Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
UAE से Parminder Singh Pindi extradited: पंजाब पुलिस की बड़ी सफलता
AAAsrar Ahmad
Sept 27, 2025 05:00:13
Noida, Uttar Pradesh
In a landmark operation, @PunjabPoliceInd extradites Babbar Khalsa International (BKI) terrorist Parminder Singh @ Pindi from Abu Dhabi, #UAE to #India with the close coordination and support of Central Agencies. Pindi is a close aide of foreign-based terrorists Harwinder Singh @ Rinda and Happy Passia and is involved in multiple heinous crimes, including petrol bomb attacks, violent assaults and extortions in the #Batala–#Gurdaspur region. Acting swiftly on a Red Corner Notice (RCN) requested by @BatalaPolice , a dedicated four-member team led by a senior police officer travelled to the UAE on 24.09.2024, coordinated with the Ministry of External Affairs and UAE authorities, completed all legal formalities and has successfully brought the accused back to face justice. This successful extradition underscores Punjab Police’s zero-tolerance policy towards terrorism and organised crime as well as its advanced investigative capabilities and global reach. We are thankful to the Central Agencies, the Ministry of External Affairs (MEA) and the Government of the United Arab Emirates for their invaluable cooperation in this joint effort to uphold justice and strengthen national security.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NTNagendra Tripathi
Sept 27, 2025 06:33:08
Gorakhpur, Uttar Pradesh:नागेन्द्र मणि त्रिपाठी Date: 27-09-2025 लोकेशन गोरखपुर - SLUG: गोरखपुर से बड़ी खबर, प्रो यूपी सिंह का निधन... ANCHOR :गोरखपुर से इस वक्त की बड़ी दुःखद खबर। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष और पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर उदय प्रताप सिंह (प्रो. यूपी सिंह) का 92 वर्ष की आयु में आज सुबह निधन हो गया। प्रो. सिंह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। शिक्षा और संगठन के क्षेत्र में उनका योगदान अविस्मरणीय रहा है। गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष और पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर उदय प्रताप सिंह का 92 साल की उम्र में आज सुबह निधन हो गया। प्रो. सिंह का पूरा जीवन गोरक्षपीठ और महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद को समर्पित रहा। गणित के विद्वान प्रो. सिंह को गोरक्षपीठ के लगातार तीन पीठाधीश्वरों— महंत दिग्विजयनाथ, महंत अवेद्यनाथ और वर्तमान पीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ—के सानिध्य में कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। महंत दिग्विजयनाथ ने ही उन्हें एमपी शिक्षा परिषद के महाराणा प्रताप महाविद्यालय में शिक्षक नियुक्त किया था। गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद उन्होंने गणित विभाग में शिक्षण किया और बाद में पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के कुलपति भी बने। वर्ष 2018 में वह महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष नियुक्त हुए और अंतिम सांस तक इस पद पर बने रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक और विद्या भारती में भी उन्होंने कई जिम्मेदारियां संभालीं। उनकी विद्वता, कर्मठता और संगठन कौशल को सदैव याद किया जाएगा। बाइट/ग्राफिक्स (यदि उपलब्ध) – पुरानी तस्वीरें/वीडियो: महंत अवेद्यनाथ और योगी आदित्यनाथ के साथ पुरानी झलकियां - प्रो. यूपी सिंह का अंतिम संस्कार रविवार 28 सितंबर को दोपहर 12 बजे, गोरखपुर के राजघाट राप्ती नदी तट पर किया जाएगा। इस दौरान गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अंतिम विदाई देने के लिए मौजूद रहेंगे। - गोरखपुर: एमपी शिक्षा परिषद अध्यक्ष प्रो. यूपी सिंह का निधन पूर्व कुलपति, RSS से जुड़े रहे – 92 वर्ष की आयु में अंतिम सांस रविवार दोपहर 12 बजे राजघाट पर अंतिम संस्कार, CM योगी रहेंगे मौजूद
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Sept 27, 2025 06:32:30
