Back
जालोर की प्रियंका: ICU में मुस्कुराते मरने के बाद भी जीवन की सीख
HBHeeralal Bhati
Sept 10, 2025 08:48:28
Jalore, Rajasthan
जालोर-
जालोर। मौत को सामने देखकर भी हंसते हुए जीना क्या होता है, यह जालोर की बेटी प्रियंका उर्फ "पीहू" ने सिखा दिया। 27 वर्षीय प्रियंका की 2 सितंबर को कैंसर से मौत हो गई, लेकिन उसके आखिरी पलों की यादें हर किसी को भावुक कर गईं। वह ICU में मशीनों में जकड़ी थी, फिर भी मुस्कुरा रही थी और परिवार से कह रही थी—"मैं हंसते हुए मरूंगी।" प्रियंका, जालोर जिले के आहोर क्षेत्र के पचानवा गांव निवासी ज्वेलर नरपत सिंह की बेटी थीं। जनवरी 2023 में उनकी शादी रानीवाड़ा के भाटवास निवासी बिल्डर लक्ष्यराज सिंह भाटवास से हुई थी। पढ़ाई में बेहद तेज प्रियंका ने हुबली (प. बंगाल) से BBA किया और CA इंटर पास की, लेकिन दुर्भाग्य से अंतिम परीक्षा नहीं दे सकीं।
शादी के कुछ समय बाद ही प्रियंका के पैरों में दर्द शुरू हुआ। शुरुआत में परिवार ने इसे सामान्य समझा, लेकिन मुंबई में कराए गए जांचों में सामने आया कि वह "इविंग सार्कोमा" नामक दुर्लभ हड्डियों के कैंसर से जूझ रही है। इसके बाद ऑपरेशनों और इलाज का लंबा सिलसिला चला। मार्च 2023 में पहली सर्जरी हुई, जून 2024 में दूसरी और अगस्त 2024 में तीसरी सर्जरी उदयपुर के पेसिफिक अस्पताल में हुई। लेकिन डॉक्टरों ने परिवार को साफ कह दिया कि अब प्रियंका के पास ज्यादा समय नहीं है।
इसके बावजूद प्रियंका ने हिम्मत नहीं हारी। पिता नरपत सिंह बताते हैं—"25 अगस्त को जब सब रिश्तेदार और ससुराल वाले अस्पताल आए, तो उसने अचानक कहा—'पापा एक केक लाओ, मैं अपने आखिरी पलों को सेलिब्रेट करना चाहती हूं। उस पर लिखना- पीहू-लकी…।'" ICU में केक काटने और पति लक्ष्यराज के साथ सेलिब्रेट करने का यह पल हर किसी को रुला गया। अस्पताल का स्टाफ तक रो पड़ा।प्रियंका सबको बुलाकर केक खिलाती रही और कहती रही—"मैं जल्दी ठीक होकर घर जाऊंगी।" परिवार और ससुराल वाले ICU की गैलरी में जाकर रोते रहे, लेकिन उसके सामने किसी ने आंसू नहीं बहाए।
2 सितंबर को प्रियंका की तबीयत अचानक बिगड़ी। वह भाई जयपाल से बोली—"तूने खाना नहीं खाया, जाकर खा ले। मैं कहीं नहीं जा रही।" और करीब 20 मिनट बाद दोपहर 1 बजे मुस्कुराते हुए हमेशा के लिए शांत हो गई। पिता कहते हैं—"मेरी बेटी ने हमें सिखाया कि जिंदगी चाहे कितने भी दर्द दे, मुस्कुराकर कैसे जीना चाहिए।"
---
10
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowSept 10, 2025 13:32:22Bihar:
काम की तलाश में निकले युवक का मिला सिर कटा शव, सड़क जाम कर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश, प्रशासन ने चार दिन में कार्रवाई का दिया आश्वासन ।
एंकर :समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र के हिरमिया गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब काम की तलाश में निकले युवक का सिर कटा शव अंगार घाट थाना क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी किनारे मंगलवार की सुबह बरामद हुआ। मृतक की पहचान हिरमिया निवासी जगदीश प्रसाद सिंह के पुत्र श्याम बिहारी के रूप में की गई।शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा। परिजनों ने शव की पहचान की जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
परिजनों के अनुसार, श्याम बिहारी 6 सितंबर को घर से काम की तलाश में निकले थे। इसके बाद परिजनों का उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया। चिंतित परिजनों ने 8 सितंबर को रोसड़ा थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया। लेकिन आरोप है कि पुलिस ने आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की। 9 सितंबर की सुबह ग्रामीणों को उनके सिर कटी लाश मिलने की खबर मिली, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
