Back
मुखिया की दबंगई: वार्ड सदस्य के परिवार को घर में घुसकर पीटा!
Begusarai, Bihar
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में एक मुखिया का दबंगई एक बार फिर देखने को मिला जहां मुखिया ने घर में घुसकर वार्ड सदस्य के पूरे परिवार को पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस पिटाई में वार्ड सदस्य के पत्नी समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से नाराज वार्ड सदस्य के पूरे परिवार एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी से न्याय की गुहार लगाया है। साथ ही साथ मुखिया पर छेड़खानी का भी वार्ड सदस्य के द्वारा लगाया गया है। हालांकि मुखिया के द्वारा दबंग गई और गाली गलौज का वीडियो भी सामने आया है जहां मुखिया के द्वारा वार्ड सदस्य के घर में घुसकर मारपीट और गाली गलौज की जा रही है। यह पूरा मामला गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कोराई पंचायत की है। इस घटना के संबंध में वार्ड सदस्य विश्वनाथ शाह ने बताया है कि इससे पहले कोराई पंचायत के मुखिया संतोष झा के द्वारा जबरन घर में घुसकर मारपीट की गई थी।जिसमें विश्वनाथ सा पूरी तरह से जख्मी हो गया था। इस मामले में विश्वास शाह के द्वारा मुखिया के ऊपर मुकदमा दर्ज किया था। उन्होंने बताया है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद मुखिया संतोष झा के द्वारा लगातार मुकदमा उठाने की धमकी दी जा रही थी अगर नहीं मुकदमा उठेंगे तो जान से मार देंगे और जिंदा पूरे परिवार को जला देने की धमकी दी जा रही थी। उन्होंने बताया कि बीती रात भी मुखिया संतोष झा अपने समर्थन के साथ घर पर पहुंचा और जान से मारने की नीयत से मुझे ढूंढना शुरू किया। नहीं मिलने पर उन लोगों के द्वारा मेरे परिवार के साथ मारपीट किया। इस मारपीट में चार लोग घायल हो गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि घर के महिला के साथ छेड़खानी करने का भी प्रयास किया। फिलहाल इस घटना के बाद वार्ड सदस्य विश्वनाथ साह पूरे परिवार न्याय के गुहार लगाने के लिए एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि गांव के दबंग मुखिया है उसके खिलाफ अगर गांव के कोई लोग बोलते हैं तो उसकी जान से मारने की धमकी दी जाती है। फिलहाल इस घटना के बाद मुखिया के डर से पूरे परिवार डर के माहौल में रहने को मजबूर है।
बाइट विश्वनाथ शाह
बाइट परिजन
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement