Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
बर्फबारी में कश्मीर के आखिरी मील तक पोलियो ड्राइव, स्वास्थ्य कर्मी घर-घर पहुँचे
SHShahzad Hussain Bhat
Dec 22, 2025 10:34:00
Location Bandipora Health Workers Brave Snow to Take Polio Drive to Kashmir’s Last Mile Anchor:-Braving heavy snowfall and sub-zero temperatures, hundreds of health workers, ASHA and Anganwadi workers on Monday carried out a door-to-door Pulse Polio immunisation drive across remote and inaccessible areas of Kashmir to ensure no child is left without vaccination. As part of the National Pulse Polio Immunisation Day, teams trekked through snowbound villages where road connectivity remains cut off during winter. In the far-flung Gurez Valley of north Kashmir’s Bandipora district, health workers walked for hours to reach households in Gujran village, Bagtore and other hamlets close to the Line of Control. With harsh weather preventing parents from bringing children to immunisation booths, the health department adopted a door-to-door approach. “We are conducting house-to-house vaccination on the directions of the government due to heavy snowfall,” said Bashir Ahmed, a health worker from Medical Block Gurez. “Since morning, we have been moving from home to home with ASHA and Anganwadi workers to ensure every child receives polio drops.” He said some teams had to walk for nearly six hours to reach isolated areas such as Neeru Nala and Safaitaab to complete the target. Chief Medical Officer Bandipora, Dr Ishtiyaq Ahmad, said the district is on track to achieve 100 percent Pulse Polio coverage. “We have deployed 58 door-to-door teams and two mobile teams today to ensure no child is missed, especially in snowbound and remote areas,” he said. Health officials said strong community support and administrative coordination ensured the smooth conduct of the drive despite challenging conditions. Byte By Bashir health worker from Medical Block Gurez
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VAVINEET AGARWAL
Dec 22, 2025 12:09:28
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर अमरोहा में अतिक्रमण पर प्रशासन की सख्ती, मुख्य बाजारों में चला अभियान डीएम निधि गुप्ता वत्स के निर्देश पर सोमवार को नगर पालिका परिषद अमरोहा ने पुलिस व प्रशासन के साथ संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के तहत बाजारों में सरकारी नाले-नालियों और सार्वजनिक मार्गों पर अवैध रूप से रखा गया सामान हटाकर जब्त किया गया। उप नगर आयुक्त डॉ. बृजेश कुमार ने बताया कि रोड सेफ्टी बैठक में व्यापारिक व सामाजिक संगठनों द्वारा उठाई गई शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई। बटवाल रोड से लेकर कोट चौराहा, बड़ा बाजार, मंडी चौब चौराहा होते हुए स्टेशन रोड तक चले अभियान में बड़ी मात्रा में सामान जब्त किया गया। पालिका प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि दुकान और मकान का सामान सार्वजनिक स्थानों पर न रखें। अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और उल्लंघन पर विधिक कार्रवाई की जाएगी。
0
comment0
Report
Dec 22, 2025 12:09:02
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:आज नगर क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 5 से 8 तक के छात्र-छात्राओं का एक प्रेरणादायक शैक्षिक भ्रमण सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। विशेष बात यह रही कि इस भ्रमण में शामिल सभी बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद परिवारों से संबंध रखते हैं, जिन पर सामान्यतः समाज और व्यवस्था का ध्यान बहुत कम जाता है।वर्तमान समय में अधिकांश विद्यालयों में भ्रमण व पिकनिक जैसे कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, किंतु ऐसे गरीब, असहाय और सहयोग की आवश्यकता वाले बच्चों को प्रायः इन अवसरों से वंचित रहना पड़ता है। तकनीकी ज्ञान और व्यावहारिक जानकारी के अभाव में इन बच्चों की प्रतिभा दबकर रह जाती है। संस्कार संरक्षण समिति ने इसी सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए इन बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया।शैक्षिक भ्रमण मुख्य कारखाना प्रबंधक, रेलवे वर्कशॉप, झांसी में किया गया।
1
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Dec 22, 2025 12:08:30
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर के खान आलमपुरा यार्ड स्थित BCN डिपो में रेल अधिकारियों के खिलाफ चल रहा धरना-प्रदर्शन आज छठे दिन भी जारी रहा। यह प्रदर्शन KJGY के चार रेलकर्मियों के बिना किसी ठोस कारण किए गए तबादले के विरोध में किया जा रहा है। आरोप है कि वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (So. DME) द्वारा मनमाने तरीके से इन कर्मचारियों का ट्रांसफर कर दिया गया, जिससे रेलकर्मियों में रोष व्याप्त है। नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन (NRMU) के बैनर तले यूनियन सदस्यों ने BCN डिपो में धरना देकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यूनियन की स्पष्ट मांग है कि बिना कारण किए गए इन तबादलों को तत्काल रद्द किया जाए। इस मौके पर अम्बाला मंडल के NRMU के मंडल मंत्री डॉ. निर्मल सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने प्रशासन पर हठधर्मिता और तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि NRMU इन चारों साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले को यूनियन के लेटर पैड पर DRM को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि DRM द्वारा शीघ्र और न्यायोचित कार्रवाई नहीं की गई, तो आने वाले समय में ORM ऑफिस, भरवाला कैंट में NRMU की सभी शाखाओं को बुलाकर बड़ा धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस धरना-प्रदर्शन में Cow/KJGY, ELS/KJGY, SRE और मेमो कार शेड के रेलकर्मी भारी संख्या में शामिल हुए, जिससे आंदोलन को व्यापक समर्थन मिलता दिखाई दिया।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Dec 22, 2025 12:08:10
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली... - चोरों ने पूर्व प्रधान के घर सहित दो घरों को बनाया निशाना - पूर्व प्रधान के घर के पहली मंजिल पर चोरों ने बोला धावा - बक्से का ताला तोड़कर ढाई लाख रुपये नगदी सहित लाखों के जेवरात पर हाथ किया साफ - शोर शराब सुनकर ग्राउंड फ्लोर पर रह रहे पूर्व प्रधान के परिवार के लोग जागे - तब तक मौके से सामान लेकर चोर हो गए चंपत - पूर्व प्रधान अरुण यादव के घर घर के समीप संजय यादव के घर में भी घुसे चोर - पड़ोस में हो रहे हैं शोर शराबा सुनकर जागे घर के लोगो ने चोरों को खदेड़ा - पीड़ितों की माने तो चोरों ने दो राउंड किया फायर - घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड - चोरी कि घटना से इलाके में दहशत, ग्रामीणों में डर का माहौल - घने कोहरे के बीच चोरों ने घटना को दिया अंजाम - घटना की जानकारी होते ही सीओ सकलडीहा स्नेहा तिवारी भी मौके पर पहुंची - हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में नहीं जारी किया कोई बयान - बलुआ थाना क्षेत्र के महुआरिया गांव की घटना. Byte: अरुण कुमार यादव, पीड़ित पूर्व प्रधान, महुआरिया, चंदौली.
0
comment0
Report
SASALMAN AMIR
Dec 22, 2025 12:07:59
Naugarh, Uttar Pradesh:एंकर ,,, सिद्धार्थनगर जनपद मुख्यालय पर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज सांसद खेल महोत्सव का विधवत शुभारंभ हुआ। चार दिनों तक चलने वाले इस सांसद खेल महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि बस्ती मंडल के कमिश्नर, स्थानीय सांसद जगदम्बिका पाल, जिलाधिकारी शिव शरण अप्पा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन, सिद्धार्थनगर नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद माधव सहित कई भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और जिला स्तरीय अधिकारियों ने शिरकत की। आज शुरू हुए इस संसद खेल महोत्सव में सिद्धार्थनगर जिले के ग्राम पंचायत स्तर पर हुए खेल प्रतियोगताओ में अपना स्थान बनाने वाले बच्चों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने आए हुए अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत और नृत्य पेश कर खूब तालियां बटोरी। सांसद खेल महोत्सव को लेकर स्थानीय सांसद जगदम्बिका पाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की परिकल्पना है कि गांव में छिपी खेल प्रतिभा निकाल कर सामने आए और भारत का नेतृत्व करे। इसी उद्देश्य से पिछले 5 सालों से हर लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जगदमबीका पाल ने कहा कि सिद्धार्थनगर जिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितंबर से सांसद खेल प्रतियोगिता शुरू हुई थी जिसका समापन 25 दिसंबर को होना है । उन्होंने कहा कि पूरे जिले में सांसद खेल महोत्सव के विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग के लिए लगभग 1 लाख 33 हज़ार बच्चों ने फॉर्म भरा था। जिसमें जीतकर सेलेक्ट होकर ये बच्चे जिला मुख्यालय पर आए हैं । उनके बीच यहां प्रतिभा होना है यहां से जीतने वाले बच्चे मंडल फिर प्रदेश और इसके आगे देश का नेतृत्व करेंगे। सांसद ने कहा कि 25 दिसंबर को इन खेलों का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल तरीके से होगा जिसमें भारी संख्या में स्कूली बच्चे उनके अभिभावक भाजपा के कार्यकर्ता और आम नागरिक उपस्थित होकर प्रधानमंत्री के लाइव प्रोग्राम के ऐतिहासिक छड़ का हिस्सा बनेंगें।
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Dec 22, 2025 12:07:26
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर के आईएसबीटी बस स्टैंड के पास रविवार को ई रिक्शा चालक की हत्या के मामले में पुराना विवाद सामने आया है पहले मृतक पवन अहिरवार और आरोपी रोहित पाल की पत्नियों के बीच विवाद हुआ था और बाद में पवन और रोहित के बीच। तब तो पड़ोसियों ने मामला शांत कर दिया था पर रविवार को रोहित को मौका मिल गया और उसने गले में चाकू मार कर पवन की हत्या कर दी। अब वारदात को लेकर सीसीटीवी भी सामने आए हैं जिसमें की आरोपी वारदात को अंजाम देते दिखाई दे रहा है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर आरोपी को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच और माढ़ोताल थाने की 5 टीम में लगा दी गई है जबलपुर ए एस पी का दावा है कि जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 22, 2025 12:07:13
Sagar, Madhya Pradesh:हिंदू लड़की से छेड़छाड़ और फिर घर में आग लगाने वाले फ़ईम के मामले ने पकड़ा तूल, हिंदू संगठन और गांव वाले आए आमने सामने.. एंकर/ एमपी के सागर से बड़ी खबर है यहां बीते दिनों नरयावली क्षेत्र के चांदमऊ में एक हिंदू परिवार के घर में आग लगाने और उसमें दो युवकों की जिंदा जल जाने और लड़की के ग़भीर होने के मामले ने अब और तूल पकड़ लिया है। इस आगजनी का आरोप गांव के ही फ़ईम खान नाम के शख्स पर है। इस फईम पर आरोप है।की उसमें दलित वर्ग की हिन्दू लड़की को तंग किया और फिर उसके घर में आग लगा दी। इस घटना में लड़की सहित उसके दो भाई जिंदा जले थे और इलाज के दौरान दोनों भाइयों की मौत हो गई जबकि लड़की जिंदगी की जंग लड़ रही है। इस घटना को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं जबकि नरयावली पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है जिसके बाद आक्रोश बढ़ता चला जा रहा है। लेकिन सोमवार को एक अलग तरह का घटनाक्रम सामने आया जब हिन्दू संगठन और चांदमऊ गांव के हिंदू परिवार और अलग अलग दलों से जुड़े हिंदू वर्ग के जनप्रतिनिधि आमने सामने आ गए। दरअसल सागर से हिंदू संगठन लोग बड़ी संख्या में बाइक लेकर पीड़ित परिवार के गांव उनसे मिलने और नरयावली थाना जाने के लिए निकले थे, सागर ने हुंकार भरते हुए इन हिन्दू नेताओं ने पुलिस को कटघरे में खड़ा किया तो हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का जिक्र करते हुए कुछ ऐसी बातें कह दी जो सोचने पर मजबूर करती है और इसी जोश के साथ सैकड़ों बाइक गांव जाने के लिए निकली, लेकिन पहुंच नहीं पाई, इन हिन्दू संगठन के लोगों के आने की खबर चांदमऊ के लोगों को थी तो पूरे गांव के हिंदू समाज के लोग नरयावली बस स्टैंड पर आ गए और जैसे ही सागर से आ रहे हिन्दू नेताओं को उन्होंने देखा सड़क पर जाम लगाकर उन्होंने उनका रस्ता रोक लिया और गांव नहीं जाने दिया। ग्रामीणों के साथ बड़ी संख्या में निर्वाचित जनप्रतिनिधि थे सभी हिंदू धर्म से थे और और उनका ताल्लुकात इस चांद मऊ गांव से था। आमने सामने आए एक हीं वर्ग के लोगों के बीच लम्बी कहासुनी होती रही। ग्रामीणों का कहना है कि जिस परिवार के साथ घटना हुई उसके साथ पूरा गांव है लेकिन बाहरी लोगों को गांव का माहौल खराब करने के लिए प्रवेश नहीं दिया जाएगा और कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव में नहीं आ सकता चाहे वो किसी भी धर्म जाती का हो। गांव की बेटी और उसके परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए स्थानीय लोग है और वो अभी भी उसकी लड़ाई लड़ रहे है। भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच पुलिस वालों ने स्थिति को संभाला और सागर से आए हिंदू संगठनों के लोगों को वापस लौटना पड़ा। इस मौके पर चांद मऊ के लोगों ने प्रशासन को एक ज्ञापन भी दिया और लड़की के घर हुए अग्निकांड में मामला दर्ज कर दोषियों को सजा दिलाए जाने की मांग भी की。 बाइट/ हिंदू नेता गण सागर बाइट/ सुधीर यादव ( जनपद सदस्य नरयावली सागर)
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 22, 2025 12:06:33
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। रेलवे स्टेशन का वीडियो वायरल, मोटरसाइकिल स्टैंड कर्मचारी का आया बड़ा बयान।तोरवा पुलिस संरक्षण का दावा, वीडियो में बार–बार लिया स्टैंड के संचालक पप्पू श्रीवास का नाम। कहा कोई भी TI से पूछ लो पप्पू श्रीवास कौन है पता चल जाएगा। कर्मचारियों ने दावा किया कि तोरवा थाना चलता है साइकिल स्टैंड। बिलासपुर। रेलवे स्टेशन से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्टेशन के स्टैंड पर काम करने वाला कर्मचारी खुद को दबंग अंदाज में दिखा रहा है और कह रहा है कि स्टेशन का काम तोरवा थाने की मदद से चल रहा है। वीडियो में वह बार–बार पप्पू श्रीवास नाम का जिक्र भी कर रहा है और दावा कर रहा है कि किसी भी थानेदार से उसका नाम ले लो, सभी उसे पहचानते हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। अब देखना होगा कि इस वीडियो पर पुलिस विभाग आगे क्या कदम उठाती हैं। वही इस मामले में बिलासपुर SSP रजनेश सिंह ने कहा कि पुलिस का नाम लेकर जो बात किया जा रहा है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनके ऊपर कारवाई की जाएगी चाहे वह कोई भी हो। बीयर– रजनेश सिंह एसएसपी बिलासपुर
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 22, 2025 12:05:48
Jaipur, Rajasthan:एंकर-राजस्थान में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद जारी हुई ड्राफ्ट मतदाता सूची ने लाखों वोटर्स की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेशभर में 8 लाख 28 हजार से ज्यादा मतदाता ऐसे सामने आए हैं, जिनकी 2002 की मतदाता सूची से स्वयं या माता-पिता के नाम की मैपिंग नहीं हो पाई। अब इन सभी नो-मैपिंग वोटर्स को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। 7 फरवरी तक यदि पहचान के सबूत पेश नहीं किये तो 14 फरवरी को जारी होने वाली फाइनल वोटर लिस्ट नो मैपिंग वाले मतदाताओ का नाम कट जाएगा। एसआईआर की ड्राफ्ट सूची ने तस्वीर साफ कर दी है दस्तावेज हैं तो वोट सुरक्षित, नहीं तो नाम पर संकट। तय तारीख़ तक जवाब नहीं दिया तो लोकतंत्र से नाम कटने में देर नहीं लगेगी। Vo-1-राजस्थान में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का पहला चरण पूरा होते ही जारी हुई ड्राफ्ट मतदाता सूची ने चौंकाने वाली तस्वीर सामने रखी है। प्रदेश में ऐसे मतदाताओं की संख्या 8.28 लाख से ज्यादा है, जो वर्ष 2002 की मतदाता सूची में अपने या माता-पिता के नाम की मैपिंग नहीं करवा पाए। अब इन सभी ‘नो मैपिंग’ वोटर्स को पहचान के सबूत पेश करने के लिए नोटिस भेजे जा रहे हैं। यह आंकड़ा प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों का है। हालांकि बारां जिले की अंता सीट पर अभी भी एसआईआर की प्रक्रिया जारी है। निर्वाचन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर जिले का बगरू विधानसभा क्षेत्र इस मामले में सबसे ऊपर है। जबकि चित्तौड़गढ़ का निम्बाहेड़ा सबसे साफ-सुथरी तस्वीर पेश करता है। बगरू में कुल 3 लाख 82 हजार से अधिक मतदाता हैं। जिनमें 31 हजार से ज्यादा वोटर्स ने मैपिंग नहीं करवाई। ये संख्या बगरू क्षेत्र में मौजूद कुल वोटर्स का 8.21 फीसदी है। इसके उलट निम्बाहेड़ा विधानसभा में करीब 2.81 लाख मतदाताओं में से केवल 145 ऐसे पाए गए। जिनकी मैपिंग नहीं हो पाई। जो कुल संख्या का मात्र 0.05 फीसदी है। जिलेवार स्थिति पर नजर डालें तो प्रदेश के 41 जिलों में से 24 ऐसे हैं। जहां 10 हजार या उससे ज्यादा वोटर्स मैपिंग से बाहर रह गए। इसमें डीडवाना-कुचामन, ब्यावरण, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़, झालावाड़, बारां, कोटा, भीलवाड़ा, उदयपुर, सिरोही, जालौर, पाली, अजमेर, टोंक, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर और जोधपुर शामिल है। जबकि जयपुर में ये संख्या 1 लाख से 90 हजार ज्यादा है। जबकि जोधपुर जिले की आठ विधानसभा सीटों पर 56 हजार से ज्यादा वोटर्स को अब दस्तावेजी प्रमाण देना होगा। Vo-2-एसआईआर की ड्राफ्ट मतदाता सूची में 41.98 लाख से ज्यादा नाम हटाए गए हैं। इनमें स्थायी रूप से स्थानांतरित हो चुके मतदाता, मृत वोटर्स, एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत मतदाता और ऐसे लोग शामिल हैं जो सत्यापन के दौरान ट्रेस नहीं हो पाए या अनुपस्थित रहे। एसआईआर में जिन वोटर्स के नाम हटाए गए हैं, उनमें 4 लाख 57 हजार 930 वोटर्स ऐसे है जो या तो ट्रेस नहीं हो पाए या अनुपस्थित रहे। जबकि परमानेंट शिफ्टेड वोटर्स की संख्या 24 लाख 39 हजार 681 है, जिनके नाम वोटर्स लिस्ट से हटाए गए है। वहीं 8 लाख 78 हजार 707 डेड वोटर्स के नाम भी वोटर लिस्ट से हटाए है। साथ ही 3 लाख 44 हजार 981 ऐसे वोटर्स है, जो एक से अधिक जगह वोटर लिस्ट में जुड़े थे, उनको भी वोटर लिस्ट से बाहर किया गया है। निर्वाचन विभाग के शेड्यूल के अनुसार जिन मतदाताओं के नाम ASD श्रेणी में हटाए गए हैं। वे 15 जनवरी 2026 तक दावा और आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। वहीं जिनकी मैपिंग नहीं हो पाई है। उन्हें 7 फरवरी तक का वक्त दिया गया है। इस अवधि में वे निर्वाचन आयोग द्वारा तय 13 में से किसी एक पहचान दस्तावेज के जरिए अपनी नागरिकता और पात्रता साबित कर सकते हैं। दस्तावेज प्रस्तुत करने पर उनका नाम अंतिम सूची से नहीं हटेगा। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, दावे और आपत्तियों पर निर्णय के बाद 14 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जाएगी。 बहरहाल, कुल मिलाकर एसआईआर के बाद साफ है कि मतदाता सूची की सफाई के साथ-साथ अब जिम्मेदारी सीधे वोटर्स पर है। तय समय में दस्तावेज नहीं दिए तो नाम कटना तय है। ऐसे में यह सिर्फ प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि अपने मताधिकार को बचाने की आख़िरी क़वायद बन चुकी है। निर्वाचन आयोग की यह कवायद जहां फर्जी और डुप्लीकेट नामों पर लगाम लगाएगी, वहीं लापरवाही करने वाले वोटर्स के लिए खतरे की घंटी भी है। अब सवाल सिर्फ सूची का नहीं, बल्कि हर मतदाता के लोकतांत्रिक अधिकार के भविष्य का है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top