Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

जयपुर में तेज नाले से लोगों की जान खतरे में, नगर निगम की लापरवाही!

DRDamodar Raigar
Jul 17, 2025 10:36:39
Jaipur, Rajasthan
दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— हवामहल—आमेर जोन के वार्ड नंबर 4 स्थित बांदाड़ाह की ढाणी में नगर निगम की लापरवाही आमजन पर भारी पड़ रही है,,,,,, यहां बहते तेज नाले ने आमजन की जान को जोखिम में डाल दिया है,,,, आमेर और जयसिंहपुरा खोर को जोड़ने वाले इस एकमात्र रास्ते पर बह रहा तेज पानी न सिर्फ यातायात को बाधित कर रहा है, बल्कि लोगों की जान पर भी बन आई है,,,,, स्थानीय निवासियों के अनुसार, पिछले 7 दिनों में इस खतरनाक नाले में तीन लोग बह चुके हैं,,,,, हालांकि स्थानीय लोगों की सतर्कता और तत्परता से उनकी जान बचा ली गई,,,,,, प्रशासनिक लापरवाही के चलते यह घटनाएं बड़ी दुर्घटना में बदल सकती थी,,,, लोगों का कहना है कि वे कई बार नगर निगम और जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं हुआ है,,,,,, "अधिकारी आते हैं, फोटो खिंचवाते हैं और चले जाते हैं,,,,,, प्रशासन की ओर से सिर्फ चेतावनी बोर्ड लगाकर इतिश्री कर दी गई है, जबकि हकीकत यह है कि हर दिन राहगीर जान हथेली पर रखकर रास्ता पार कर रहे हैं,,,,,,, स्थानीय पार्षद का कहना है कि नगर निगम में इस संबंध में फाइल लग चुकी है, लेकिन अधिकारियों की लेटलतीफी और उदासीनता के चलते काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है,,,,,, स्थानीय लोगों ने विधायक से लेकर प्रशासन तक सभी स्तरों पर गुहार चुका है, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं,,,,,, लोगों की मांग है कि इस रास्ते पर सुरक्षित पुलिया या वैकल्पिक मार्ग बनाया जाए, ताकि आवागमन सुचारु हो और जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके,,,,,, बाइट— प्रेमचंद, स्थानीय निवासी
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top