Back
मुरादाबाद में नाबालिगों का शारीरिक शोषण: आरोपियों की मुठभेड़ में गिरफ्तारी!
ASAkash Sharma
Aug 23, 2025 04:33:28
Moradabad, Uttar Pradesh
एंकर :- बहला फुसलाकार नाबालिग युवतियों कों अपने जाल मे फंसाकार उनका शारीरिक शोषण और जबरन वेश्यावृती कराने के 2 आरोपियों कों देर रात मुरादाबाद की मझोला थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इस घटना मे अशोक नाम का एक हेडकांस्टेबल भी घायल हो गया है, घायल आरोपियों कों ज़ब मुठभेड़ के बाद जिला अस्पताल ईलाज के लिए लाया गया तो एक आरोपी एसएसपी और एसपी के आगे हाथ जोड़ कर माफ़ी मांगने लगा गिड़गिड़ाकर पैर पकड़ने की कोशिश करते हुए अपने गुनाहो के बदले माफ़ी मांगने लगा लेकिन एसएसपी का एक हु जवाब था कोई माफ़ी नहीं अभी गैंगस्टर भी लगेगी। कयोकक महिलाओ और लड़कियों की इज्जत पर हाथ डालने वालो के साथ योगी की पुलिस का सिर्फ एक समाधान है गोली ताकि किसी और बहन बेटियों के साथ ऐसा ना हो सके, ध्यान हो ऐसा ही कुछ ही पूर्व बुर्के वाली महिलाओ के साथ अश्लीलता करते हुए आरोपी के साथ हुआ और अब यही इन दोनों के साथ भी लेकिन अभी इनके अन्य साथी जिसमे एक महिला और एक पुरुष शामिल है फरार है जिनकी तलाश मे कई टीमें लगी हुई है।
Vo 1 :- दरअसल हाथ जोड़ कर एसएसपी और एसपी के सामने गिड़गिड़ाता आप जिसको देख रहे है ये कोई अपने छोटे गुनहा की माफ़ी नहीं मांग रहा है इस हैवान एक नाबालिग मासूम की इज्जत से बंधक बनाकर जबरन वेश्यावृती कराई और शारीरिक शोषण भी और अब अपने साथी के साथ मुठभेड़ मे गिरफ्तार हुआ है। और इसका और इसके साथी का भी वही हाल हुआ जो कुछ दिन पूर्व मुरादाबाद के नागफनी मे महिलाओ के साथ अश्लीलता करने वाले आरोपी का हुआ यानी ऑपरेशन लंगड़ा।
अब आपको मामला बताते है दरअसल 2 दिन मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर एक ट्रैन मे जान बचाकर भागती हुई 1 युवती चढ़ी जब टीटी ने उनसे टिकट माँगा तो ना तो उसके पास टिकट था ना टिकट बनवाने के पैसे जिसके बाद टीटी ने जीआरपी पुलिस कों बुलाकर नाबालिग कों पुलिस के सुपुर्द कर दिया, थाना लाकर जब मुरादाबाद जीआरपी ने पूछताछ की तो उसने आप बीती बताते हुए चौकाने वाला खुलासा किया की उसको 1 माह पहले दिल्ली रेलवे स्टेशन से बहला फुसलाकर झूठ बोलकर एक युवक लाया और फिर उसके साथ जबरजस्ती शारीरिक सम्बंध बनाए फिर वेश्यावृती कराई साथ किस हद तक हैवानियत हुई है और वहां 2 और बच्चियां मौजूद है, इतनी जानकारी होते ही तुरंत पहले तो जीआरपी पुलिस ने तुरंत चाइल्ड लाइन और थाना पुलिस कों सूचना देकर नाबालिग कों साथ लेजाकर सभी के संयुक्त रेस्क्यू मे 2 और युवतियों कों वहां से रेस्क्यू कराया।
जिसके बाद साफ हुआ की गौशाला की आड़ मे मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के काशीराम योजना मे लड़कियों कों ऐसे ही रेलवे स्टेशनो और अन्य जगहों से बहला फुसलाकर लाके और उनको जबरन जिस्म फरोसी के धंधे मे धकेला जाता है और बंधक बनाकर उनको पीटा जाता है लेकिन पुलिस कों देख वहां से आरोपी भाग निकले थे लेकिन युवतियों के बताई आपबीती पर CWC की तरफ से तहरीर के आधार पर महिला सहित 4 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच मे जुट गए।
आज जैसे ही पुलिस कों सूचना मिली की इस घटना से जुड़े लोग उधर आना जाना कर रहे है तो पुलिस ने रास्ते मे चेकिंग करना शुरू कर दिया और जब पुलिस ने रोका तो फायरिंग कर डाली जिसमे अशोक नाम का कांस्टेबल घायल हो गया जिसके बाद जबाबी फायरिंग मे दोनों बदमाश भी घायल हो गए जिनको जिला अस्पताल मे ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है। तो वही घायल सिपाही भी जिला अस्पताल मे भर्ती है।
तो वही मामले मे आरोपी महिला सहित दूसरा युवक भी फरार है जिसकी तलाश मे मुरादाबाद पुलिस की कई टीमें लगाई गई है ताकि इस तरह की घटनाओ कों अंजाम देने वालो कों सबक मिल सके।
Vo 2 :- मामले मे मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल का कहना है की प्राप्त सूचना के अनुसार मझोला थाना पुलिस के द्वारा हर्बल पार्क के पास चेकिंग की जा रही थी जिसमे की 2 बदमाशों कों जब रोके जाने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई जिसके बाद मझोला पुलिस के द्वारा भी आत्मरक्षा मे जवाबी फायरिंग की गई जिसमे दोनों बदमाशों कों गोली लगी है, इन बदमाशों की पहचान अविनाश यादव और विजय के रूप मे हुई है, मझोला थाना पर जो अभियोग पंजीकृत हुआ था जिसमे नाबालिग बच्चियों के साथ सेक्सुअल एक्सप्लेटेशन और उनका उत्पीड़न करने बंधक बनाने के सम्बन्ध मे और इमोरल ट्रैफ़िकिंग के सम्बंध मे विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है उसी के ये दोनों अभियुक्त है, बरामदी के सम्बंध मे एसएसपी का कहना है की इनके पास से एक मोटरसाइकिल 2 तमंचे जिंदा व खोखा कारतूस एवं 2 मोबाइल बरामद हुए है साथ ही इस मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।
बरामद की गई युवतियों से पूछताछ के सम्बंध मे एसएसपी का कहना है की जिन धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया गया वो उनके द्वारा स्वीकार किया गया था और इमोरल ट्रैफ़िकिंग, सेक्सुअल एक्सप्लॉयटेशन और बंधक बनाये रखा ये सब बाते भी इनके द्वारा स्वीकार की गयीं है, ये पूरा गैंग बहला फुसलाकर इस तरह की वारदातो कों अंजाम देता है जिसको की पुलिस के द्वारा ब्रस्ट किया जा रहा है, इसमें क्वालिटी इन्वेस्टीगेशन की जायेगी साथ ही कड़ी विधिक कार्यवाही भी अमल मे लायी जायेगी।
आरोपियों के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनो पर एक्टिव रहने पर एसएसपी का कहना है की ये सिर्फ यहाँ नहीं ये लोग दूसरे प्रदेशो मे भी जाकर इस प्रकार की घटनाएं करते है जिसमे उनको बहला फुसलाकर कॉन्फिडेंस मे लेते है और उस समय पर जो उनकी मानसिक स्तिथि होती थी उसका ये लाभ उठाते थे, साथ ही इन आरोपियों के घर मे महिला सदस्य है वो भी इनका इस काम मे साथ देती थी और ये सभी बाते जाँच का हिस्सा रहेंगी और पुरे मामले मे गुणवत्ता पूर्वक विवेचनात्मक कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी।
घटना के क्रम मे दर्ज मुकदमे ने आरोपियों कों लेकर एसएसपी का कहना है की इस मामले मे 4 के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसमे से ये 2 इसमें गिरफ्तार है और की गिरफ़्तारी के लिए हमारी टीमें प्रयासरत है और कुछ अन्य नाम भी हमारे प्रकाश मे आए है।
बाइट :- सतपाल अंतिल, एसएसपी मुरादाबाद।।
9
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 23, 2025 07:18:56Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2308ZRJ_PRTP_CRIME_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : प्रतापगढ़ में एसपी बी. आदित्य की क्राइम मीटिंग, अवैध तस्करी, मादक पदार्थ और लंबित मामलों पर सख्त निर्देश
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग आयोजित हुई। बैठक में जिले के सभी डिप्टी, वृत्ताधिकारी और थाना प्रभारियों के साथ रेंज स्तर के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान एसपी आदित्य ने जिले में बढ़ते अपराध, अवैध तस्करी और मादक पदार्थों की रोकथाम पर गहन चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर हर हाल में अंकुश लगाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि थानों में दर्ज प्रकरणों में तीन माह से अधिक लंबित मामलों, साइबर अपराध, महिला अत्याचार, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और वाहन चोरी जैसे मामलों में विशेष सतर्कता बरती जाए। साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त निगरानी रखने पर भी बल दिया। एसपी ने कहा कि आमजन की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए हर अधिकारी व कर्मचारी जिम्मेदारी से कार्य करें और जनता की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रभावी पुलिसिंग के लिए सभी स्तरों पर समन्वय बनाए रखने का आह्वान किया। इस मौके पर एएसपी परबत सिंह, सीओ गजेंद्र सिंह राव सहित जिले के सभी वृत्ताधिकारी एवं थाना अधिकारी मौजूद रहे।
0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowAug 23, 2025 07:18:44Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर लगातार हो रही बारिश के कारण शहर की दोनों नदियां स्वर्णरेखा और खरकाई खतरे के निशान से उपर बह रही है, वंही ओडिसा और चांडिल डैम से भी पानी छोड़ा गया है, जिससे दोनों नदियां उफान पर है, वंही जिला प्रशासन अलर्ट मोर्ड पर है, सभी निचले इलाकों मे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दे दिया गया है, वंही नदी के निचले इलाकों मे रहने वाले लोगों को भी दोनों नदियों से दूर रहने का निर्देश दिया गया है, स्वर्णरेखा और खरकाई नदियां अपना डेंजर लेबल के उपर है जिस कारण किसी को भी नदी मे जाने से जिला प्रशासन रोक लगा दिया गया है, वंही जिन जिन इलाकों मे बाढ़ जैसे हालात बने हुए है, उन इलाके के लोगों को इलाके मे बने सामुदायिक भवनों मे भेज दिया गया है, इस बार की बारिश जमशेदपुर और सराइकेला जिला के लिए आफत की बारिश साबित हुआ है, दोनों ही नदियां उफान पर है तो शहर के कई इलाकों मे जल जमाव से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वंही नदियों के जल स्तर पर जिला प्रशासन पूरी तरह से अपना नजर बनाये हुए है, क्षेत्र के सभी नगर निगम को अलर्ट मोर्ड पर रहने का निर्देश जिला के डीसी कर्ण सत्यार्थी ने दिया है, ताकि बाढ़ वाले इलाकों मे लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
0
Report
RKRaj Kishore
FollowAug 23, 2025 07:18:29Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-MURDER FOLOUP
