Back
हाईवे पर स्टंटबाजी का जुनून: युवक की जान गई!
PGPiyush Gaur
Sept 01, 2025 08:21:12
Ghaziabad, Uttar Pradesh
हाईवे पर रफ्तार और स्टंटबाजी का जुनून एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। वेव सिटी थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय युवक रेहान की तेज रफ्तार बाइक पिकअप वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे हालत नाज़ुक देखते हुए एम्स रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि रेहान हाईवे पर खतरनाक रफ्तार में बाइक दौड़ाते हुए गाड़ियों को पीछे छोड़ता जा रहा है। लेकिन अचानक से संतुलन बिगड़ते ही उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सीधे पिकअप से जा भिड़ी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि युवा पीढ़ी में तेज रफ्तार और स्टंटबाजी का क्रेज दिनों-दिन बढ़ रहा है, जो खुद के साथ-साथ दूसरों की जान के लिए भी खतरा बन रहा है। पुलिस भी मान रही है कि हाईवे पर इस तरह की लापरवाही अब बड़े हादसों की वजह बन रही है।
रफ्तार का यह खतरनाक जुनून एक बार फिर यह संदेश दे गया कि स्टंटबाजी और तेज स्पीड का शौक पलभर में जिंदगी छीन सकता है।
शॉट्स
वीडियो घटना का
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bareilly, Uttar Pradesh:
बरेली मे न्यू मॉडल कॉलोनी स्थित तह बाजारी स्थल के दुकानदारों ने रेल विभाग पर गंभीर सवाल उठाए हैं। दुकानदारों का कहना है कि वे पिछले 47 वर्षों से एक ही स्थान पर टीनशेड व शटर लगाकर अपना कारोबार कर रहे हैं, जानकारी मिली कि रेल विभाग निशान लगाकर गिराने की तैयारी कर रहा है।
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowSept 01, 2025 09:50:13Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा: देहली चिकन होटल पर खाना खाने के बाद विवाद, कर्मचारियों से मारपीट
मथुरा — थाना जमुनापार क्षेत्र में स्थित देहली चिकन होटल पर खाना खाने के बाद कुछ लोगों ने जमकर बवाल किया। बताया जा रहा है कि पैसे न देने की बात को लेकर हुए विवाद में दर्जनों लोगों ने होटल कर्मचारियों के साथ मारपीट की। इस घटना में दो कर्मचारी घायल हो गए।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई है। फुटेज में देखा जा सकता है कि हमलावर किस तरह से कर्मचारियों के साथ मारपीट कर रहे हैं। इस हमले में होटल के कर्मचारी राजकुमार और उनके छोटे भाई घायल हो गए। होटल पर बवाल की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही हमलावर फरार हो गए।
पुलिस कर रही है तलाश
इस घटना के संबंध में सीओ सदर ने जानकारी दी है कि हमलावरों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में ले लिया है, जिससे आरोपियों की पहचान में मदद मिलेगी। इस घटना ने एक बार फिर से होटल और रेस्टोरेंट में होने वाले विवादों की ओर ध्यान खींचा है।
बाइट--सीओ सन्दीप सिंह
0
Report
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई।निवर्तमान जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर हरदोई में वोट चोरी का खुलासा किया गया। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने कहा कि जिला निर्वाचन को यह जवाब देना चाहिए की कन्या आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज के कमरा नंबर 01 भाग संख्या 218 में क्रम संख्या 170 से 223 के मध्य मतदाता सूची में आबकारी मंत्री के मकान संख्या 28 में उनके परिवार के अतिरिक्त दर्ज अन्य 40 वोट किसके हैं।
0
Report
RSRAKESH SINGH
FollowSept 01, 2025 09:50:02Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: मांझी विधानसभा के 78 पथों का मंत्री अशोक चौधरी ने किया शुभारंभ, 147.78 कडोर से बनेगी ग्रामीण सड़क, कोपा के गांधी उच्च बिद्यालय परिसर में सामूहिक रूप से किया, इस मौके पर उन्होंने कोंग्रेस के वोटर अधिकार यात्रा पर किया कटाक्ष कहा कि सभी नेता अपने घर के सभी सदस्यों का नाम जोड़वा कर किसके अधिकार की बात कर रही है, आज कोंग्रेस के समापन यात्रा पर कहा कि रैली की भीड़ वोटर नही होते, नीतीश कुमार का बिहार में कोई विकल्प नही है,
आज माजी विधानसभा क्षेत्र के कोपा पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी और एमएलसी संजय सिंह का पूर्व बिधायक रणधीर सिंह ने चांदी का मुकुट पहना कर और तलवार भेट कर सम्मानित किया । इस मौके पर अशोक चौधरी ने पूर्व बिधायक रणधीर सिंह को चांदी का मुकुट सौप पर आशीर्वाद दिया, वही आज मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि केबिनेट के बैठक में मुख्यमंत्री के निर्देश पर मांझी बिधान सभा में 147.78 कडोर के लागत से 78 सड़क को शिलान्यास किया गया , बिहार का चौतरफा बिकास नीतीश कुमार का सपना है, की पूरे बिहार से पटना जाने में मात्र 4 घण्टे ही समय लगेगा इस संकल्प को बिधानसभा चुनाव के पहले इन सभी कार्य शुरू कर लिया जाएगा।
वही महागठबंघन के वोटर अधिकार यात्रा को नौतन्की बताया
BYTE TO BYTE
मंत्री ग्रामीण विकास बिहार अशोक चौधरी
0
Report
BDBabulal Dhayal
FollowSept 01, 2025 09:49:52Jaipur, Rajasthan:
BabulalDhayal18
जयपुर
सरकार के मंत्रियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर नहीं कर पाया लैंडिंग
मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के जन्मदिन पर मंत्री जा रहे थे नगर
मंत्री
जवाहर सिंह बेढ़म झाबर सिंह खर्रा कृष्ण कुमार बिश्नोई गौतम कुमार द क ने भरी थी जयपुर से उड़ान
बड़ौदा मेव पहुँचने के बाद एटीसी ने ख़राब मौसम की दी सूचना
पायलट ने आगे उड़ान भरने में बताया जोखिम
अब चारों मंत्री वापस लौट रहे जयपुर के गोविंदगढ़
सड़क मार्ग से होंगे नगर के लिए रवाना
0
Report
GDGaurav Dave
FollowSept 01, 2025 09:49:30Rajkot, Gujarat:
SLUG - 0109ZK_LIVE_RJT_GARBA_VIRODH
REP - GAURAV DAVE
CAM - UDAY PAWAR
FEED - TVU 75
शारदीय नवरात्रि को अब बस गिनती के दिन बाकी हैं। दूसरी ओर, राजकोट सहित पूरे गुजरात में जगह-जगह प्राचीन और आधुनिक रासोत्सव की जोरदार तैयारियां की जा रही हैं।
आज राजकोट जिला अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद द्वारा राजकोट शहर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में एक आवेदन प्रस्तुत किया गया।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय में आवेदन देकर कहा कि नवरात्रि जैसे त्योहार की आड़ में विधर्मी सनातन धर्म की बेटियों को प्रेमजाल में फंसाते हैं और बाद में उनका धर्मांतरण करवाते हैं।
डिस्को दांडिया जिहादी मानसिकता वाले लोगों के लिए मंच प्रदान करता है, जिसके कारण हर साल कई बेटियां जिहाद का शिकार बन रही हैं।
इसलिए डिस्को दांडिया में सनातनियों के अलावा विधर्मियों का प्रवेश निषेध किया जाए।
विधर्मियों का नवरात्रि से कोई लेना-देना नहीं है, फिर भी वे डिस्को दांडिया में क्यों शामिल होते हैं?
वे न तो मूर्ति पूजा में विश्वास करते हैं, न ही भगवान या माताजी में।
इसीलिए उनका प्रवेश निषेध करने की मांग के साथ राजकोट जिला अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने आवेदन प्रस्तुत किया।
बाइट: अभिषेक आशरा, अग्रणी, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद
3
Report
AOAjay Ojha
FollowSept 01, 2025 09:49:22Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - राजस्थान के चेरापूंजी कहे जाने वाले बांसवाड़ा जिले की लाइफ लाइन माही बजाज सागर बांध में लगातार पानी की आवक जारी है,आज बांध के 8 गेट खोले गए,जिसमें चार गेट तीन मीटर, दो गेट 2 मीटर और दो गेट एक-एक मीटर तक खोले गए है, बांध में मध्य प्रदेश की माही नदी और प्रतापगढ़ की ए राव नदी और बांसवाड़ा जिले की स्थानीय नदियों से पानी की आवक अधिक होने के कारण बांध के यह आठ गेट खोले गए, बांध के अधिशासी अभियंता प्रकाश चंद्र रेगर ने बताया है कि बांध में लगातार पानी की आवाज बढ़ती जा रही है जिसको लेकर पिछले कई दिनों से बांध के गेट खुले हुए है, आज 8 गेट खोले गए हैं, वहीं बांध पर सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं,वहीं नदी के बहाव क्षेत्र में चेतावनी भी पहले से जारी कर रखी है।
वीओ - बांध के 8 गेट
1
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowSept 01, 2025 09:48:58Purnia, Bihar:
बिहार के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल आज पूर्णिया पहुंचे । जहां प्रधानमंत्री द्वारा आगामी 15 सितंबर पूर्णिया में होने वाले सभा स्थल का निरीक्षण किया । उसके बाद पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के लिए चार जिलों के लोग लाखों की संख्या में आएंगे । प्रधानमंत्री एसएसबी कैंप मैदान में सभा को संबोधित करेंगे । इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रहेंगे । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उसी दिन पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे साथ ही परिवार के एक महिलाओं को ₹10000 की राशि को डीवीटी के माध्यम से देंगे । प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री कल भी बिहार के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वार्ता करेंगे और कई सौगात भी देंगे । इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बिहार के 23 लाख महिलाएं उनके संबोधन को सुनेंगे । साथ ही जीविका दीदी के समूह को लोन भी वितरित करेंगे ।
बाईट - दिलीप जायसवाल,प्रदेश भाजपा अध्यक्ष,बिहार
0
Report
NTNagendra Tripathi
FollowSept 01, 2025 09:48:48Gorakhpur, Uttar Pradesh:
न्यूज़ स्क्रिप्ट – गोरखपुर
Date: 1-09-2025
एंकर: गोरखपुर से बड़ी राजनीतिक खबर… योगी सरकार के मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर आज गोरखपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और NDA गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया।
कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर आज सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन पहुंचे, जहां उन्होंने मंडल स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आतंकवाद के खिलाफ नीतियों की सराहना की।
बाइट – ओम प्रकाश राजभर (कैबिनेट मंत्री):
“मोदी जी आतंकवाद के खिलाफ कड़ा काम कर रहे हैं और दुनिया के बहुत से देश उनके साथ खड़े हैं।”
“विरोधी अब दगे हुए कारतूस हैं।”
उन्होंने अखिलेश यादव और कांग्रेस पर भी तंज कसा।
राजभर ने कहा — “अखिलेश ने मध्यप्रदेश चुनाव में खुद कांग्रेस को चालू पार्टी बताया था।”
निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद पर बयान देते हुए बोले कि उनके समाज के ही कई नेता उनका विरोध करते हैं, जिसकी वजह से गठबंधन तोड़ने की बातें सामने आई थीं।
