Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rudraprayag246171
रूद्रप्रयाग की सड़कों पर गड्ढे, क्या हादसे का इंतज़ार कर रहे हैं?
HNHARENDRA NEGI
Aug 26, 2025 08:50:34
Rudraprayag, Uttarakhand
गडडे में सड़क या सड़क में गड़डे ये तो हम नहीं बता सकते। रूद्रप्रयाग राष्ट्रृय राजमार्ग की दुर्दशा, हर कोई परेशान। इससे बढियां तो पैदल मार्ग है। जहां गडडे नहीं है। हरेन्द्र नेगी स्लग- गडडे में सड़क स्पेशल पैकेज ग्राउंड रिर्पोट एंकर- ऋृषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग हो या रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राजमार्ग की हालथ इस कदर बनी हुई है कि सड़क पर चलने वालों को ये पता नहीं कि संडक पर गडडे है। कि गडडे में सडक हैं सब बराबर हो रखे है। कहने को तो राजमार्ग हैं लेकिन जिन विभागों के पास इनकी जिम्मेदारी हैं वो विभाग दूर दूर तक नजर नही दिखाई दे रहे है लोग इसी कीचड़ में इन गडडों को पार कर रहे हैं पैदल चलने वालें के उपर लगातार कीचड़ गिर रहा है। कोई चोटिल हे रहा है। कोई गिर रहा है। गाड़ी को किस ओर मोडें चारो ंओर जान जोखिम में उपर पहाड़ी दरक रही है। नीचे गडडे है। उधर से तेज रफतार में वाहन आ रहे है पैदल चलने वालो ंको बचाये या खुद बचें ये कहना मुश्किल है। लोग परेशान हैं आये दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है। रूद्रप्रयाग के मुख्य बाजार में गडडे , डाट पुलिया पर गडडे स्टेट बैंके पास गडडे। तो अस्पताल के पास गडडे। मरीज के भी कैसे ले जाये नाली का पानी पूरा सडंक पर कीचड लागो ंके उपर तेज रफदार गाडी छिटके मार रही है लेकिन कोई ठीक करने वाला नहीं। वाइट- मनमोहन शुक्ला स्थानीय व्यापारी रूद्रप्रयाग वाइट- पूर्ण सिहं स्थानीय निवासी वाइट- कलम सिहं दुकानदार रूद्रप्रयाग पीटूसी हरेन्द्र नेगी ।
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKArpan Kaydawala
Aug 26, 2025 12:17:12
Ahmedabad, Gujarat:
અમદાવાદ Amc ની લીગલ કમિટીની મળી બેઠક બેઠકમાં amc કાયદાકીય બાબતો અને પડતર કેસ અંગે થઇ ચર્ચા AMC ની જગ્યા પર દબાણ સામે આવ્યું જમાલપુર કબાડી માર્કેટ પર વર્ષો થી દબાણ 4800 ચો વાર ની જગ્યા પર દબાણ AMC એસ્ટેટ વિભાગ દ્વારા સર્વે કરી રિપોર્ટ કરવામાં આવ્યો 24 રેસિડેન્ટ મકાનો ને વૈકલ્પિક જગ્યા આપી છતાં જગ્યા નથી કરી ખાલી 4800 ચો વાર માં કુલ 52 રેસિડેન્ટ મિલ્કતો બની કુરેશી પાર્ક સોસાયટી ની વર્ષ 1990માં ટેન્ડર મારફતે જગ્યા ફાળવવામાં આવી હતી AMC એ ફાળવેલી જમીન હવે પરત લેવામાં આવશે રેસિડેન્ટ ના રહીશો દ્વારા AMC ની રકમ વર્ષો થી ભરવામાં ના આવતા AMC ની કાર્યવાહી બાઈટ : પ્રકાશ ગુર્જર, ચેરમેન - લીગલ કમિટી , amc ------------------- અમદાવાદ AMC સિવિલ કોર્ટ માં આર્બિટ્રેશન ના 60 કેસ હારી આર્બિટ્રેશન ની મૂળ પ્રક્રિયા ને લગતા કેસો AMC કોર્ટ માં હાર્યું 60 કેસ માં AMC હારતા કોન્ટેક્ટરો ને રૂ 101કરોડ AMC એ ચૂકવવા પડશે 2017 માં રોડ તૂટવા થી લઈ અનેક કેસો માં કોન્ટ્રાકટર સિવિલ કોર્ટ માં ગયા હતા 60 કેસો હારતા AMC ના વકીલો અને અધિકારીઓ સામે રિપોર્ટ કરવામાં આવશે વકીલો મામલે પણ રિપોર્ટ કરાયો , અભ્યાસ બાદ AMC ના કેસ માં જવાબદાર વકીલો સામે થઈ શકે છે કાર્યવાહી બાઈટ : પ્રકાશ ગુર્જર, ચેરમેન - લીગલ કમિટી , amc
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Aug 26, 2025 12:17:07
Kurukshetra, Haryana:
