Back
इटावा के कोयो होटल में पुलिस ने किया बड़ा छापा, मिला अवैध तमंचा!
ABAnnu Babu Chaurasia
Aug 12, 2025 02:30:20
Etawah, Uttar Pradesh
स्लग:-अवैध असलहा बरामद/इटावा/अन्नू चौरसिया/12/08/2025/09410078610
एंकरइंट्रो:-इटावा में तमंचे के बल पर संचालित हो रहा था कोयो होटल, मालिक और किरायेदार के बीच रुपए लेकर हुई कहासुनी के बाद जब पुलिस ने छापा मारा तो होटल से अवैध तमंचा बरामद हुआ है। वहीं इस मामले में पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच में जुटी हुई है।
वी.ओ.:-इटावा जनपद के थाना सिविल लाइन इलाक़े में पुलिस की लाइव रेड देखने को मिली है दरअसल जिले में ओयो होटल की आड़ में जिस्मफरोसी का धंधा जोरो पर है इसी के तहत सिविल लाइन इलाक़े के नगला जागे गांव के सामने सुनसान एकांत में एक युवक द्वारा होटल चलाने के नाम पर एक बड़ा सा खाली पड़ा मकान किराए पर होटल और रेस्टोरेंट चलाने के नाम पर लिया गया लेकिन किसी को शक का न हो इसके लिए होटल का नाम ओयो की जगह कोयो लिखा है। मामला तब उजागर हुआ जब मकान मालिक ने किराया मांगा तब दोनो में जमकर बहस हुई है। तभी मौके पर पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर रेड मारी तो मौके से संचालक और उसकी प्रेमिका मिली जबकि अन्य कपल मौके से निकल गए थे पुलिस ने होटल में छानबीन की तो मौके से एक अवैध तमंचा जो कि कारतूस लगा हुआ था पुलिस ने अवैध तमंचा को बरामद करते हुए होटल संचालक मनीष राजावत को गिरफ्तार कर सुसंगत धराओ में मुकदमा दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AAANOOP AWASTHI
FollowAug 12, 2025 06:15:53Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
परपा थाना क्षेत्र के बिरींगपाल में 22 वर्षीय शादीशुदा महिला ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी, बताया जा रहा है कि महिला अपने पति द्वारा अक्सर लड़ाई झगड़ा और मारपीट किए जाने से परेशान थी, मृतका खुशबू कश्यप ने आरोपी जोहन कश्यप से डेढ़ वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था आरोपी जोहान कश्यप की यह दूसरी शादी थी, दूसरी शादी से बावजूद जोहान कश्यप अपनी पहली पत्नी से मिलने जाया करता था जोहान कश्यप के पहली पत्नी से दो बच्चे भी है इस बात को लेकर खुशबु के साथ आये दिन लडाई झगडा होता था । खुशबु कश्यप अपने पति जोहन कश्यप से लगातार प्रताडित होकर दिनांक 9 अगस्त की रात को अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली खुशबू के भाई के अनुसार आत्महत्या से पूर्व खुशबू ने फोनकर पति द्वारा मारपीट करने की जानकारी भी दी थी । फिलहाल आरोपी पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर परपा थाने की पुलिस ने आरोपी पति जोहन कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है।
बाइट छोटू मौर्य मृतिका का भाई
बाइट माहेश्वर नाग एडिशनल एसपी
0
Report
MKManitosh Kumar
FollowAug 12, 2025 06:15:39Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में किशोर की पोखर में डूबकर मौत, SDRF की तलाश जारी, काफी मशक्कत के बाद शव मिला
Anchor - मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक 16 वर्षीय किशोर की पोखर में डूबने से मौत हो गई.मृतक की पहचान राजा उर्फ़ राजकुमार के रुप में हुई है.जो ब्रह्मपुरा का निवासी बताया गया है.
परिजनों के अनुसार, राजा शाम को घर आया और मां से कहा कि खाना बनाएं, वह थोड़ी देर में लौटेगा.इसके बाद वह दोस्तों के साथ पोखर पर चला गया और छलांग लगा दी.कुछ देर बाद मोहल्ले के लोगों ने परिजनों को घटना की सूचना दी.मौके पर पहुंचे किशोर के पिता उसराइल साह ने बेटे को बचाने के लिए पानी में छलांग लगाई, लेकिन स्थानीय लोगों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
उसराइल साह ने बताया कि बेटा सूतापट्टी कपड़ा मंडी में काम करता था और एक हफ्ते से छुट्टी पर था.हाल ही में सावन में जलाभिषेक कर लौटा था.उन्होंने कहा कि बेटे ने घटना का कारण किसी को नहीं बताया और उनका किसी से कोई विवाद नहीं है.
घटना की जानकारी मिलते ही ब्रह्मपुरा थाना प्रभारी विजया लक्ष्मी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और किशोर की तलाश के लिए SDRF को बुलाया गया.काफ़ी मशक्कत के बाद शव को निकाला गया.
बाइट-उसराइल साह,मृतक का पिता
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
Manpur, Madhya Pradesh:
कल बीती रात बमेरा गांव में जंगली हाथी ने कई घरों में तोड़फोड़ मचाई।इस दौरान ग्रामीणों ने सम्बन्धित पार्क टीम की मदद लेनी चाही,कई बार उन्हें फ़ोन से जानकारी भी दी,पर अफसोस कोई भी मदद रात को नही मिली।बताया जाता है कि हाथी पतौर गांव की ओर से आया था,जो खेतों से होते हुए बमेरा गांव पहुंचा, और कई घरों में तोड़फोड़ की।स्थानीय नंद लाल प्रजापति का परिवार तो पूरी रात सोया ही नही,इनके घर को हाथी ने नष्ट करने के साथ अंदर घुसकर राशन की पूरी सामग्री ही तहस नहस कर दिया।खबर है कि स्थानीय विश्राम बैगा के मकान को भी जमकर हिलाया है,हालांकि कोई नुकसानी की खबर नही है।ग्रामीणों ने बार-बार वन विभाग को सूचना दी,लेकिन जिम्मेदारों ने कहा कि ..अभी रात है, सुबह देखेंगे .. का जवाब देकर मामले को टाल दिया,जो दुर्भाग्यपूर्ण है।_
2
Report
TSTripurari Sharan
FollowAug 12, 2025 06:03:41Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - सीतामढ़ी के चोरौत प्रखंड से भंटाबारी पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बड़ा हादसा होने से टल गया। रातों नदी के तेज बहाव में एक बाइक सवार युवक बह गया।जिसका वीडियो सामने आया है।जान के साथ खेलवाड़ करता यह युवक बाइक के साथ नदी के तेज बहाव में नदी पार करने के लिए प्रवेश कर गया ।जहां इसकी जान आफत में पड़ गई ।स्थानीय लोगो की मदद से युवक को किसी तरीके से नदी से बाहर निकाला गया और उसकी जान बचाई गई ।नेपाल के जलग्रहण वाले इलाके में हो रही भारी बारिश की वजह से अधवारा समूह की सभी नदियों में अचानक से उफान देखने को मिल रही है ।
1
Report
Parsada, Uttar Pradesh:
सीतापुर विकास खण्ड एलिया ग्राम पंचायत पुरैना गांव में खड़ंजा अधूरी नाली होने के कारण नाली का गंदा पानी खड़ंजा पर बहता है। जिसके कारण खड़ंजा पर गड्ढा हो गया है तथा गंदगी बनी हुई है। ज्ञातव्य को ग्राम प्रधान के द्वारा खराब खड़ंजा वह नाली का निर्माण कराया गया नहीं है लेकिन अधूरी नाली बनाकर छोड़ दिया गया है। नाली के पानी का कोई निकास नहीं है जिससे गंदा पानी खड़ंजे पर बहता है। पानी इसलिए ग्रामवासियों को परेशानी हो रही है।
3
Report
AZAmzad Zee
FollowAug 12, 2025 06:02:04Mumbai, Maharashtra:
कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका ने सिर्फ़ मटन, चिकन, मछली की दुकानें ही क्यों बंद करवा रही है बल्कि सभी होटलें, सब्ज़ी की दुकाने सब बंद करा देनी चाहिए!
अंग्रेज़ों से तो आज़ादी मिल गई, लेकिन अब जनता क्या खाएगी और क्या नहीं, ये सरकार तय करेगी! रोज़ी-रोटी छीनने वाले ऐसे साम्प्रदायिक फैसलों की हम कड़ी निंदा करते हैं।
SamajwadiParty #AbuAsimAzmi
2
Report
FWFAROOQ WANI
FollowAug 12, 2025 06:01:58Srinagar, :
35 साल पहले हुई कश्मीरी पंडित नर्स की हत्या के मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में 8 जगहों पर छापे मारे।
सरला भट्ट का 18 अप्रैल, 1990 को सौरा स्थित एसकेआईएमएस के हब्बा खातून छात्रावास से अपहरण कर लिया गया था। अगली सुबह गोलियों से छलनी उनका शव मिला।
तीन दशक से भी ज़्यादा समय पहले हुई 27 वर्षीय कश्मीरी पंडित नर्स की नृशंस हत्या के मामले को फिर से खोलते हुए, जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जाँच एजेंसी (एसआईए) ने सोमवार देर रात सबूत जुटाने के लिए कई जगहों पर छापे मारे।
अधिकारियों ने बताया कि एसआईए ने सरला भट्ट की हत्या के सिलसिले में श्रीनगर ज़िले में आठ जगहों पर तलाशी ली। सरला भट्ट का शव अगली सुबह मल्लाबाग़ के उमर कॉलोनी में गोलियों के निशान के साथ मिला।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के सूत्रों के अनुसार, भट्ट का जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) से जुड़े आतंकवादियों ने अपहरण कर हत्या कर दी थी। उनके शव के पास से एक नोट मिला था जिसमें उन्हें पुलिस मुखबिर बताया गया था। निगीन पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी, लेकिन उस समय की जाँच "असली अपराधियों का पता नहीं लगा सकी"।
1
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 12, 2025 06:01:45Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। शहर में रंजिश और आपसी विवाद के चलते चाकूबाजी और हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पिछले एक सप्ताह में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन बड़ी वारदातें हुईं, जिनमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं।
इन घटनाओं ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार हो रही इन वारदातों से शहर में दहशत का माहौल है। पुलिस ने सभी मामलों में आरोपियों को गिरतार कर लिया है, लेकिन बढ़ते अपराधों ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अधिकतर मामले रात में हुए हैं। ऐसे में पुलिस की पेट्रोलिंग को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। रात में शहर के कई चौक-चौराहों पर युवकों का जमावड़ा लगा रहता है। रात में नशे और वाद-विवाद के बाद इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। सिटी कोतवाली थाने से 200 मीटर की दूरी पर जवाली नाला के पास शुक्रवार रात आपसी विवाद में गणेश रजक ने अपने दोस्त दीपक उर्फ दादू साहू की चाकू मारकर हत्या कर दी। दोनों के बीच मोबाइल को लेकर झारखंड यात्रा के बाद से मनमुटाव था। नशे में धुत गणेश ने यादव होटल के पास दीपक पर हमला किया। अस्पताल ले जाते वक्त दीपक की मौत हो गई।रक्षाबंधन पर टिकरापारा आए तारबाहर निवासी घनश्याम धनकर पर चार युवकों ने हमला किया। पुरानी रंजिश में तपन सोनकर ने ब्लेड से उसकी पीठ पर वार किया, जिससे वह घायल हो गया। घटना में चुत्री खटिक, आयुष घोरे और पीयुष घोरे शामिल हैं। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।कोनी थाना क्षेत्र में ग्राम सेमस्ताल निवासी हर्ष यादव पर शनिवार रात चाकू से जानलेवा हमला किया गया। आनंद व साहिल वर्मा और उनके साथियों ने सीने व पेट में वार किया और बेल्ट से भी पीटा। गंभीर हालत में हर्ष को सिस में भर्ती कराया गया। पुलिस ने परदेसी यादव की रिपोर्ट पर छह वयस्क और तीन नाबालिग आरोपियों को गिरतार किया। अगस्त महीने में ही चाकू बाजी की लगभग 10 से 15 घटनाएं सामने आई हैं।
2
Report
HSHITESH SHARMA
FollowAug 12, 2025 06:01:24Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां रक्षाबंधन त्यौहार के बाद एक बार फिर दुर्ग पुलिस ने प्रवासी मजदूरों की जांच पड़ताल के खिलाफ अभियान चलाया जिसमें दुर्ग के जामुल अटल आवास में निवासरत व्यक्तियों की स्कैनिंग और चेकिंग की गई .वी/ओ-1 दरअसल यह अभियान जामुल के अटल आवास घासीदास नगर और कुरूद स्थित अटल आवास में चलाया गया जहां 321 लोगों का आधार कार्ड परिचय पत्र और अन्य वैद्य दस्तावेज की पहचान पत्र की जांच की गई जिसमें 31 संदिग्ध व्यक्ति भी मिले हैं जिनके पास वैद्य दस्तावेज नही थे तो वही उन सभी 31 सन्दिग्ध लोगो के फिंगरप्रिंट लेकर पुलिस ने उन्हें शहर ना छोड़ने की हिदायत दी है तो वही उनके फिंगर प्रिंट स्कैन किये गए है ये फिंगर प्रिंट उनके मूल पते पर भेजे जायंगे जिससे ये पता चल सके कि उनकें खिलाफ किसी तरह का कोई अपराध तो पंजीबद्ध नही है यह सभी 31 लोग पश्चिम बंगाल के ही रहने वाले हैं आपको बता दे कि दुर्ग पुलिस लगातार और प्रवासी मजदूरों के खिलाफ अभियान चला रही है जिसमें कई स्थानों पर अब तक सदर्जनों सन्दिग्ध व्यक्ति मिल चुके हैं अब पुलिस उनके तमाम फिंगरप्रिंट लेकर नफीस के जरिए सत्यापन कराया जा रहा है दुर्ग जिले में अब तक दर्जनों बांग्लादेशी मूल के निवासी मिल चुके हैं.बाइट-सत्यप्रकाश तिवारी पुलिस प्रवक्ता
3
Report
DCDilip Chouhan
FollowAug 12, 2025 06:01:17Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर। श्री बाबा रामदेव मित्र मंडल की और से रामदेवरा के लिए जाने वाली पद यात्रा इस वर्ष भी शुरू हुई। इस वर्ष शुरू हुई 26वीं पदयात्रा का शुभारंभ संतश्री मंगादासजी महाराज की पावन तपोभूमि पर पूजा-अर्चना करके गाजे-बाजे के साथ हुई। जहां पर सर्व समाज द्वारा भक्तों का स्वागत किया गया।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 12, 2025 06:00:47Jodhpur, Rajasthan:
FEED BY TVU 79
जोधपुर
केंद्रीय संचार ब्यूरो जोधपुर और भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा आज 15 अगस्त से पहले तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जिसमें सीमा सुरक्षा बल के प्रशिक्षण केंद्र से बीएसएफ जवानों ने तिरंगा हाथ में लिए बाईक रैली निकाली इस रैली को हरी झंडी बीएसएफ आईजी एम एल गर्ग ने दिखाई।
सीम सुरक्षा बल द्वारा ज़ब भारत माता की जय के नारे लगाते हुए बीएसएफ के जवानों ने रैली निकाली तो जयकारों से आसमां गूंज रहा है।
बीएसएफ जवानों की यह बाईक रैली सीमा सुरक्षा बल के प्रशिक्षण केंद्र से होते हुए भीतरी शहर से निकलते हुए जोधपुर के मेहरानगढ़ फोर्ट और मेहरानगढ़ फोर्ट से वापस बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र तक निकाली गई। सैकड़ो की संख्या में जवान हाथ में तिरंगा लिए देशभक्ति के गीत गाते हुए रैली निकाली
बीएसएफ आईजीएमएल करने बताया कि बीएसएफ भारत सरकार द्वारा हर घर तिरंगा जो शुरू किया गया है उसके तहत लगातार तिरंगा रैली का आयोजन कर रहा है आज केंद्र संचार ब्यूरो और के संयुक्त तत्वाधान में आज बाइक तिरंगा का आयोजन किया गया हमारा उद्देश्य है कि हर देशवासी के मन में तिरंगा के प्रति देशभक्ति की भावना पैदा हो
बाइट एम एल गर्ग, आईजी, बी एस एफ
बाइट देवेंद्र सिंह कमांडेंट बी एस एफ
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowAug 12, 2025 06:00:40Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर- भाजपा ब्यावर विधानसभा के प्रमुख भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी स्वाधीनता दिवस के अवसर पर तिरंगा रैली आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया... बैठक में पार्टी के जिला पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहें...आगामी 14 अगस्त को आयोजित होने वाली तिंरगा रैली के बारे में चर्चा की..
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 12, 2025 06:00:31Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना - मुरैना में दबंगों का आतंक,,
दलित परिवार पर किया अत्याचार,,
दबंगो ने विवाद के चलते दलित परिवार की दो झोपड़ी में लगाई आग,
दोनों झोपड़ी जलकर हुई राख
दबंग पिछले कई दिनों से दलित परिवार पर बंधवा मजदूरी का बना रहे थे दबाव,,
मना करने पर आधा दर्जन बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, ,
अंबाह थाना क्षेत्र के मलबसई गांव का मामला,,
0
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 12, 2025 06:00:10Ranchi, Jharkhand:
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां तेज़
रांची के मोराबादी मैदान में परेड रिहर्सल
परेड रिहर्सल में शामिल है 14 प्लाटून
प्लाटून की 14 टुकड़ियों में बिहार आर्म्ड फोर्स भी
आईआरबी,एसटीएफ,होमगार्ड, एसआईएसएफ,बीएमपी जिला बल और तमाम टुकड़ियां कर रही रिहर्सल
आईपीएस अधिकारी श्रुति की अगुवाई में हो रहा परेड रिहर्सल
wkt kamran
0
Report
5
Report