - दीपक कुमार ( थाना प्रभारी थाना रावटी रतलाम चंद्रशेखर्वसोलंकी 9039441511
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Sept 11, 2025 15:15:10
Patna, Bihar:जेनजी आंदोलन के कारण पिछले तीन दिनों से पशुपति मंदिर में पूजा बन्द आम भक्त पिछले तीन दिनों से पशुपति का दर्शन नही कर पा रहेC REP// PRASHANT JHA WKT काठमांडू के नकसाल में बने इस सुपर मार्केट का हाल देखिये। सोमवार को शुरू हुए जेनजी आंदोलन में निशाना बने इस भाट भटनी मॉल में लगी आग अब तक नही बुझी है। पांच तल्ले का यह मॉल अब एक खंडहर है और मॉल के भीतर से जले हुए सामानों का धुआं अबतक निकल रहा है। नकसाल का यह भाट भटनी मॉल अपनी खूबसूरती और उम्दा सामानों के लिए फेमस रहा था लेकिन सोमवार को जब जेनजी का आंदोलन शुरू हुआ तो यह मॉल भी शिकार बन गया। wt प्रशांत झा इसी मॉल के आगे नेपाल बैंक का एटीएम भी था जब लोग यहां मॉल में आते तो यही से कैश निकाल कर खरीददारी करते थे। पर आंदोलनकारी ने नजे सिर्फ एटीएम को तोड़ा बल्कि उसमें रखे कैश भी लेकर चले गए। अब एक डिब्बे के रूप में एटीएम मशीन पड़ा है। wt प्रशांत झा -----// हिन्दू राष्ट्र पर लोंगो के बयान 6 वॉक्स पॉप साधु संत का वॉक पॉप 2
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Sept 11, 2025 15:09:35
Katni, Madhya Pradesh:एंकर - कटनी के थाना कुठला अंतर्गत कैमोरी गांव के चाकी-बिलहरी क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ महिलाएं हाथों में डंडा लिए बच्चे समेत ग्रामीणों ने चक्का जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण सड़क पर उतर आए और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सड़क पर चक्काजाम के चलते आवागमन घंटों बाधित रहा। Vo 01- एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि चक्का जाम की सूचना मिलते ही कुठला पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देकर जाम खुलवाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में लंबे समय से खुलेआम अवैध शराब बिक रही है और शराब माफिया बेखौफ धंधा चला रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही शराब की अवैध बिक्री पर रोक नहीं लगाई गई तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा। फिलहाल पुलिस ने हालात काबू कर लिया है। बाइट - संतोष डेहरिया एडिशन एसपी कटनी
4
comment0
Report
OSONKAR SINGH
Sept 11, 2025 15:07:47
Indore, Madhya Pradesh:करोड़ों कीमत की भूमि कौड़ियों के दाम बिक गयी और भूस्वामी को फूटी कौड़ी भी न मिली टॉपलीड- चित्रकूट में सक्रिय भूमाफिया लोगो की करोड़ों की कीमत वाली जमीनें कौड़ियों के दाम बेचवा कर मालामाल हो रहे है । ताजा मामला नगर पालिका परिषद कर्वी क्षेत्र के चितरा गोकुलपुर में दलित पप्पू की करोड़ो की जमीन फोकट में लिखवा ली गयी है और भूस्वामी को फूटी कौड़ी भी नही मिली जिसकव लेकर पप्पू की पत्नी सवारियां ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसकी भूमि का जो बैनामा हुआ है उसे कैंसिल किया जाए। पीड़िता सवरियां ने बताया कि मामला बीते माह की 11 अगस्त का है। जब वह अपने मायके में थी तो गांव के श्याम सुंदर और कामता गांव के शिवदत्त मिश्रा ने नरैनी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली मौसमी कोटार्य नाम की महिला के नाम पर उसके पति पप्पू को शराब पिलाकर 3 बीघे जमीन बैनामा करवा दिया है। जिसमे शिवदत्त मिश्रा, श्यामसुंदर और उमादत्त जो मौसमी का भाई है तीनो लोग गवाह भी है। पीड़िता ने बताया कि बैनामा के स्टाम्प में मात्र 10 लाख रुपये का लेनदेन दिखाया गया है लेकिन अभी तक उनको एक फूटी कौड़ी नही मिली है। सवरियां से जब उसके पति पप्पू के सम्बंध में पुंछा गया तो उसने अनभिज्ञता जताई और बोली वह 3 दिनों से गायब है। पीड़िता ने किसी भी हालत में अपनी जमीन वापस पाने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है। पीड़िता ने रजिस्ट्री करने वाली क्लर्क और रजिस्ट्रार पर भी मिलीभगत के आरोप लगाये है। वही इस मामले में जिन लोगो पर पीड़िता सवरियां ने जमीन बेचवाने के आरोप लगाए है उन लोगो ने कहा हम गवाह है । इस जमीन के लेने की बात 35 लाख रुपये में तय की गई थी जिसमे 10 लाख का लेनदेन स्टाम्प में दिखाया गया था और शेष पप्पू ने नगद ले लिया है। उन्होंने कहा वह गवाही है पर उनके कहने पर जमीन नही बिक्री की गई है बल्कि मौसमी पप्पू की रिश्तेदार है और उसी ने इस जमीन को लिया है। पप्पू ने स्वेच्छा से रजिस्ट्री की है। श्याम सुंदर और शिवदत्त मिश्रा ने इस पूरे प्रकरण में गवाह बनने के अलावा और किसी तरह के इंवाल्वेशन से मना किया है। पीड़िता की बेटी ने इस पूरे प्रकरण में मौसमी और गांव के श्यामसुंदर एंव शिवदत्त मिश्रा की मिलीभगत का आरोप लगाया है। इस जमीन की मालियत को लेकर भी पीड़िता ने राजस्व की चोरी करने के आरोप लगाए है। प्रार्थना पत्र में की गई शिकायत के मुताबिक यहां का सर्किल रेट 18000 वर्गमीटर है जिसके अनुसार 3 बीघे भूमि की मालियत 3 करोड़ 11 लाख से अधिक बनती है पर रजिस्ट्री में यहाँ की मालियत 62 लाख के हेक्टेयर के अनुसार लगाई गई है। इस तरह से भूमाफियाओं और रजिस्ट्रार आफिस के गठजोड़ के चलते दलित की करोड़ो रूपये कीमत की भूमि को फोकट में ही लिखा लिया गया है। पहले भी पप्पू इस जमीन को सौदा दो बार कर चुका है। रजिस्ट्री में गवाह बने श्याम सुंदर ने बताया कि पप्पू इससे पहले इस जमीन को दो बार अग्रीमेंट कर चुका है किंतु उन लोगो को जमीन नही दिया है जबकि उन दो पार्टियों से 10-10 लाख रुपये ले चुका है। बाइट- सवरियां पिडिता भूस्वामी पप्पू की पत्नी बाइट- पप्पू की बेटी बाइट- श्याम सुंदर बाइट-शिवदत्त वाकथरु ओंकार सिंह
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Sept 11, 2025 15:06:23
Agra, Uttar Pradesh:11 sep आगरा स्लग रांगा सांगा रामजी जी लाल सुमन द्वारा राज्यसभा में राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान का मामला थाने का नाम नहीं ले रहा,अब भाजपा पार्षद ने रामजी लाल सुमन के घर के पास बने चौराहे का नाम राणा सांगा के नाम पर करने का प्रस्ताव लगाया है लोकेशन आगरा रिपोर्ट कपिल अग्रवाल आगरा के नगर निगम सदन में भाजपा पार्षद ने एम जी रोड पर बने और सपा सांसद के घर के पास बने स्पीड कलर लेब चौराहे का नाम राणा सांगा के नाम पर रखने का प्रस्ताव लगाया है,प्रस्ताव लगाने वाले भाजपा पार्षद शरद चौहान का कहना है कि क्षत्रिय समाज के गौरव और वीर योद्धा को अपशब्द कहने वाले सपा सांसद की मानसिकता दर्शाती है को महान योद्धाओं को कैसे अपमानित किया जाता है, रांगा सांगा हमारे आदर्श है जिन्होंने बाबर के साथ युद्ध लड़ा और एक हाथ और एक आंख गंवा दी,लेकिन हार नहीं मानी,ऐसे योद्धा को सम्मान दिलाने के लिए सांसद के घर के पास के चौराहे का नाम राणा सांगा के नाम पर करने को प्रस्ताव लगाया है इतना ही नहीं भाजपा पार्षद ने ये भी बताया को भाजपा से एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक धर्मपाल सी जी ने इसी चौराहे पर राणा सांगा की प्रतिमा लगाए जाने का भी शासन में प्रस्ताव लगाया है, बाइट शरद चौहान/भाजपा पार्षद
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Sept 11, 2025 15:06:12
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर- झांसी एरच थाना क्षेत्र के ग्राम करगुवा खुर्द में  एक 23 वर्षीय शिवम नाम के युवक ने बीमारी के चलते डिप्रेशन में आकर बेड़ा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटे को फाँसी के फंदे पर लटका देख माँ ने परिवार वालों को बुलाकर उसे फंदे से नीचे उतारा और आनन फानन में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक देवेंद्र बरया ने चेकअप के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया और इसकी सूचना पुलिस को देदी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाऔर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं शिवम की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बाइट- पवन यादव..... मृतक का रिश्तेदार बाइट- डॉ देवेंद्र बरया..... चिकित्सक
0
comment0
Report
ABATISH BHOIR
Sept 11, 2025 15:05:58
Kalyan, Maharashtra:कल्याण रेलवे स्टेशन क्षेत्र से 6 बांग्लादेशी महिलाओं के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ। एक बांग्लादेशी महिला ने 13 दिनों में आधार कार्ड हासिल किया। एएनसी। कल्याण महात्मा फुले पुलिस ने बांग्लादेश से गुप्त मार्ग के माध्यम से भारत में प्रवेश करने वाली छह बांग्लादेशी महिलाओं के साथ एक बांग्लादेशी इस्मा को हिरासत में लिया है। वीओ..जब महात्मा फुले पुलिस स्टेशन की टीम कल्याण रेलवे स्टेशन क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तब छह महिलाओं के साथ एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से घूमता हुआ पाया गया। जब पुलिस ने उन्हें रोका, तो कुछ महिलाओं के पास बांग्लादेशी जन्म प्रमाण पत्र और राष्ट्रीय पहचान पत्र जैसे दस्तावेज मिले। जांच के दौरान, यह पता चला कि ये महिलाएं बांग्लादेश से चुपके से भारत आई थीं और ट्रेन से मुंबई पहुंची थीं। इनमें से रॉकी बादशाह इन छह महिलाओं को कल्याण लाया था। रॉकी कुछ महीनों से कल्याण में रह रहा था फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आधार कार्ड बनवाने वाला शख्स भी पुलिस की रडार पर है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। बाइट... कल्याणी घाटे सहायक पुलिस आयुक्त
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Sept 11, 2025 15:05:45
Jamui, Bihar:जमुई:एक तरफ बिहार सरकार जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर पौधारोपण कर रही है, वहीं दूसरी तरफ सरकार के ही कुछ पदाधिकारी इस मुहिम को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला जमुई जिला मुख्यालय का है, जहां पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अखिल कुमार पर आरोप है कि उन्होंने अपने सरकारी आवास परिसर में मौजूद बरसों पुराने फलदार आम के पेड़ को बिना किसी अनुमति के कटवा कर बिचौलियों के हाथों बेच दिया। सरकारी संपत्ति का नुकसान करने और हरे-भरे पेड़ को काटने का यह कृत्य न केवल कानूनी अपराध है बल्कि सरकार की पर्यावरणीय योजनाओं पर सीधा प्रहार भी है। जब इस संबंध में कार्यपालक अभियंता अखिल कुमार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने मामले को टालने की कोशिश करते हुए कहा— “मिल-जुलकर रहिए, हमें भी यहीं रहना है, इसको मुद्दा मत बनाइए।” दूसरी ओर, जब पूरे मामले की जानकारी जिला पदाधिकारी (डीएम) नवीन को दी गई, तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि अब इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई भी की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी अधिकारियों द्वारा इस तरह से हरे-भरे पेड़ काटना और उन्हें बेच देना गंभीर मामला है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब सरकार पर्यावरण बचाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, तब उसके ही अधिकारी इस तरह नियम-कानून तोड़ेंगे तो जनता को क्या संदेश मिलेगा?
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top