Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mathura281001

मुड़िया पूर्णिमा मेले की तैयारी: डीएम और एसएसपी की सख्त ब्रीफिंग!

KANHAIYA LAL SHARMA
Jul 02, 2025 10:34:23
Mathura, Uttar Pradesh
मुड़िया पूर्णिमा मेले की तैयारियों को लेकर डीएम और एसएसपी ने की ब्रीफिंग: लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई गोवर्धन, [आज की तारीख]: गोवर्धन में 4 जुलाई से 11 जुलाई तक लगने वाले ऐतिहासिक राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेले की तैयारियों को लेकर आज जिलाधिकारी (डीएम) सिपी सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण ब्रीफिंग की। इस दौरान मेले में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए गए। श्रद्धालुओं से अच्छा व्यवहार और बेहतर समन्वय पर जोर डीएम और एसएसपी ने सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार रखें और उनकी हरसंभव सहायता करें। उन्होंने जोर दिया कि सुपर जोन, जोन और सेक्टर के अधिकारियों के बीच आपस में बेहतर समन्वय होना चाहिए, ताकि मेला निर्बाध रूप से संपन्न हो सके। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के पास अन्य विभागों के अधिकारियों, विशेषकर विद्युत अधिकारियों के फोन नंबर उपलब्ध होने चाहिए। सुरक्षा और सुविधा के विशेष निर्देश एसएसपी श्लोक कुमार ने पुलिसकर्मियों को रेनकोट और छाता साथ रखने के निर्देश दिए, ताकि खराब मौसम में भी वे अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि चलती भीड़ को रोका न जाए और यदि कोई व्यक्ति बिछड़ जाता है, तो उसके लिए खोया पाया केंद्र से मदद ली जाए। डीएम सिपी सिंह ने इस मेले को आस्था का मेला बताते हुए कहा कि लगभग 21 किलोमीटर की गिर्राज जी की परिक्रमा में 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के प्रबंधन के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जा रहे हैं। ब्रीफिंग में ये अधिकारी रहे मौजूद ब्रीफिंग में डीएम, एसएसपी के अलावा एडिशनल, अपर जिलाधिकारी, एसडीएम, सीओ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मेले को सफल बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। बाइट--एसएसपी श्लोक कुमार बाइट--डीएम सिपी सिंह
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement