Back
प्रवासी बंधु: राजस्थान की मिट्टी की खुशबू दुनिया में फैलाने को तैयार
AMAsheesh Maheshwari
Sept 10, 2025 12:06:50
Noida, Uttar Pradesh
"प्रवासी बंधु राजस्थान की मिट्टी की खुशबू को पूरी दुनिया में फैलाने का काम कर रहे हैं।"
बाइट - भजन लाल शर्मा , मुख्यमंत्री
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AKAtul Kumar
FollowSept 10, 2025 14:46:49Mainpuri, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- अलीगढ़ से मानवता को रौंदने वाला वीडियो सामने आया है
CLOSE PTC- आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है और जल्द गिरफ्तारी की मांग की जा रही है...
0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowSept 10, 2025 14:46:41Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c (1009ZUP_FZB_dabangai_R )
Date-10/09/2025
दबंगई
ANC-- यूपी के फिरोजाबाद से आया यह वीडियो यह बताने के लिए काफी है कि शायद अब दबंगो के मन से पुलिस का खौफ हट चुका है यह वीडियो शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित नारायण चौराहे का है जहां आधा दर्जन से अधिक दबंग मिलकर एक युवक की पिटाई कर रहे हैं यह वारदात कोतवाली से महज कुछ ही दूरी पर घटित हुई है आधा घंटे तक यह मारपीट चलती रही लेकिन मौके पर पुलिस का कोई सिपाही तक नहीं पहुंचा और दबंग पीट कर फरार हो गए ।
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
0
Report
AAAMIT AGGRWAL
FollowSept 10, 2025 14:46:29Budaun, Uttar Pradesh:
बदायूं डिटेल
बिसौली में बीजेपी विधायक आशुतोष मौर्य के पिनेकल इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल में चोरी की बड़ी वारदात!
मंगलवार देर रात चोरों ने ऑफिस की अलमारी का ताला तोड़कर उड़ाए 83 हजार रुपए नकद
श्री गणेश-लक्ष्मी की चांदी की मूर्तियां भी चुरा ले गए चोर
सीसीटीवी फुटेज में तीन नकाबपोश चोर आए नजर
स्टाफ रूम और प्रिंसिपल रूम की अलमारियों के ताले भी तोड़े
रात डेढ़ से ढाई बजे के बीच दीवार फांदकर घुसे थे आरोपी
ऑफिस में रखे दस्तावेज खंगाले और सारा सामान बिखेरा
स्कूल के एमडी रवि जौहरी पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी में
पुलिस ने जांच शुरू की, विधायक की पत्नी व पूर्व नगर पालिका चेयरमैन सुषमा मौर्य इस स्कूल की ट्रस्टी
चोरी की वारदात से इलाके में हड़कंप, पुलिस की जांच तेज़।
0
Report
AMAnkit Mittal
FollowSept 10, 2025 14:46:15Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग
मुजफ्फरनगर से जुडा नकली दवा सिंडीकेट का मामला,
आगरा से मुजफ्फरनगर तक फैला नकली दवाओं का नेटवर्क,
औषधि विभाग छापेमारी में साढ़े तीन करोड़ की नकली दवाएं बिल मिले,
आयुष मेडिकोज पर छापे में कारोबारी तरुण गिरधर भी गिरफ्तार,
मुजफ्फरनगर में नितिका महिला के नाम से चल रही थी फर्म,
आगरा की तीन फर्में नकली दवाओं की सप्लाई में सामने आईं,
बंसल मेडिकल एजेंसी संजय बंसल, ताज मेडिको मुकेश बंसल के नाम,
एम.एस.वी. मेडिप्वाइंट डायरेक्टर सोहित बंसल पूरे सिंडीकेट का मास्टरमाइंड,
Allegra, Vertin, Rosuvas जैसी दवाएं कंपनियों द्वारा नकली घोषित,
आगरा में छापेमारी में हुई कार्रवाई में चेन्नई से जुड़े थे दवाइयां के आने के तार,
मंडी थाने में तरुण गिरधर, संजय बंसल, मुकेश बंसल, सोहित बंसल केस दर्ज,
सभी पर BNS की धारा 318(2), 318(4), 61(2), 111, 341(1) में केस दर्ज,
नई मंडी थाना पुलिस ने कारोबारी तरुण गिरधर को जेल भेजा।
BYTE= नरेश मोहन दीपक (सहायक आयुक्त बस्ती मंडल)
0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowSept 10, 2025 14:46:00Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
झारखंड विधानसभा के आश्वासन समिति की बैठक बोकारो के सर्किट हाउस में। जिले के अधिकारियों के कार्य से संतुष्ट नहीं दिखे समिति के सभापति और सदस्य। आश्वासन समिति के सभापति अरूप चटर्जी ने कहा कि होमवर्क करके नहीं आए थे अधिकारी। विधानसभा के आश्वासन समिति रांची से बोकारो पहुंचे थे जहां अधिकारियों के साथ बोकारो सर्किट हाउस में किए बैठक। इस आश्वाशन समिति की बैठक में अरूप चटर्जी के साथ साथ सदस्य सह सिमरिया विधायक कुमार उज्वल, रामगढ़ विधायक सह सदस्य ममता देवी के साथ साथ जिले के पदाधिकारी भी इस बैठक में मौजूद रहे।
बताते चले कि झारखंड विधानसभा के आश्वासन समिति बोकारो पहुंची जहाँ बोकारो के परिसदन में एक बैठक की। समिति विभागवार समीक्षा की, तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
समिति के सदस्य निरसा विधायक अरूप चटर्जी की अगुआई में बोकारो जिला के सभी अधिकारियों ने हिस्सा लिया,समीक्षा बैठक के दौरान विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि ये बैठक संतोषजनक नहीं रहा क्योंकि 60 आश्वासन बोकारो जिले की है जिसमे वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक के है जिन्हें विधानसभा में आश्वाशन दिया गया था। उन्होंने कहा कि सारे प्रश्न को भेजने के बाद भी अधिकारियों के पास कागज नहीं था जो बड़ी दुख की बात है जबकि 20 दिन पहले ही भेजा गया था। उन्होंने कहा कि कोई भी विभागीय अधिकारी आश्वासन का जवाब नहीं दे पाए ,पूर्व विधायक से लेकर वर्तमान विधायक तक का जो भी आश्वासन दिया गया था उसे पूरा नहीं किया गया । आश्वाशन समिति के सभापति और निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने आगे कहा कि हमने उपायुक्त को कहा है कि जितने आश्वासन आए है उन सभी का जवाब लेकर रांची आना है ये कहते उन्होंने ये भी कहा कि यहां 6 विस्थापित गांव जिसको पंचायत का दर्जा दिया जाना है जो अभी तक नहीं हुआ है उस पर भी उपायुक्त को दिशा निर्देश दिया गया है। हमने सभी जिला को प्रश्न का पीडीएफ भेजा था सभी ने कुछ हद तक काम किया लेकिन बोकारो में जीरो बट्टा जीरो प्रश्न का जवाब रहा।किसी ने इस पर ध्यान ही नहीं दिया जो बहुत खेदजनक है।
बाइट -- अरूप चटर्जी, विधायक निरसा
बाइट -- कुमार उज्वल, सदस्य समिति सह सिमरिया विधायक.
बाइट -- ममता देवी, सदस्य सह रामगढ़ विधायक।
0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowSept 10, 2025 14:45:40Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ---
रांची में ISIS से जुड़ने के मामले में पकड़े गए संदिग्ध एक आरोपी बोकारो निवासी। रांची में गिरफ्तार अशहर दानिश के बोकारो के पेटरवार के बुंडू पंचायत स्थित घर में पसरा है सन्नाटा।
बताते चले कि एटीएस-दिल्ली और रांची पुलिस की संयुक्त कार्रवाई कल रांची में की गई थी जहां बोकारो के पेटरवार के बुंडू पंचायत का रहनेवाला एक आरोपी को एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तारी के बाद आज उनके बोकारो के पेटरवार स्थित घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है। बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि यहां गतिविधि नहीं देखा गया है और वो पढ़ने के लिए रांची गया हुआ था जहां इस तरह की बाते सामने आई है। इस घटना के बाद बोकारो पुलिस सक्रिय है और पूरे घटना क्रम पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि उसका परिवार का बैक ग्राउंड अच्छा है लेकिन पता नहीं ऐसा कैसे हुआ है। अगर कोई लीड मिलती है तो पुलिस करवाई करेगी। बोकारो एसपी ने बोकारो एसपी कार्यालय में क्राइम मीटिंग के दौरान मीडिया से बात करते हुए उक्त बाते कही।
बाइट -- हरविंदर सिंह, बोकारो एसपी।
0
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowSept 10, 2025 14:45:29Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग
जगदलपुर
नक्सलियों ने एक बार फिर अपने नुकसान का जारी किया लेखजोखा, नक्सलियों के केंद्रीय कमिटी ने 11 पन्नों की बुकलेट जाती की, इस बुकलेट में नक्सलियों ने CPI माओवादी के स्थापना के 21 साल पूरे होने पर 21 से 27 सितंबर तक वार्षिकोत्सव मनाने का ऐलान किया है, वहीं नक्सलियों ने बीते दिनों हुए नुकसान का लेखजोखा भी दिया है, नक्सलियों ने बताया है कि 1972 में चारू मजूमदार की मौत के बाद 53 सालों में पहली बार कोई महासचिव एनकाउंटर में मारा गया है, 21 मई को ही फोर्स ने अबूझमाड़ में नक्सल महासचिव बसवराजु का एनकाउंटर कर दिया था, वहीं नक्सलियों ने बीते दिनों 3 सेंट्रल कमिटी, 17 स्टेट कमिटी सहित कुल 366 नक्सलियों के मारे जाने की बात स्वीकार की है, इसके साथ ही नक्सलियों ने फिलीपींस में कम्युनिस्ट पार्टी के CC मेंबर के मारे जाने की बात कहते हुए श्रद्धांजलि दी है।
0
Report
NSNiroj Satapathy
FollowSept 10, 2025 14:45:20Koraput, Odisha:
କୋରାପୁଟ - ପଟାଙ୍ଗି ବ୍ଲକ ଦାଣ୍ଡୁଗୁଡ଼ା ଗ୍ରାମର ୭୪ ଏକର ଜମି କୁ ନେଇ ଅନ୍ୟ ଅଞ୍ଚଳର କିଛି ଲୋକ ବିବାଦ ସୃଷ୍ଟି କରିବାରୁ ଗ୍ରାମବାସୀ ସରପଞ୍ଚଙ୍କ ସହ ତହସିଲଦାର ଓ ଥାନାର ଦ୍ବାରସ୍ଥ ହେଲେ।
ବାଇଟ - ତହସିଲଦାର - ପଟାଙ୍ଗି।
ବାଇଟ - ସରପଂଚ।
0
Report
ADArvind Dubey
FollowSept 10, 2025 14:45:12Obra, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- अगर गर्मी से बचने के लिए आप भी कूलर का इस्तेमाल करते हैं तो जरा सावधान...क्योंकि ये कूलर अब मौत का कारण बन गया है
CLOSE PTC- इस घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा है...वहीं परिवार का रो रोकर बुरा हाल
0
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
शाहाबाद नगर पालिका परिषद एक्शन मोड में है। नगर पालिका परिषद द्वारा बिजली के खंभों एवं तिराहों चौराहों पर लगाई गई प्रचार होर्डिंगस को उतारना शुरू कर दिया है। बुधवार को सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक हाईवे पर डिवाइडर के ऊपर लगे खंभों से प्रचार सामग्री हटाई गई । इसके अतिरिक्त तिराहों और चौराहों से भी प्रचार सामग्री को उतार दिया गया है। और सख्त चेतावनी दी गई है नगर पालिका परिषद से बिना परमिशन के कोई भी प्रचार सामग्री न लगाये। अधिशासी अधिकारी के के सोनकर ने बताया बिना परमिशन के कोई भी प्रचार सामग्री लगाई जाएगी तो उस व्यक्ति पर जुर्माना ठोका जाएगा।
0
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
बुधवार को दोपहर बिल्कीस गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम अंकित तिवारी मौजूद रहे। इस मौके पर शिक्षकों को सम्मानित कर उन्हें अंग वस्त्र और प्रमाण पत्र दिए गए। एसडीएम अंकित तिवारी ने कहा शिक्षक राष्ट्र निर्माण के सच्चे ध्वज वाहक होते हैं एक अच्छा शिक्षक न सिर्फ बच्चों को ज्ञान देता है बल्कि समाज में मूल संस्कार और नैतिकता की नींव भी रखता है। सेवानिवृत होने के बाद भी शिक्षकों की भूमिका समाज में प्रेरणा स्रोत बनी रहती है। एसडीएम ने कहा कि आज भी समाज में शिक्षकों का स्थान सर्वोपरि है।
0
Report
Unnao, Uttar Pradesh:
गाँव मे बाढ़ आने के कारण गाँव से भाग कर आया था हफ़ीजाबाद, बारिश के दौरान गिरी बिजली ने ली जान।
करीमबाद गाँव से आज ही आया था मावेशियों को लेकर, मौत से परिवार मे मचा कोहराम।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा।सदर कोतवाली के हफ़ीजाबाद गाँव की घटना।
4
Report

Auraiya, Uttar Pradesh:
औरैया - यूपी के औरैया जनपद में दबंगो की दबंगई एक बार फिर देखने को मिली जहां इंस्टाग्राम पर कमेंट को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हो गए। वही वायरल वीडियो में कुछ लोग हाथों में लाठी डंडों से लैस होकर गाली गलौज करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं।
0
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowSept 10, 2025 14:35:35Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल में इंद्री रोड पर बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाश अस्पताल में एडमिट है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद ही पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश करेगी, जिसके बाद दोनों का रिमांड लिया जाएगा। रिमांड में दोनों से गहनता से पूछताछ की जाएगी। आरोपियों की पहचान रंभा और तखाना के रूप में हुई है।
आरोपियो ने पुलिस पर पहले फायरिंग की। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायर किया तो दोनों आरोपियों की टांग पर गोली लगी और बाइक दोनों से नीचे गिर गए। ठेके पर फायरिंग के मामले में वारदात के दौरान इनके साथ एक तीसरा आरोपी भी था, जो अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि इंद्री रोड पर कुछ बदमाश घूम रहे हैं। एसपी के आदेश पर सीआईए और थाना सदर पुलिस की टीम ने इलाके में नाकाबंदी की। तभी बाइक पर आए दो आरोपियों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस गाड़ी पर ही फायरिंग कर दी। गोली लगने से गाड़ी का बोनट और शीशा क्षतिग्रस्त हुआ। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिससे बदमाशों की टांगों पर गोली लग गई। हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि गोली दोनों को लगी है या किसी एक को।
बाइट डी एस पी राजीव कुमार
0
Report

Auraiya, Uttar Pradesh:
औरैया -- लद्दाख के सियाचिन में ड्यूटी के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आकर औरैया जनपद के जमौली गांव निवासी जवान मोहित कुमार शहीद हो गए। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा, जहां सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
औरैया के जमौली गांव के रहने वाले 25 वर्षीय मोहित कुमार पुत्र सुभाष चंद्र वर्ष 2019 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। इन दिनों वे लद्दाख के बटालिक सेक्टर में तैनात थे।
0
Report