Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Satna485334

करोड़ों की जमीन कौड़ियों में बिक गई, दलित परिवार रो पड़ा

OSONKAR SINGH
Sept 11, 2025 15:07:47
Indore, Madhya Pradesh
करोड़ों कीमत की भूमि कौड़ियों के दाम बिक गयी और भूस्वामी को फूटी कौड़ी भी न मिली टॉपलीड- चित्रकूट में सक्रिय भूमाफिया लोगो की करोड़ों की कीमत वाली जमीनें कौड़ियों के दाम बेचवा कर मालामाल हो रहे है । ताजा मामला नगर पालिका परिषद कर्वी क्षेत्र के चितरा गोकुलपुर में दलित पप्पू की करोड़ो की जमीन फोकट में लिखवा ली गयी है और भूस्वामी को फूटी कौड़ी भी नही मिली जिसकव लेकर पप्पू की पत्नी सवारियां ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसकी भूमि का जो बैनामा हुआ है उसे कैंसिल किया जाए। पीड़िता सवरियां ने बताया कि मामला बीते माह की 11 अगस्त का है। जब वह अपने मायके में थी तो गांव के श्याम सुंदर और कामता गांव के शिवदत्त मिश्रा ने नरैनी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली मौसमी कोटार्य नाम की महिला के नाम पर उसके पति पप्पू को शराब पिलाकर 3 बीघे जमीन बैनामा करवा दिया है। जिसमे शिवदत्त मिश्रा, श्यामसुंदर और उमादत्त जो मौसमी का भाई है तीनो लोग गवाह भी है। पीड़िता ने बताया कि बैनामा के स्टाम्प में मात्र 10 लाख रुपये का लेनदेन दिखाया गया है लेकिन अभी तक उनको एक फूटी कौड़ी नही मिली है। सवरियां से जब उसके पति पप्पू के सम्बंध में पुंछा गया तो उसने अनभिज्ञता जताई और बोली वह 3 दिनों से गायब है। पीड़िता ने किसी भी हालत में अपनी जमीन वापस पाने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है। पीड़िता ने रजिस्ट्री करने वाली क्लर्क और रजिस्ट्रार पर भी मिलीभगत के आरोप लगाये है। वही इस मामले में जिन लोगो पर पीड़िता सवरियां ने जमीन बेचवाने के आरोप लगाए है उन लोगो ने कहा हम गवाह है । इस जमीन के लेने की बात 35 लाख रुपये में तय की गई थी जिसमे 10 लाख का लेनदेन स्टाम्प में दिखाया गया था और शेष पप्पू ने नगद ले लिया है। उन्होंने कहा वह गवाही है पर उनके कहने पर जमीन नही बिक्री की गई है बल्कि मौसमी पप्पू की रिश्तेदार है और उसी ने इस जमीन को लिया है। पप्पू ने स्वेच्छा से रजिस्ट्री की है। श्याम सुंदर और शिवदत्त मिश्रा ने इस पूरे प्रकरण में गवाह बनने के अलावा और किसी तरह के इंवाल्वेशन से मना किया है। पीड़िता की बेटी ने इस पूरे प्रकरण में मौसमी और गांव के श्यामसुंदर एंव शिवदत्त मिश्रा की मिलीभगत का आरोप लगाया है। इस जमीन की मालियत को लेकर भी पीड़िता ने राजस्व की चोरी करने के आरोप लगाए है। प्रार्थना पत्र में की गई शिकायत के मुताबिक यहां का सर्किल रेट 18000 वर्गमीटर है जिसके अनुसार 3 बीघे भूमि की मालियत 3 करोड़ 11 लाख से अधिक बनती है पर रजिस्ट्री में यहाँ की मालियत 62 लाख के हेक्टेयर के अनुसार लगाई गई है। इस तरह से भूमाफियाओं और रजिस्ट्रार आफिस के गठजोड़ के चलते दलित की करोड़ो रूपये कीमत की भूमि को फोकट में ही लिखा लिया गया है। पहले भी पप्पू इस जमीन को सौदा दो बार कर चुका है। रजिस्ट्री में गवाह बने श्याम सुंदर ने बताया कि पप्पू इससे पहले इस जमीन को दो बार अग्रीमेंट कर चुका है किंतु उन लोगो को जमीन नही दिया है जबकि उन दो पार्टियों से 10-10 लाख रुपये ले चुका है। बाइट- सवरियां पिडिता भूस्वामी पप्पू की पत्नी बाइट- पप्पू की बेटी बाइट- श्याम सुंदर बाइट-शिवदत्त वाकथरु ओंकार सिंह
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MSMAYUR SHUKLA
Sept 11, 2025 18:30:14
