Back
कांवड़ यात्रा की तैयारी: प्रशासन ने सुरक्षा और सफाई पर ध्यान दिया!
KSKULWANT SINGH
FollowJul 11, 2025 11:38:22
Yamuna Nagar, Haryana
एंकर -- 11 जुलाई से शुरू हो रही पवित्र कांवड़ यात्रा को लेकर जिले में तैयारियां जोरों पर हैं। कांवड़ियों की सुरक्षा, सुविधा और सुचारू यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया के निर्देश पर जठलाना थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। थाना प्रभारी ने विशेष रूप से उन सड़कों का निरीक्षण किया, जहां से हरिद्वार से जल लेकर लौटने वाले कांवड़िए भारी संख्या में गुजरते हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क किनारे लगे चिकन सेंटरों और अंडे की रेहड़ियों को चिन्हित करते हुए निर्देश दिए कि 11 जुलाई से 23 जुलाई तक ये सभी सेंटर व रेहड़ियां बंद रहेंगी। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि धार्मिक आस्था के इस पर्व के दौरान वातावरण पूरी तरह से स्वच्छ, शांतिपूर्ण और श्रद्धालु अनुकूल बना रहे।
वीओ राजिंदर कुमार ने खुद टीम के साथ इलाके में जाकर दुकानदारों और स्थानीय लोगों से बातचीत की और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा केवल धार्मिक उत्सव नहीं बल्कि सामाजिक सौहार्द और एकता का भी प्रतीक है। सभी लोगों को इसमें सहयोगी भूमिका निभानी चाहिए और किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं रखना चाहिए। थाना प्रभारी ने यह भी जानकारी दी कि हाईवे का एक साइड पूरी तरह से खाली करवा दिया गया है, जिससे कांवड़िए सुरक्षित रूप से जल लेकर अपने गंतव्य तक जा सकें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो लोग कांवड़ शिविर लगाना चाहते हैं, वे इसी खाली साइड में शिविर स्थापित करें ताकि दूसरे साइड का ट्रैफिक बाधित न हो। यातायात सुचारु रखने के लिए जरूरत पड़ने पर रास्ता डायवर्ट भी किया जाएगा।
बाइट -- राजिंदर कुमार, थाना प्रभारी
Last वीओ -- यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन की कई टीमें अलर्ट रहेंगी। साथ ही स्वच्छता, प्राथमिक उपचार, जलपान आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सामाजिक संगठनों से भी सहयोग लिया जाएगा। प्रशासन की इस पहल को स्थानीय लोगों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है।
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement