Back
रामदेवरा यात्रा का किराया हुआ 250 से 140 रुपये, जानें कैसे!
RVRaunak Vyas
Aug 26, 2025 12:16:13
Bikaner, Rajasthan
Assign desk
Rounak vyas
Bikaner
Story -
रामदेवरा के लिए रोडवेज की विशेष सेवा,
रामदेवरा यात्रियों के लिए रोडवेज ने घटाया बस किराया
रामदेवरा के लिए 250 की जगह रोडवेज ले रहा है 140 रूपये
हर से 20 मिनट में रोडवेज की रामदेवरा के लिए बस सेवा,
यात्रियों के लिए लगाई गई 80 बसे
अभी प्रतिदिन जा रही 50 बसे
Intro -रामदेवरा मेले को लेकर रोडवेज ने यात्रियों के लिए बड़ी सौगात दी है इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए बस किराए में बड़ी कटौती की गई है पहले जहाँ बीकानेर से रामदेवरा का किराया 250 रुपये था, वहीं अब यात्रियों को केवल 140 रुपये में यात्रा करने की सुविधा मिलेगी।
यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए रोडवेज ने बस सेवा को और बेहतर किया है। हर 20 मिनट के अंतराल पर बीकानेर से रामदेवरा के लिए विशेष बसें रवाना की जा रही हैं।
रोडवेज मेला प्रभारी ने जानकारी दी कि फिलहाल प्रतिदिन 50 बसें संचालित की जा रही हैं। लेकिन मेले में जैसे-जैसे भीड़ बढ़ेगी, बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। योजना के अनुसार, आने वाले दिनों में यह संख्या बढ़ाकर 80 तक कर दी जाएगी।
मेला प्रभारी लक्ष्मीनाथ किराडू ने बताया कि यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रोडवेज लगातार फैसले ले रहा है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए समय-समय पर नई व्यवस्थाएँ लागू की जाएंगी।
Logsheet
shorts
बाईट - लक्ष्मीनाथ किराडू (मेला प्रभारी,रोडवेज)
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VKVijay1 Kumar
FollowAug 26, 2025 15:47:52Noida, Uttar Pradesh:
ONLY FOR ZEE UP
OPEN PTC= ग्रेटर नोएडामें प्राधिकरण ने अवैध फार्म हाउस पर बुलडोजर कार्रवाई की है
CLOSE PTC- प्राधिकरण का संदेश साफ है कि किसी भी तरह का अतिक्रमण स्वीकार नहीं किया जाएगा
NEED INPUT- खबर दो लाइन की है, पूरी खबर दें और जहां बुलडोजर एक्शन हुआ है वहां से PTC करें.
1
Report
DRDamodar Raigar
FollowAug 26, 2025 15:47:23Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— गणेश चतुर्थी की तैयारियों के बीच पिंकसिटी में मोदकों के साथ व्यापार पिछले साल की तुलना इस बार अधिक होने की उम्मीद जताई जा रही है,,,,,,भगवान गणेश के प्रकटोत्सव पर वाहनों की खरीददारी और नया कार्य शुरू करना लोगों में उत्साह दोगुना कर देता है,,,,, गणेश चतुर्थी बुधवार को होने से बाजार में खरीददारी का रूझान भी ओर बढ गया है,,,,,,जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि व्यापारिक की दृष्टि से इस बार लगभग 250 से 300 करोड़ रुपये का व्यापार होने की उम्मीद जताई गई है,,,, जिसमें से करीब सौ—सवा सौ करोड़ रुपये का फल, मिठाई, गणेश जी की मूर्तियाँ, दही, शहद, घी, शक्कर, पंचामृत, अगरबत्ती, धानी, डंके, सिंदूर, पूजन सामग्री, मेहंदी आदि की बिक्री होने का अनुमान लगाया जा रहा है,,,,,अध्यक्ष गोयल ने बताया कि इसके अलावा, करीब 150 करोड़ रुपये के वाहन की बिक्री का भी उम्मीद है,,,,,, जयपुर व्यापार महासंघ की ओर से प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ,,,,,,,
0
Report
RSRajkumar Singh
FollowAug 26, 2025 15:47:06Hajipur, Bihar:
खबर वैशाली से है जहाँ दर्दनाक सड़क हादसे में 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।घटना सराय थाना क्षेत्र के अनवरपुर गांव की है।बताया जा रहा है कि बच्चे का बाल डाला बॉडी टोटो रिक्सा में फंस गया जिस कारण बच्चा कुछ दूर तक घसीटते हुए चला गया जिसके बाद गाड़ी का पिछला चक्का बच्चे सर पर चढ़ गया जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं हादसे के बाद टोटो रिक्सा चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।जानकारी मिली है कि टोटो चालक गांव का ही रहने वाला है।मृत बच्चा अनवरपुर गांव निवासी विनय कुमार साह का चार वर्षीय पुत्र कार्तिक कुमार है जिसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।वहीं घटना की सूचना मिलते ही सराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और टोटो को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बाईट--- विजय कुमार शाह
0
Report
SNSWATI NAIK
FollowAug 26, 2025 15:46:45Navi Mumbai, Maharashtra:
Story slug - मराठा आंदोलन साठी नवी मुंबई मद्ये तयारी
मराठा आंदोलन की तयारी
FTP slug - nm maratha aandolan pkj
Byet- vinod pokherker, wkt
Shots- swati naik
Navi mumbai
Anchor - मराठा आरक्षणा साठी 29 तारखेला मनोज जरांगे पाटील आणि मराठा आंदोलक मुंबईत येणार होते ,परंतु कोर्टाने मुबंई मद्ये आंदोलन करण्यास मनाई करून नवी मुंबई आणि खारघर परिसरात आंदोलन करण्यास सुचवले आहे , परंतु मराठा आंदोलक मात्र मुंबई मद्ये जाण्यावर ठाम आहेत ।
Vo 1 - मराठा आरक्षणाचा मुद्दा पुन्हा पेटला असून ,पुन्हा मराठा आंदोलक या मुद्द्याला घेऊन मुंबई मद्ये दाखल होणार आहेत ,परंतु गणेशोषत्व असल्याने मुंबई मद्ये प्रवेश दिला नाही ,यामुले नवी मुंबई मधील जागेत घेण्याचा सल्ला दिला आहे , यासाठी खारघर मधील सेंट्रल पार्क किंवा नवी मुंबई मधील मैदाने चा विचार करावा , मागील वेळेस एपीएमसी मार्केट हा पर्याय होता परंतु यावेळी सण - उत्सव असल्याने मार्केट बंद ठेवणे अशक्य असून , व्यापारी चा विरोध आहे ,याबाबत आंदोलक देखील आम्ही नवी मुंबई मद्ये नाही तर मुंबई मद्ये आंदोलन करण्यास ठाम आहेत।
बाईट- विनोद पोखरकर - सकल मराठा
Vo2 - 29 तारखेला आंदोलनाला येण्याआधी नवी मुंबई मद्ये थांबणार आहेत यासाठी एपीएमसी मधील कांदा मार्केट मध्ये विश्राती घेण्यासाठी थांबणार असून परंतु याबाबत अजून एपीएमसी आणि नवी मुंबई महानगरपालिका यांनी परवानगी दिली नाही ,कारण सण उस्तव असल्याने मार्केट बंद ठेवण्यास व्यापारी तयार नाहीत याबाबत आढावा घेईल आहे आमच्या प्रतीनेधी स्वाती नाईक यांनी
बाईट - wkt
---/-
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 26, 2025 15:46:06Jalore, Rajasthan:
जालोर: RPSC ने 524 अभ्यर्थियों को डिबार किया, जालोर से सबसे ज्यादा 128 उम्मीदवार आजीवन परीक्षा से बाहर
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने फर्जी डिग्री,दस्तावेज,दिव्यांग प्रमाण पत्र और जालसाजी जैसे प्रकरणों में 524 संदिग्ध व अपात्र अभ्यर्थियों को भर्ती परीक्षाओं से डिबार किया है,जिनमें से 415 अभ्यर्थी आजीवन किसी भी परीक्षा में नहीं हो सकेंगे शामिल,जबकि 109 अभ्यर्थियों को एक से पांच वर्ष तक के लिए डिबार किया गया है,डिबार अभ्यर्थियों में 514 राजस्थान से हैं जिनमें जालोर से सबसे ज्यादा 128, बांसवाड़ा से 81 और डूंगरपुर से 40 शामिल हैं,वहीं अन्य राज्यों से भी 10 उम्मीदवार डिबार किए गए,आयोग ने स्पष्ट किया कि धांधली या गलत तरीकों से नौकरी पाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है जिससे पात्र और योग्य अभ्यर्थियों के हित सुरक्षित रहेंगे।
0
Report
AKAtul Kumar
FollowAug 26, 2025 15:46:00Mainpuri, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग - मैनपुरी
दिन दहाड़े पुलिसकर्मी का कार सवारों ने किया अपहरण
दिनदहाड़े बलेनो कार सवार सिपाही को लेकर फरार
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कार सवारों को रोकने का किया प्रयास
पुलिसकर्मी को कार में ले जाते हुए दवंगो का वीडियो वायरल
जिला पंचायत सदस्य नीरज उर्फ़ राजेश खटीक का अपहरण का आरोप
पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट और अपहरण का आरोप
मौके पर पहुंची पुलिस ने कुल्हाड़ी की बरामद
मैनपुरी जिला कारागार में तैनात रहा है पुलिसकर्मी अरुण कुमार चक
वर्तमान में मुजफ्फरनगर जिला कारागार में तैनात है पुलिसकर्मी अरुण कुमार
मैनपुरी शहर कोतवाली क्षेत्र के ईशन नदी का मामला
बाईट - संतोष कुमार, CO सिटी
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 26, 2025 15:45:52Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2608ZRJ_PRTP_ACTION_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : दिवाला कांड में पुलिस की दबंग कार्रवाई जारी, आरोपियों का शहर में पुलिस ने निकाला जुलूस,
एंकर/इंट्रो :
प्रतापगढ़
दिवाला कांड में पुलिस की दबंग कार्रवाई जारी,
आरोपियों का शहर में पुलिस ने निकाला जुलूस,
भीड़भाड़ वाली सड़कों पर पैदल घुमाए गए आरोपी,
आरोपियों ने हाथ जोड़कर मांगी लोगों से माफी,
पुलिस ने कहलवाया: कभी न उठाएं हाथ सरकारी कर्मचारियों पर,
जिन हाथों से पुलिस पर हमला हुआ, वही हाथ अब जुड़ गए,
आरोपियों के टूटे हाथ–पैर और उड़े बाल बने चर्चा का विषय,
कोटडी थाना क्षेत्र के दीवाला गांव में मौताणा विवाद के दौरान पुलिस पर बरसाए थे लाठी और पत्थर,
पूरे जिले में गूंजा संदेस, पुलिस पर हमला करने वालों को नहीं जाएगा छोड़ा,
21 अगस्त को दिवाला गांव में मौताणा विवाद के दौरान हुआ था हमला,
एसपी बी. आदित्य की चेतावनी के बाद पुलिस ने दिखाया सख्त रुख,
अब तक कल 16 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार,
मामले में 22 आरोपी है नामजद।
@ Hiteshupd
0
Report
SKSumit Kumar
FollowAug 26, 2025 15:45:37Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस
नशे बाज को समझा चोर
ग्रामीणों ने कर दी पिटाई
वो लगातार लोगों से गुहार
खंबे से बांधकर पीटते रहे लोग
पिटाई का वीडियो आया सामने
हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव औंदुआ में एक घटना सामने आई... यहां ग्रामीणों ने एक नशे में धुत युवक को चोर समझकर पकड़ लिया... उन्होंने युवक को खंभे से बांध दिया और उसकी पिटाई की... घटना का एक वीडियो सामने आया है...वीडियो में दिखाई दे रहा है कि... खंभे से बंधे युवक को लगातार पीटा जा रहा है...युवक बार-बार कह रहा था कि वो चोर नहीं है...लेकिन ग्रामीणों ने उसकी एक न सुनी... वहां भीड़ जमा हो गई और लोग युवक से पूछताछ करते रहे... सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची... पुलिस ने युवक को बंधन मुक्त कराया... पुलिस ने इस युवक के बारे में काफी जांच पड़ताल की... जांच में पता चला कि युवक नशे की हालत में था और वो चोर नहीं था... पुलिस ने युवक के खिलाफ शांति भंग का मामला दर्ज कर लिया है....
0
Report
AYAmit Yadav
FollowAug 26, 2025 15:45:30Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर ...
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा-VIRATNAGAR...
रिपोर्टर-AMIT YADAV
इनफार्मेर- Vivek Sharma
Tiwet:-- @ amitktp888, @ viveksharma829
लोकेशन......VIRATNAGAR....
इंट्रो:-- विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़).....विराटनगर उपखण्ड क्षेत्र के मैड बस स्टैंड पर शराब गोदाम की आड़ में बेची जा रही शराब को लेकर आज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा ग्रामीणों ने शराब की दुकान के सामने विरोध जताते हुए आबकारी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की विरोध पर उतरे ग्रामीणों ने बताया कि मैड के निकट पालड़ी तिराहे के पास शराब की दुकान स्वीकृत है। लेकिन शराब ठेकेदार आबकारी विभाग एवं पुलिस की मिली भगत से कस्बे के बस स्टैंड पर गोदाम स्वीकृत कराकर यहां शराब बेचने का काम कर रहे हैं जहां रात्रि को 8 बजे बाद तक भी शराब बेची जा रही है जिसे जहां रोजाना लड़ाई झगड़े होते रहते हैं सूचना पर मैड पुलिस चौकी प्रभारी कश्मीर सिंह मौके पर पहुंचे एवं विरोध जता रहे ग्रामीणों को कार्यवाही का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया।
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 26, 2025 15:45:22Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल
शहर के परशुराम सर्किल के पास बने स्कूल के पीछे बड़े नाले में गौ वंश जा फंसा. सूचना मिलते ही गौ रक्षक और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. और
यशवंत स्कूल के पीछे फंसी गाय को विश्व हिंदू परिषद और गौ रक्षा दल की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला. गोवंश को निकालने में युवाओं का जोश और जज्बा बरकरार रहा. सूझबूझ और जेसीबी की मदद से गोवंश को बचाया गया.
इस दौरान लोकेश गुर्जर, कृष्ण योगी, छोटू राजपूत, युवी सैनी और चीनू राजपूत सहित परिषद की पूरी टीम मौजूद रही. वहीं राहुल अंगारी, सागर मीणा, दीपेंद्र राजपूत, अजीत और मोहित जोशी ने भी इस सेवा कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई. युवाओं ने आपसी सहयोग से गाय को बाहर निकालते ही जयकारे लगाए और लोगों को संदेश दिया कि गौ सेवा सबसे बड़ा धर्म है. मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते है. .और पशुओं की रक्षा के लिए प्रेरणा बनते हैं.
0
Report
MGMOHIT Gomat
FollowAug 26, 2025 15:45:16Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलन्दशहर: माफ़िया आरिफ की कमर तोड़ने के लिए ज़िला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई।
कुख्यात गोकश आरिफ की गिरोह बनाकर अपराध के जरिये अर्जित 22 लाख की संपत्ति की गई कुर्क।
गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत गैंगस्टर हाजी आरिफ पर की गई कुर्की की कार्रवाई।
पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने गैंगस्टर हाजी आरिफ की संपत्ति को किया कुर्क।
हाजी आरिफ पर लूट, डकैती, हत्या, गोकशी जैसे 4 दर्जन से अधिक मुकदमें हैं दर्ज।
थाना खुर्जा नगर के मोहल्ला शेखपेन में स्थित आरिफ का मकान किया गया कुर्क।
डीएम के आदेश पर एसडीएम खुर्जा व सीओ की मौजूदगी में मुनादी करके हुई कार्रवाई।
बाइट - प्रतीक्षा पांडेय (एसडीएम खुर्जा)
बाइट - पूर्णिमा सिंह (सीओ खुर्जा)
0
Report
DGDeepak Goyal
FollowAug 26, 2025 15:45:06Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-TVI
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
Anchor::गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर राजधानी के प्रथम पुज्य के मंदिरों में सिंजारा महोत्सव मनाया गया। भगवान गणपति का विशेष शृंगार कर उन्हें व रिद्धि-सिद्धि को मेहंदी अर्पित की गई। बाद में भक्तों को भी मेहंदी वितरित की गई। इस दौरान मोती डूंगरी और ब्रह्मपुरी स्थित नहर के गणेश मंदिर सहित अन्य गणेश मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। वहीं, घरों में भी सिंजारा महोत्सव मनाया। नवजात शिशुओं के ननिहाल पक्ष और बुआ के यहां से सिंजारा आया। उधर, गणेश चतुर्थी पर गजानंद के स्वागत के लिए मंदिरों में आकर्षक रोशनी के साथ ही बांदरवालों एवं पन्नियों से सजावट की गई है। मोती डूंगरी गणेश मंदिर में महंत परिवार की ओर से भगवान का पारंपरिक शृंगार किया गया। शृंगार का भाव नौलड़ी का नौलखा हार रहा। इसमें मोती, सोना, पन्ना तथा माणक आदि भाव स्वरूप दर्शाए गए। वहीं चांदी के सिंहासन पर भगवान को विराजमान कर सोने का मुकुट और विशेष पोशाक धारण करवाई। शाम को भक्तों को सोजत की 3100 किलो मेहंदी का प्रसाद स्वरूप वितरण किया गया। चांदपोल बाहर स्थित परकोटा गणेश मंदिर में भगवान गणेश को दूध और केसर जल से स्नान कराकर सिंदूरी चोला चढ़ाया। गढ़ गणेश में महंत प्रदीप औदिच्य के सान्निध्य में भगवान गणपति को मेहंदी अर्पित करने के बाद मेहंदी वितरित की। सूरजपोल बाजार स्थित श्वेत सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में महंत मोहनलाल शर्मा के सान्निध्य में मेहंदी वितरित की गई। खोले के हनुमान मंदिर में भगवान नृत्य गणेश का 108 औषधियुक्त जल व पंचामृत से अभिषेक कर मोदकों का भोग लगाया। शाम को उन्हें मेहंदी लगाई गई।
Bite- कैलाश शर्मा, महंत, मोती डूंगरी गणेश मंदिर
0
Report
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव
औरास कस्बा में सचिवों की मनमानी से किसान परेशान हफ्तों से समिति में खाद्य होने के बावजूद भी लटक रहे तला नहीं मिल पा रही किसानों को खाद्य जिससे फासले हो रही बर्बाद
1
Report
ARAlkesh Rao
FollowAug 26, 2025 15:31:29Banaskantha, Gujarat:
શક્તિ, ભક્તિ અને આસ્થાનું કેન્દ્ર અંબાજી ખાતે 1 થી 7મી સપ્ટેમ્બર 2025 દરમિયાન ભાદરવી પૂનમનો મહામેળો શરૂ થઇ રહ્યો છે ત્યારે મેળાના સુચારુ આયોજન અને વહીવટીતંત્ર દ્વારા મેળામાં કરવામાં આવેલી વિવિધ વ્યવસ્થાઓની માહિતી અને તૈયારીઓ અંગેની જાણકારી આપવા શ્રી આરાસુરી અંબાજી માતા દેવસ્થાન ટ્રસ્ટના ચેરમેન અને જિલ્લા કલેકટર મિહિર પટેલની અધ્યક્ષતામાં કાળીદાસ મિસ્ત્રી ભવન ખાતે પત્રકાર પરિષદ યોજાઈ હતી. જેમાં દર્શન, વિસામો, ભોજન, પાર્કિંગ, સુરક્ષા, સલામતી, પ્રસાદ, પગરખાં, સફાઈ ,પાણી, ટોઇલેટ સહિતની સુવિધાઓ અને સગવડોની કરવામાં આવેલ વ્યવસ્થાઓ અંગે વિગતવાર માહિતી પૂરી પાડવામાં આવી હતી. આ વર્ષે કેટલાક ખાસ આકર્ષણો અને સુવિધાઓથી મેળાને યાદગાર બનાવવા માટેનું આયોજન કરાયું છે. જેના માટે વહીવટી તંત્ર દ્વારા વિવિધ 29 જેટલી જિલ્લા કક્ષાની સમિતિઓ પણ બનાવાઈ છે.પત્રકાર પરિષદને સંબોધતાં જિલ્લા કલેકટર મિહિર પટેલે કહ્યું કે, માઇભકતોને કોઈ પણ જાતની તકલીફ કે અગવડ ન પડે એ રીતની વ્યવસ્થાઓ જળવાય તેવું આયોજન કરવામાં આવ્યું છે. મેળાની સંપૂર્ણ વ્યવસ્થાઓ માટે ૨૯ જેટલી સમિતિઓની રચના કરવામાં આવી છે. સમિતિના અધ્યક્ષ તરીકે ક્લાસ વન અધિકારી નિયુક્ત કરી તેમના સુપરવિઝન હેઠળ તમામ કક્ષાએ નાનામાં નાની બાબતોનું ધ્યાન રાખી ઝીણવટ ભર્યું કામ થાય એ રીતનું આયોજન થયું છે. જિલ્લા કલેકટરે આ સાથે કરોડો માઇ ભક્તોને અંબાજીમાં પધારવા અને મા અંબાના દર્શન કરવા માટે હાર્દિક નિમંત્રણ પાઠવ્યુ હતું તેમજ મેળો નિર્વિઘ્ને પૂર્ણ થાય એ માટે માતાજીને પ્રાર્થના કરી હતી. કલેક્ટરે પત્રકાર મિત્રોને ડિજિટલ માધ્યમ થકી મેળાનું પ્રસારણ અને પ્રચાર પ્રસાર થકી વિદેશમાં બેઠેલા ભક્તોને પણ માં અંબેના દર્શનનો લાભ આપવા અનુરોધ કર્યો હતો. મેળાના છેલ્લા દિવસે પત્રકાર મિત્રો પણ માતાજીને ધ્વજા ચડાવવાની પરંપરા જાળવવામાં આવશે. ચાલુ વર્ષે ડ્રોન શૉનું પણ વિશેષ આયોજન કરાયું છે. આ સાથે સ્વચ્છતા પર ખાસ ભાર મૂકાશે. વિસામાની સંખ્યામાં પણ વધારો કરાયો છે. જિલ્લા પોલીસ અધિક્ષક પ્રશાંત સુમ્બેએ મેળામાં પોલીસ વિભાગ દ્વારા કરવામાં આવેલ સુરક્ષા અને સલામતી અંગેની વિગતો પૂરી પાડતાં જણાવ્યું હતું કે આ વખતે મેળામાં સુરક્ષા માટે ત્રણ લેયરમાં કામ કરવામાં આવશે. કાયદો અને વ્યવસ્થા, શાંતિ, પદયાત્રીઓ દર્શન કરી શકે તે માટે પોલીસ વિભાગ "ફોર્સ તરીકે નહીં પરંતુ ફેસિલિટેશન" તરીકે કામ કરશે.5000 જેટલા જવાનો બે શિફ્ટમાં ફરજ બજાવશે. ડુંગરાળ વિસ્તારમાં ઘોડે સવાર પોલીસ જવાનો ફરજ બજાવશે. ખાસ ટીમો સી.સી.ટી.વી નું મોનિટરીંગ કરશે. મહિલાઓ માટે ''શી'' ટીમ સાથે મેળાની સુરક્ષા સલામતી માટે ચુસ્ત બંદોબસ્ત ગોઠવવામાં આવ્યો છે.
બાઈટ-1-મહિર પટેલ-કલેક્ટર બનાસકાંઠા
બાઈટ-2-પ્રશાંત સુમ્બે -એસપી બનાસકાંઠાઅલકેશ રાવ-બનાસકાંઠા
મો9687249834
4
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowAug 26, 2025 15:30:56Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:-ट्रेन में आग/इटावा/अन्नू चौरसिया/26/08/2025/09410078610
एंकरइंट्रो:-इटावा जनपद में अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की सूचना के बाद रेलवे और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया बताया गया है की ट्रेन के कोच में रखे डस्टबिन में आग लगने के बाद उठे दुआ से यात्रियों में हड़प्पा मच गया जिसके बाद ट्रेन को रोका गया तभी ट्रेन को इटावा रेलवे स्टेशन पर रोकने के बाद आगे के लिए रवाना किया गया है
वी. ओ.:-इटावा जनपद के इटावा रेलवे स्टेशन जंक्शन से पहले रामनगर फाटक के पास में आनंद विहार से दरभंगा जा रही अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में के कोच में डस्टबिन में आग लगने के बाद कोच में धुआं ही धुंआ हो गया जिसके बाद आनंन फानन में ट्रेन को रोका गया जिसके बाद स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका जिससे कि बड़ा हादसा टल गया है वही ट्रेन को इटावा रेलवे स्टेशन जंक्शन पर रोकने के बाद आगे के लिए रवाना किया गया है हालांकि इस पूरे घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हो सकी है हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के आला अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे ट्रेन को सकुशल रवाना करने के बाद राहत की सांस ली है
बाइट:--विक्रम राघव एसडीएम सदर
3
Report