Back
प्रशांत किशोर ने कहा, इस बार वोट करें, बिहार की बदहाली मिटेगी!
MKMANISH KUMAR
Jul 30, 2025 06:47:44
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra
जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर बदलाव यात्रा के क्रम में बारुण के सिरिस हाई स्कूल मैदान पहुंचे जहां आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि इस साल बिहार की बदहाली विधानसभा चुनाव के बाद जरूर हट जायेगी ।प्रशांत किशोर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार अपने बच्चों के लिये लोग वोट करें, सबकुछ अपने आप ठीक हो जायेगा । उन्होने गुजरात के विकास , राम मंदिर निर्माण , घर घर बिजली , 5 किलो अनाज तथा गैस सिलेंडर का हवाला देते हुए कहा कि आपने वोट की ताकत के माध्यम से जिन चीजों की मांग की वो जरूर पूरा हुआ है । इसलिये इस बार अपने बच्चों के शिक्षा , उनके रोजगार , बिहार में उद्योग धंधे स्थापित हों और लोगो को 10 हजार की नौकरी यहीं मिल सके , इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर वोट करना है ।उन्होंने कहा कि जिनकी सरकार है उसके प्रदेश अध्यक्ष के एफआईआर का जब कोई वैल्यू नहीं है तब छोटे-मोटे कार्यकर्ता की क्या बिसात।
बाइट -1 प्रशांत किशोर,जन सुराज।
बाईट-2-प्रशांत किशोर,सूत्रधार, जन सुराज पार्टी
बाईट-3-प्रशांत किशोर,सूत्रधार, जन सुराज पार्टी
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Shahabad, Uttar Pradesh:
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा अजमत स्थित कबाड़ की एक गोदाम में चोरों ने मंगलवार बुधवार की मध्य रात्रि 3:00 बजे के आसपास गोदाम का पीछे के दरवाजे का ताला काट कर कबाड़ चोरी कर लिया और आराम से चलते बने। घटना की लिखित तहरीर पीड़ित गोदाम मालिक द्वारा कोतवाली में दी गई है। खेड़ा बीबीजयी के रहने वाले आसाराम की पाली रोड पर खेड़ा अजमत में कबाड़ की गोदाम है। मंगलवार बुधवार की मध्य रात्रि 3:00 बजे के आसपास चोरों ने उनकी गोदाम के पीछे के दरवाजा के ताले तोड़कर चोर घुसे। और प्लास्टिक, लोहा, पीतल और स्टील चोरी कर ले गए । सुबह आसाराम जब अपनी गोदाम पर पहुंचे तो सामान गायब देखकर दंग रह गए।
3
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
कोतवाली क्षेत्र के हुंसेपुर के निकट सीमेंट ब्रिक प्लांट के चौकीदार की 18/19 जुलाई की रात में हुई गई हत्या के मामले में सर्विलांस, स्वाट और पुलिस की संयुक्त टीम ने दो को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया। 19 जुलाई को तेजा पुत्र रामसरन निवासी ग्राम हूंसेपुर गांव से कुछ दूर स्थित सीमेंट ब्रिक्स बनाने के प्लांट पर चौकीदारी का कार्य करते थे। उसका शव सीमेंट ब्रिक्स बनाने के प्लांट से कुछ दूरी पर मिला था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा फील्ड यूनिट द्वारा मौके पर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई।
4
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
प्राथमिक विद्यालय हसुआ में क्लास के अंदर बंद हो गया कुत्ता, खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कल छोड़ दिया जायेगा
शाहाबाद क्षेत्र पंचायत के ग्राम हसुआ स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को छुट्टी के समय हेड मास्टर क्लास रूम में कुत्ता बंद करके चले गए। काफी देर बाद कुत्ते ने चिल्लाना शुरू किया तो गांव के लोग स्कूल के पास एकत्रित हो गए। देखा क्लास रूम में एक कुत्ता बंद है जो परेशानी की हालत में इधर-उधर घूम रहा है। प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर इससे पहले भी कई बार विद्यालय में लापरवाही पूर्वक ताला लगाकर कुत्ता बंद करके जा चुके हैं। गांव के लोगों ने खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार झा से मोबाइल पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कल कुत्ता को छुड़वा दिया जाएगा। बेजुबान जानवर क्लास में बंद होकर तड़प रहा है।
0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
FollowJul 31, 2025 02:32:27Dudu, Rajasthan:
लोकेशन - सांभरलेक
जिला - जयपुर
रिपोर्टर - दिलीप चौधरी
इनफॉर्मर - सुनील कुमावत
मोबाइल - 9785555523
@ SUNILKUMAWATSBR
@ Jprdilip
सांभरलेक(जयपुर)-
सांभरलेक थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी विकास रेगर को 48 घंटे में पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी के पास से घटना के काम में ली गई मोटरसाइकिल भी जप्त कर ली है वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश करेगी।
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 31, 2025 02:32:22Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल
नौगावा नगरपालिका के सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के सैकड़ों खाताधारकों के खातों से अचानक 10000 रुपए कटने का मैसेज मोबाइल पर आते ही उनके पसीने छुट् गए. सैकड़ों खाताधारक मैसेज मिलते ही बैंक पहुंच गए. और जमकर हंगामा किया.
बैंक कर्मी पहले तो खाताधारकों कों बैंक से पैसे नहीं काटने की बात कहकर टरकाते रहे. जब सैकड़ो खाताधारकों ने बैंक पहुंचकर घेराव किया. तो फसल बीमा की राशि कटने की बात कहकर पल्ला झाड़ने लगे.
लेकिन खाताधारकों के बढ़ते विरोध कों देखकर उनसे ऑप्टआउट फॉर्म भरकर जमा करने के लिए कहा.
मौहम्मपुर निवासी विजय कपूर ने बताया की अचानक खाते से 10000 रुपए कटने का मैसेज आया. बैंक कर्मचारियों से जब इसके बारे मे पूछा. तो एक बार तो उन्होंने मना कर दिया .हमारे यहाँ से नहीं कटे. फिर जब सैकड़ों खाताधारक रुपए कटने से परेशान होकर बैंक पहुंचने लगे. तो फसल बीमा का प्रीमियम काटने की बात कही. उन्होंने बताया की जब हमने बैंक कों फसल बीमा की सहमति ही नहीं दी. तो किस आधार पर हमारे पैसे काटे. और अब जमा करवाने के लिए फॉर्म भरवा रहे है.
ऑप्टआउट फॉर्म भरने वाले किसानों कों ही वापिस मिलेगी राशि___
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया नौगावा के बैंक मैंनेजर दीपक शर्मा ने बताया कि 618 खाताधारक जिन्होने किसान क्रेडिट कार्ड बनवा रखा है. उनके खातो से 10000 रुपए की राशि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत काटी गई है. जो खाता धारक बीमा नहीं करवाना चाहता. वो ऑप्टआउट फॉर्म भरकर बैंक मे जमा करवा सकता है. 15 अगस्त तक राशि वापिस खाते मे जमा हो जाएगी.
खाताधारको के बिना सहमति के काटे रूपये.
अब बीमा नहीं लेने के लिए भरवा रहे असहमति पत्र____सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के 618 खाताधारको से बिना फसल बीमा की सहमति लिए खातो से राशि काट ली गई. लेकिन अब उनकी असहमति के लिए उनसे ऑप्टआउट फॉर्म भरवाया जा रहा है. जबकि नियमानुसार राशि काटने से पहले किसान की सहमति होना जरूरी है.
बड़ा सवाल यह की कोई किसान किस श्रेणी का(मध्यम/लघु दर्जा) है. कितनी जमीन है यह देखे बिना सभी के खातों से एक समान राशि किस आधार पर काटी गई.
इस दौरान जगदीश, रामसिंह, धूपन, मनीष छाबड़ा, अकबर, विजय, मौहम्मद फारुख सहित सैकड़ों खाताधारक मौजूद रहे.
0
Report
VRVIJAY RANA
FollowJul 31, 2025 02:32:02DMC, Chandigarh:
*चंडीगढ़ ब्रेकिंग*
मुख्यमंत्री नायब सैनी आज रहेंगे सिरसा और पंजाब के सुनाम के दौर पर
मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे पहुंचेंगे सुनाम, जहां शहीद उधम सिंह के पैतृक घर और संग्रहालय का करेंगे दौरा
दोपहर करीब 12 बजे मुख्यमंत्री पहुंचेंगे सिरसा, जहां शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री नायब सैनी शाम करीब 4 बजे पहुंचेंगे चंडीगढ़, मुख्यमंत्री चंडीगढ़ में राजस्व को लेकर एक वेबसाइट और किसानों को फसल क्षति के लिए मुआवजे के वितरण का करेंगे शुभारंभ।
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJul 31, 2025 02:31:53Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समाधान ऑनलाइन के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया
CM डॉ. मोहन ने छात्र को दिलवाई स्कॉलरशिप की राशि
प्राचार्य को किया गया निलंबित
4 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
बीमा कंपनी पर लगाया गया अर्थदंड
समाधान ऑनलाइन में सुलझे कई लंबित प्रकरण
0
Report
VKVISHAL KAROLE
FollowJul 31, 2025 02:30:55Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
Csn maha palika av
Feed attached
राज्यातील महानगरपालिका आणि नगर परिषदांच्या प्रभागरचना प्रस्तावांची प्रक्रिया अंतिम टप्प्यात आली आहे. नगरविकास विभागाने यासाठी विशेष कक्ष तयार केला आहे. आलेल्या प्रस्तावांची तपासणी होणार आहे. प्रधान सचिव यांच्या मान्यतेनंतर हे प्रस्ताव राज्य निवडणूक आयोगाकडे पाठवले जातील. छत्रपती संभाजीनगर महानगरपालिकेच्या प्रारूप व अंतिम प्रभाग रचनेचा अहवाल घेऊन ६ आणि ७ ऑगस्टला अधिकाऱ्यांना मुंबईत हजर राहण्याचे आदेश देण्यात आले आहेत. छत्रपती संभाजीनगर विभागातील ५ महानगरपालिका आणि ४९ नगर परिषदांच्या प्रभागरचनेसाठी संबंधित आयुक्त आणि मुख्याधिकाऱ्यांना मुंबईत बोलावण्यात आले आहे. गुरुवारी छत्रपती संभाजीनगर नगर परिषदेचा अहवाल सादर करायचा आहे. ४ ऑगस्टपर्यंत जालना, हिंगोली, परभणी, बीड, नांदेड, धाराशिव आणि लातूर जिल्ह्यातील नगर परिषदांचे अहवाल सादर होणार आहेत. ६ ते ९ ऑगस्टदरम्यान ५ महानगरपालिकांचे अहवाल सादर करण्याचे आदेश आहेत.
0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowJul 31, 2025 02:30:36Unnao, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज ।
उन्नाव - विधायक का पास लगी कार सवार नशेबाज रईसजादों की करतूत ।
तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा, बाइक सवार को मारी टक्कर ।
कार की जोरदार टक्कर से बाइक सवार युवक उछल कर 30 फीट नीचे रेलवे पुल के नीचे गिरा, मौत ।
हादसे में 1 अन्य व्यक्ति भी हुआ घायल ।
हादसे में बीजेपी नेता के भाई आशु गुप्ता की मौत ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर PM को भेजा ।
हादसा करने वाली लखनऊ नम्बर की कार में बियर की बोतल भी पुलिस ने की बरामद ।
उन्नाव सदर कोतवाली के कचहरी ओवर ब्रिज का मामला ।
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowJul 31, 2025 02:30:27Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --सड़क हादसा कावड़िये की मौत
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी बिजनौर
एंकर --बिजनौर गंगा जल लेकर घर जा रहे 3 कावड़िये के ग्रुप को बाईक सवार ने पीछे से मारी टक्कर। टक्कर लगने से एक कावड़िया हुआ गंभीर घायल। घायल कावड़िये सुमित की हुई मौत। बाईक सवार युवक भी हुआ गंभीर घायल घायल बाईक चालक को हायर सेंटर मेरठ किया गया रेफर। मोके पर पहुंची पुलिस ने कावड़िये के शव को कब्जे मे लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस। मृतक कावड़िया सुमित मुरादाबाद जिले के थाना डीलारी के गांव धारा नंगला का रहने वाला है। थाना अफजलगढ़ इलाके मे हुई घटना।
वीओ --बिजनौर जिले के अफजलगढ़ थाना इलाके मे सड़क हादसे मे तीन कावड़िये के जथे को बाईक सवार युवक ने पीछे से टककर मार दीं जिसमे एक कावड़िया सुमित की मौत हो गयी। मुरादाबाद जिले के थाना डीलारी के गांव धारा नंगला रहने वाले सुमित, राजीव और सत्यवीर तीन कावड़िये गंगा जल लेकर हरिद्वार से अपने घर जा रहे थे तभी अफजलगढ़ क्षेत्र मे हादसा हो गया। टककर मारने वाला बाईक चालक भी गंभीर घायल हुआ है जिसको हायर सेंटर भेजा गया है जिसका इलाज चल रहा। वही मोके पर पहुंची पुलिस ने मृतक कावड़िये के शव को कब्जे मे लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
बाइट --A. K. श्रीवास्तव एसपी पूर्वी
बाइट --राजीव कावड़िये का साथी
0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
FollowJul 31, 2025 02:30:19Ballia, Uttar Pradesh:
Slug- सड़क पर शव रखकर प्रदर्शनकारियों ने लगाया जाम तो पुलिस ने किया लाठी चार्ज
रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी
स्थान-बलिया
दिनाँक-31-07-2025
एंकर- बलिया जनपद के बांसडीह थाना अंतर्गत सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे लोगों की पुलिस से झड़प हो गई। जाम खोलने के लिए पुलिस ने जमकर लाठी चार्ज किया। इस दौरान पुलिस ने महिलाओं पर भी जमकर लाठियां बरसाई। दरसअल 29 जुलाई को बांसडीह कस्बे का रहने वाला राकेश शाह कस्बे के ही संजीव पांडे के घर बिजली का काम कर रहा था। उसी दौरान राकेश शाह करंट की चपेट में आ गया। बांसडीह सीएचसी के डॉक्टरों ने इलाज के दौरान राकेश शाह को मृत घोषित कर दिया। 30 जुलाई को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय तिराहे के पास जाम लगा दिया। परिजनों सहित प्रदर्शनकारियों की मांग थी की एफआईआर दर्ज किया जाए ।ऐसे में पुलिस ने तत्काल एफआईआर भी दर्ज कर दिया। इसके बावजूद भी प्रदर्शनकारी हटाने को तैयार नहीं थे। उग्र प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया और उसके बाद पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। बलिया के एडिशनल एसपी अनिल झा का कहना है कि जाम खुलवाने के बाद परिजनों को डेड बॉडी सौंप दी गई और अंतिम संस्कार भी करा दिया गया।
बाईट-अनिल झा,एडिशनल एसपी,बलिया
