Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
Pramod Tiwari का NDA VP उम्मीदवार पर बड़ा बयान, राजनीतिक हंगामा तेज
ATAnuj Tomar
Sept 10, 2025 05:46:31
Noida, Uttar Pradesh
DELHI: PRAMOD TIWARI (CONGRESS) ON NDA VICE PRESIDENTIAL CANDIDATE & MAHARASHTRA GOVERNOR CP RADHAKRISHNAN ELECTED / union MINISTER G KISHAN REDDY/NEPAL SITUATION/ US PRESIDENT DONALD J. TRUMP’S STATEMENT / PM NARENDRA MODI’S STATEMENT
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Sept 10, 2025 08:50:54
Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli रायबरेली: सांसद राहुल गांधी के रायबरेली दौरे के पहले शहर में लगवाए गए बैनर बैनर में तेजस्वी, राहुल गांधी व अखिलेश यादव को भगवान का दिया गया दर्जा बैनर में लिखा "इण्डिया की अंतिम आश, कलयुग के ब्रह्मा, विष्णु , महेश फ़ोटो में तेजस्वी यादव को ब्रम्हा जी . का दिया गया दर्जा राहुल गांधी को विष्णु जी का दिया गया दर्जा वहीं अखिलेश यादव को महेश जी का बताया गया अवतार सपा नेता राहुल निर्मल बागी के द्वारा लगवाई गई होल्डिंग सपा के लोहिया वाहिनी में प्रदेश सचिव के पद पर है राहुल निर्मल बागी शहर में लगाई है होल्डिंग बनी चर्चा का विषय होल्डिंग के माध्यम से रायबरेली की राजनीति गरमाई आज ही राहुल गांधी का रायबरेली का है दो दिवसीय दौरा
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 10, 2025 08:50:39
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर नेपाल में बिगड़े हालात से जुड़ा मामला, नेपाल भ्रमण पर गए उदयपुर के 31 पर्यटक फंसे होटल में, भाजपा नेता अनिल सिंघल सहित 31 पर्यटक कुछ दिन पहले गए थे नेपाल, नेपाल के एक होटल में फंसे हुए हैं सभी पर्यटक, उपद्रव होने के कारण नहीं निकल पा रहे होटल से बाहर, हालांकि सभी ने अपने आप को बताया है पूर्ण रूप से सुरक्षित, बोले पर्यटकों को किसी तरह से नहीं हो रही है परेशानी, बाईट- अनिल सिंघल, भाजपा नेता
0
comment0
Report
Sept 10, 2025 08:50:37
Devchara, Uttar Pradesh:
थाना आंवला में बदांयू निवासी एक महिला द्वारा सूचना दी गयी कि इंस्टाग्राम पर शानू पुत्र अतीक अहमद नि० मनौना थाना आंवला, बरेली से मेरी दोस्ती हुई थी, जिसने मुझे बताया कि मेरा नाम शनि है और मैं तुम्हारी ही बिरादरी का हूॅ। वह मनौना धाम घूमने आयी थी, शानू मनौना धाम में मुझसे मिलने वैगनआर कार जिसको आरिफ पुत्र शब्बीर नि० मनौना चला रहा था, से आया और मुझे कार में बैठाकर बिसौली रोड पर ले गया और मेरे साथ दुष्कर्म किया। सूचना पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। अंशिका वर्मा एस०पी० साउथ, सीओ आंवला एवं प्रभारी
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Sept 10, 2025 08:50:29
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़ एंकर इंट्रो_ झालावाड़ कोतवाली तथा झालरापाटन थाना पुलिस ने दो भिन्न-भिन्न कार्यवाहियों में मादक पदार्थ चरस तथा गांजा सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई के लिए स्पाई कैमरे का उपयोग किया, जिसके तहत नशे की पुड़िया बेचने वाले छोटे विक्रेताओं को हिडन कैमरे में कैद किया और वीडियो साक्ष्य जुटाकर आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों पर पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट की धारा 30 लगाई गई है, जिसके अंतर्गत आरोपियों पर वाणिज्यिक मात्रा में मादक पदार्थ की बिक्री करने के आरोप तय किए गए हैं। एनडीपीएस एक्ट की धारा 30 के तहत झालावाड़ जिले में यह पांचवीं बड़ी कार्यवाही है। मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर नशे के सौदागरों के खिलाफ जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है और नशा माफियाओं पर लगातार नकेल कसी जा रही है। लेकिन गली मोहल्ले में नशे की पुड़िया बेचने वाले आरोपी पुलिस के हाथ से बच निकलते हैं। ऐसे में झालावाड़ पुलिस द्वारा स्पाई कैमरा अभियान चलाया गया। जिसके तहत झालावाड़ कोतवाली तथा झालरापाटन थाना क्षेत्र में नशे की पुड़िया बेचने वाले आरोपियों के वीडियो एविडेंस एकत्रित किए गए। इसके बाद मादक पदार्थ के इन छोटे विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया। झालावाड़ कोतवाली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में 32.64 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस सहित कुल तीन आरोपी शाहरुख उर्फ सन्नाटा, सिराज और राजेश उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरी कार्रवाई में झालरापाटन थाना पुलिस द्वारा 42 ग्राम गांजा सहित आरोपी रज्जाक, संजय और नाहीद को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी 6 आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 30 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसके अंतर्गत वाणिज्यिक मात्रा में मादक पदार्थों से संबंधित आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित होने के आरोप लगाए गए हैं। एसपी अमित कुमार ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट की धारा 30 के तहत झालावाड़ जिले में यह पांचवीं बड़ी कार्रवाई है। जिसके तहत छोटे नशे विक्रेता भी अब जेल की सलाखों के पीछे से आसानी से बाहर नहीं आ पाएंगे। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुढ़ानिया के नेतृत्व में झालावाड़ पुलिस द्वारा नशा माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से मादक पदार्थ तस्करों में हड़कंप मचा है। बाइट_ अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक, झालावाड़ Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Sept 10, 2025 08:50:16
Churu, Rajasthan:
जिला, चूरू लोकेशन, बीदासर @ismailsolanki3 बीदासर। रीको औधोगिक क्षेत्र के पक्ष में फैसला आने पर जताई खुशी, रीको क्षेत्र के व्यवसायियों ने की आतिशबाजी, हाई कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, ऐंकर:- चूरू के बीदासर में लंबे समय से माणकसर तालाब पर स्थित जोहड़ मजकूर रिफायेआम भूमि को रीको औद्योगिक क्षेत्र को गलत आवंटन कर औद्योगिक गतिविधियां स्थापित करने के प्रकरण में राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में सुनाई करते हुए जस्टिस रेखा बोराना और जस्टिस दिनेश महता की खंडपीठ ने फैसला सुनाते हुए याचिकाकर्ता पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जयप्रकाश बैगानी की समीक्षा याचिका को भी खारिज कर दिया। जिसको लेकर रीको क्षेत्र में व्यवसायियों ने हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए आतिशबाजी कर खुशियां मनाई। रीको क्षेत्र के व्यवसायी केशर सिंह चौहान ने कहां कि लंबे संघर्ष के बाद हाईकोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए याचिकाकर्ता की जनहित याचिका और समीक्षा याचिका दोनों को खारिज कर दिया। अब बीदासर औद्योगिक क्षेत्र में निवेश के अवसर खुलेंगे और रोजगार के नए आयाम स्थापित होंगे तथा राजस्थान के बजट में करीब 25 करोड़ रुपए का निवेश पारित होने की संभावनाएं अब तेज हो गई है जिससे बीदासर का औद्योगिक और कृषि ढांचा और मजबूत होगा। बाईट- मुरलीधर स्वामी, व्यवसायी बाईट- केशर सिंह, व्यवसायी...चश्मा टॉप पहने
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 10, 2025 08:50:04
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 415145 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR.... सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पिछड़े समाज का मान बढ़ाया है यह कहना है पिछड़ा कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप का सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने समय-समय पर पिछड़े वर्ग का सम्मान हमेशा बढ़ाया है और एक बार फिर पिछड़ा वर्ग से संबंध रखने वाले सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद पर कायम करने के लिए सभी पिछड़ा वर्ग उनका सदैव आभारी रहेगा राहुल गांधी के बिहार दौरे पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव के पोस्ट पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि पोस्ट में उन्होंने स्वयं को ब्रह्मा विष्णु और महेश बताया है तो ऐसे में खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि जो अपने आप को स्वयं भगवान समझता हो वो हमारी सनातन संस्कृति के विपरीत है, जिसकी वजह से राहुल गांधी और अखलेश यादव के साथ तेजस्वी यादव का जनाधार घट रहा है जम्मू कश्मीर में अशोक की लाट को खंडित करने के मामले में भी उन्होंने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि हमारा लोकतंत्र कभी भी इसकी अनुमति नहीं देता है बाइट नरेंद्र कश्यप,राज्य मंत्री स्वतंत्र, प्रभार पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Sept 10, 2025 08:49:55
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार लोकेशन शाहजहांपुर शाहजहांपुर में नदी में कूद कर लोगो के आत्महत्या का करने का सिलसिला लगातार जारी है। आज फिर एक युवक ने गर्रा नदी के पुल से कूद कर आत्महत्या कर ली। पुल के ऊपर युवक की बाइक और बाइक मिला है। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में डटी हुई है। परिवार वालों की माने तो थाना सदर बाजार क्षेत्र के गदियाना चुंगी का रहने वाला रिशु सक्सेना सुबह अपने घर से निकला था। इसके बाद उसने तिलहर थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर पुल के ऊपर से गर्रा नदी में छलांग लगा दी। वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की बाइक और बैग को कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर नदी में डूबे युवक की तलाश में जुटी हुई है।
1
comment0
Report
RRRaju Raj
Sept 10, 2025 08:49:42
Noida, Uttar Pradesh:
REP - RAJU RAJ ZN_RAJU_TERROR_WT_TU *दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने साल 2024 में रांची से अलकायदा के संगठन को खड़ा करने वाले संदिग्ध डॉक्टर इश्तियाक को गिरफ्तार किया था उसी केस में हरियाणा से भी कई संदिग्ध की गिरफ्तारियां की गई थी जिसमें हरियाणा के अंदर ट्रेनिंग कैंप बनाकर संदिग्धों को ट्रेनिंग भी देने का मामला सामने आया था।। इस केस में संदिग्ध दानिश वांटेड था।। ये सभी अलकायदा संगठन के लिए युवाओं को अपने संगठन में जोड़ने की साजिश रच रहे थे*
2
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Sept 10, 2025 08:49:35
Palwal, Haryana:
palwal उपराष्ट्रपति चुनाव में लोगों ने अपनी अंतरात्मा से वोट डाले,विपक्ष अब क्यों वोट चोरी के आरोप नहीं लगा रहा : केंद्र राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित थी विपक्ष के लोगों ने भी की क्रॉस वोटिंग : कृष्णपाल गुर्जर कांग्रेस पार्टी अपनी बातों से मुकर जाती है जिसका खामियाजा आजतक भुगत रही है : गुर्जर एंकर :केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पलवल जिला के बाढ़ प्रभावित गांवों इंद्रानगर, मोबलीपुर, अच्छेजा, काशीपुर और टीकरी गुर्जर का दौरा किया और ग्रामीणों से बातचीत की। इस दौरान कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि उप राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की जीत निश्चित थी लेकिन इतने मतों से होगी यह विपक्ष के लोगों को पता नहीं था। साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों ने भी क्रॉस वोट कर एनडीए के प्रत्याशी को दिया है। उन्होंने कहा कि अब वोट चोरी के आरोप विपक्ष क्यों नहीं लगा रहा विपक्ष ने भी कहा था कि सभी अपनी अंतर आत्मा से वोट डाले सभी ने एनडीए प्रत्याशी के लिए अंतरात्मा से वोट किए अब यह वोट चोरी के आरोप क्यों नहीं लगा रहे। इस दौरान उनके साथ उपायुक्त डॉ हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला. पूर्व विधायक दीपक मंगला, एडीसी जयदीप कुमार, एसडीएम ज्योति और अन्य विभागीय अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। वियो : केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने यमुना में आई बाढ़ के कारण यमुना से सटे हुए गांवों में भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि यह एक प्राकृतिक आपदा है। इसमें जानमाल की हानि हुई है। लोगों ने अपने परिवारों को खोया है। ऐसे परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते है। गुर्जर ने कहा कि बाढ़ के कारण किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। वहीं रास्तों और सडक़ों को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होनें कहा कि बाढ़ से प्रभावित गांवों के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाए किए गए। लोगों के खानपान और दवाइंयों की व्यवस्था की गई है। लोगों ने बातचीत के दौरान बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई और लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र पर सरकार व जिला प्रशासन द्वारा नजर रखी गई।उन्होंने कहा कि बरसात और बाढ़ के कारण इस क्षेत्र में बिजली की सप्लाई बाधित हुई है। किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। लोगों के मकान को क्षति पहुंची है। इ इस नुकसान की भरपाई के लिस प्रदेश सरकार द्वारा सार्थक कदम उठाए गए है। किसानों को फसलों का उचित मुआवजा दिया जाएगा। सरकार द्वारा क्षति पूर्ति पोर्टल खोला गया है जिसपर किसान अपना पंजीकरण करा रहे है। गांवों को जोड़ने वाले रास्तों का निर्माण किया जाएगा। जिन मकानों को नुकसान पहुंचा है उसकी क्षतिपूर्ति की जाएगी। गुर्जर ने कहा कि इंद्रा नगर में जिला परिषद व डी प्लान के जरिये शमशान घाट और गांव के रास्तें को पक्का किया जाएगा। स्कूल में टीचर की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों की सरकार है। नियमों के अनुसार ग्रामीणों की जो भी संभव मदद होगी की जाएगी। उन्होंने कहा कि उप राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की जीत निश्चित थी लेकिन इतने मतों से होगी यह विपक्ष के लोगों को पता नहीं था। गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस के समय में किसानों की फसल खराब होने पर किसानों को मुआवजा नहीं दिया जाता था। भाजपा सरकार ने फसल खराब होने पर किसानों को भरपूर मुआवजा प्रदान किया गया। मुआवजा की राशि किसानों के सीधे खातों में भेजी गई। बाढ़ से प्रभावित किसानों को भी समय पर मुआवजा प्रदान किया जाएगा। यह मोदी सरकार है जो कहती है वह करती है। कांग्रेस पार्टी की तरह मुकरती नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी बातों से मुकर जाती है जिसका खामियाजा आजतक भुगत रही है। बाइट : कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री
0
comment0
Report
RRRaju Raj
Sept 10, 2025 08:49:25
Noida, Uttar Pradesh:
REP - RAJU RAJ ZN_DEL_GIRL_MOLEST_LU_R1 राजा बांठिया, डीसीपी, नार्थ दिल्ली छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने वाले कैब ड्राइवर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है। मोरिस नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत मिली। 22 साल की छात्र अपने घर से कैब के ज़रिए अम्बेडकर यूनिवर्सिटी जा रही थी। कैब नार्थ कैम्पस पहुची तो ड्राइवर ने अश्लील हरकत शुरू की, छात्रा कैब से उतर गई, ड्राइवर घबरा कर भाग गया। करीब डेढ़ से 2 किलोमीटर तक छात्रा कैब में थी। पुलिस ने तुरंत कार्यवाई करते हुए कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। ड्राइवर का नाम लोम शकर 48 साल उम्र है।
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 10, 2025 08:49:17
Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ: समाजवादी पार्टी महानगर उपाध्यक्ष समयून खान के नेतृत्व में सपाइयों ने विधानसभा घेरने की कोशिश की SIR मामले पर सपा कार्यकर्ता कर रहे हैं विरोध समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में लेकर यूको गार्डन ले गई वोट चोरी और SIR के खिलाफ विपक्ष लगातार कर रहा है प्रदर्शन
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Sept 10, 2025 08:49:08
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा जिले के पाटन थाना क्षेत्र के शोभावटी गांव में एक व्यक्ति की मौत के बाद हंगामा हो गया, हंगामा के बाद एक पक्ष के लोगों ने एक परिवार के घर पर मोताणे की मांग को लेकर मकान में आगजनी की, तोड़फोड़ की और लोगों के साथ मारपीट की। इस मामले को एसपी सुधीर जोशी ने गंभीरता से लिया और एसपी के निर्देशन में पाटन थाना पुलिस ने मारपीट तोड़फोड़ और मोताणे की मांग करने वाले आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है,पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हुकिया, खेमचंद, कालू,प्रभु कमलेश, बापू,रामा और धमरिया को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। वीओ - गिरफ्तार
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Sept 10, 2025 08:48:54
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-गुर्जर और छात्रों के बीच मारपीट घटना में गुर्जर और छात्र घायल रिपोर्ट -हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी डुंडा ब्लॉक के अंतर्गत गंगोत्री हाइवे देवीधार के पास गुर्जर और छात्रों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट में कुछ गुर्जर और छात्र घायल हुए है दोनों की तरफ से डुंडा चौकी में तहरीर दी गयी है। बताया जा रहा है बीते रोज रात को मंजीरा देवी कॉलेज के छात्र अपने साथियों को लेने जा रहे थे तभी गुर्जरों के पशु रास्ते मे ढेरा डाले थे। जिसके बाद इन छात्रों और गुर्जरों के बीच बहस हो गयी और मारपीट हो गयी जिसमे कुछ गुर्जर और छात्र घायल हो गए। पुलिस के संज्ञान में आने के बाद डुंडा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Sept 10, 2025 08:48:41
Jhajjar, Haryana:
जल भराव के चलते घर से बेघर हुआ चांद सिंह का परिवार झज्जर की लाल सिंह कॉलोनी पार्ट 3 में रहता है चांद सिंह का परिवार 1 साल पहले अपना सब कुछ दांव पर लगाकर चांद सिंह ने बनाया था मकान मानसून के दौरान जल भराव के चलते मकान के चारों तरफ भरा पानी चांद सिंह के मकान में आई दरारें, मकान के पास भरे पानी में बांधने पड़ रहे हैं पशु प्रशासन पर भी लगाया समय पर पानी न निकालने का आरोप पसरकार से लगाई मदद की गुहार, परिवार की माली हालत बताई खराब भय के साए में रात्रि में भी खुले आंगन में सोने को मजबूर है चांद सिंह का परिवार एंकर रीड झज्जर, हरियाणा ================= झज्जर की लाल सिंह कॉलोनी पार्ट-3 में रहने वाले चांद सिंह का परिवार इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहा है। बीते एक साल पहले बड़ी मेहनत और जीवन भर की पूंजी लगाकर बनाए गए मकान में आज दरारें आ चुकी हैं। कारण— मानसून के दौरान कॉलोनी में हुआ भीषण जलभराव, जो अब तक जस का तस बना हुआ है। परिवार के अनुसार हर साल बरसात के मौसम में यहां पानी