Lucknow, Uttar Pradesh:राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के गोला कुआं में दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। कैसरबाग डिपो की यूपी रोडवेज की बस UP78LN1340 हरदोई से लखनऊ की तरफ आ रही थी बबेता नाला पुल टिकैत गंज के पास 2 बाइक सवार के अचानक सामने आने से बस अनियंत्रित हुई पास में मौजूद ट्रैक्टर जो की रोड पर पानी का छिड़काव कर रहा था उससे जा टकराई और गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल ने सीएचसी में दम तोड़ दिया कुल 5 लोगों की मौत के साथ ही 19 लोग घायल हैं जिनका लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए जिसके चलते मंडल आयुक्त रोशन जैकब जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर और पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। यह घटना शाम 7:00 बजे की है जब अच्छा खासा अंधेरा हो चुका था घटनास्थल के आसपास घना अंधेरा है एक भी लाइट मौजूद नहीं है यह भी इस एक्सीडेंट की बड़ी वजह हो सकती है। बस में मौजूद एक व्यक्ति की बहन उसे ढूंढते हुए घटनास्थल पर पहुंची जिसने बताया कि हरदोई में बस पर चढ़ने से पहले भाई ने उन्हें सूचित किया था लेकिन यह नहीं मालूम था कि वह सही सलामत घर नहीं पहुंचेगा। बाइट - घायल की बहन Wt - घटनास्थल से
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 11, 2025 18:15:45
Alwar, Rajasthan:एंकर ,विजुअल ,बाइट अलवर के वैशाली नगर थाना पुलिस ने सैक्सटोर्शन के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है .उसके कब्जे से 30,000 नकद और बाइक बरामद की है. काबले शरण गोपीनाथ आई.पी एस. सहायक पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जिला अलवर ने बताया कि डीग निवासी मुस्ताक पुत्र उस्मान को गिरफ्तार किया गया. यह आरोपी फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम की फर्जी आईडी बनाकर दोस्ती करता था. और अपनी आईडी में लड़कियों की प्रोफाइल बनाता था. उसने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सविता अग्रवाल और रीना गुप्ता के नाम से आईडी बनाई हुई है. और यह फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर लड़कियों को फंसाता था. फिर फेसबुक के मैसेंजर पर चैट करता था .उनसे व्हाट्सएप्प नंबर लेता था. और फिर बात करते हुए वीडियो कॉल कर बात कर उसके अश्लील वीडियो बना लेता था .और फिर व्हाट्सएप पर भेज कर बदनामी करने की धमकी देता था. उनसे पैसे ऐंठता था ,और दूसरे अकाउंट में पैसे डलवा था. फिर एटीएम के माध्यम से पैसे निकाल लेता था. पुलिस ने इस मामले में बताया कि इसको आज गिरफ्तार कर 30000 नगद बाइक और दो मोबाइल बरामद किए हैं .और इसकी बैंक डिटेल निकाली जा रही है. जिसमें लाखों का ट्रांजैक्शन है. और इसके मोबाइल से काफी अश्लील वीडियो साक्ष्य के तौर पर जप्त की गई है .और इसमें कई लोगों को अपना शिकार बनाया है ,अनुसंधान जारी है. बाइट__कांबले शरण गोपीनाथ (IPS) सहायक पुलिस अधीक्षक अलवर
1
comment0
Report
PPPrakash Pandey
Sept 11, 2025 18:01:19
Mau, Uttar Pradesh:स्लग - जिला अस्पताल में चीफ़ फार्मासिस्ट पर मरीजों से पैसा मांगने का आरोप मऊ। जिला अस्पताल में तैनात चीफ़ फार्मासिस्ट सत्यवान पर मरीजों ने पैसे मांगने का आरोप लगाया है। मरीजों और उनके परिजनों का कहना है कि दवाइयाँ उपलब्ध कराने के नाम पर उनसे अतिरिक्त पैसे मांगे जाते हैं। मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंची तो अस्पताल प्रशासन हरकत में आया। इस संबंध में डॉक्टर सी.पी. आर्य ने बताया कि प्रकरण की जांच कराई जाएगी और यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीजों की सुविधा और पारदर्शिता को देखते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाईट: डॉ सीपी आर्या चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल मऊ
1
comment0
Report
MGMohd Gufran
Sept 11, 2025 18:01:12
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले को हाईकोर्ट ने राहत देने से इंकार किया, हाईकोर्ट ने कहा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले समाज के लिए खतरनाक, राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले लोग सहानुभूति के लायक नहीं हैं, हाईकोर्ट ने कहा राष्ट्रीय ध्वज भारत के गौरव और देशभक्ति का प्रतीक है, तिरंगा देश के लोगों की आशा और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है, हर भारतीय का कर्तव्य है कि वह तिरंगे का सम्मान और उसकी रक्षा करे, मुजफ्फरनगर निवासी आरोपी वासिक त्यागी की जमानत याचिका खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने ये टिपण्णी की, याची पर राष्ट्रीय ध्वज की फोटो अपमानजनक तरीके से सोशल साइट्स पर पोस्ट करने का आरोप है, 7 जून 2025 से जेल में बंद आरोपी ने हाईकोर्ट से जमानत की गुहार लगाई थी।
0
comment0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Sept 11, 2025 18:01:04
Deoria, Uttar Pradesh:रिपोर्ट... त्रिपुरेश त्रिपाठी लोकेशन...देवरिया एंकर.... देवरिया जनपद में आज देवरिया सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी अपने आवास पर पत्रकारों से रूबरू थे । जहां वह देवरिया जिला प्रशासन की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की । और कहां की एस एस मार्ट प्रकरण में पुलिस प्रशासन मुकदमा दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं कर रहा है । जिसकी वजह से देवरिया में दूसरा छांगुर तेजी से अपनी गतिविधियों को फैला रहा है। विधायक ने कहा कि गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस निष्क्रिय है और उसकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है। आपको बता दें विगत कुछ दिन पूर्व देवरिया के सदर कोतवाली इलाके के रामलीला रोड पर स्थित एस एस माल और इजी मार्ट के मलिक पर मार्ट में काम करने वाली युवती ने गंभीर आरोप लगाए थे । युवती ने आरोप लगाया था कि माल के मालिक ने उसका गलत वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और धर्मांतरण का दबाव भी बनाया । मामला प्रकाश में आने के बाद देवरिया सदर विधायक ने इस मामले को गंभीरता से लिया और विधायक और जनता के अथक प्रयास के बाद मामले में पांच दिन बाद मुकदमा दर्ज हुआ । मुकदमा दर्ज होने के बाद भी अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसी मामले को लेकर सदर विधायक अपने आवास पर आज जनपद के प्रबुद्ध लोगों के साथ मीटिंग की और पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि माल का मालिक देवरिया में दूसरे छांगुर के रूप में धर्म परिवर्तन कराने कार्य कर रहा है। इसका सच धीरे-धीरे अब सामने आ रहा है। विधायक ने कहा कि माल के मालिक का साला अभी जेल ने बंद है जिसने धर्म परिवर्तन करा कर एक युवती से शादी की है। विधायक ने कहा कि अगर पुलिस ने इस मामले में सक्रियता नहीं दिखाई तो वह सड़कों पर उतरेंगे। बाइट..1से3..शलभ मणि त्रिपाठी...बीजेपी विधायक
2
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Sept 11, 2025 18:00:37
Lucknow, Uttar Pradesh:आज दिनांक 11.09.2025 को समय करीब 19.00 बजे थाना काकोरी पर बेता नाला पुल टिकैतगंज के पास हरदोई से लखनऊ आ रही कैसरबाग डिपो की बस सं.- UP78 LN 1340 अनियन्त्रित होकर खाई में पलट जाने की सूचना प्राप्त हुयी। इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी मय पुलिस फोर्स मौके के लिए रवाना होते हुए दमकल की टीम को मौके पर पहुंचने हेतु बताते हुए उच्चाधिकारिगणों को घटना की सूचना देते हुए बचाव कार्य शुरू किया गया। मौके पर उच्चाधिकारीगण मौजूद है। अब तक 05 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुयी है एवं घायलों को इलाज हेतु एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भर्ती कराया गया है। घटित दुखद दुर्घटना में घायल/मृतकों के नाम की सूची निम्नवत है- घायलों का विवरण- 1. इरशाद हुसैन पुत्र इसरार हुसैन निवासी दुबग्गा थाना दुबग्गा लखनऊ उम्र 60 वर्ष। 