सीएम सिटी लाडवा में इंद्री चौक पर शराब के ठेके पर गोली चलाने आया एक युवक,ठेके में बैठे गनमैन को देखकर वापिस भागा, पुलिस पहुंचे मौके पर, मुंह पर कपड़ा बांधकर आया था युवक कुरुक्षेत्र: सीएम सिटी लाडवा में इंद्री चौक पर शराब के ठेके पर गोली चलाने के लिए एक युवक पहुंचा था।लेकिन ठेके में बैठे गनमैन को देखकर युवक वापिस मुड़ गया। युवक मुंह पर कपड़ा बंद कर आया था। और जैसे ही उसने गोली चलाने के लिए गन तानी तो ठेके के अंदर बैठे गनमैन ने उसको देख लिया और तुरंत वह युवक के पीछे दौड़ पड़ा और युवक आगे खड़ी गाड़ी में बैठकर वहां से फरार हो गया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया है। ठेके पर मौजूद व्यक्ति कुलदीप सिंह ने बताया कि वह अंदर बैठा हुआ थे और बाहर से एक युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर आया और उसने आते ही ठेके की तरफ गन तान दी लेकिन इस युवक को अंदर बैठे गनमैन को देख लिया और गनमैन उसके पीछे दौड़ पड़ा,और युवक वहां से तुरंत वापस भाग गया। और आगे खड़ी गाड़ी में बैठकर फरार हो गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी मूलचंद ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको सूचना मिली थी जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और फिलहाल आगामी कार्यवाही की जा रही है। बाईट:-पुलिस अधिकारी मूलचंद बाईट:- ठेकेदार कुलदीप
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 26, 2025 12:16:53
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - नदी में डूबा युवक, एसडीआरएफ की मदद से चल रहा सर्च ऑपरेशन एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव से गुजर रही नदी में नहाने आया एक युवक डूब गया। सूचना पर मौके पर पहुंची और पुलिस एसडीआरएफ की मदद से युवक को तलाश कर रही है। हालांकि अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं लगा है। बॉडी - डूंगरपुर जिले की सदर थाना पुलिस के अनुसार सती रामपुर निवासी मनोज मनात अपने दो दोस्तों के साथ सुंदरपुर गांव में नदी पर नहाने गया था। इस दौरान मनोज नदी के पानी में डूब गया। दोस्तो के चिल्लाने पर लोगो की मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सदर थाना पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। वही युवक को तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इधर एसडीआरएफ की टीम युवक को तलाशने का काम का रही है लेकिन अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है। अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Aug 26, 2025 12:16:38
Chittorgarh, Rajasthan:
#बेगूं, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू विधानसभा क्षेत्र में वोट चोरी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने बड़ा अभियान छेड़ा है। प्रदेश महासचिव नीतीश सुराणा के नेतृत्व में बूथ स्तर तक जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करेंगे और वोटर लिस्ट की बारीकी से जांच करेंगे। अभियान के शुभारंभ अवसर पर केकेसी कांग्रेस प्रदेश महासचिव पार्षद महबूब बागड़ी, युवा कांग्रेस जिला महासचिव अविष जैन, विधानसभा उपाध्यक्ष आदित्य पंचोली, पूर्व प्रधान नाना लाल धाकड़, पूर्व सदर यूसुफ बागड़ी समेत कई कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सुराणा ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट चोरी रोकना आवश्यक है और हर बूथ पर कांग्रेस कार्यकर्ता इसकी निगरानी करेंगे।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Aug 26, 2025 12:16:31
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर सैंपऊ कस्बे से 23 अगस्त को वैष्णो देवी माता मंदिर दर्शनों के लिए गए पांच युवक जम्मू के पास किशनपुर डोमेल रोड गरनई लोटा स्थान के पास हुए लैंड स्लाइड के दौरान तेज बहाव में बह गए। दो युवकों ने पानी में तरकर जैसे तैसे अपनी जान बचाई और वह एक पेड़ पड़कर टापू पर बैठे हुए हैं। जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो उनमें कोहराम मच गया। लैंडस्लाइड होने के बाद एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय पुलिस के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर पानी में बह युवकों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार यश पुत्र शशिकांत गर्ग निवासी गर्ग कॉलोनी सैंपऊ, प्रांशु पुत्र सुनील मित्तल निवासी नगला राय जीत हाल निवासी सैंपऊ, शिव बंसल पुत्र विनोद बंसल निवासी खेरागढ़ आदित्य पुत्र हरिओम परमार सैंपऊ और दीपक पुत्र विष्णु मित्तल निवासी तसीमों 23 अगस्त को सभी जम्मू वैष्णो देवी के लिए रवाना हुए। बताते हैं सभी युवक मंगलवार को घर लौटने वाले थे। ट्रेन में देरी होने के कारण जम्मू से कटरा वाले रास्ते से ट्रेन पकड़ने के लिए लौट रहे थे तभी रास्ते में लैंड स्लाइड होने पर पहाड़ से गिर रहे भारी पत्थर और मलवे से बचने के लिए नीचे उतर आए। इसी दौरान पीछे से लैंडस्लाइड के साथ तेज रफ्तार पानी की चपेट में आने से सभी बह गए। दो युवकों आदित्य और दीपक जैसे तैसे पानी में तैर कर एक पेड़ के सहारे बहने से बच गए। यश प्रांशु और शिव बंसल तीनों पानी की तेज रफ्तार धार में बहते हुए चले गए। घटना के 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम के द्वारा दोनों युवकों से जानकारी लेते हुए तीनों युवकों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। इधर जैसे ही परिजनों को युवकों के साथ हादसा होने की जानकारी मिली तो कोहराम मच गया। तत्काल ही परिजन गाड़ी से जम्मू के लिए रवाना हो गए हैं वहीं इस मामले में थाना प्रभारी वीरेंद्र मीणा और एसडीएम कर्मवीर सिंह को परिजनों ने जाकर घटना की जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगाई है बाइट 1 युवक का परिजन
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 26, 2025 12:16:22
Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर) नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी SKR-9 8503986974 Twitter-sitaram78172293 हेडलाइन – खाटूधाम में पट खुलते ही उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 19 घंटे के इंतजार के बाद बाबा श्याम के किए दर्शन, एंकर सीकर जिले के खाटूश्यामजी में विश्वविख्यात खाटूधाम में अमावस्या स्नान के बाद बाबा श्याम का विशेष तिलक श्रृंगार किया गया। सोमवार रात्रि में मंदिर के पट बंद कर दिए गए थे। करीब 19 घंटे के लंबे इंतजार के बाद जैसे ही बाबा श्याम के पट खोले गए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।पट खुलते ही मंदिर परिसर खाटू नरेश की जय के जयकारों से गूंज उठे। आकर्षक श्रृंगार के दर्शन के लिए भक्त 14 लाइनों में कतारबद्ध होकर बाबा श्याम की चौखट पर शीश नवाने पहुंचे और अपने परिवार व्यवसाय व जीवन की खुशहाली की कामना की।दिनभर पट बंद रहने के बावजूद भक्त मंदिर परिसर और बाहर दर्शन की आस में डटे रहे।दिनभर लगातार श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी रहा।श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी ने विशेष दर्शन व्यवस्था की। वहीं थानाधिकारी पवन चौबे के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहा, ताकि भीड़ के बीच दर्शन सुचारू रूप से होते रहें।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Aug 26, 2025 12:16:13
Bikaner, Rajasthan:
Assign desk Rounak vyas Bikaner Story - रामदेवरा के लिए रोडवेज की विशेष सेवा, रामदेवरा यात्रियों के लिए रोडवेज ने घटाया बस किराया रामदेवरा के लिए 250 की जगह रोडवेज ले रहा है 140 रूपये हर से 20 मिनट में रोडवेज की रामदेवरा के लिए बस सेवा, यात्रियों के लिए लगाई गई 80 बसे अभी प्रतिदिन जा रही 50 बसे Intro -रामदेवरा मेले को लेकर रोडवेज ने यात्रियों के लिए बड़ी सौगात दी है इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए बस किराए में बड़ी कटौती की गई है पहले जहाँ बीकानेर से रामदेवरा का किराया 250 रुपये था, वहीं अब यात्रियों को केवल 140 रुपये में यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए रोडवेज ने बस सेवा को और बेहतर किया है। हर 20 मिनट के अंतराल पर बीकानेर से रामदेवरा के लिए विशेष बसें रवाना की जा रही हैं। रोडवेज मेला प्रभारी ने जानकारी दी कि फिलहाल प्रतिदिन 50 बसें संचालित की जा रही हैं। लेकिन मेले में जैसे-जैसे भीड़ बढ़ेगी, बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। योजना के अनुसार, आने वाले दिनों में यह संख्या बढ़ाकर 80 तक कर दी जाएगी। मेला प्रभारी लक्ष्मीनाथ किराडू ने बताया कि यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रोडवेज लगातार फैसले ले रहा है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए समय-समय पर नई व्यवस्थाएँ लागू की जाएंगी। Logsheet shorts बाईट - लक्ष्मीनाथ किराडू (मेला प्रभारी,रोडवेज)
0
comment0
Report
NSNeha Sharma
Aug 26, 2025 12:16:07
Jaipur, Rajasthan:
ATS द्वारा RPA सभागार में एक रोचक क्विज की गयी आयोजित आतंकवाद, आतंकवादी घटनाओं और आतंकवादियों पर क्विज क्विज के माध्यम से ATS और राजस्थान पुलिस के कर्मियों को किया गया जागरूक व प्रशिक्षित आज क्विज कंपटीशन हुआ ATS IG विकास कुमार के सुपरविजन में की गयी क्विज नेहा जोशी स्लग -- जयपुर एंकर --- ATS IG विकास कुमार के सुपरविजन में RPA सभागार में एक रोचक क्विज आयोजित की गयी ,,आतंकवाद, आतंकवादी घटनाओं और आतंकवादियों पर क्विज का आयोजन किया गया ,,क्विज के माध्यम से ATS और राजस्थान पुलिस के कर्मियों को जागरूक व प्रशिक्षित किया गया,, ATS IG विकास कुमार ने बताया की एक अच्छी शुरुआत है जो आतंकवादी घटनाओं से निपटने के लिए ATS और पुलिस कर्मिकों को विशेष जानकारी दी गयी है जो देश और प्रदेश की सुरक्षा के लिए आवश्यक है ,,,, बाइट -- विकास कुमार , ATS IG
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Aug 26, 2025 12:16:03
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा- चूरू लोकेशन--चूरू संवाददाता- नवरतन प्रजापत मोबाइल-9414776072_9672534751 अवैध डोडा पोस्त व अफीम के साथ एक गिरफ्तार चूरू। जिले की भालेरी पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से अवैध डोडा पोस्त व अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर हरियाणा के निवासी ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया हैं। भालेरी थानाधिकारी फरमान खान ने बताया कि एसपी जय यादव के निर्देष पर जिले में अवैध मादक तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत भालेरी थाना क्षेत्र में नाकाबंदी चल रही थी, इस दौरान चूरू जाने वाली रोड पर पेट्रोल पंप के सामने से आ रहे ट्रक को रूकवाया गया। ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक से 43 किलो अवैध डोडा पोस्त व 340 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने ट्रक चालक नाथुसरी चैपटा सिरसा हरियाणा निवासी 43 वर्षीय राकेश जाट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के द्वारा प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि उक्त तस्कर डोडा पोस्त व अफीम को मेड़ता से लाया था और आगे सिरसा लेकर जा रहा था। पुलिस की ओर से पकड़े गये मादक पदार्थ की बाजार कीमत करीब छह लाख रूपए बतायी जा रही हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में भालेरी थानाधिकारी फरमान खान, हैड कांस्टेबल सुल्तान सिंह, कांस्टेबल रूपाराम, जोधराज, रोहिताष, विक्रम सिंह व साइबर सैल के हैड कांस्टेबल भागीरथ भी शामिल थे। नवरतन प्रजापत जी मीडिया चूरू Mob. 9414776072
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Aug 26, 2025 12:15:49
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। जिला कलेक्टर आफिस के पीछे मंगलवार को एक पहाडी कछुएं का बच्चा दिखाई दिया। जानकारी मिलने पर तहसीलदार हनुतसिंह ने इसकी जानकारी वन विभाग की दी। जानकारी मिलने पर सहायक वन अधिकारी ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे तथा कछुएं को बच्चों को रेस्क्यू कर अपने साथ ले गए। सहायक क्षेत्रीय वन अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि तहसीलदार हनुतसिंह से मिली जानकारी के बाद वे जिला कलेक्टर आफिस पहुंचे, जहां से उन्होंने एक पहाडी कछुएं को बच्चें को रेस्क्यू किया है। इसे आसपास के जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया जाएगा। मालूम हो कि पहाडी कछुआ संरक्षित प्रजापति का जीव है। बरसात के बाद इनके निवास स्थलों के आसपास पानी भर जाने के कारण यह इधर-उधर विचरण करते हुए आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंच जाते है। BITE_ओमप्रकाश सहायक वन अधिकारी
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Aug 26, 2025 12:15:43
Sawai Madhopur, Rajasthan:
assembly-Sawai Madhopur informar-Rashid mobile-9413816529 district-Sawai Madhopur एंकर-मलारना डूंगर थाना क्षेत्र मलारना स्टेशन के समीप बनास नदी के पुल के पास कुछ लोगों के द्वारा दर्जनों गोवंश को इकट्ठा कर बनास नदी के तेज बहाव वाले पानी के बीच धकेल दिया जिससे इन दिनों भारी बारिश के चलते उफान पर चल रही बनास नदी के बीच गोवंश बह गया घटना की जानकारी मिलने के बाद सैकड़ो गोसेवक पुलिस थाने पहुंचे और कीरपुरा निवासी बलराम पुजारी व 10-15 अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट सौंपी वहीं एसडीएम की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार को सौंपकर गोवंश के साथ इस तरह का बरताव करने वाले लोगों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन सौंपने श्याम सुंदर सैनी,राकेश गुर्जर सहित अनेक गौसेवकों ने बताया कि गत वर्ष भी बलराम पुजारी अपने साथियों के साथ गोवंश को इकट्ठा कर दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक पर ले गया जहां ट्रेन की चपेट में आने से दर्जनों गोवंश की मौत हो गई थी ऐसे में गोवंश के खिलाफ बुरा बर्ताव करने वाले लोगों को तत्काल गिरफ्तार किया जाये।
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Aug 26, 2025 12:15:25
Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा - exclusive नोएडा प्राधिकरण का डूब क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाई , नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम के नेतृत्व में कार्यवाही नोएडा प्राधिकरण ने यमुना के डूब क्षेत्र में बने सैकड़ो अवैध फार्म हाउसों को किया जमीदाज नोएडा वर्क सर्किल 10 ने आज सुबह नोएडा के सेक्टर 150, 151 क्षेत्र स्थित यमुना डूब क्षेत्र में बने सैकड़ों फ़ार्म हाउसों को किया जमीदोज़ आधा दर्जन जेसीबी , पीएसी जवान सहित भारी पुलिस बल मौजूद क़रीब 20हेक्टेयर से जादा ज़मीन को कराया ख़ाली NINE O NINE ग्रुप के नाम से बनाया गया प्रोजेक्ट यमुना डूब क्षेत्र में बने अवफार्म हाउसों की भरमार है जिससे वहां कभी भी बाढ के समय बडा हाथसा हो सकता है। भू माफिया डूब क्षेत्र में फार्म हाउस बनाकर करोंडों के वारे न्यारे करते हैं। इन फार्म हाउसों पर पहले भी कार्रवाई हो चुकी हैं लेकिन भूमफियां प्रोजेक्ट का नाम बदल बदल कर योजना लाते हैं और जनता को लूभावने सपने दिखाकर लूटते हैं।
0
comment0
Report
Aug 26, 2025 12:11:49
Unnao, Uttar Pradesh:
कोतवाली गंगाघाट परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक में नगर की समस्याओं पर चर्चा की गई। बिसर्जन के समय ट्रैक्टर ट्राली प्रतिबंधित रहेगा। नगर में 30 गणेश प्रतिमा रख्खी जाएंगी बारावफात कार्यक्रम की साज सज्जा जुलूस पर बात करते हुये कहा जिसके कार्यक्रमों की परमिशन नहीं है वह अपनी परमिशन कर ले।ए डी एम, सुशील कुमार गौड़, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राय, सी ओ दीपक यादव, एसडीएम, क्षीतिज द्विवेदी,कोतवाली प्रभारी पी के मिश्रा, अधिशासी अधिकारी मुकेश मिश्र, लेख पाल अशोक सैनी आदि उपस्थित
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Aug 26, 2025 12:06:27
Hamirpur, Himachal Pradesh:
यमुना और बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ने से एक महीने के अंदर दोबारा बाढ़ का खतरा मंडराया।। ANK-यूपी के हमीरपुर जिले में एक महीने के अंदर दुबारा यमुना और बेतवा नदियों मे बाढ़ आ गयी है।इन दिनों नदिया खतरे के निशान के पास पहुँच कर उफ़ना रही है।इससे पहले 40 साल बाद जुलाई मे नदियों की भीषण बाढ़ ने एक हफ्ते तक कहर बारपया था और जुलाई के बाद अगस्त मे भी दोनी नदियों मे आयी बाढ़ ने लोगो मे दहसत फैला दी है। VO - देखिये कैसे यमुना और बेतवा नदियों मे दुबारा आयी बाढ़ मे कहर बारपना शुरू कर दिया है, दोनों नदिया बुरी तरह उफ़नाई हुई है और जहा तक नजर जा रही है पानी ही पानी दिखाई पड़ रहा है,, डी एम ने बातया की बाढ़ से बचाने के लिये सभी इंतजाम पूरे करके बाढ़ चौकियो मे कर्मचारिओं को तैनात कर दिया गया है। BYTE:-घनश्याम मीना (डीएम हमीरपुर) VO- हमीरपुर जिले मे पिछले 40 सालो मे कभी भी जुलाई के महीने मे बाढ़ नहीं आयी थी पर इस साल ऊपरी इलाके मे हुई मूसलाधार बारिश से जुलाई महीने मे ही भीषण बाढ़ ने कहर बरपाया था और अब एक महीने के अंदर ही फिर से दोनो नदियों मे आयी बाढ़ से हाहाकार मच गया है।लोगो में इस बाढ़ से दहसत फैल गयी है क्योकि यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर 103 मीटर पार कर गई है और बेतवा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से 2 मीटर नीचे है जो नदी में और पानी आने से खतरे के निशान को पार कर सकता है और स्थितियां पहले की तरह विकराल हो सकती है। BYTE:--घनश्याम मीना (डीएम हमीरपुर)
3
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Aug 26, 2025 12:06:21
Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर-पीलीभीत के गाजीपुर मुगल गांव में मस्जिद में नमाज पढ़ने व अजान को लेकर विवाद हो गया है। दरअसल गांव में हिंदू मुस्लिम दोनों परिवारों के लोग रहते हैं। हिंदू परिवारो का आरोप है कि घर के अंदर लोगों ने मस्जिद का निर्माण कर लिया। बताया यह भी जा रहा है गांव में कुछ परिवार दूसरे गांव से आकर बसे थे जिसमें हिंदू मुस्लिम दोनों ही परिवार थे। हिंदू परिवार का कहना है कि शुरू में ताजिया रखने को लेकर इन्होंने इमामबाड़ा बनाया था बाद में इमामबाड़ी की आड़ में अंदर मस्जिद बना ली और नमाज पढ़ने लगे और अब मस्जिद में मीनार का निर्माण कराया जा रहा था जिसके बाद जिला प्रशासन से शिकायत की गई। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि पिछले 17 साल से यह नमाज हो रही हैं 2018 से उनके पास लाउडस्पीकर की भी परमिशन है बावजूद इसके गांव के कुछ लोग विवाद पैदा करना चाह रहे हैं। फिलहाल एसडीम श्रद्धा सिंह से जब हमने बात की तो उनका कहना है कि वह मौके पर गई थी लेकिन नमाज को लेकर उन्होंने कोई आदेश नहीं करा है जो निर्माण बिना परमिशन के हो रहा था उसको रुकवा दिया है हालांकि उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। बाइट- हिंदू मुस्लिम पक्ष के लोग Wt
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top