Back
पुलिस ने 20 हजार का इनामी बदमाश मोनू को किया गिरफ्तार!
Dholpur, Rajasthan
फायरिंग और हमले के मामले में फरार चल रहे 20 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने पकड़ा
बाड़ी उपखंड की कंचनपुर थाना पुलिस ने करीब ढ़ाई माह पुराने फायरिंग और दहशत के मामले में फरार चल रहे एक ईनामी 20 हजार रुपए के बदमाश को थाने के दो कांस्टेबलों की सूचना पर बाड़ी शहर के सैपऊ रोड से गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने अपने भाई और अन्य लोगों के साथ मिलकर 8 अप्रैल को थाना क्षेत्र के गांव गड़राई का पुरा में पीड़ित के घर में घुसकर जबरन मारपीट की थी और फायरिंग कर दहशत फैलाई थी
कंचनपुर थाना अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के विशेष निर्देश पर वांछित अपराधियों को लेकर विशेष अभियान चलाया हुआ है। थाने के कांस्टेबल मानवेंद्र सिंह और जितेंद्र सिंह ने सूचना दी की फायरिंग और मारपीट के मामले में फरार चल रहा बीस हजार का इनामी बदमाश मोनू पुत्र मानसिंह गुर्जर बाड़ी शहर के सैपऊ रोड पर देखा गया है।
इस सूचना पर हेड कांस्टेबल कपिल शर्मा,कांस्टेबल बलराम,श्रीकांत,चरण सिंह,कुँवरपाल को मौके पर रवाना किया गया। जहां से आरोपी अतिराजपुरा गांव निवासी मोनू पुत्र मानसिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया है
आरोपी ने 8 अप्रैल को गड़राई का पुरा गांव में पीड़ित रामचरण पुत्र गुलकी कुशवाहा के खेत पर पशु चराने के विवाद को लेकर घर में घुसकर मारपीट की थी और दहशत फैलाने के लिए कट्टे से कई राउंड फायर किए।
जिसका मामला पुलिस थाने में में दर्ज किया था। मामले में लिप्त एक आरोप सोनू को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। वारदात में शामिल अवैध हथियार और कारतूस पूर्व में जप्त किए गए हैं।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement