Back
रिंकू सिंह के बंगले में विषखापड़, जानें क्या हुआ?
MSManish Sharma
Jul 28, 2025 17:46:02
Aligarh, Uttar Pradesh
*ब्रेकिंग अलीगढ़ --*
क्रिकेटर रिंकू सिंह के बंगलो में विषखापड़ (जंगली जीव) निकलने से मचा हड़कंप,
रिंकू के भाई ने विषखापड़ को निकालने का किया काफी प्रयास,
रिंकू सिंह के घर पहुँची बिग बॉस की कंटेस्टेंट रहीं शिवानी कुमारी (व्लोगर) ने वीडियो किया वायरल,
शिवानी कुमारी ने अपने व्लोग में रिंकू सिंह के घर (बंगलो) में विषखापड़ निकलने का वीडियो किया वायरल,
महुआखेड़ा थाना इलाके के गोल्डन हाइट्स (ओज़ोन सिटी) का मामला।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DSdevendra sharma2
FollowJul 29, 2025 02:49:05Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद के मण्डावर में संकुल स्तरीय प्राथमिक विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न,बादरिया ने किया ऑल राउंडर प्रदर्शन, लाम्बा चौड़ा व पायरी ने जीती चैम्पियनशिप,
राजसमंद।
राजसमंद के मण्डावर में संकुल स्तरीय प्राथमिक विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न शांतिपूर्ण तरिके से संपन्न हुई। बता दें कि बादरिया ने ऑल राउंडर प्रदर्शन, लाम्बा चौड़ा व पायरी ने चैम्पियनशिप जीती है। तो वहीं इस प्रतियोगिता में प्रशासक प्यारी कुमारी मुख्य अतिथि, पीईईओ संगीत मीना ने अध्यक्षता की। इस प्रतियोगिता में 192 खिलाड़ियों और 48 शिक्षकों का सम्मान किया गया।
जिला—राजसमंद
जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
0
Report
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
नोएडा में वृक्ष प्रेमी बनी सुखमनी ढिल्लन नोएडा में चार वर्षों में 2000 से अधिक पेड़-पौधों का रोपण
नोएडा की सेक्टर-78 स्थित सनशाइन हेलिओस अपार्टमेंट्स की निवासी श्रीमती सुखमनी ढिल्लन , एक समर्पित पर्यावरण प्रेमी और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वह वर्ष 2021 से वृक्षारोपण और सामुदायिक हरितकरण अभियानों में सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं। उनके प्रयासों का मुख्य उद्देश्य है – स्थायित्व, जलवायु जागरूकता और स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र की पुनर्बहाली।
सेवा, संकल्प और पर्यावरण के प्रति समर्पण की प्रेरणादायक कहानी में, श्रीमती ढिल्लन एक प्रभावशाली “हरित योद्धा” के रूप में उभरी हैं। उनके प्रयास शहरी वनों की कटाई और जलवायु परिवर्तन से लड़ाई में एक आशा की किरण हैं।
पिछले चार वर्षों में, उन्होंने अकेले ही नोएडा में 1,500 से 2,000
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 29, 2025 02:48:58Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
सांवरियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने की विशाल बावा से भेंट,,,,
राजसमंद।
पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथ जी की हवेली में नाथद्वारा स्थित मोती महल में मंडफिया स्थित सांवलिया मंदिर मंडल के बोर्ड सदस्यों ने श्रीजी प्रभु की हवेली में गोस्वामी चिरंजीवी 105 विशाल बावा के साथ भेंट की।
जिला—राजसमंद
जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 29, 2025 02:48:51Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
अंजुमन कमेटी शेख समाज देवगढ़ के सदर पद के चुनाव शांतिपूर्वक और सफलतापूर्वक संपन्न,,,,,रफीक मोहम्मद उर्फ भूर 5 मतों से हुए विजयी घोषित,,,,,,
राजसमंद।
अंजुमन कमेटी शेख समाज देवगढ़ के सदर पद के चुनाव शांतिपूर्वक और सफलतापूर्वक संपन्न हुए। कुल 122 मतदाताओं में से 115 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिससे मतदान प्रतिशत लगभग 94% रहा। निर्वाचन अधिकारी हैदर हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव में चार प्रत्याशियों ने भाग लिया।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 29, 2025 02:48:43Sikar, Rajasthan:
दादिया सीकर
सीकर में दादिया टोल पर जलभराव को लेकर प्रदर्शन
एंकर
सीकर जिले में बगिया मोड़ से कुडली स्टैंड तक सड़क पर पानी भराव की समस्या को लेकर स्थानीय निवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। दादिया टोल बूथ पर ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब टोल कंपनी वसूली कर रही है, तो सड़क पर जलभराव की समस्या का समाधान भी उसकी जिम्मेदारी है। लोगो ने समस्या समाधान की मांग की।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 29, 2025 02:48:35Sikar, Rajasthan:
कटराथल सीकर।
एसएफआई ने किया प्रदर्शन
एंकर सीकर के कटराथल स्थित शेखावाटी विश्वविद्यालय में सोमवार को छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन छात्रसंघ चुनाव और 16 सूत्री मांगों को लेकर किया गया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने गेट तोड़कर विरोध प्रदर्शन किया और छात्र संघ चुनावो की घोषणा की मांग की
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 29, 2025 02:48:29Sikar, Rajasthan:
नागवा सीकर
सेना के जवान नरेंद्र कुमार का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
एंकर.....
सीकर जिले धोद थाना क्षेत्र के नागवा गांव निवासी भारतीय सेना के जवान नरेंद्र कुमार का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। जवान का पार्थिव देह पैतृक गांव नागवा पहुंचने से पहले धोद पुलिस थाने से नागवा गांव तक करीब 15 किलोमीटर तक की तिरंगा रैली निकाली गई। जहां जवान नरेंद्र कुमार का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 29, 2025 02:48:23Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा आसपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन पुनाली
हेडलाइन - पुनाली में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरो पर
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के पुनाली में सर्व समाज व शिव शक्ति धाम की ओर से अगस्त माह में नव निर्मित शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इधर महोत्सव की तैयारिया जोरो पर चल रही है। गांव में जहा कार्यक्रम को लेकर पांडाल का काम तेजी से चल रहा है। वही आयोजन समिति की ओर से आम से लेकर खास व्यक्ति को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भागीदारी के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 29, 2025 02:48:14Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन गोकुलपुरा
हेडलाइन - बिछीवाड़ा सीएचसी पर रक्तदान शिविर
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछीवाडा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व मोबाइल रक्तवाहिनी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का प्रमाण पत्र वितरित किए गए। डूंगरपुर जिले के सीएमएचओ डॉ अलंकार गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रत्येक सीएचसी पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी में बिछीवाड़ा सीएचसी पर मोबाइल रक्तवाहिनी के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया इसमें 8 लोगों ने रक्तदान करते हुए अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 29, 2025 02:48:04Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन गोकुलपुरा
हेडलाइन - गोकुलपुरा गांव में केंद्र सरकार की 11 साल की उपलब्धियों पर जागरूकता कार्यक्रम
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो डूंगरपुर की ओर से गोकुलपुरा गांव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केन्द्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार सहायक नरेश कुमार बैरवा ने आमजन को केन्द्र सरकार की 11 साल की उपलब्धियों और योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी दी। इसके साथ ही आमजन को जनसंख्या वृद्धि के दुष्परिणाम और हमारा - संविधान, हमारा- स्वाभिमान विषय के बारे में भी जानकारी दी गई।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 29, 2025 02:47:56Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
इनफॉर्मर गुणवंत कलाल
95876 96292
अखिलेश शर्मा
लोकेशन धंबोला
हेडलाइन - चैक अनादरण मामले में फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की धंबोला थाना पुलिस ने चेक अनादरण मामले में फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहा था। धंबोला थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर स्थाई वारंटियों और वांछित अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सफलता हासिल करते हुए पिछले एक साल से चैक अनादरण के मामले में फरार चल रहे बरबोदनिया गांव निवासी संजय प्रजापत को गिरफ्तार किया है।
0
Report
PTPawan Tiwari
FollowJul 29, 2025 02:46:34Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जनपद में बीती रात से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है। बीते दो दिनों से मौसम के मिजाज में आए बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है। खासकर रातभर हुई बारिश के चलते जिले के अधिकांश क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पहले जहां दिन और रात का तापमान औसतन 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा था, वहीं अब यह घटकर करीब 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ गया है। आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है।
बारिश के चलते लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसान वर्ग के चेहरे भी खिल उठे हैं। इस समय जिले के अधिकांश हिस्सों में धान की रोपाई हो चुकी है, जिसे भरपूर पानी की आवश्यकता होती है। किसानों का कहना है कि लगातार हो रही हल्की से मध्यम बारिश से खेतों में पर्याप्त नमी आ गई है जिससे धान, गन्ना और सब्जी की फसलों को काफी फायदा मिल रहा है। किसानों ने उम्मीद जताई है कि यदि इसी प्रकार कुछ और दिनों तक बारिश होती रही, तो धान की फसल इस बार अच्छी पैदावार दे सकती है।
स्थानीय ग्रामीणों और किसान परिवारों का कहना है कि इस तरह की रुक-रुक कर हो रही बारिश फसलों के लिए सबसे लाभकारी साबित होती है क्योंकि इससे खेतों में जलभराव की स्थिति नहीं बनती और मिट्टी में जरूरी नमी बनी रहती है।
फिलहाल मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में बलरामपुर वासियों के लिए यह राहतभरी बारिश गर्मी और उमस से निजात के साथ ही खेतों में हरियाली का संदेश भी ला रही है।
0
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 29, 2025 02:46:27Prayagraj, Uttar Pradesh:
सपा ब्लॉक प्रमुख के भतीजे के हिरासत के बाद ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव,
अवैध हिरासत का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने नवाबगंज थाने का किया घेराव,
प्रयागराज के कौड़ीहार ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर के भतीजे को हिरासत में लेने का आरोप।
एंकर --
प्रयागराज में सपा ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर के भतीजे के अवैध हिरासत को लेकर ग्रामीणों ने नवाबगंज थाने का घेराव किया है। बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ पुरुषों ने नवाबगंज थाने का घेराव किया है। आरोप है कि बीती रात सपा ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर के भतीजे नवाबगंज के चफरी गांव निवासी मोहम्मद जैद को पुलिस ने जबरदस्ती घर से सोते समय असलहे के दम पर उठा कर ले गई। नवाबगंज थाने पहुंची महिलाओं का कहना है कि जिस युवक को पुलिस ने घर से उठाकर लाया है उसकी कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है। परिजनों का कहना है कि उसे किस लिए उठाया गया, इसकी भी कोई जानकारी पुलिस नहीं दे रही है। बता दें कि सपा ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हैं, मौजूदा समय में वह जेल में बंद है। वहीं सपा ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर के भतीजे को घर से उठाए जाने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और उसके परिजन थाने पहुंच गए।
बाइट -- दो महिलाओं की
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJul 29, 2025 02:46:12Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
भोपाल में जल्द खुलेगा पहला 'महाशीर कैफे'!
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर मध्य प्रदेश में मछुआरा समुदाय को मिलेगा नया व्यापारिक मंच
भोपाल में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर खुलेगा पहला महाशीर कैफे
कैफे में मिलेगा हाई प्रोटीन सी-फूड, रेडी-टू-ईट मछली और डेकोरेटिव फिश
महाशीर बनेगा मछुआरों की समृद्धि का प्रतीक
महाशीर – मध्यप्रदेश की राज्य मछली, अब युवाओं के रोजगार का जरिया
इंडियन कॉफी हाउस और अमूल मॉडल पर चलेंगे महाशीर कैफे और रेस्टॉरेंट
मंत्री नारायण सिंह पंवार का बड़ा ऐलान:
कैफे सहकारिता मॉडल पर होंगे आधारित
मछुआ समुदाय की सुरक्षा और विकास पहली प्राथमिकता
जलाशयों में चोरी से मछली आखेट रोकने की पुख़्ता व्यवस्था
तकनीकी नवाचार की भी बड़ी पहल:
एफआईडीएफ योजना के तहत भदभदा में डिफ्यूज़न टेक्नोलॉजी सेंटर को मंजूरी
इंदिरा सागर जलाशय में ड्रोन, GPS और कंट्रोल रूम की सुविधा
मछुआरों के लिए जलाशयों पर ट्रांजिट हाउस, बढ़ेगा पारिश्रमिक
मत्स्य महासंघ की एमडी निधि निवेदिता का बयान:
राज्य को मत्स्य बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने पर जोर
28 जलाशयों में मत्स्य आखेट बढ़ाने की तैयारी
अब मध्यप्रदेश बनेगा मत्स्य व्यापार में अग्रणी राज्य
बाइट..नारायण सिंह पंवार,राज्य मंत्री ..
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowJul 29, 2025 02:46:02Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AVB
FEED ON 2C
SLUG- 2907ZTJALG_CHOPDA POLICE PRATAP
Assigned by -
Date- 29 -07-25
File _VDO 5Photo
Byte -1
जळगाव ,चोपडा
जळगावच्या चोपडा ग्रामीण पोलीस ठाण्यात बोलवून तीन तरुणांना पोलीस उपनिरीक्षकाने पट्ट्याने अम
अमानुषपणे मारहाण करत लैंगिक चाळे करायला भाग पाडल्याचा धक्कादायक प्रकार समोर आला आहे.
भिल्ल समाजाच्या तीन तरुणांना अंगावरचे कपडे काढून नग्न व्हायला सांगून एकमेकांसोबत लैंगिक चाळे करायला भाग पाडल्याचा घाणेरडा प्रकार पोलीस उपनिरीक्षकाने पोलीस ठाण्यात केला
सज्जनसिंह नार्हेडा असे तरुणांचा मारहाण करून छळ करणाऱ्या पोलीस उपनिरीक्षकांचे नाव आहे
संबंधित पीडित तरुणांच्या नातेवाईकांनी तक्रार केल्यानंतर पोलीस उपनिरीक्षकाला निलंबित करण्यात आले आहे...
चोपडा ग्रामीण पोलिस ठाण्यात दाखल गुन्ह्यात अल्पवयीन मुलीला पळवून नेल्याच्या संशयावरून तरुणांना पोलीस उपनिरीक्षकाने पोलीस ठाण्यात बोलावले..
त्यानंतर तिन्ही तरुणांना पट्ट्याने अमानुषपणे मारहाण करत एकमेकांसोबत लैंगिक चाळे करायला भाग पाडले...
संबंधित पोलीस उपनिरीक्षकावर गुन्हा दाखल करून कठोर कारवाई करण्याची मागणी सुद्धा पीडित तरुणांच्या कुटुंबीयांसह भिल्ल समाज संघटनांनी केली आहे..
संबंधित पोलीस उपनिरीक्षकाला निलंबित करण्यात येऊन त्याची विभागीय चौकशी सुरू करण्यात आली आहे चौकशीत निष्पन्न झाल्यानंतर गुन्हा दाखल करून पुढील कारवाई करण्यात येईल अशी माहिती पोलीस उपअधीक्षक अण्णासाहेब घोलप यांनी दिली आहे.
बाईट _अण्णासाहेब घोलप,( पोलीस उपअधीक्षक, जळगाव)
0
Report