Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ayodhya224123
प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप, जानिए क्या कहा!
PKPravesh Kumar
Aug 27, 2025 09:49:16
Ayodhya, Uttar Pradesh
Anchor - कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी आज अयोध्या पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद अयोध्या नरेश के निधन पर उनके परिवार से मुलाकात की और शोक संवेदना प्रकट की। मीडिया से बातचीत के दौरान प्रमोद तिवारी ने कई बड़े मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोला। तिवारी ने कहा कि भाजपा कभी नहीं चाहती थी कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो। भाजपा हमेशा इस मुद्दे को जिंदा रखना चाहती थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच हमेशा स्पष्ट रही है, कांग्रेस शुरू से ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण की पक्षधर रही है। उन्होंने साफ कहा कि मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश की वजह से संभव हो पाया है, इसलिए इसके लिए हम कोर्ट के आभारी हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव पर बोलते हुए तिवारी ने जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को सबसे उपयुक्त उम्मीदवार बताया। वहीं गृह मंत्री अमित शाह पर भी उन्होंने करारा हमला बोला। तिवारी ने कहा कि शाह भले ही देश के गृह मंत्री हैं, लेकिन गरिमा के अनुरूप व्यवहार नहीं कर रहे। बी. सुदर्शन रेड्डी पर दिया गया उनका बयान कहीं से भी उचित नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा की सरकार 11 साल से सत्ता में है, अगर कोई समीक्षा करनी थी तो पहले क्यों नहीं की, अब अचानक इस तरह का बयान क्यों दिया जा रहा है।बिहार चुनाव को लेकर भी प्रमोद तिवारी ने गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि एसआरआई सिस्टम लोकतंत्र खत्म करने और वोट की चोरी के लिए बनाया गया है। तिवारी ने आरोप लगाया कि बिहार में 65 लाख वोट काट दिए गए हैं और फर्जी मतदाता जोड़ने का भी खेल हुआ है। Byte - प्रमोद तिवारी, कांग्रेस नेता
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MGMohd Gufran
Aug 27, 2025 12:15:51
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज में गंगा और यमुना का रौद्र रूप, खतरे के निशान के करीब पहुंचा गंगा और यमुना का जलस्तर, तटवर्ती इलाकों के साथ नाविकों की बढ़ी मुश्किलें, संगम क्षेत्र में एहतियातन नावों के संचालन पर रोक लगाई गई। एंकर -- संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। दोनों नदियों का रौद्र रूप तटवर्ती इलाकों के लोगों के लिए मुश्किलें लेकर आया है। वहीं संगम क्षेत्र में रहने वाले नाविक भी गंगा और यमुना में आई बाढ़ के चलते परेशान है, नाविकों के सामने आर्थिक तंगी का संकट खड़ा हो गया है। दरअसल ऐसा पहली बार हुआ है जब एक ही साल में चार बार मां गंगा ने लेटे हुए हनुमान जी को अभिषेक कराया हो, ऐसे में बाढ़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने संगम क्षेत्र में चप्पू वाली नावों के संचालक पर पूरी तरीके से रोक लगा दी है। जल पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। चप्पू वाली नाव किसी भी तरीके से संगम क्षेत्र नहीं जाएगी। सिर्फ रामघाट के पास ही स्नानार्थियों को नाव से जाने की इजाजत है। वही बाढ़ के खतरे को देखते हुए स्नानार्थी भी नौकायन से परहेज कर रहे हैं, जिसके चलते हजारों नाविकों के सामने आर्थिक तंगी का संकट खड़ा हो गया है। नाविक श्याम जी निषाद और प्रियांशु निषाद ने बताया कि बाढ़ के चलते सबसे ज्यादा दिक्कतें नाविकों को हो रही हैं। नाविकों ने बताया कि चौथी बार बाढ़ आने से पूरे महीने का बजट उनका खराब हो गया है, बाढ़ के चलते स्नानार्थी सड़क पर ही गंगा के जल में स्नान कर वापस चले जा रहें हैं। नावों का उपयोग करने से लोग एहतियातन परहेज कर रहे हैं। नाविक मां गंगा और यमुना से प्रार्थना कर रहे हैं कि अब वह वापस हो जाएं ताकि नावों का आसानी से संचालन कर अपनी रोज मर्रा की जरूरतों को पूरी कर सकें। वॉक थ्रू... खड़ी नावों के विजुअल्स दिखाते हुए बाइट -- श्याम जी निषाद, नाविक बाइट -- प्रियांशु निषाद, नाविक
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Aug 27, 2025 12:15:34
Sawai Madhopur, Rajasthan:
अरविंद सिंह जी मीडिया सवाई माधोपुर वॉक थ्रू भी है मंदिर के अंदर से स्लग-त्रिनेत्र गणेश मेला परवान पर-अरविंदसिंह-सवाई माधोपुर 27 अगस्त 2025 एंकर-गणेश जन्मोत्सव पर आयोजित सवाई माधोपुर के रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेश गणेश का तीन दिवसीय लक्खी मेला आज गणेश चतुर्थी पर पूरे परवान पर रहा , बड़ी संख्या में श्रद्धालु ने त्रिनेत्र गणेश के दरबार में हाजरी लगाई और अपनी व अपने परिवार की कुशलक्षेम की कामना की , हालहीं में जिले में हुई भारी बारिश के चलते पैदा हुवे बाढ़ के हालातों के बीच भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु गणेश दर्शनों के लिए रणथंभौर पहुँचे । गणेश मेले में पहुंचे श्रद्धालुओ की सुरक्षा को लेकर पुलिस एंव प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंद रही । लेकिन मेले में बारिश ने बार बार खलल डाला ,बारिश के बावजूद श्रद्धालुओ का उत्साह कम नही हुवा और श्रद्धालु बारिश में भीगते नाचते गाते ओर गणपति बाबा मोरिया के जयकारे लगाते हुवे त्रिनेत्र गणेश के दरबार मे पहुँचे । पेस है जी मीडिया की एक रिपोर्ट वीओ-1-रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश के तीन दिवसीय लक्खी मेले में आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर जमकर श्रद्धा का सैलाब उमड़ा और गणेश मेला पूरे परवान पर रहा और लाखों की तादात में श्रद्धालुओ ने त्रिनेत्र गणेश के दरबार में अपनी हाजरी लगाई ,वही अभी भी बड़ी संख्या श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है ,श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुवे इस बार करीब 5 से 6 लाख लोगों के मेले में आने की उम्मीद बनी हुई है ,श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुवे जिला एंव पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है ,सुरक्षा की दृष्टि से मेला परिसर में जगह जगह पुलिस बल तैनात किया गया है ,दर्जनों पुलिस अधिकारी लगातार व्यवस्थाओँ पर नजरें बनाये हुवे है ,मेला परिसर को 10 भागों में विभाजित किया गया है ,मन्दिर ट्रस्ट द्वारा भी व्यपक इंतजाम किए गए है श्रद्धालुओं की लाखों की भीड़ होने के बावजूद प्रशासन एंव मन्दिर ट्रस्ट द्वारा मन्दिर परिसर में की गई बेहतर व्यवस्था के चलते मन्दिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ एकत्रित नही हुई । जिसके चलते श्रद्धालुओ को आसानी से त्रिनेत्र गणेश के दर्शन हो रहे है । बाईट-1-हिमांशु गौतम ,प्रधान सेवक ,त्रिनेत्र गणेश मंदिर ( गोल्डन कलर के कुर्ते में ) वीओ-2-गणेश जन्मोत्सव को लेकर त्रिनेत्र गणेश का आज विशेष श्रृंगार किया गया ,सुबह मंगला आरती हुई ,फिर 9 बजे महा आरती की गई ,और 12 बजे गणेश जन्मोत्सव मनाया गया । त्रिनेत्र गणेश को लेकर मान्यता है कि पूरे विश्व मे रणथंभौर में ही गणेश जी की ऐसी प्रतिमा विराजमान है जिसके तीन नेत्र है ,इसी की वजह से इसे त्रिनेत्र गणेश कहा जाता है ,वही यहाँ त्रिनेत्र गणेश अपनी दिनों पत्नियां रिद्धि व सिद्धि के विराजमान है ,आप पास के क्षेत्र के लोगो मे त्रिनेत्र गणेश के प्रति विशेष आस्था है ,कोई भी मांगलिक कार्य से पूर्व यहाँ के लोग भगवान त्रिनेत्र गणेश को पूजते है । आस पास के लोगो के साथ ही दूर दरजा से भी यहाँ वर्षभर श्रद्धालुओ का आने का सिलसिला जारी रहता है ,तीन दिवसीय लक्खी मेले में इस बार भारी संख्या में श्रद्धालु गणेश दर्शनों के लिए रणथंभौर पहुंचे है ,वही अभी भी लगातार श्रद्धालुओ के आने का सिलसिला जारी है । बाईट-2-श्रद्धालु बाईट-3-श्रद्धालु बाईट-4-श्रद्धालु बाईट-5-श्रद्धालु बाईट-6-श्रद्धालु वीओ-3-रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न सामाजिक संघठनो , जनप्रतिनिधियों , एनजीओ, व्यापार मंडल ,भामाशाहों द्वारा रणथंभौर सर्किल से लेकर मन्दिर तक जगह जगह निशुल्क भंडारे संचालित किए गए है ,जहाँ श्रद्धालुओ को निशुल्क भोजन ,चाय ,नाश्ता , आदि की व्यवस्था की गई है ,त्रिनेत्र गणेश मेले को लेकर श्रद्धालुओं में गजब की आस्था देखने को मिल रही है ,और लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान गणेश के दरबार में पहुंचे रहे है । त्रिनेत्र गणेश का लक्खी मेला पूरे परवान पर है। गणेश चतुर्थी के पर्व पर रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश लक्खी मेले में दोपहर बाद अचानक ऐसा जन सैलाब उमडा कि पुलिस प्रशासन को व्यवस्थाएं बनाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जिधर नजर दौड़ाओ उधर ही श्रद्धालुओं का हुजूम नजर आया। चारों ओर जहां तक नजर जाती है वहां तक त्रिनेत्र गणेश के श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं । रणथंभोर की वादियां भगवान गणपति के जयकारों से लगातार गूंजायमान हो रही है। रणथंभौर सर्किल से ही त्रिनेत्र गणेश मंदिर तक समूचा इलाका श्रद्धालुओं के रेलमपेल से अटा हुआ है। मार्ग में पैर रखने तक को जगह नहीं है । तीन दिवसीय मेले में राजस्थान ही नहीं अन्य प्रांतों के कोने-कोने से भी श्रद्धालु उमड रहे हैं । हर किसी के मन में एक ही भाव है की वो रणथंभोर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान गणपति के दर्शनों कर सके । मंदिर में लाखों की तादाद में उमडे श्रद्धालु भगवान गणपति की एक झलक देखने को आतुर दिखाई दिए। रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश लक्खी मेले में 14 किलोमीटर का पैदल सफर तय करके श्रद्धालु त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंच रहे हैं । दुर्ग की दुर्गम चढ़ाई भी श्रद्धालुओं की आस्था के सामने बौनी साबित होती दिखाई दे रही है। रणथंबोर के किले में विराजमान त्रिनेत्र गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा बतोर मंदिर ट्रस्ट द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं । महिला व पुरुष कतार अलग रखी गई है। पुलिस प्रशासन के लिहाज से मेले में सुरक्षा के लिए 1500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं । अन्य जिलों से भी पुलिस अधिकारियों को मेले में ड्यूटी हेतु लगाया गया है । रोडवेज की 55 बस श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु लगाई गई है। जगह-जगह बेरी कटिंग की व्यवस्थाओं को अंजाम दिया गया है। वाटर पॉइंट पर गोताखोर तैनात किए गए हैं। बाईट-7-कानाराम ,जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर ( स्लेटी रंग की शर्ट और फ्रेंज दाढ़ी में ) बाईट-8-अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर ( खाकी वर्दी में ) वीओ-4-त्रिनेत्र गणेश मंदिर राजस्‍थान के सवाई माधोपुर जिले में जिला मुख्यालय से महज 14 किलोमिटर की दुरी पर अरावली र्पवत मालाओं से घिरे रणथम्भौर दुर्ग में त्रिनेत्र गणेश मंदिर स्थित है । रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश की महिमा को कौन नहीं जानता। इस मंदिर का इतिहास हजारों साल पुराना है। मंदिर रणथंभौर दुर्ग में स्थित है।रणथम्भौर के त्रिनेत्र गणेश को लेकर लोगों में कई प्रकार किदवन्तीयां प्रचलित है । कई लोगों का मानना है की भगवान गणेश की इस प्रतिमा कि उत्पत्ती अपने आप हुई थी । जमीन में से अपने आप इस प्रतिमा के निकलने से भी लोगों में इसके प्रति अथाह आस्था है तो कई लोगों का मानना है की भगवान शिव ने जब बाल्य अवस्था में गणेश जी का शिश काटा था तो वो शिश यहा आकर गिरा था । तब से ही यहा भगवान गणेश के शिश की पुजा कि जाती है । साथ ही कुछ लोगों का कहना है की यह मंदिर पांडवों के समय से भी पहले का है । लोगों का कहना है की जब भगवान कृष्ण का विवाह हुआ था उस समय भगवान गणेश अपना विवाह नही होने को लेकर नाराज हो गये थे और अपनी मुसा सैना के द्वारा भगवान कृष्ण की बारात के रास्ते में बाधाऐं उत्पन्न कर दि थी । तो कृष्ण भगवाने ने रणथम्भौर की ही रिद्धी सिद्धी के साथ भगवान गणेश का विवाह सम्पन्न करवाया था और यही कारण है इस मंदिर में भगवाने गणेश रिद्धी सिद्धी के साथ विराजमान है । इस के अलावा अगर मंदिर महन्त की मॉने तों उनके अनुसार जब रणथम्भौर दुर्ग पर राजा हमीर का शासन था तक दिल्ली के सुल्तान अल्लाउद्धिन खिलजी ने रणथम्भौर पर आक्रमण कर दिया था तो उस समय राजा हमीर कई महिनों तक किले में ही रहा था और राजा के भण्डार खाली हो गये थे तो भगवाने गणेश ने राजा को स्वप्न में दर्शन दिये थे और सुबह के समय राजा के सारे भण्डार भरे हुवे मिले थे उसी दौरान यहॉ रणथम्भौर की जमीन से अपने आप गणेश की प्रतिमा अवतरित हुई थी और तब से ही इसकी पुजा की जाती है । बताया जाता है कि मंदिर का निर्माण दसवीं सदी में रणथंभौर के राजा हम्मीर ने करवाया था। पूरी दुनिया में यह एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां गणेश जी अपने पूर्ण परिवार पत्नी रिद्धि और सिद्धि दो पुत्र शुभ व लाभ के साथ विराजमान है। कहा जाता है कि 1299 में राजा हम्मीर और अलाउद्दीन खिलजी के बीच युद्ध चला। युद्ध शुरू हुआ तो हमने प्रजा और सेना की जरूरत को देखते हुए ढेर सारा खाद्यान्न और जरूरत की वस्तुओं को सुरक्षित रखवा लिया था । पर युद्ध लंबे अरसे तक चलने की वजह से हर चीज की तंगी होने लगी। तब राजा हमीर के सपने में भगवान गणेश ने आकर आश्वासन दिया कि उनकी विपत्ति जल्द ही दूर हो जाएगी। तब हमीर द्वारा इस मंदिर का निर्माण करवाया गया। बाईट-9- संजय दाधीच- महंत रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर ( भगवा रंग के कुर्ते में ) वीओ-5-तीन दिवस तक चलने वाले रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश लक्खी मेले में लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला बदस्तूर जारी है । जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे से भी समाज कंटकों पर निगरानी रखी जा रही है। मार्ग में पड़ने वाले भंडारों पर श्रद्धालु बड़ी ही मान मनुहार के साथ प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं । गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर रणथंबोर में उमड़े जन समुदाय से लंबा जाम लगातार लग रहा। व्यवस्थाएं बनाने में पुलिस प्रशासन को भी कठिन मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Aug 27, 2025 12:15:22
Ajmer, Rajasthan:
*जयपुर में बड़े पैमाने पर 1500वां जश्ने ईद मिलादुन्नबी* *30 अगस्त को बड़ी चौपड़ पर ऑल इंडिया नातियां मुशायरा, 5 सितम्बर को निकलेगा जुलूस* जयपुर। हज़रत मुहम्मद सल्ललाहु अलैहि वसल्लम की जीवनी से लोगों को अवगत कराने के मकसद से शहर में 1500वां जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है। *बड़ी चौपड़ पर मुशायरा* वाहिद मेमोरियल वेल्फेयर एंड रिलीफ सोसायटी की ओर से 30 अगस्त, शनिवार रात 8:30 बजे बड़ी चौपड़ पर ऑल इंडिया नातियां मुशायरा होगा। इसका शुभारंभ मुफ्ती-ए-शहर जयपुर मुफ्ती अब्दुस्सत्तार रजवी साहब की सरपरस्ती व सुन्नी दावते इस्लामी के संरक्षक मौलाना सैय्यद मुहम्मद कादरी के सानिध्य में किया जाएगा। इस मौके पर शहर के औलमा, जिम्मेदार हजरात और वरिष्ठजन मौजूद रहेंगे। वहीं देशभर से आए शायर वासिफ फारुकी, रामप्रकाश बेखुद, उस्मान मिनाई, फैज़ खुमार, अनवर अमान, सलीम दरियापुरी आदि अपनी नात पाक पेश करेंगे। *4 सितम्बर को आलमी मिलाद कॉन्फ्रेंस* कार्यक्रम संयोजक मौलाना सैय्यद मुहम्मद कादरी के मुताबिक 4 सितम्बर को ईशा की नमाज़ के बाद से फज्र तक लोहारों का खुर्रा घाटगेट पर आलमी मिलाद कॉन्फ्रेंस होगी।इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सैय्यद इमरान अली क़ादरी (गुजरात), सैय्यद नूर मियां अशरफी (जोधपुर) और कमाल अहमद अलिमी (यूपी) सहित कई इस्लामी स्कॉलर शिरकत करेंगे। *5 सितम्बर को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस* 5 सितम्बर, शुक्रवार को जुमा की नमाज़ के बाद जुलूसे ईद मिलादुन्नबी निकाला जाएगा। यह जुलूस मुफ्ती अब्दुस्सत्तार रज़वी की सरपरस्ती में घाटगेट से रवाना होगा और चार दरवाज़ा मौलाना जियाउद्दीन सर्किल पर पहुंचकर जमा होगा। इसके बाद जुलूस करबला जाएगा, जहां यह जलसे में तब्दील होकर सलातो सलाम और दुआ के साथ सम्पन्न होगा।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Aug 27, 2025 12:15:16
Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले की बस्सी तहसील के राजाबा का गरवाड़ा गांव के पास जंगल में केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना पर दबिश देकर अधिकारियों को वहां दो लावारिस वाहन मिले। तलाशी में वाहनों से 1661 किलो से अधिक अवैध डोडा चूरा बरामद किया गया। यह मादक पदार्थ एक क्रेटा कार और एक बोलेरो पिकअप में छिपाकर रखा गया था। एनडीपीएस एक्ट के तहत डोडा चूरा और वाहनों को जब्त कर लिया गया है। कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और मामले की जांच जारी है।
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Aug 27, 2025 12:15:09
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर जोधपुर से बड़ी खबर तनावाडा फटे के पास हुआ हादसा मिनी ट्रक ने बाइक को लिया चपेट में एक बाइक सवार की हुई मौत दूसरा घायल सूचना के बाद पुलिस भी पहुंचे मौके पर
0
comment0
Report
Aug 27, 2025 12:12:44
Hapur, Uttar Pradesh:
यूपी के हापुड़ में एक स्कूल में मासूम बच्चे को सिर्फ इसीलिए डंडों से पीटा गया, क्योंकि उसके पिता समय से स्कूल की फीस जमा नहीं कर पाए थे। पीड़ित छात्र द्वारा स्कूल पर यह आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है ।जिस पर हापुड़ एसपी द्वारा संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित थाने को दे दिए गए हैं। पीड़ित पिता ने बताया कि उनके घर से 3 बच्चे बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित किड्स कैस्टल पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं । जिनमें उनकी बड़ी बेटी 9th क्लास में तो वही पीड़ित छोटा बेटा अंकुश 6th क्लास में पढ़ाई कर रहा है। पिता के द्वारा पिछले महीने ही अपनी बड़ी बेटी की करीब 12000 से की स्कूल फीस जमा की गई थी।बेटे की स्कूल फीस जमा करने की देरी से बेटे से मारपीट की गई है।
0
comment0
Report
Aug 27, 2025 12:11:58
Keshkal, Chhattisgarh:
केशकाल :- प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार-प्रसार एवं लाभान्वयन हेतु बुधवार को विद्युत वितरण विभाग द्वारा केशकाल के मंगल भवन में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता विकास साहू ने योजनाओं की जानकारी दी..|कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहारी लाल शोरी, अध्यक्षता नगर पंचायत उपाध्यक्ष भूपेश सिन्हा, पार्षद पंकज नाग, पार्षद यासीन मेमन ने आम जनता को योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया..| कार्यक्रम का प्रभावी संचालन गुप्तेश्वर बघेल ने किया..|
0
comment0
Report
SBShowket Beigh
Aug 27, 2025 12:04:26
Srinagar, :
*Srinagar Police Providing Frontline Assistance To Citizens Amid Ongoing Inclement Weather Conditions* In view of the continuous adverse weather conditions across the UT of J&K, Srinagar Police, in close coordination with the District Administration has launched a comprehensive response mechanism to ensure the safety, mobility, and well-being of residents. Srinagar Police teams have been deployed across the city to respond to rain-related challenges in scenario wherein stranded civilians, especially in low-lying and waterlogged areas need evacuation, coordinating with Civil departments for swift dewatering and sanitation efforts, supporting the traffic Police in managing congested routes and diverting vehicles from flooded zones and responding promptly to emergency calls via Police Control Room (PCR) and established dedicated helplines numbers in Srinagar. Citizens facing emergencies can contact Srinagar Police on the floated helpline numbers and CUG numbers of all Police officers of District Police Srinagar. Srinagar Police urges the general Public to avoid unnecessary travel during heavy rainfall, report waterlogging, fallen trees, or electric hazards to the nearest Police station or Police Control Room and cooperate with field staff and follow advisories issued by official authorities. Srinagar Police remains committed to serving the citizens with dedication during challenging weather conditions and will continue to provide all possible assistance to the citizens to ensure their safety.
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Aug 27, 2025 12:04:20
Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - अब इसे समय कहें या संयोग पर मामले ने गणपति भक्तों के लिए इस गणेश उत्सव को खास बना दिया है । गणपति उत्सव के दौरान एक हाथी उसके प्राकृतिक आवास, जंगल मे आजाद किया जाएगा, गजराज अब 18 माह पहले की तरह अपने जंगली हाथी साथियों के साथ होगा । हाल ही हाईकोर्ट ने एक आदेश जारी किया है कि मण्डला जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व में रह रहे 1 गजराज को इनके परिजनों के सुपुर्द किया जाए । दरअसल उच्च न्यायालय जबलपुर में उक्त गजराज को लेकर एक याचिका दायर की थी जिसमे कहा गया है कि कान्हा में रह रहे इस हाथी को उसके प्राकृतिक आवास जंगल मे स्वच्छंद छोड़ा जाय । याचिकाकर्ता नितिन सिंघवी का कहना था कि उक्त गजराज के साथ यातनाएं हो रही है । आदेश के परिपालन ने कान्हा टाइगर रिजर्व ने तैयारियां शुरू कर दी है । बात दें कि हैं । बात दें कि 25 फरवरी 20124 को अनूपपुर के जंगल जैतहरी से एक जंगली हाथी क्षेत्र में जन, धन हानि पहुंचाने के चलते मण्डला जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा रेस्क्यू करके लाया गया था जो कान्हा के वेटनरी केम्प में करीब 18 माह से था जिसे अब आजाद किया जाएगा । कान्हा टाइगर रिजर्व के पशु चिकित्सक व बीते 18 माह से इस हाथी की देख रेख उपचार कर रहे डॉ संदीप यादव भी इस फैसले से खुश हैं और मानते है कि हाईकोर्ट का आदेश भी विशेष समय मे हुआ । डॉक्टर बताते है कि गजराज पूरी तरह से स्वस्थ है, आदेश के परिपालन में 15 दिनों के अंदर उक्त हाथी को जिला अनुपुर के परिक्षेत्र जैतहरी के जंगल मे छोड़ दिया जाएगा । बाईट - डॉ संदीप अग्रवाल - पशु चिकित्सक - कान्हा टाइगर रिजर्व ।
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Aug 27, 2025 12:03:40
Ganderbal, :
Kargil, August 27, 2025: The Chief Executive Councillor (CEC), LAHDC Kargil, Dr. Mohd Jaffer Akhoon, extended heartfelt gratitude to Hon’ble Union Parliamentary and Minority Affairs Minister Kiren Rijiju and Hon’ble Lieutenant Governor of Ladakh Shri Kavinder Gupta for their gracious presence at the Suru Summer Festival. Addressing the gathering, Dr. Akhoon highlighted that Suru Valley is renowned for its breathtaking landscapes and the unmatched hospitality of its people. He said that with the continuous support and monetary assistance of the Union Territory Administration, the scale and scope of the Suru Summer Festival will grow manifold in the coming years, creating greater opportunities for tourism and local livelihood. The CEC also put forth key demands of the region, including the establishment of a Trekking and Mountaineering Institute in Suru, the opening of the Pahalgam–Panikhar road, and district status for Sankoo Sub-Division. He expressed hope that both the Central Government and the UT Administration will take these demands seriously and implement developmental measures to unlock the full potential of Kargil. Dr. Akhoon