2. अनुराग पुत्र रामचन्द्र निवासी हुलालखेडा थाना मोहनलालगंज लखनऊ उम्र 28 वर्ष। 3. अरविन्द कुमार अवस्थी पुत्र शिवप्रसाद अवस्थी निवासी आलमनगर थाना आलमबाग लखनऊ उम्र 56 वर्ष। 4. संजय पुत्र गयाप्रसाद निवासी दुगौली थाना काकोरी जनपद लखनऊ उम्र 30 वर्ष। 5. राजेश मौर्या पुत्र सुन्दरलाल निवासी गनेशपुर थाना संधना जनपद सीतापुर उम्र 35 वर्ष। 6. बसन्त देवी पत्नी रामजीत निवासी बालाजी खेतई कोतवाली देहात जनपद हरदोई उम्र 40 वर्ष 7. संजीव प्रकाश श्रीवास्तव पुत्र शिवप्रकाश श्रीवास्तव निवासी न्यूहैदरगंज कैम्पलरोड बालागंज लखनऊ उम्र 50 वर्ष 8. अरूण कुमार पुत्र सुन्दरलाल निवासी 2/220 रश्मीखण्ड लखनऊ 9. भरत कुमार पुत्र हरदीन निवासी त्रिवेणीनगर लखनऊ 10. दिनेश पुत्र नन्द किशोर निवासी कठवारा थाना बीकेटी लखनऊ उम्र 40 वर्ष 11. शुभाजीत मुखर्जी पुत्र एसपी मुखर्जी निवासी रुचिखण्ड शारदानगर थाना आशियाना लखनऊ 12. सुहैल अहमद पुत्र मोइलन अहमद निवासी गढ़ी कनौरा थाना आलमबाग लखनऊ 13. दुर्गेश पुत्र रामलखन निवासी पूरे बैजू थाना गुरबक्सगंज जनपद रायबरेली उम्र 40 वर्ष 14. राकेश पुत्र मिश्रीलाल निवासी इन्दिरानगर जनपद लखनऊ उम्र 40 वर्ष 15. अविरल वर्मा पुत्र ताराचन्द्र वर्मा निवासी प्रगति नगर कोतवाली देहात जनपद हरदोई उम्र 29 वर्ष 16. अनूप कुमार पुत्र स्व0 भाईलाल निवासी 173/212 लैदर मार्केट चिक मण्डी मौलवीगंज थाना अमीनाबाद लखनऊ 17. अनुजराज पुत्र अनूप कुमार निवासी 173/212 लैदर मार्केट चिक मण्डी मौलवीगंज थाना अमीनाबाद लखनऊ 18. अनिल कुमार पुत्र कृष्ण दयाल निवासी श्रृगांर नगर लखनऊ उम्र 45 वर्ष (चालक) 19. मोहम्मद रेहान (परिचालक) मृतकों का विवरण- 1. बाबू राम पुत्र दाराचन्द्र निवासी पिपरा थाना सुनगढी जनपद पीलीभीत 2. नरदेव निवासी मथुरा 3. संजीव पुत्र लेखन पाल निवासी रायपुर जगवन थाना इसौली जनपद बदायूँ 4. दिलशाद पुत्र मुस्ताक निवासी बुधडिया थाना काकोरी लखनऊ 5. अज्ञात पुरुष (शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है)
3
comment0
Report
ADAjay Dubey
Sept 11, 2025 18:00:31
Singrauli, Madhya Pradesh:सिंगरोली  ब्रेकिंग... सिंगरौली पुलिस ने किया अंधीहत्या का बड़ा खुलासा... सरई थाना क्षेत्र के ग्राम गोरा की पाही में हुई थी पुष्पेन्द्र साहू की हत्या... चार आरोपियों ने पुरानी रंजिश में दिया था वारदात को अंजाम... गला घोंटकर हत्या कर शव को जंगल के नाले किनारे गाड़ा गया था.... डीएनए रिपोर्ट से हुई मृतक की पहचान, दर्ज हुआ केस... दो आरोपी गिरफ्तार, दो पहले से जेल में है बंद... गमछा, फावड़ा, बाइक और मोबाइल फोन जब्त... प्रेस कॉन्फ्रेंस कर sp मनीष खत्री ने दी जानकारी... यों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने थाने के सामने 2 दिनों तक दिया था धरना... जिसके बाद 7 दिनों में गिरफ्तारी का दिया था आश्वाशन...जिसके बाद अब पुलिस ने किया खुलासा.... बाइट मनीष खत्री, SP सिंगरौली एंकर.... सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के गोरा गांव में हुए चर्चित पुष्पेन्द्र साहू हत्याकांड का पुलिस ने आखिरकार 64 दिन बाद खुलासा कर दिया है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना का ब्यौरा साझा किया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि दो पहले से ही जेल में निरुद्ध हैं। लंबे समय से यह मामला पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था, जिस पर अब से पर्दा उठ गया है। यह पूरा मामला 6 जुलाई की रात से जुड़ा है। पुष्पेन्द्र साहू उस दिन खाना खाने के बाद रोज की तरह अपने घर से थोड़ी दूर स्थित पाही में सोने गया था। सुबह जब परिजन पाही पहुंचे तो पुष्पेन्द्र वहां मौजूद नहीं था और उसका मोबाइल भी बंद था। काफी खोजबीन के बावजूद उसका कुछ पता नहीं चला। करीब 13 दिन बाद 19 जुलाई को गोरा जंगल के खरहरी नाला में एक नरकंकाल मिला। डीएनए परीक्षण से यह पुष्पेन्द्र का ही निकला। रिपोर्ट हाथ लगते ही पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और जांच तेज की। जांच में सामने आया कि मृतक से चार लोगों की पुरानी रंजिश थी। रावेन्द्र साहू का मृतक के घर की महिला से प्रेम प्रसंग था, जिसे लेकर दोनों के बीच पहले भी विवाद हुआ था। वहीं रामकुमार और विजय साहू को शक था कि पुष्पेन्द्र उनके खिलाफ चल रहे आत्महत्या प्रकरण में गवाहों की मदद कर रहा है। इसके अलावा धीरज साहू के घर की महिला से पुष्पेन्द्र की बातचीत होती थी, जिसे रोकने की कोशिश नाकाम रही। इन कारणों से चारों आरोपियों ने एकजुट होकर उसकी हत्या की साजिश रची। 6 जुलाई की रात जैसे ही पुष्पेन्द्र अपनी मोटरसाइकिल से पाही पहुंचा, वहां घात लगाए बैठे चारों आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। पहले मारपीट की और फिर गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को छिपाने के लिए शव को जंगल के नाले किनारे ले जाकर दफना दिया गया। घटना के सबूत मिटाने के लिए मोबाइल और चप्पल अलग-अलग जगह फेंक दिए गए। हत्याकांड के खुलासे में देरी से परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा था। नाराज परिजनों ने अस्पताल के सामने नरकंकाल रखकर प्रदर्शन किया और थाने के बाहर सैकड़ों लोगों के साथ दो दिनों तक धरना दिया। जनता के दबाव के बाद पुलिस ने 7 दिन में खुलासा करने का वादा किया था। आखिरकार पुलिस की एसआईटी ने मेहनत कर मामले की गुत्थी सुलझा दी और आरोपी कानून के शिकंजे में आ गए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रावेन्द्र साहू और धीरज साहू शामिल हैं, जबकि रामकुमार और विजय पहले से ही जेल में बंद हैं। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त गमछा, मोटरसाइकिल, फावड़ा और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एसपी मनीष खत्री ने बताया कि इस पूरे मामले में एसआईटी की टीम ने लगातार मेहनत की और कई तकनीकी व परिस्थितिजन्य साक्ष्य जुटाकर आरोपियों तक पहुंचने में सफलता पाई। बाइट मनीष खत्री, SP सिंगरौली
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Sept 11, 2025 18:00:22
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 11, 2025 18:00:12
Alwar, Rajasthan:एंकर,विजुअल राजगढ़-अलवर मेगा हाईवे मार्ग के मध्य स्थितवन विभाग के रेंज कार्यालय के समीप गुरुवार की दोपहर कैंटरा व बाइक में भिड़ंत हो गयी. भिड़ंत में बाईक सवार लक्ष्मणगढ निवासी 17 वर्षीय शिवम मीना पुत्र मनोहरलाल मीना की मृत्यु हो गयी. पुलिस के अनुसार कैंटरा व बाईक में भिड़ंत हो गयी थी. सूचना पर मौके पर पहुंचे और बाईक सवार को राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने लक्ष्मणगढ निवासी शिवम मीना पुत्र मनोहरलाल मीना को मृत घोषित कर दिया.वही घटना की सूचना पर मृतक के परिजन राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचे. जहां मृतक की माँ का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया. वही इस सम्बंध में परिजनों की ओर से कोई मामला दर्ज नही करवाया है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर थाने पर खड़ा करवा लिया है.
0
comment0
Report
Sept 11, 2025 17:58:32
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top