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 31, 2025 02:30:08Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
इनफॉर्मर गुणवंत कलाल
95876 96292
अखिलेश शर्मा
लोकेशन चिखली
हेडलाइन - चिखली में वाकपीठ का समापन
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिखली में दो दिवसीय प्रधानाचार्य सत्रारंभ वॉक पीठ का समापन हो गया। पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। पूर्व सांसद भगोरा ने कहा कि शिक्षक की बालक के सर्वांगीण विकास की प्रथम भूमिका है। शिक्षक पढा-लिखाकर बालक को ज्ञान रूपी नया जीवन का दीप प्रदान करते हैं एवं उनके भविष्य का निर्माण करने का आधार प्रदान करते हैं जो बालक आगे जाकर अपने परिवार समाज विद्यालय एवं गांव का राम रोशन करते हैं।
0
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में विवादित जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध में हुई हिंसा के मामले में पिछले 4 महीने से मुरादाबाद की जेल में बंद मस्जिद के सदर जफर अली की हाईकोर्ट से जमानत में कानूनी पेंच फंसने से उनकी जेल से रिहाई अटक गई है ।
सदर जफर अली की चार्जशीट में SIT के 2 धाराएं बढ़ाए जाने से संभल जिला न्यायलय की MP/MLA कोर्ट ने सदर जफर अली की जमानत खारिज कर दी है ।
दरअसल हाईकोर्ट ने सदर जफर अली की जमानत के मामले में सुनवाई के दौरान गिरफ्तारी के बाद चार्जशीट में बढ़ाई गई धाराओं का हाईकोर्ट में जिक्र नहीं किया गया था , जिसकी वजह से संभल जिला न्यायालय की MP/MLA कोर्ट ने सुनवाई के बाद जफर अली की जमानत खारिज कर दी है , सदर जफर अली की चार्ज शीट में बढ़ाई गई 2 धाराओं के मामले में आज कोर्ट में सुनवाई होगी
1
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 31, 2025 02:17:48Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - अधिकारियों ने जर्जर भवनों का किया निरीक्षण
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में कलक्टर अंकित कुमार सिंह के निर्देश पर जिले के अधिकारी अपने अधीनस्थ आने वाले कार्यालय भवनों का सघन निरीक्षण कर रहें हैं।
इसी क्रम में तहसीलदार आसपुर एवं समसा सीबीईओ कार्यालय आसपुर कनिष्ठ अभियंता द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती वाडाकुंडली तथा नाना भाई खांट राजकीय जनजाति बालक आश्रम छात्रावास रामगढ़ के भवन तथा कक्षा कक्षों का सघन निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवनों की स्थिति, कक्षा कक्ष, छत आदि का निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट तैयार की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से भी जानकारी ली।
7
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 31, 2025 02:17:37Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
इनफॉर्मर ललित जैन
9309255545
अखिलेश शर्मा
लोकेशन हड़माला
हेडलाइन - शिक्षा जागरूकता का मिसाल बने शिक्षक दीपक जोशी
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के हड़माला के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक दीपक जोशी ने शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। जिला कलेक्टर द्वारा अवकाश घोषित होने के बावजूद उन्होंने विद्यार्थियों की पढ़ाई को प्रभावित नहीं होने दिया।
जोशी मोहल्लों में जाकर बच्चों को पढ़ाई करवा रहे है। ताकि वे घर पर ही अध्ययन जारी रख सकें। उनके इस प्रयास से न केवल विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति रुचि बनी हुई है बल्कि अभिभावकों में भी शिक्षा को लेकर जागरूकता आई है।ग्रामीणों ने कहा कि दीपक जोशी जैसे समर्पित शिक्षक ही समाज में शिक्षा का वास्तविक उजाला फैला सकते हैं। उनका यह कदम आने वाली पीढ़ी को सशक्त बनाने की दिशा में सराहनीय पहल है।
7
Report