Back
पुनाली में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की धूम मचने को तैयार!
ASAkhilesh Sharma
Jul 29, 2025 02:48:23
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर
विधानसभा आसपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन पुनाली
हेडलाइन - पुनाली में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरो पर
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के पुनाली में सर्व समाज व शिव शक्ति धाम की ओर से अगस्त माह में नव निर्मित शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इधर महोत्सव की तैयारिया जोरो पर चल रही है। गांव में जहा कार्यक्रम को लेकर पांडाल का काम तेजी से चल रहा है। वही आयोजन समिति की ओर से आम से लेकर खास व्यक्ति को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भागीदारी के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Chandausi, Uttar Pradesh:
अमरोहा जनपद के डिडौली थाना क्षेत्र में चोर होने के शक में ग्रामीणों के द्वारा बेरहमी से पीटे गए संभल के युवक ने कार में सवार साथी युवकों के साथ की मारपीट की रोंगटे खड़े कर देने वाली आप बीती सुनाई है . कार चला रहे पीड़ित आसिफ ने बताया कि वह अपने 6 साथियों के साथ पानीपत से ट्राइवर कार लौट रहे संभल आ रहे थे। लेकिन रास्ता भटककर गांव में पहुंच गए , रास्ता मालूम करने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें संदिग्ध समझकर घेर लिया और लाठी डंडे और धारदार हथियारों से बेरहमी से उनके साथ मारपीट शुरू कर दी । भीड़ के हमले में 2 युवक अंकित और तहजीबुल गंभीर रूप से घायल हो गए, इतना ही नहीं, हमलावरों ने उनका लगभग डेढ़ लाख कैश कार में रखा मोबाइल और अन्य सामान भी छीन लिया और कार को क्षतिग्रस्त कर दिया।
0
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग उन्नाव।
ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण में फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र का खेल हुआ बेनकाब।
उन्नाव एआरटीओ स्वेता वर्मा की सख्ती से बिचौलियों में मचा हड़कंप।
अब केवल दो सरकारी डॉक्टर ही जारी करेंगे मान्य मेडिकल प्रमाण पत्र।
फर्जी मुहर या दस्तखत वाले प्रमाण पत्र होंगे तुरंत रिजेक्ट।
सीएमओ ने जिला अस्पताल व अचलगंज सीएचसी के डॉक्टरों को किया नामित।
0
Report
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई।स्वामी विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड (विकास) की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि डैशबोर्ड की रैकिंग का ध्यान रखा जाये। उन्होंने कड़ाई से बिजली विभाग को निर्देश दिए कि सभी जेई फोन अवश्य उठायें। दुग्ध विभाग के अधिकारी की अनुपस्थिति पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए शासन को रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने फेमिली आईडी के कार्य में प्रगति लाने को कहा।
4
Report
Vijaypur, Madhya Pradesh:
श्योपुर मानपुर के त्रिवेणी संगम रामेश्वर धाम से रविवार को कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा का नेतृत्व मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत ने की। इस दौरान क्षेत्रभर से आए करीब पांच हजार श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। यात्रा में लगभग 700 कांवड़ लेकर श्रद्धालु निकले हैं, जो कई गांवों और कस्बों से गुजरते हुए आज विजयपुर क्षेत्र के प्राचीन छिमछिमा हनुमान मंदिर पहुंचेंगे।
कांवड़ यात्रा कुल 115 किलोमीटर लंबी है और इसका समापन आज 22 जुलाई को होगा। समापन के दिन श्रद्धालु चंबल नद
3
Report
PSPradeep Sharma
FollowJul 29, 2025 13:03:58Bhind, Madhya Pradesh:
हेडर- भिंड में बीते 15 दिनों से लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश से चंबल,सिंध,बेसली और कुंवारी नदियां उफान पर पर, अटेर इलाके के मालपुरा गांव के बिगड़े हालात कुंवारी नदी ने गांव का डाला घेरा, जिला मुख्यालय से कटा संपर्क, गांव तक नहीं पहुंचा प्रशासनिक अमला।
एंकर- भिंड जिले में बीते 15 दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश में चंबल,सिंध,वेसली कुंवारी, नदियों में बाढ़ जैसे हालात बना दिए हैं, पुलिस और प्रशासन ने नदियों किनारे बसे ग्रामों में अलर्ट जारी किया गया है, ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि वह उफनती नदी को पार ना करें और नही ही उसके किनारो पर जाए, वही अटेर इलाके में खतरे के निशान से ऊपर बह रही कुंवारी नदी जल तांडव मचाए हुए हैं कई गांव का रास्ता जिला मुख्यालय से कट चुका है, 1500 लोगों की आबादी वाले मल्लपुरा गांव के लोग को बीते 15 दिनों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, नदी में बाढ़ के चलते गांव के चारों तरफ पानी भर चुका है आने जाने का पक्का रास्ता पूरी तरीके से पानी में डूबा हुआ है, शिक्षकों की स्कूल न पहुंचने से बच्चों की पढ़ाई हो पा रही है ना ही, ग्रामीण खाने पीने का सामान बाहर से ला पा रहे हैं, यहां तक बीमार लोगों को लाने ले जाने का सबसे बड़ा संकट है, जी मीडिया के टीम जब मल्लपुरा गांव पहुंची तो गांव 2 किलोमीटर पहले ही सड़क पानी में डूबी हुई थी और गांव में जाने का कहीं से भी रास्ता नहीं था,बहीं एक बीमार महिला को ग्रामीण जब खाट पर लेटा कर भिंड ले जाने का प्रयास किया लेकिन रास्ता डूबा होने के चलते वापस लौट कर गांव में ही जाना पड़ा। वही ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ की समस्या गांव में कोई पहली बार नहीं हुई है हर साल गांव वाढ की चपेट में आता है और कई दिनों तक लोगों को गांव में कैद हो कर रहना पड़ता है, बीते साल बाढ़ से जब गांव घिरा था तब सांसद संध्या राय गांव पहुंची थी और ग्रामीणों को आश्वासन दिया था की मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली गांव की सड़क को या तो ऊंचा किया जाएगा या ऊंचाई वाली जगह पर बनाया जाएगा लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी हालत जस के तस बने हुए हैं, बीते 15 दिनों से बाढ़ से घिरे होने के बाद भी गांव में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी अथवा डॉक्टर ग्रामीणों की सुध लेने ग्रामीणों की नहीं पहुंचा है।
बाइट-1- जय सिंह राजपूत, छात्र।
बाइट-2- मिश्रीलाल रावत ग्राम पंचायत सचिव।
बाइट-3- मायाराम सिंह लोधी, स्थानीय निवासी मल्लपुरा
बाइट-4- आराम सिंह राजपूत स्थानीय निवासी मल्लपुरा।
बाइट-5- रविंद्र शर्मा थाना प्रभारी लहार।
121- प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड।
5
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 29, 2025 13:03:53Sikar, Rajasthan:
दातारामगढ़ सीकर
ओमेंद सिंह
+91 98298 98385
ड्यूटी कर लौट रही महिला होमगार्ड के साथ हाथापाई
बदमाशों ने स्कूटी रुकवाकर की हाथापाई
घटना के वीडियो भी आया है सामने
दो दिन पहले की बताई जा रही घटना
खाटूश्याम जी से वापस लोट रही थी महिला होम गार्ड
वीडियो के आधार पर मामले की जांच में जुटी पुलिस
रानोली पुलिस ने दो जनों को पकड़ा
सीकर में खाटूश्यामजी से ड्यूटी कर वापस स्कूटी से सीकर आ रही महिला होमगार्ड के साथ बदमाशों द्वारा मारपीट और छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने होमगार्ड की स्कूटी रुकवा कर मारपीट की जिसका वीडियो भी सामने आया है। घटना सीकर के रानोली थाना क्षेत्र की है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में होमगार्ड समदर खीचड़ निवासी देवीपुरा ने बताया कि वह होमगार्ड के पद पर कार्यरत है। उसकी ड्यूटी खाटूश्यामजी मंदिर परिसर में लगी हुई है। 27 जुलाई को वह दोपहर के करीब 2:30 बजे ड्यूटी कर स्कूटी से सीकर आ रही थी। वह रायपुरा के शराब ठेका से थोड़ा आगे पहुंची तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसकी स्कूटी रुकवा कर मारपीट की। महिला ने जब शोर-शराबा किया तो आस-पास के लोग बीच-बचाव करने आए। लोगों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद रानोली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को पकड़ कर ले गई। घटना में महिला को बाएं हाथ और सिर में चोट लगी है।
आरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
5
Report
PSPiyush Sahu
FollowJul 29, 2025 13:03:45Sagar, Madhya Pradesh:
पुलिस पर फ्रॉड कंपनी बीविलियर्स को संरक्षण देने का आरोप, एसपी के निर्देश पर हुआ मामला दर्ज
एंकर - सागर के गोपालगंज थाना परिसर में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब ठगी का शिकार हुए युवक-युवतियां शिकायत करने थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें थाने से बाहर खदेड़ दिया। पीड़ितों का आरोप है कि फ्रॉड कंपनी बीविलियर्स को संरक्षण देते हुए पुलिस ने उन्हें धक्का मारकर भगा दिया गया और एक युवक को थाने के अंदर बैठा लिया। इसके बाद सभी पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर कंपनी के विरुद्ध आवेदन दिया, एसपी के निर्देश पर फ्रॉड कंपनी पर तो कार्यवाही हो गई, लेकिन पीड़ितों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार करने वाली और फ्रॉड कंपनी को संरक्षण देने वाले पुलिसकर्मियों पर किसी कार्यवाही का नामोनिशान दिखाई नहीं दिया।
VO - ठगी का शिकार हुए सागर और दमोह जिले के कई युवक-युवतियां सोमवार को गोपालगंज थाने पहुंचे थे। इनका कहना है कि वे एक नेटवर्किंग कंपनी बीविलियर्स में काम करते थे, जहां उनसे मोटी रकम लेकर उन्हें काम पर रखा गया था, लेकिन बाद में न तो सैलरी दी गई और न ही उनके पैसे लौटाए गए।
सागर की वंदना पटेल ने बताया कि हम लोग शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने हमारी बात सुनने की बजाय हमें गेट से ही धक्का देकर भगा दिया। जब रिपोर्ट लिखने को कहा तो हमें नजरअंदाज किया गया।
एक और पीड़ित की मां विद्या पटेल ने कहा कि "नौकरी देने के नाम पर बीविलियर्स कंपनी ने मेरे बेटे से 53 हजार रुपए लिए थे, लेकिन न आज तक हमारा पैसा वापस मिला, न कोई नौकरी। जब हम शिकायत करने गए तो हमें थाने से भी धक्के मारकर भगा दिया गया। ये कहां का इंसाफ है?
पीड़ितों ने बताया कि जब थाने से कोई सुनवाई नहीं हुई, तो वे सीधे एसपी कार्यालय पहुंचे और वहां पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर गोपालगंज थाना पुलिस ने आखिरकार नेटवर्किंग कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात ये है कि बीते एक साल में गोपालगंज थाने में ठगी करने वाली ऐसी कंपनियों की करीब 20 शिकायती आवेदन आए हैं, लेकिन कल का मामला छोड़कर आज तक एक भी मामला थाने में दर्ज नहीं किया गया है। इस बारे में सवाल करने पर पुलिस अधिकारी गोल मोल नियम बताकर कार्यवाही करने से बचते नजर आते हैं, जो कि इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि पुलिस खुद ही ऐसी कंपनियों को संरक्षण देने का काम कर रही है।
बाइट - वंदना पटेल, पीड़िता
बाइट - विद्या पटेल, एक पीड़ित की मां
बाइट - लोकेश कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सागर.
7
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 29, 2025 13:03:36Nagaur, Rajasthan:
नागौर
ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत जिले मे पुलिस की बडी कार्यवाही,
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अवैध गतिविधियों में लिप्त एवं जघन्य अपराधों में वांछित अपराधियों की धरपकड जिले मे चलाया गया दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान,
नागौर एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन के की गई कारवाही,
अभियान के दौरान 114 टीमों द्वारा 554 स्थानों पर दी गई दबिश,
दबिश में अवैध गतिविधियों में लिप्त/दर्ज आपराधिक मामलो में वांछित 145 अपराधियों को किया गिरफ्तार,
एनडीपीएस एक्ट, अवैध शराब, आर्म्स एक्ट तथा अन्य एक्ट के प्रकरण (कुल 13 प्रकरण) दर्ज कर, 13 अपराधी गिरफ्तार किए गए।
अभियान में नाकाबदीं के दौरान 1038 वाहनों को चैक कर 20 वाहनों को एमवी एक्ट में जप्त किया जाकर 34100 रूपये जुर्माना राशि वसूल की गई
नागौर एसपी मृदुल कच्छावा ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी,
बाइट - मृदुल कच्छावा एसपी नागौर
4
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 29, 2025 13:03:29Jhunjhunu, Rajasthan:
झुंझुनूं
एंकर-
झुंझुनूं ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या के चलते आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषाहार वितरण में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है न तो फेस स्कैनिंग हो पा रही है और न ही ऑनलाइन डेटा एंट्री। इसके बावजूद विभाग की ओर से नोटिस जारी किए जा रहे हैं कि काम पूरा न होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हटा दिया जाएगा। इस समस्या को लेकर आज जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर मुलाकात कर और अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में अन्य समस्याओं का भी जिक्र किया, जिसमें संसाधनों की कमी, पुराने उपकरण, और तकनीकी प्रशिक्षण की अनुपस्थिति शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कई बार नेटवर्क न होने के कारण घंटों इंतजार करना पड़ता है, जिससे कार्य में देरी होती है और लाभार्थियों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है।जिला कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित विभाग से चर्चा कर जल्द समाधान निकाला जाएगा।
बाइट01-सावित्री, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
बाइट02-अनिता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
3
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 29, 2025 13:03:17Jaipur, Rajasthan:
शाहपुरा जयपुर
ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा
ईरानी गैंग से जुड़े दो शातिर आरोपी गिरफ्तार
वारदात के काम मे ली गई बाइक भी बरामद
आरोपी अहमद ईरानी,मुस्लिम ईरानी को किया गिरफ्तार
दुकानदार को बातों में लगाकर चोरी कर ले गए थे मंगलसूत्र
गैंग मुख्य सरगना बदल लेता हैं मोबाइल नम्बर
मुख्य सरगना की पुलिस कर रही हैं तलाश
थानाधिकारी हेमराज सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
ASP रजनीश पुनिया के सुपरविजन में हुई कार्रवाई
एंकर-जयपुर जिले के शाहपुरा कस्बे में ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने ईरानी गैंग से जुड़े दो शातिर आरोपियों अहमद ईरानी और मुस्लिम ईरानी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने दुकानदार को बातों में उलझाकर सोने का मंगलसूत्र चोरी किया था। वारदात के समय उपयोग में ली गई बाइक भी बरामद कर ली गई है। पुलिस के अनुसार गैंग का मुख्य सरगना वारदात के बाद बार-बार मोबाइल नम्बर बदल लेता है, जिस कारण मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।फिलहाल मुख्य सरगना की तलाश जारी है। थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर ने बताया कि आरोपी ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंचे जहां दुकानदार को बातों में उलझा कर मंगलसूत्र चोरी कर लिया और बाद में मौका देकर फरार हो गई फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
1
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowJul 29, 2025 13:03:07Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
EXVLUSIVE VDO &1 TO 1
रायसेन जिले के परवरिया में 50 मजदूर फंसे.. धान लगाने गए थे... रेस्कयु जारी.... जिले में भारी बारिस के चलते कई जगह फंसे लोग...एक साथ होमगार्ड जवान 15 जगह कर रहे रिस्कयु......कई जगह फंसे लोग....
रायसेन जिले के बेगमगंज में
गोकुलदास की तरी वाली हनुमान जी के मंदिर पर बीना नदी का पानी आने से मंदिर के पूजारी पंडितजी बाढ में फंस गए हैं जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है....8 साल पहले भी पंडित बाढ़ में फंस चुके थे एक बार रेस्क्यू कर बचाया गया था....
वहीं दूसरी तरफ साँची ब्लाक के परवरिया गाँव में धान लगाने बाले मजदूर अचानक पानी बढ़ने से फंस गए हैं जो गाँव के एक मंदिर कि छत पर शरण लिए हुए हैं उन्हें वाहर निकलने के लिए रिस्कयु किया जा रहा है...
1to 1 उमेश तिवारी डिस्ट्रिक्ट कमानडेंट होमगार्ड एवं जिला मॉनिटरिंग अधिकारी बाढ़
1
Report
KCKumar Chandan
FollowJul 29, 2025 13:02:50Ranchi, Jharkhand:
रांची
Slag
ZBJ_RNC_RIMS_Pol_R
रांची के नगड़ी में बनने वाले रिम्स 2 का रैयत लगातार विरोध कर रहे हैं। वहीं रिम्स टू को लेकर कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने स्वास्थ्य मंत्री को सुझाव दिया है। कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने कहा, रिम्स 2 को लेकर विवाद रैयतों का है, किसान हमारे अन्नदाता हैं, इस प्रदेश के मूलवासी हैं । आदिवासी भाई बहनों के चलते राज्य निर्माण का निर्णय लिया गया । रिम्स 2 राज्य के लिए जरुरत है बनना चाहिए , अगर किसान वहां विवाद कर रहे हैं तो रिंग रोड में खिजरी विधानसभा में तीन तीन जगह जमीन है 200 एकड़ जमीन चाहिए तो स्वास्थ्य मंत्री से बात करूंगा अगर नगड़ी में विवाद हो रहा है , ज्यादा विवाद है तो मैं नामकुम और ओरमांझी में जमीन देने के लिए तैयार हूं । जहां सरकार चाह ले सरकार का जमीन देने के लिए तैयार हूं । वो रैयतों का जमीन नहीं हैं। इस पर विचार होना चाहिए। किसान की बात समाने आ रही अगर विवाद है तो एक बार पहल करें नामकुम में जमीन मिल जाएगा।
बाइट .... राजेश कच्छप , विधायक, कांग्रेस
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने रिम्स 2 को लेकर कहा , राजेश कच्छप छोटा भाई हैं, अगर रिम्स 2 के प्रोजेक्ट को शिफ्ट करुंगा तो ये प्रोजेक्ट लटक जाएगा, फिर नहीं बन पाएगा। हमारे लोग मारे जाएंगे, हमारे ट्राइबल मारे जाएंगे , झारखंडी लोग मारे जाएंगे। बहुत उम्मीद है विस्थापितों से बातचीत हो रही है, सीएम भी बार कर रहे हैं।नगड़ी में सेंटर में रिम्स होगा, हम दूर के हॉस्पिटल खोलेंगे उसका क्या लाभ होगा। जहां खोलने जा रहे हैं चारों ओर से कम्युनिकेशन अच्छा है । रिम्स 2 बनेगा तो रोजगार का हब होगा। नगड़ी में रिम्स 2 का जल्द शिलान्यास होगा।
बाइट ...इरफान अंसारी, स्वास्थ्य मंत्री
2
Report
RSRahul shukla
FollowJul 29, 2025 13:02:45Amethi, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- अमेठी में ससुराल से मायके त्यौहार मनाने आई एक नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई
CLOSE PTC- फिलहाल परिजन और पुलिस दोनों की लड़की की तलाश कर रहे हैं
---------
3
Report
SKSANTOSH KUMAR
FollowJul 29, 2025 13:02:19Shravasti, Uttar Pradesh:
श्रावस्ती में हई शाह बाबा की मजार को बुल्डोजर की मदद से पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है। आधा दर्जन से अधिक जेसीबी देर रात से इस मजार को ढहाने में लगी थी। और करीब 12 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद बुल्डोजर की मदद से मजार को ढहा दिया गया है।
वॉक थ्रू - सन्तोष कुमार
3
Report
TSTripurari Sharan
FollowJul 29, 2025 13:02:07Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार मंत्री दिलीप जायसवाल सीतामढ़ी पहुंचे इस दौरान माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम पहुंच कर पूजा अर्चना की इसके बाद प्रेस वार्ता कर जानकारी दी इन्होंने कहा कि आने का विशेष आयोजन था की 8 अगस्त को भारत सरकार के गृह मंत्री श्री अमित शाह जी और बिहार सरकार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का आगमन सीतामढ़ी के धरती पर होगा और उसी दिन माता सीता के मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास होगा।
इस मंदिर को बनाने का प्रस्ताव बिहार सरकार ने बहुत पहले किया था लेकिन अब उस प्रस्ताव को रद्द कर एक नया प्रस्ताव भारत सरकार और बिहार सरकार के द्वारा आया है जिसमें अयोध्या की तरह जो भगवान राम का मंदिर बना है उसी तर्ज पर माता जानकी का मंदिर बनाया जाएगा। मंदिर का करीब 50 एकड़ से ज्यादा का भाग कैंपस होगा और जो नक्शा है वह भी सब लोगों ने देखा है।
इसी आयोजन को लेकर यहां पहुंचे हैं इन्होंन कहा की लोग घर घर जाकर आमंत्रित करेंगे और एक श्रद्धालु समागम भी होगा श्रद्धालु समागम में मुख्यमंत्री जी और भारत सरकार के गृह मंत्री श्री अमित शाह जी श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे ।
श्रद्धालु समागम में पूरे सीतामढ़ी और अगल-बगल के जो भी श्रद्धालु है वह आएंगे और ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनेंगे सीतामढ़ी पूरे विश्व के पैमाने पर माता-सीता की नगरी होने का और आने वाले समय में एक और श्रद्धालु का केंद्र बनने जा रहा है ।
बाइट डॉ दिलीप जायसवाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
3
Report