हालांकि, NDA को लेकर राजभर ने साफ कहा – “गठबंधन में सब कुछ ऑल इज वेल है।”
बिहार चुनाव को लेकर भी उन्होंने बड़ा दावा किया और कहा कि उनकी पार्टी ने वहां 29 सीटों की मांग की है।
यानी साफ है कि ओम प्रकाश राजभर एक तरफ जहां विपक्ष पर हमलावर हैं, वहीं NDA में तालमेल को लेकर आश्वस्त भी दिखे।
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowSept 01, 2025 09:47:33Bikaner, Rajasthan:
Assign desk
Rounak vyas
bikaner
Story -
अंदरूनी शहर में मकान ढहा,
नगर निगम ने पहले से जारी कर रखा था नोटिस,
आस पास के मकानों में भी आई दरारे,
बारहगवाड़ इलाके की घटना,
हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं,
नोटिस के बाद भी मकान मालिक नहीं कर रहे बिल्डिंग खाली,
ऐसे और भी कई मकान जिनके गिरने का खतरा बरकरार,
इससे पहले भी सामने आ चुकी मकान ढहने की घटनाएं,
बारिश के चलते लगातार घटनाएं आ रही सामने
Intro - बीकानेर में बारिश का साइड इफ़ेक्ट देखने को मिल रहा है जहाँ बारिश के चलते पुराने शहर के अंदरूनी हिस्से में मकान ढह गया जहां यह घटना बारहगवाड़ चौक इलाके हुई बताया जा रहा है नगर निगम ने इस मकान को लेकर पहले ही नोटिस जारी कर रखा था, लेकिन नोटिस के बावजूद मकान मालिक की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। हादसे में राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है वही मकान ढहने से आसपास बने अन्य मकानों में भी दरारें आ गई हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है स्थानीय लोगों ने नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाए हैं पार्षद का कहना है कि निगम ने सिर्फ नोटिस चस्पा कर खानापूर्ति कर दी और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की शहर में ऐसे कई पुराने और जर्जर मकान हैं जिन पर निगम नोटिस तो लगा रहा है, लेकिन गिरने का खतरा अभी भी बरकरार है। बारिश के मौसम में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं और इससे पहले भी कई मकान गिर चुके हैं। ऐसे में लोग प्रशासन से पुख्ता कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Logsheet
shorts
बाईट - दुर्गादास (पार्षद )
0
Report
ASArvind Singh
FollowSept 01, 2025 09:47:28Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-वाहन चोर गिरफ्तार-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 01 सितंबर 2025
एंकर-सवाई माधोपुर की मानटाउन थाना पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है ,पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की एक बाईक भी बरामद की है । पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी कुरेडी निवासी रवि बैरवा है। आरोपी ने बाईक पर फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी । मानटाउन थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस द्वारा एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत थाना क्षेत्र में गश्त की जा रही थी ,तभी एक संदिग्ध बाईक सवार पुलिस की गाड़ी को देख कर तेज़ी रफ्तार से भागने लगा । बाईक सवार को भागते देख पुलिस ने उसका पीछा किया और घुडासी मोड़ के नजदीक बाईक सवार को पकड़ लिया और पूछताछ की , पुलिस ने जाँच में बाईक पर फर्जी नम्बर प्लेट होना पाया ,जिस पर पुलिस ने बाईक को जब्त कर आरोपी कुरेडी निवासी रवि बैरवा को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस द्वारा आरोपी से की गई पूँछतांछ में पता चला कि आरोपी ने बाईक मानसरोवर थाना क्षेत्र जयपुर से चोरी की थी । जिसकी रिपोर्ट मानसरोवर थाने में दर्ज है। फिलहाल मानटाउन थाना पुलिस आरोपी से से पूछताछ में जुटी हुई है ।
बाईट-सुनील कुमार ,थानाधिकारी ,थाना मानटाउन
0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
FollowSept 01, 2025 09:47:13Dumka, Jharkhand:
report:-subir chatterjee(dumka)
ANCHOR :-दुमका शिकारीपाड़ा प्रखंड के बरमसिया गांव में प्रशासन को यह शिकायत मिली थी कि दुकान में एक्सपायरी डेट के खाद्य सामान बेच जा रहे हैं। इस शिकायत के बाद फूड सेफ्टी ऑफिसर अंजना रानी मिंज ने कार्रवाई की है। बरमसिया स्थित लक्ष्मी जनरल स्टोर और दास स्टोर में छापेमारी की गई। इस मौके पर अंचलाधिकारी और स्थानीय पुलिस भी मौजूद थे। दुकान में भारी मात्रा में एक्सपायरी खाद्य पदार्थ जैसे चाय पत्ती , खाद्य तेल बरामद किए गए। इसके साथ ही फ़ूड सेफ्टी टीम के द्वारा बरमसिया में किराना दुकान और मोहलपहाड़ी के मिठाई दुकानों में छापेमारी की गई। फूड सेफ्टी ऑफिसर अंजना रानी मिंज ने कहा कि जन संवाद के द्वारा एक शिकायत प्राप्त हुआ था। उपायुक्त के निर्देश पर जांच किया गया।जिसमे कई एक्सपायरी सामान बरामद हुए उन्हें तत्काल नष्ट कर दिया गया साथ ही साथ सैंपल के तौर पर कुछ सामान रखे गए हैं। सैंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा और उस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। तत्काल तीनों दुकानदारो पर जुर्माना लगाया गया।
BYTE :-अंजना रानी मिंज खाद सुरक्षा पदाधिकारी दुमका
0
Report
KJKamran Jalili
FollowSept 01, 2025 09:47:04Ranchi, Jharkhand:
एक तरफ जहां राहुल गांधी ने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के जरिए वोटर्स को साधने की मुहीम छेड़ी वहीं दूसरी तरफ झारखण्ड में संगठन को मजबूत करने की कवायद भी और तेज कर दी गई है।जिसके तहत जिला अध्यक्षों की नियुक्ति होनी है। कांग्रेस का जिला अध्यक्ष पार्टी को और मजबूत करने की कवायद में जुटे हैं। इसे लेकर सभी जिले में जिला अध्यक्ष नियुक्ति के लिए एक पर्यवेक्षक भी बनाए गए हैं।रांची जिला के लिए विजय इंदर सिंगला को पर्यवेक्षक बनाया गया है। विजय इंदर सिंगला पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं।
जिला अध्यक्ष नियुक्ति से पहले विजय इंदर सिंगला ने कहा कि गुजरात,हरियाणा,मध्य प्रदेश के बाद झारखंड में संगठन सृजन का कार्य चल रहा है। कांग्रेस आलाकमान ने एक ही टारगेट फिक्स किया है कि कैसे ग्राउंड लेवल पर कांग्रेस को मजबूत किया जाए। विजय इंदर सिंगला ने कहा कि कांग्रेस इस बार बिना क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले बेहतर छवि वाले लोगों को जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाएगी।जिसकी कवायत तेज हो गई है।
सिंगला ने कहा कि जिला अध्यक्ष नियुक्ति के लिए जिन्हें भी जिला अध्यक्ष बनना है उन्हें फॉर्म भरना पड़ेगा। इस फार्म के तहत नियुक्ति से पहले पर्यवेक्षक जिले के सीनियर लीडर्स के अलावे कांग्रेस के नेताओं से 121 मुलाकात करेंगे।
पर्यवेक्षक ने कहा कि 14 सितंबर से पहले यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और हर जिले से 6 नाम कांग्रेस आलकमान को भेजा जाएगा। जिनके रिपोर्ट को देखने के बाद आलाकमान एक व्यक्ति को जिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनाएगी।
बाइट:-विजय इंदर सिंगला(पूर्व मंत्री,सह प्रवेक्षक)
0
Report
DSDevendra Singh
FollowSept 01, 2025 09:47:00Bharatpur, Rajasthan:
एंकर-- भरतपुर पूर्व राजपरिवार के रियासतकालीन झंडे को मोती महल से हटाने के बाद भरतपुर की 36 कौम में इसका विरोध देखा जा रहा है। आज सभी समाज के लोग एसपी ऑफिस पहुंचे और एसपी को ज्ञापन देते हुए कहा कि अगर जल्द ही मोती महल से लगा झंडा हटाकर रियासतकालीन झंडा नहीं लगाया जाता तो, सभी समाज के लोग 21 सितंबर को धरना देंगे। इसके अलावा लोगों ने एसपी से मांग की है कि पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वेंद्र सिंह ने अपने बेटे अनिरुद्ध सिंह और पत्नी दिव्या सिंह के खिलाफ मथुरा गेट थाने में 1 साल पहले FIR करवाई थी। उसमें जल्द ही कार्रवाई की जाए।संतोष फौजदार ने बताया कि 2021 से भरतपुर के पूर्व राजपरिवार में विवाद चल रहा है। पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वेंद्र सिंह ने अपने लॉकर, सम्पत्तियां और जो भविष्य निधि इकट्ठा करके रखी थी। वह सभी संपत्ति उनके बेटे अनिरुद्ध और पत्नी दिव्या ने अवैध तरीके से लॉकर को ऑपरेट कर सारा सामान निकाल लिया है। आज जो भी विश्वेंद्र सिंह के पास जो भी प्रॉपर्टी है उसके रखरखाव के लिए जीवन यापन के लिए आर्थिक संकट है।हमने एसपी से मांग की है कि विश्वेंद्र सिंह ने मथुरा गेट थाने में जो FIR करवाई थी। उसमें कार्रवाई की जाए। इसके अलावा 21 तारीख को जो धरना प्रदर्शन हैं। उसकी सूचना हमने एसपी को दे दी है। 21 को सभी सरदारी झंडे का विरोध करेगी। हमारी विरासत का जो झंडा है उसे हटा कर दूसरा झंडा दिया गया है। इसी झंडे के पीछे राजा मानसिंह शहीद हुए थे।
बाईट-- संतोष फ़ौजदार एडवोकेट प्रदर्शनकारी।
फीड टीवीयू 80 सर्वर 31 नोयडा
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowSept 01, 2025 09:46:47Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन- डूंगरपुर
हेडलाइन- कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने ली अधिकारियो की साप्ताहिक बैठक
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने जिला परिषद के ईडीपी सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक ली | बैठक में कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के साथ बारिश में ओवरफ्लो चल रहे बाँध व तालाबो की जानकारी लेने के साथ ओवरफ्लो के दौरान बहाव क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए |
बॉडी- बैठक में जिला कलक्टर ने पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, एवीएनएल, चिकित्सा विभाग, शिक्षाविभाग, कृषि, पशुपालन, सिंचाई, जल संसाधन, उद्योग, रसद, सहकारिता सहित समस्त विभागों की विभागीय कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा करते हुए दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्होंने एवीएनएल तथा पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को व्हाट्सएप ग्रुप बनाते हुए इन दोनों विभागों के जिले के सभी कार्मिकों को जोड़ते हुए सोम कमला अंबा से आने वाले पानी तथा अन्य सप्लाई की भी प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए जहां पर भी शिकायत आ रही है तत्काल उसका निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी द्वारा की गई टेंडर प्रक्रिया , वर्क आर्डर, विभिन्न प्रगतिरत कार्यों आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने एवीएनएल अधिकारी को एफआरटी टीम को अलर्ट रखने, कृषि कनेक्शन, सोलर पंप, आरपीएससी एग्जाम की तैयारी नियुक्त नोडल अधिकारी आदि की जानकारी लेते हुए निर्देश प्रदान किये। बैठक में शिक्षा विभाग में मिड डे मील खाद्यान्न की वितरण स्थिति, चिकित्सा विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों के लिए पूर्व प्रबंधन, फॉगिंग, कृषि विभाग द्वारा फसल कटाई प्रयोग का प्रशिक्षण, यूरिया व डीएपी की उपलब्धता, डिमांड, सिंचाई विभाग द्वारा जिले में तालाबों के रपट की स्थिति का सर्वे तथा जहां पर रपट की मरम्मत की आवश्यकता है वहां पर ठीक करवाने के भी निर्देश दिए |
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report