बुधवार को मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने रोसड़ा–सिंधिया मुख्य सड़क को पांचोपुर चौक के पास सड़क जाम कर दिया। जाम स्थल पर ग्रामीणों ने बैनर–पोस्टर लगाकर रोसड़ा प्रशासन पर लापरवाही से हत्या होने का आरोप लगाया। सड़क जाम के कारण कई घंटे तक यातायात ठप रहा और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एसडीओ संदीप कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार, अंचल अधिकारी बंदना कुमारी, इंस्पेक्टर मनोज कुमार और रोसड़ा थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार पहुंचे। अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों से बातचीत की और चार दिनों के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम खत्म किया।मृतक के परिजनों ने मांग की है कि हत्या में शामिल अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाए। परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि तय समय सीमा में कार्रवाई नहीं हुई तो वे दोबारा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
बाईट :- संजय कुमार, ग्रामीण
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowSept 10, 2025 13:32:05Dhanbad, Jharkhand:
एंकर:--- कोयलांचल में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन हो रही चोरियों ने स्थानीय लोगों और व्यापारियों की नींद हराम कर दी है। ताज़ा मामला बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के लोहार बरवा मंडल बस्ती का है, जहां एनएच-19 किनारे स्थित एक जनरल स्टोर को चोरों ने बीती रात निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार, लोहार बरवा मंडल बस्ती निवासी मनोज मंडल की अपनी अण्डा एंड ठंडा नामक जनरल स्टोर का चोरों ने सटर तोड़कर ताला खोला और दुकान में रखे लगभग छह हजार रुपये नगद समेत हजारों रुपये मूल्य का खाने-पीने का सामान चोरी कर लिया। बाद चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए, ताकि उनके चेहरे या पहचान उजागर न हो सके। दुकानदार मनोज मंडल ने बताया कि उनकी दुकान में चोरी की यह दूसरी बड़ी घटना है। एक वर्ष के भीतर चोरों ने दो बार उनकी दुकान को निशाना बनाया है। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही चोरियों से इलाके के व्यापारी भयभीत हैं और रात में दुकान बंद करने के बाद चैन से सो भी नहीं पा रहे हैं। दुकानदार ने पुलिस प्रशासन से गश्ती बढ़ाने और अपराधियों पर अंकुश लगाने की मांग की है। घटना की सूचना पर बरवाअड्डा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है।
बाइट:-- दुकानदार मनोज मंडल
0
Report
RKRampravesh Kumar
FollowSept 10, 2025 13:31:30Noida, Uttar Pradesh:
बिहार में कनेक्टिविटी के विस्तार के साथ राज्य के आर्थिक विकास को और गति देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में आज हमारी सरकार ने मोकामा-मुंगेर 4-लेन ग्रीनफील्ड सेक्शन को मंजूरी दी है। इससे यात्रा का समय बचेगा, साथ ही रोजगार-कारोबार के नए अवसर बनेंगे।
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowSept 10, 2025 13:31:21Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --हीराराल
उपखण्ड - बागोड़ा
इनफॉर्मर-फगलू राम
मो.9828367841
लोकेशन-बागोड़ा
जालौर से बड़ी खबर
बागोड़ा के धुम्बड़िया के पास लाखनी रोड रपट पर एक युवक की नदी में गिरने की सूचना, सूचना पर मौके पर पहुंचा पुलिस और प्रशासन, गोताखोरों की सहायता से ढूंढने के किए जा रहे हैं प्रयास,युवक के नदी में गिरने की सूचना के बाद मौके पर जुटी लोगों की भारी भीड़, बागोड़ा थाना क्षेत्र के धुम्बड़िया के पास लाखनी रपट की है घटना।
0
Report
SSSHARVAN SHARMA
FollowSept 10, 2025 13:30:33Shamli, Uttar Pradesh:
श्रवण पंडित
शामली
स्लग...जिला हॉस्पिटल में आंदोलन
एंकर : जनपद शामली के जिला संयुक्त चिकित्सालय में कुछ कथित किसान नेताओं द्वारा अस्पताल में कार्यरत एक स्वास्थ कर्मी के साथ अभद्रता किए जाने व उस पर उसके कार्य से अलग कार्य करने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। जिसके चलते अस्पताल में तैनात तमाम चिकित्सकों एवम स्वास्थ्यकर्मियों में भारी आक्रोष है। जहा उन्होने मामले की शिकायत सीएमएस किए जाने के बावजूद भी कार्रवाई न होने के कारण सभी चिकित्सकों व स्वास्थ कर्मियों ने ओपीडी छोड़कर अस्पताल के गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हालांकि धरना प्रदर्शन के दौरान