भर जाता है, लेकिन इस बार स्थिति और भी गंभीर हो गई है। चांद सिंह के मकान के चारों ओर पानी जमा हो गया है, जिससे घर की नींव कमजोर हो गई है और दीवारों में दरारें उभर आई हैं। मकान के अंदर नमी और रिसाव के कारण चांद सिंह का परिवार अब घर के अंदर रहने में असमर्थ हो गया है। मजबूरी में परिवार खुले आंगन में सोने को विवश है। जलभराव इतना अधिक है कि पशुओं को भी गंदे पानी में ही बांधना पड़ रहा है। परिवार ने स्थानीय प्रशासन पर समय रहते जलनिकासी की उचित व्यवस्था न करने का आरोप लगाया है। चांद सिंह का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब स्थिति यह है कि मकान रहने लायक नहीं बचा और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। चांद सिंह ने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है और अपने परिवार की खराब माली हालत का हवाला दिया है। उनका कहना है कि यदि जल्द मदद नहीं मिली, तो उनका परिवार पूरी तरह बेघर हो जाएगा। स्थानीय प्रशासन की चुप्पी इस संबंध में जब स्थानीय अधिकारियों से संपर्क किया गया, तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। फिलहाल, चांद सिंह के परिवार को राहत मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही। बाइट: चांद सिंह व उसका परिवार झज्जर सुमित कुमार
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 10, 2025 08:48:28
Jalore, Rajasthan:
जालोर- जालोर। मौत को सामने देखकर भी हंसते हुए जीना क्या होता है, यह जालोर की बेटी प्रियंका उर्फ "पीहू" ने सिखा दिया। 27 वर्षीय प्रियंका की 2 सितंबर को कैंसर से मौत हो गई, लेकिन उसके आखिरी पलों की यादें हर किसी को भावुक कर गईं। वह ICU में मशीनों में जकड़ी थी, फिर भी मुस्कुरा रही थी और परिवार से कह रही थी—"मैं हंसते हुए मरूंगी।" प्रियंका, जालोर जिले के आहोर क्षेत्र के पचानवा गांव निवासी ज्वेलर नरपत सिंह की बेटी थीं। जनवरी 2023 में उनकी शादी रानीवाड़ा के भाटवास निवासी बिल्डर लक्ष्यराज सिंह भाटवास से हुई थी। पढ़ाई में बेहद तेज प्रियंका ने हुबली (प. बंगाल) से BBA किया और CA इंटर पास की, लेकिन दुर्भाग्य से अंतिम परीक्षा नहीं दे सकीं। शादी के कुछ समय बाद ही प्रियंका के पैरों में दर्द शुरू हुआ। शुरुआत में परिवार ने इसे सामान्य समझा, लेकिन मुंबई में कराए गए जांचों में सामने आया कि वह "इविंग सार्कोमा" नामक दुर्लभ हड्डियों के कैंसर से जूझ रही है। इसके बाद ऑपरेशनों और इलाज का लंबा सिलसिला चला। मार्च 2023 में पहली सर्जरी हुई, जून 2024 में दूसरी और अगस्त 2024 में तीसरी सर्जरी उदयपुर के पेसिफिक अस्पताल में हुई। लेकिन डॉक्टरों ने परिवार को साफ कह दिया कि अब प्रियंका के पास ज्यादा समय नहीं है। इसके बावजूद प्रियंका ने हिम्मत नहीं हारी। पिता नरपत सिंह बताते हैं—"25 अगस्त को जब सब रिश्तेदार और ससुराल वाले अस्पताल आए, तो उसने अचानक कहा—'पापा एक केक लाओ, मैं अपने आखिरी पलों को सेलिब्रेट करना चाहती हूं। उस पर लिखना- पीहू-लकी…।'" ICU में केक काटने और पति लक्ष्यराज के साथ सेलिब्रेट करने का यह पल हर किसी को रुला गया। अस्पताल का स्टाफ तक रो पड़ा।प्रियंका सबको बुलाकर केक खिलाती रही और कहती रही—"मैं जल्दी ठीक होकर घर जाऊंगी।" परिवार और ससुराल वाले ICU की गैलरी में जाकर रोते रहे, लेकिन उसके सामने किसी ने आंसू नहीं बहाए। 2 सितंबर को प्रियंका की तबीयत अचानक बिगड़ी। वह भाई जयपाल से बोली—"तूने खाना नहीं खाया, जाकर खा ले। मैं कहीं नहीं जा रही।" और करीब 20 मिनट बाद दोपहर 1 बजे मुस्कुराते हुए हमेशा के लिए शांत हो गई। पिता कहते हैं—"मेरी बेटी ने हमें सिखाया कि जिंदगी चाहे कितने भी दर्द दे, मुस्कुराकर कैसे जीना चाहिए।" ---
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top