DATE:-23.08.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय। खबर लखीसराय से है जहां शुक्रवार की देर शाम बड़हिया थाना में पुस्तक भंडार संचालक शत्रुघ्न साह हत्याकांड में बबाल बढ़ता जा रहा है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। बताते चलें कि बड़हिया नगर स्थित श्री कृष्णा चौक स्थित खुशबू पुस्तक भंडार के संचालक शत्रुधन कुमार की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह घर लौट रहे थे तभी गंगासराय गैस गोदाम के पास घात लगाकर अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं लखीसराय पहुंचे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात किया। इस दौरान एसपी अजय कुमार एवं डीएम मिथलेश मिश्र भी मौजूद रहे। डीएम -एसपी की मौजूदगी में शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि जल्दी ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया है। हर हाल में कानून का राज कायम रहेगा। वहीं एसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम लगातार कारवाई में जुटी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस की अलग-अलग टीमें कारवाई में जुटी है। जल्दी ही घटना में शामिल अपराधी को गिरफ्तार किया जाएगा।
बाइट- विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार।
बाइट- अजय कुमार, एसपी, लखीसराय।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Report
Bangarmau, Uttar Pradesh:
उन्नाव जिले की बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र-162, फतेहपुर चौरासी गांव के अंतर्गत आने वाले बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कई गांव शामिल हैं,जैसे हिंदूपुर, चिरंजीवीपुर,सहरियापुर,मल्हनपुरवा,कुशालपुरवा, उमरिया,सेतूवाही, कटरी गदनपुर और धन्नापुरवा। इन गांवों में बाढ़ का कहर जारी है।
इस दौरान,स्थानीय युवा समाजवादी नेता मोहम्मद इमरान सिद्दीकी ने नाव से इन गांवों में जाकर बाढ़ पीड़ितों को खाने-पीने का राशन और लंच पैकेट बांटे। उन्होंने ग्रामीणों से बच्चों का खास ख्याल रखने और सुरक्षित जगहों पर रहने की अपील की।सिद्दीकी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि किसी भी तरह की दिक्कत होने पर वे उनसे संपर्क कर सकते हैं।
0
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowAug 23, 2025 07:18:19Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। सासाराम के तिलौथू में कैमूर पहाड़ी पर स्थित तुतला भवानी वॉटरफॉल का सौंदरीकरण किया जाएगा और इसके लिए करोड़ों की राशि खर्च की जाएगी। तमाम नागरिक सुविधाओं का विकास किया जाएगा और यह सब चालू वित्तीय वर्ष में ही होगी, यह कहना है बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. सुनील कुमार का। बता दे कि मंत्री अपने विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने सासाराम पहुंचे हैं तथा उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि तुतला भवानी वॉटरफॉल काफी सुंदर है और पहले से ही यहां कई नागरिक सुविधाओं को बढ़ाया गया है। इसके बावजूद यहां और भी काम करना होगा। ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में तुतला भवानी देवी स्थान एवं वॉटरफॉल के इलाके को सुंदर बनाने के उद्देश्य से काम करेंगे और जल्दी ही इसकी एस्टीमेट बनाई जाएगी। बिहार विधानसभा चुनाव के आचार संहिता लागू होने से पहले ही इस मद में राशि का भी आवंटन कर दिया जाएगा। बता दे कि ये वाटरफॉल मानसून में काफी सक्रिय हो जाता है और यहां की सुंदरता देखते ही बनती है। पर्यटक यहां काफी संख्या में पहुंचते हैं।
बाइट -- डॉ सुनील कुमार (वन एवं पर्यावरण मंत्री) बिहार सरकार।
0
Report
RKRishikesh Kumar
FollowAug 23, 2025 07:18:10CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।दस की मौत न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर: इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा और पटना जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से आ रही है,जहां शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पास टैंकलॉरी और टेंपो के बीच जबरदस्त टक्कर में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई ,जबकि तीन अभी भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। मृतकों में सभी हिलसा थाना क्षेत्र के मलावा गांव के रहने वाले बताए जाते हैं। मृतकों में रेणु देवी बबीता देवी चंदन कुमार संजू देवी दीपिका पासवान कंचन कुमारी कुसुम कुमारी गंगा देवी समेत 10 लोग शामिल हैं। वहीं घायलों मे काजल कुमारी पूनम कुमारी नीलम देवी शामिल है जिनका इलाज हायर सेंटर में इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में एसडीओ हिलसा अमित कुमार पटेल ने बताया कि इस घटना में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। शेष घायलों का इलाज चल रहा है।बताया जाता है कि सभी टेंपो पर सवार होकर मलावा गांव से फतुहा गंगा स्नान के लिए जा रहे थे, तभी शाहजहांपुर थाना के समीप अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर पटना हिल्सा मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पटना पुलिस और नालंदा पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बूझकर जाम को हटाया फिलहाल स्थिति सामान्य है।
बाइट।अमित कुमार पटेल एसडीओ
बाइट।ग्रामीण
बाइट।परिजन
वॉक थ्रू
ऋषिकेश संवाददात नालंदा
0
Report
VRVIJAY RANA
FollowAug 23, 2025 07:18:02DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़ में मैं फैंसी नंबरों की नीलामी हुई। नीलामी में 0001 नंबर 36लाख 43 हजार रुपए में नीलाम हुआ।
चंडीगढ़ में वाहन नंबरों की नई सीरीज़ “CH01-DA” के वाहन पंजीकरण नंबरों (फैंसी एवं पसंदीदा नंबर) 0001 से 9999 तक की ई- नीलामी की गई। ई-नीलामी दिनांक 19.08.2025 से 22.08.2025 तक आयोजित की गई। इस नीलामी में कुल 577 पंजीकरण नंबर नीलाम किए गए। जिससे विभाग को 4 करोड़ 8 लाख 85 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। जो अब तक पंजीकरण नंबरों की नीलामी से प्राप्त सबसे अधिक राशि है।
निम्नलिखित पंजीकरण नंबरों ने नीलामी के इतिहास में सबसे ऊँची बोली प्राप्त की, जिन्हें पंजीकरण एवं लाइसेंसिंग प्राधिकरण, चंडीगढ़ द्वारा आयोजित फैंसी नंबरों की नीलामी में नीलाम किया गया:
• CH01DA0001 – ₹36,43,000
• CH01DA0003 – ₹17,84,000
• CH01DA0009 – ₹16,82,000
• CH01DA0005 – ₹16,51,000
• CH01DA0007 – ₹16,50,000
• CH01DA0002 – ₹13,80,000
• CH01DA9999 – ₹10,25,000
0
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowAug 23, 2025 07:17:58Bhiwani, Haryana:
भिवानी लोहारू
मनीषा के पिता की वीडियो वायरल, वायरल वीडियो में विरोधियों की राजनीति पर बड़ा ब्रेक
मनीषा के पिता बोले, कोई कुछ बोलता
कोई यहां आकर कुछ कहता है मेरी
बेटी की मौत पर सभी राजनीतिक दलों से हाथ जोड़कर निवेदन राजनीति न करें“हमें नायब सरकार पर पूरा भरोसा है।
0
Report
Deopura, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जिले के सिरसिया-तुलसीपुर राजमार्ग पर खैरी गांव के पास बने 100 साल पुराने पुल के जर्जर हो जाने के कारण दो महीनों से आमजनमानस को आवागमन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दो महीने से ठप पड़ा हाइवे आंशिक रूप से तो अतिरिक्त पुल निर्माण कार्य के पूरा होने के बाद शुरू तो हुआ है, लेकिन अप्रोच मार्ग के अभाव में लोगों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पुल तो बनकर तैयार है, लेकिन उस तक पहुंचने का रास्ता अभी भी अधूरा है, जिसके कारण वाहनों और पैदल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
0
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 23, 2025 07:17:23Noida, Uttar Pradesh:
खरगोन में आवारा कुत्ते बने खून के प्यासे*
करही में अकेली 10 वर्षीय मासूम बच्ची को देख कुत्तों ने किया हमला
डर के भागी बच्ची हंमले के दौरान नीचे गिरी
राहगीर और आसपास के दुकानदारो ने कुत्तो के झुंड को भगाकर मासूम की बचाई जान
किराना दुकान से सामान लेकर लौट रही थी बच्ची,
शुक्रवार शाम साढे चार बजे की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
स्थानीय लोगों में आक्रोश, प्रशासन से आवारा कुत्तो का टीकाकरण करने और अकुंश लगाने की मांग
खरगोन जिले के करही शहर की घटना
0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
FollowAug 23, 2025 07:17:10Barmer, Rajasthan:
एंकर
राज्य सरकार द्वारा हाल ही में जारी आदेश के अनुसार मंडियों में कार्यरत व्यापारियों पर गैर-अनुश्रुत जिन्स और खाद्य पदार्थों पर 0.50 पैसा प्रति सेकड़ा यूजर चार्ज लगाया गया है। इस निर्णय का मंडी व्यापारियों ने कड़ा विरोध जताया है। व्यापारी 3 दिन मंडी बंद कर विरोध जता रहे हैं
उनका कहना है कि आटा, दाल, चावल, मैदा, सूजी, तेल, मिर्ची, मखाना, चाय, ड्राईफ्रूट, मसाले और पशु आहार जैसे उत्पादों पर पहले से ही मंडी शुल्क और कृषि कल्याण शुल्क वसूला जा रहा है। ऐसे में अलग से यूजर चार्ज थोपना व्यापारियों के हितों पर सीधा प्रहार है। व्यापारियों का तर्क है कि इससे मंडी में काम करने वालों की प्रतिस्पर्धा कम होगी और बाहर के व्यापारी बिना किसी शुल्क के लाभ कमा जाएंगे।
व्यापारी संगठनों का कहना है कि यूजर चार्ज लागू होने से मंडियों में व्यापार ठप पड़ सकता है। इससे न केवल व्यापारी बेरोजगार होंगे बल्कि मजदूरी करने वाले हजारों हमालों का भी रोजगार प्रभावित होगा। इसका सीधा असर आम जनता पर भी पड़ेगा क्योंकि रोजमर्रा की जरूरी वस्तुएं महंगी हो जाएंगी। बाड़मेर अन्नाज व्यापार संघ और मंडी व्यापार संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर इस आदेश को तुरंत वापस लेने की मांग की है। चेतावनी दी गई है कि अगर यूजर चार्ज की व्यवस्था नहीं हटाई गई तो व्यापारियों को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा और मंडियां अनिश्चितकालीन बंद करनी पड़ेंगी।
बाइट :
व्यापारी कृषि मण्डी
0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowAug 23, 2025 07:16:56Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
जिले में एसटीएफ ने किया एक लाख का इनामी शंकर कनौजिया को ढ़ेर, 14 वर्षों से फरार चल रहा था आरोपी, कार्बाइन व पिस्टल, खुखरी तथा कारतूस बरामद।
Anchor :- यूपी एसटीएफ की जनपद वाराणसी यूनिट ने आजमगढ़ जिले में मुठभेड़ के दौरान एक लाख के इनामी बदमाश शंकर कनौजिया को मार गिराया। शंकर पर लूट और जघन्य हत्या जैसे कई मामले को लेकर 9 मुकदमें दर्ज रहे जो 14 साल से फरार चल रहा था। यह जघन्य अपराधी लूट के दौरान हत्या कर सिर गायब कर देता था, जिससे उसकी पहचान न हो सके। इन सभी मामलों को लेकर वाराणसी के एडीजी ने वर्ष 2024 सितंबर में शंकर कनौजिया पर एक लाख का इनाम घोषित किया था।
V.O. :- आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र में ग्राम हाजीपुर का रहने वाला, यूपी एसटीएफ को सूचना मिली थी कि शंकर कनौजिया अपने गिरोह के साथ बड़ी वारदात की फिराक में है। एसटीएफ निरीक्षक के नेतृत्व में टीम ने आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र में चेकिंग व घेराबंदी की। जहां पुलिस को देखते ही शंकर ने फायरिंग शुरू कर दी, जहां एसटीएफ के जवानों ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग किया जिसमें शंकर कनौजिया घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल आरोपी को राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। उसके कब्जे से कार्बाइन, पिस्टल, खुखरी व कारतूस मिले हैं। जिले के एसपी ग्रामीण ने बताया कि वर्ष 2011 से बना कुख्यात अपराधी शंकर ने 2011 में दोहरीघाट में लूट के दौरान विंध्याचल पांडेय की गला काटकर हत्या कर सिर गायब किया था। इसके बाद से वह फरार था और वह फरारी के दौरान कई वारदातों को अंजाम भी दिया। जुलाई 2024 में उसने आजमगढ़ के जीयनपुर में एक व्यक्ति का अपहरण कर लोडर गाड़ी लूट ली और हत्या कर सिर धड़ से अलग कर दिया था। इन मामलों को लेकर उस पर एक लाख का इनाम घोषित था। जिसके बाद से पुलिस और एसटीएफ की टीम आरोपी की तलाश कर रही थी। बताया कि मौके पर सभी अधिकारियों द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया तथा फील्ड यूनिट द्वारा कार्रवाई की जा रही है, आगे की कार्यवाही प्रचलित है।
Bite :- चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़
0
Report
SSSUNIL SINGH
FollowAug 23, 2025 07:16:48Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट .22/8/2025
संभल । गुन्नौर तहसील के गांव में दिन निकलते ही प्रशासन और बिजली विभाग की 180 लोगों की टीम के साथ बिजली चोरों के खिलाफ बड़ी छापेमारी ।
प्रशासन की छापेमारी में चौंकाने वाला खुलासा , गांव में 90 फीसदी घरों में चलती मिली चोरी की बिजली ।
गांव में सिर्फ 15 विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली बिल जमा मिले ।
गांव पर 1 करोड़ 14 लाख का बिजली बिल बकाया मिला ,
बकाया बिजली बिल जमा न करने पर 2 ट्रैक्टर जब्त किए गए ।
बिजली चोरी के आरोप में 70 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज ।
गांव में छापेमारी के दौरान पुलिस के साथ पी ए सी गांव में रही तैनात ।
गुन्नौर तहसील के भाव नगर गांव का मामला
खबर से संबंधित सभी विजुअल
अभी आधिकारिक बाइट नहीं है
0
Report
STSumit Tharan
FollowAug 23, 2025 07:16:37Jhajjar, Haryana:
बहादुरगढ़ में अवैध पीवीसी गोदाम में लगी भीषण आग।
झज्जर रोड़ पर त्रिवेणी स्कूल के पास लगी आग।
आग से लाखों रुपये का प्लास्टिक का कबाड़ जल कर राख।
गोदाम के साथ लगती कार वर्कशॉप में भी आग फैलने का बना हुआ है खतरा।
बचाव के लिए वर्कशॉप से गाड़ियां निकली जा रही बाहर।
श्री बालाजी ट्रेडर के नाम से चल रहा था अवैध पीवीसी गोदाम।
पास के एसएलडी ऑटोमोबाइल कार सेल परचेज सेंटर और श्री शाम मोटर्स वर्कशॉप में आग फैलने का बना हुआ है खतरा।
फायरब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने में जुटी।
प्लास्टिक अत्यंत ज्वलनशील होने के कारण आग पर काबू पाने में हो रही मुश्किल।
आग लगने के कारणों का फिलहाल नहीं चल सका है पता।
फायर ऑफ़िस बोले जिला उपायुक्त के आदेशों के बावजूद शहर में चल रहे अवैध पीवीसी गोदाम।
अवैध पीवीसी गोदाम संचालको के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई।
एंकर:-
बहादुरगढ़ में सुबह सवेरे एक अवैध पीवीसी गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि इससे उठने वाला धुआं आसमान में छा गया, जिसे दूर से ही देखा जा सकता है। अवैध पीवीसी गोदाम के साथ लगते दो कार वर्कशॉप्स में भी आग फैलने का खतरा बना हुआ है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए। लेकिन प्लास्टिक और रबड़ का कबाड़ अत्यंत ज्वलनशील होने के कारण आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
बहादुरगढ़ के झज्जर रोड पर स्थित त्रिवेणी स्कूल के पास अवैध रूप से श्री बालाजी ट्रेडर के नाम से एक पीवीसी गोदाम चल रहा है। सुबह सवेरे यहां अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम के कबाड़ को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के कारण यहां रखा लाखों रुपए का प्लास्टिक और रबड़ का कबाड़ जलकर राख हो गया। अवैध पीवीसी गोदाम के साथ ही एसएलडी ऑटोमोबाइल कार सेल एंड परचेज सेंटर और श्री श्याम मोटर्स वर्कशॉप है। जहां आग फैलने का खतरा बना हुआ है। जिसके चलते यहां खड़ी गाड़ियों को बाहर निकल गया, ताकि किसी तरह का नुकसान ना हो।
फायर ब्रिगेड ऑफिसर रविंद्र कुमार ने बताया कि आग बेहद भीषण है। जिला उपायुक्त ने बहादुरगढ़ में चल रहे सभी अवैध पीवीसी गोदामों को हटाने के लिए आदेश जारी कर रखे हैं। इसके बावजूद शहर में कई जगह इस तरह के कबाड़ के गोदाम सरेआम चल रहे हैं। जिनके खिलाफ करवाई की जाएगी।
बाइट:- रविन्द्र कुमार फायर ऑफिसर।
झज्जर
सुमित कुमार
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowAug 23, 2025 07:15:58Sri Ganganagar, Rajasthan:
*हेडलाइन:-*
गजसिंहपुर में थमा दो दिन से हो रहा विवाद,यात्रियों का विवाद और कब्जा स्थगित, गणमान्य व्यक्तियों की समझाईश पर माने यात्री,कुछ यात्री को भेजो रामदेवरा,
बाकी यात्री लौटे घर,रामदेवरा से लौटकर फिर करेगें कब्जा,
* *एंकर स्क्रिप्ट:-*
गजसिंहपुर में दो दिनो से चल रहा टैक्सी स्टैंड और रामदेवरा जा रहे यात्रियों बीच विवाद एक बार के लिए थम गया है,कस्बे के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा यात्रियों से की गई समझाईश पर यात्री मान गए और चल रहा विवाद और टैक्सी स्टैंड पर यात्रियों द्वारा किया गया कब्जा स्थगित कर दिया है,कस्बावासियो के सयोग से आदे यात्रियों को रामदेवरा भेजा गया वही आदे यात्री बिना रामदेवरा धोक लगाए ही अपने घर लौट गए,यात्रियों ने कहाँ कब्जा और विवाद स्थगित किया है खत्म नही हम रामदेवरा से लौटकर फिर से अपनी मांग को लेकर टैक्सी स्टैंड पर कब्जा करेगें,बता दे की रामदेवरा जा रहे यात्रियों से जुड़ा ये पुरा मामला है, उसे दौरान टैक्सी स्टैंड यूनियन ने इनकी पिकअप रोकी थी और उसके बाद पुलिस ने पिकअप सीज कर दी जिसके विवाद बढ गया था,उस बीच दो दिनों से गजसिंहपुर में बवाल रहा यात्री अपने बच्चों के साथ 24 घंटे से अधिक सड़को पर रहे उस दौरान प्रशासन तो दूर जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार ने इनकी सूध तक नही ली,
0
Report