भी इमरजेंसी सेवाएं निरंतर जारी है। स्वास्थ कर्मियों का साफतौर पर कहना है कि अस्पताल में आये दिन कोई भी सफेद कुर्ता पजामा पहन कर चार आदमी साथ लेकर आता है खुद को नेता बात कर स्वास्थ्य कर्मियों के साथ गाली गलौच व अभद्रता किए जाने के किस्से आम हो गए है। लेकिन अब चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के सब्र का बांध टूट चुका है और उन्होने अपने सम्मान की रक्षा के लिए अस्पताल में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वही ओपीडी ना चलने के कारण अस्पताल मे आने वाले सैकडों मरीजों को बिना उपचार ही वापस लौटना पड रहा है।
-- दरअसल आपको बता दे पूरा मामला थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के मुंडेट नहर के समीप स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय का है। जहा बुधवार को एकाएक सभी चिकित्सक व स्वास्थ कर्मी ओपीडी छोड अस्पताल के गेट पर धरने प्रदर्शन करने लगे और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान नर्सिंग अधिकारी के पद पर तैनात सुमित वैष्णव ने आरोप लगाते हुए बताया कि कल कुछ किसान नेता अस्पताल में आए थे। जिन्होंने स्वास्थ कर्मी पर एक मरीज को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने का अनावश्यक दबाव बनाया। जबकि यह कार्य उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। जब उसने इन कथित किसान नेताओं को इस बात का हवाला दिया तो वे स्वास्थ्य कर्मी पर भड़क उठे और उसके साथ गाली गलौच करते हुए अभद्रता कि पीड़ित स्वास्थ कर्मी का कहना है कि मामला बढ़ता देख उसने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। नहीं तो उक्त लोग मारपीट पर भी उतारू हो गए थे। पीड़ित का आरोप है कि इसमें मामले की शिकायत सीएमएस किशोर आहूजा से की थी। लेकिन इस मामले में कोई भी कार्रवाई नही हुई। जिसके चलते हैं अस्पताल के समस्त स्टाफ में भारी आक्रोश व्याप्त है। क्योंकि यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पूर्व भी अस्पताल में चिकित्सकों व स्वास्थ कर्मियों के साथ बदतमीजी हुई है। लेकिन अब चिकित्सक या स्वास्थ्य कर्मी अपने मान सम्मान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे। जिसे लेकर सभी धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं और जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तब तक यह धरना जारी रहेगा। वही सुरक्षा के लिहाज से पुलिस चौकी भी स्थापित की गई है। किंतु रात में पुलिस चौकी पर कोई भी पुलिसकर्मी ना के समान है।
बाइट :- सुमित ( स्वास्थ्य कर्मी )
बाइट:- संजीव शर्मा फार्मासिस्ट
0
Report
D1Deepak 1
FollowSept 10, 2025 13:30:19Delhi, Delhi:
प्रेम नगर में लोगों ने रोकी ट्रेन
पटरी पर बैठे करीबन तीन सौ से 500 लोग
दोनों तरफ रेलवे बाउंड्री कर रहा है रेलवे
रास्ते की मांग को लेकर लोगों का हंगामा
दोनों तरफ से रोकी गई ट्रेन
0
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
शाहाबाद तहसील के ग्राम बीरमपुर और रणधीरपुर के बाढ़ पीड़ितों को सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू एवं एसडीएम अंकित तिवारी द्वारा गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे बाढ़ राहत सामग्री वितरित की गई। बीरमपुर और रणधीरपुर गांव पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में है। इन गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर राहत कैंप बनाकर सुरक्षित किया गया। बुधवार को सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू और एसडीएम अंकित तिवारी ने संयुक्त रूप से बाढ़ राहत सामग्री वितरित की। इस मौके पर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने कहा बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार सभी सुविधाएं मुहैया करा रही है। बाढ़ राहत सामग्री के साथ-साथ उनका मेडिकल चेकअप करके दवाइयां वितरित की जा रही हैं।
2
Report
SKSwadesh Kapil
FollowSept 10, 2025 13:22:43Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने जेल प्रोटेक्शन पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनको आज न्यायालय में पेश किया जाएगा.
कोतवाली थाने के सहायक उपनिरीक्षक मोर मुकुट ने बताया कि केंद्रीय कारागृह में बंद बंदी सन्नी यादव के साथ जेल परिसर में रानू पंडित, माधव सैनी और नकुल वाल्मीकि ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया.
और आरोपी रानू पंडित ने बंदी सन्नी यादव की अंगुली को मुंह से काटकर चबा लिया. और पेट में निगल गया. घटना की जानकारी बंदी सन्नी यादव ने जेल प्रशासन को शिकायत दी. उसके बाद जेल प्रशासन ने आरोपी रानू पंडित ,माधव सैनी और नकुल वाल्मीकि के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया. जिस पर कोतवाली थाना पुलिस ने रानू पंडित ,माधव सैनी और नकुल वाल्मीकि को जेल प्रोटेक्शन पर गिरफ्तार कर लिया. जिनको आज न्यायालय में पेश किया जाएगा.
बाइट___ मोर मुकुट, सहायक उपनिरीक्षक कोतवाली थाना
0
Report
Sheikhpura, Bihar:
राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार को लेकर 10 सितंबर बुधवार को न्यायालय परिसर से प्रचार वाहन रवाना किया गया . इस संबंध में जिला बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव चन्द्रमौली यादव ने बताया कि प्रभारी प्रधान जिला जज प्रभारी मधु अग्रवाल इस प्रचार रथ को न्यायालय परिसर के न्याय वाटिका के समीप से हरी झंडी देखकर रवाना किया . इस मौके पर जिला न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, अधिवक्ता बनारसी प्रसाद यादव, राजेंद्र प्रसाद सिन्हा आदि कई लोग उपस्थित थे! संयुक्त सचिव चन्द्रमौली यादव ने बताया कि यह प्रचार रथ जिले के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर अधिक से अधिक लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ प्राप्त करने को लेकर प्रेरित करने का कार्य करेगा.
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowSept 10, 2025 13:22:28Kanpur, Uttar Pradesh:
राजधानी देहरादून की थाना क्लेमेंट टाउन की पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद किए गए हैं।
करीब 1 हजार नशीले कैप्सूल बरामद किए गए हैं आरोपी आसिफ और शादाब से पुलिस पूछताछ कर रही है राजधानी देहरादून में पुलिस ड्रग तस्करों के खिलाफ गिरफ्तारी का अभियान चला रही है गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
0
Report
PCPranay Chakraborty
FollowSept 10, 2025 13:22:10Noida, Uttar Pradesh:
बारां डीएफओ अनिल यादव को सरकार ने किया निलंबित, वन मंत्री संजय शर्मा ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण का जवाब देते हुए सदन में ही की थी निलंबित करने की घोषणा।
0
Report
NANasim Ahmad
FollowSept 10, 2025 13:21:36Delhi, Delhi:
उतरी दिल्ली के बुराड़ी पुलिस पुलिस बड़ी कार्रवाई – भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी करते एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
185 कार्टन (7,500 क्वार्टर बोतलें व 420 बोतलें) हरियाणा में बिक्री के लिए बनी अवैध शराब बरामद।
प्लास्टिक बैग में पशु चारा बताकर शराब की खेप छुपाई गई थी, पुलिस ने मौके पर पकड़ा।
टाटा इंट्रा टेंपो जब्त, अवैध शराब दिल्ली लाने की कोशिश कर रहा था आरोपी।
आरोपी की पहचान गुलवीर सिंह @ गुद्दू (26), बुलंदशहर के निवासी के रूप में हुई।
मुख्य सप्लायर संदीप की तलाश में पुलिस की कई जगह छापेमारी, आगे की जांच जारी।
0
Report
VRVIJAY RANA
FollowSept 10, 2025 13:21:26DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़।
सेवा सुरक्षा पखवाड़े के दौरान सामाजिक एवं अधिकारिता विभाग ने अपने प्राथमिक कार्य किए तय।
सामाजिक अधिकारिता विभाग साल में एक बार किसी महापुरुष की जयंती का चयन करेगा।
इसमें तीन कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री से मंजरी लेंगे।
सामाजिक एवं अधिकारिता विभाग के तहत 93 नशा मुक्ति केंद्र चल रहे है।
सेवा पखवाड़ा के दौरान नशा मुक्ति केंद्र की हालातो का जायजा लिया जाएगा। जो कमियां होगी उन्हें ठीक किया जाएगा।
जरूरत पड़ी तो नए केंद्र खोलने पर भी विचार किया जाएगा।
हरियाणा में नई बनने वाली पेंशन कार्य में तेजी लाएं जाएगी।
हरियाणा में 36 लाख लोगों को पेंशन मिल रही है।
चालू वित्त वर्ष के दौरान 253661 नए आवेदन मिले हैं
इनमें से 1,51,927 की पेंशन बना दी गई है। 64000 आवेदन रद्द हुए हैं।
37251 आवेदनों को तेजी से काम किया जा रहा है।
सामाजिक एवं अधिकारिता विभाग SC, BC अनुदान पर कर्ज देता है।
जिन लोगों ने अपना कर्ज अभी तक वापस नहीं किया है उसकी सेटलमेंट के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम विभाग तैयार करेगा।
हरियाणा की किसी एक संस्थान का नाम संत कबीर पर रखा जाएगा।
विवाह शगुन योजना में ऐसे मामलों की जांच की जाएगी जिम अंतर राज्य शादियां हुई हैं।
सरकार चाहती है कि प्रदेश की बेटियों को ही इस योजना का फायदा मिले
कुछ मामले भी सामने आए हैं जिनमें गलत तरीके से योजना का लाभ लिया गया है।
।।।
पंजाब को केंद्र सरकार की तरफ से दी गई बाढ़ राहत पैकेज का विपक्ष द्वारा ना काफी बताने पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी की प्रतिक्रिया।
पंजाब में आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि उन्हें पैकेज की कोई जरूरत नहीं है
लेकिन प्रधानमंत्री ने खुद पहल करके जनता के लिए आर्थिक पैकेज दिया है।
कांग्रेस वाले यदि राहत पैकेज पर सवाल उठा रहे हैं।
तो उन्हें अपना कार्यकाल भी याद करना चाहिए।
।।
हरियाणा को पैकेज दिए जाने पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि हरियाणा के संसाधन ठीक है।
हमारे अधिकारी पूरी तरीके से बाढ़ से नुकसान का आकलन कर रहे हैं
प्रदेश में जनधन का बहुत कम नुकसान हुआ है,
जिन लोगों का नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई सरकार करेगी।
जरूरत पड़ी तो केंद्र सरकार से भी भरपाई के लिए पैकेज मांगा जाएगा।
।।।।
25 सितंबर से हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना शुरू हो जाएगी।
महिलाओं को सरकार की तरफ से ₹2100 प्रति महीने की सहायता दी जाएगी
कॉमन सर्विस सेंटर लाडो लक्ष्मी योजना का पंजीकरण निशुल्क करेंगे।
लाडो लक्ष्मी योजना के लिए एक एप्लीकेशन भी तैयार की गई है
जिसके ऊपर महिलाएं अपना पंजीकरण करवा सकती हैं
एक फोन पर कितने भी पंजीकरण करवाएं जा सकते हैं।
कोई सीमा रोक नहीं है।
0
Report
PCPranay Chakraborty
FollowSept 10, 2025 13:21:17Noida, Uttar Pradesh:
1009ZRJ_cm_nepal_x_r
1009ZRJ_cm_nepal_x_r
\BCM tweet\B
नेपाल में हुई हिंसा हृदय विदारक है। वहाँ उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए हमारी सरकार वहाँ फंसे राजस्थानी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। मैंने काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क कर वहाँ की वर्तमान परिस्थितियों की जानकारी ली है।
नेपाल में रह रहे सभी प्रवासी राजस्थानियों से अपील है कि काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के सतत संपर्क में बने रहें और भारत सरकार द्वारा जारी की जा रही एडवाइजरी का पालन अवश्य करें।
भारत सरकार प्रत्येक देशवासी की सुरक्षा तथा सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने हेतु पूर्णत: प्रतिबद्ध है।
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowSept 10, 2025 13:21:10Ganderbal, :
Minister for Jal Shakti, Forest, Ecology & Environment and Tribal Affairs, Javed Ahmed Rana, reacted to the Public Safety Act (PSA) slapped on MLA Doda Mehraj Malik, stating that there appears to be a dual power system in place which is being misused.
He said misusing power in a democratic setup is no solution and stressed that sentiments of people should not be played with.
Appealing to the people of Doda to remain calm, Rana urged the administration to rectify the mistakes made in the case.
0
Report