further extended thanks to the District Administration for putting all necessary arrangements in place, the social media influencers from outside Ladakh who came to promote Suru as a prime tourist destination, and the visitors, tourists, and local community members for turning up in such large numbers despite the harsh weather conditions. He assured that the Suru Summer Festival will be organized at an even larger scale in the coming years, reflecting the growing enthusiasm and importance of the event. He also noted that the recent inclusion of Suru in the “25 Best Destinations” by National Geographic is a proud achievement for the region and will significantly contribute to positioning Suru as a premier destination for tourism at both national and international levels. Concluding his remarks, Dr. Akhoon once again expressed sincere gratitude to Shri Kiren Rijiju and Shri Kavinder Gupta for supporting the aspirations of the people of Kargil and reaffirmed LAHDC Kargil’s commitment to sustainable development and tourism promotion in the region.
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 27, 2025 12:03:27
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर उदयपुर से बड़ी खबर, बदमाशों ने जैन मंदिर में चोरी की वारदात को दिया अंजाम, शोभागपुरा 100 फिट रोड स्थित जिनालय की घटना, मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरो की हरकत, मंदिर की दान पेटी तोड़कर हजारों की नगदी चुराई, सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर, पुलिस जुटी मामले की जांच में,
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Aug 27, 2025 12:03:06
Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर में तीन बुजुर्ग 'मैं जिंदा हूं' की तख्ती लगाकर डीएम कार्यालय पहुंचे थे जी मीडिया ने यह खबर प्रमुखता से चलाई थी जी मीडिया पर चली खबर का असर हुआ कि जिलाधिकारी ने बुजुर्गों की पेंशन बहाल कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है बाईट दिनेश चंद डीएम जौनपुर
0
comment0
Report
JPJai Pal
Aug 27, 2025 12:02:45
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी में तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हो रही वृद्धि पिछले 48 घंटे में 1.99 मीटर बढ़ी गंगा डूब गए सभी घाट वाराणसी में गंगा का जलस्तर एक बार फिर तीसरी बार बढ़ने लगा है। गंगा में 3 सेंटीमीटर प्रति घण्टे की दर से हो रही जलस्तर में वृद्धि ने घाट किनारे लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अस्सी घाट की सीढ़ियाँ एक बार फिर डूब चुकी है। बनारस में गंगा का मौजूदा जलस्तर 70.50 मीटर दर्ज किया गया है जो चेतावनी बिंदु 70.23 मीटर को पार कर चुका है। गंगा का जल स्तर बढ़ने के कारण नमो घाट का स्कल्पचर, दशाश्वमेध घाट पर आरती स्थल, मणिकर्णिका और हरिश्चंद घाट पर शवदाह स्थल डूबने से अब परेशानियां एक बार फिर बढ़ने लगी हैं। गंगा के उफान के चलते वरुणा और अस्सी में भी पलट प्रवाह का खतरा बढ़ गया है। तटवर्ती इलाकों के लोगों में खौफ बढ़ गया है। WT- अस्सी घाट के डूबे हुए मंदिर से पूरा दृश्य दिखाते हुए. बाईट-1:- घाट किनारे दूकानदार की बाईट बाईट 2:- घाट घूमने आए श्रद्धालु की बाईट Reporter- Jai Pal Varanasi Location अस्सी घाट
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Aug 27, 2025 12:02:40
Sitapur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- सीतापुर से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है.. जहां सरेआम एक आवार कुत्ते ने साइकिल से जा रहे एक स्कूली छात्र पर हमला बोल दिया.. CLOSE PTC- आसपास खड़े कुछ लोगों ने डंडा उठाकर कुत्ते को भगाया, जिसके बाद छात्र की जान बच सकी..जिसे बाद में प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया..
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Aug 27, 2025 12:02:32
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद अरुण सिंह माफिया अनुपम दुबे को PWD ठेकेदार शमीम हत्या के मामले में हुई आजीवन कारावास की सजा माफिया अनुपम दुबे सहित बालकृष्ण उर्फ शिशु को आजीबन कारावास सन 1995 में पीडब्ल्यूडी ठेकेदार शमीम की फतेहगढ़ में हत्या कर दी गयी थी ईसी एक्ट कोर्ट ने सुनाया फैंसला 1 लाख 3 हजार का लगाया जुर्माना सन 1995 में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था एक बर्ष पहले भी माफ़िया अनुपम दुबे को कानपुर कोर्ट ने आजीबन कारावास की सजा सुनाई थी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच माफिया अनुपम दुबे को मथुरा जेल से फतेहगढ़ न्यायालय में लाया गया था माफिया अनूप दुबे की पत्नी ने पैर छूकर माफिया को जेल की गाड़ी में बैठाया जेल की गाड़ी में बैठते समय माफिया अनुपम दुबे लोगों से पानी मांगते नजर आए 1996 में इंस्पेक्टर रामविलास की हत्या के मामले में पहले से सजा आजीवन कारावास की काट रहे बसपा नेता डॉक्टर अनुपम दुबे आज pwd ठेकेदार की हत्या के मामले में फिर आजीवनकारावास की सजा सुनाई गई फर्रुखाबाद में हुए पीडब्ल्यूडी ठेकेदार शमीम खान की हत्या मामले में माफिया अनुपम दुबे और उसके साथी शिशुपाल को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अनुपम दुबे समेत कुल 4 लोगों को दोषी करार दिया गया है, जिसमें उनकी संपत्ति की कुर्की और अन्य दंड भी निर्धारित हुआ है. हत्या कांड का पूरा घटनाक्रम घटना 1995: जनपद कन्नौज के समधन निवासी पीडब्ल्यूडी ठेकेदार शमीम खान की 26 जुलाई 1995 को फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कसरट्टा के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपित: इस मामले में बसपा नेता व माफिया अनुपम दुबे, शिशुपाल (बालकिशन उर्फ शिशु), और राजू लंगड़ा समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने 1999 में चार्जशीट दाखिल की थी। लंबी सुनवाई: कोर्ट में सुनवाई लंबी चली और मामले में कई बार जमानत, अदालत के नोटिस, और पुनर्विचार जैसी कानूनी लड़ाइयां लड़ी गईं। कोर्ट का फैसला व सजा सजा की घोषणा: फर्रुखाबाद की अदालत ने अनुपम दुबे और शिशुपाल को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही, एक लाख रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है, जिसकी आधी रकम पीड़ित परिवार को दी जाएगी। माफिया की हालत: अनुपम दुबे इस समय मथुरा जेल में बंद है और उसी से लाकर अदालत में पेश किया गया था। माफिया अनुपम दुबे का आपराधिक रिकॉर्ड गंभीर अपराध: अनुपम दुबे के खिलाफ हत्या, डकैती, लूट, गैंगस्टर एक्ट सहित 63 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। संपत्ति कुर्क: प्रशासन ने अनुपम दुबे और उसके परिवार की अब तक 1 अरब 58 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की है।राजनीतिक गतिविधियां: अनुपम दुबे बसपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुका है, लेकिन दोनों बार पराजित हुआ वाइट :-- स्वदेश प्रताप सिंह, जिला शासकीय अधिवक्ता पीटीसी अरुण सिंह
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top