Noida, Uttar Pradesh:बरेली, उत्तर प्रदेश | कल आला हज़रत दरगाह और IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के घर के बाहर 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर लिए लोगों के एक समूह द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद बरेली से आज सुबह का वीडियो। शुक्रवार की नमाज़ के बाद प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया। बरेली, उत्तर प्रदेश | स्थानीय निवासी फैसल खान कहते हैं, "कुछ लोग यहाँ शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने यहाँ बैरिकेड्स लगा रखे थे और अचानक पुलिस ने बैरिकेड के पास खड़े एक प्रदर्शनकारी को हिरासत में ले लिया। जब वे उस व्यक्ति को ले जा रहे थे, तो प्रदर्शनकारियों ने विरोध किया और पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया। मुझे किसी पथराव की घटना की जानकारी नहीं है... स्थिति अब सामान्य है। बरेली के लोग शांतिप्रिय हैं... किसी को समझ नहीं आया कि पुलिस ने लाठीचार्ज क्यों किया..." बरेली, उत्तर प्रदेश | स्थानीय निवासी मोहम्मद सादिक कुरैशी कहते हैं, "... नमाज के बाद भारी भीड़ जमा हो गई... पुलिस लाठीचार्ज करेगी, तो पत्थरबाजी भी होगी... अब स्थिति बिल्कुल सामान्य है... प्रशासन ने कड़ी मेहनत की।"
0
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Sept 27, 2025 06:31:25
Noida, Uttar Pradesh:बरेली, उत्तर प्रदेश: 'आई लव मुहम्मद' विरोध प्रदर्शन और कल हुई पत्थरबाजी पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा, "...यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसी घटनाएं किसी भी तरफ नहीं होनी चाहिए। मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। पैगम्बर-ए-इस्लाम से प्रेम करने का एकमात्र तरीका है कि किसी को भी चोट न पहुंचाएं, न तो शब्दों से और न ही कार्यों के माध्यम से और शांति बनाए रखें। उन्होंने पूरी दुनिया को शांति का संदेश दिया है। इसलिए, मैं सभी मुसलमानों से कानून और व्यवस्था बनाए रखने, कानून को अपने हाथ में न लेने और किसी के साथ संघर्ष न करने का आग्रह करता हूं - न तो पुलिस के साथ और न ही प्रशासन के साथ... पैगम्बर-ए-इस्लाम ने जो कहा और जो रास्ता दिखाया, उसका पालन करें। यह सबसे बड़ा प्रेम है।"
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Sept 27, 2025 06:31:03
0
comment0
Report
RRRaju Raj
Sept 27, 2025 06:30:47
Delhi, Delhi:Feed I'd Raju school input दिल्ली के मंगोल पुरी इलाके में नाबालिग छात्र की पीट-पीटकर हत्या, परीक्षा देकर स्कूल से बाहर निकलते ही लड़कों ने किया हमला किया इस मामले में पुलिस ने 7 नाबालिग बच्चों को अपरिहेंड किया है। पुलिस के मुताबिक तीन दिन पहले बच्चों के बीच बहस हुई थी। परिवार का आरोप स्कूल के बाहर ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने लापरवाही बरती। साथ ही गेट पर सीसीटीवी कैमरे भी खराब थे। Feed details School ke bahar se ground report Parents ke saath choupal Baache ke ghar se report Baache ki maa ka iv दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, यहां एक 15 साल के नाबालिग छात्र व्योम की कुछ लड़कों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना उस समय हुई जब स्कूल में परीक्षा चल रही थी। परीक्षा देकर जैसे ही व्योम बाहर निकला, पहले से घात लगाए बैठे कुछ लड़कों ने उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने लात और घूंसों से छात्र की जमकर पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। व्योम का स्कूल के ही छात्र से कुछ विवाद हुआ था जिसके चलते स्कूली छात्र ने बाहर से कुछ लड़के बुलाए और इस वारदात को अंजाम दे दिया स्कूली छात्रों ने तुरंत व्योम को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपी छात्रों को पकड़ा है।
0
comment0
Report
MKManoj Kulkarni
Sept 27, 2025 06:30:12
Mumbai, Maharashtra:अँकर --  उपनगरीय रेल्वेच्या तीनही मार्गांवर रविवारी मेगाब्लॉक घेण्यात येणार आहे. मध्य रेल्वेवर विद्याविहार आणि ठाणे स्थानकांदरम्यान पाच आणि सहाव्या मार्गिकांवर तसेच ठाणे आणि वाशी / नेरूळ स्थानकांदरम्यान अप आणि डाउन ट्रान्स-हार्बर मार्गावर मेगाब्लॉक घेण्यात येणार आहे, तर पश्चिम रेल्वेवर चर्चगेट आणि मुंबई सेंट्रल दरम्यान मेगाब्लॉक घेण्यात येणार आहे. त्यामुळे प्रवाशांना याचा त्रास सहन करावा लागणार आहे.  मध्य रेल्वे विद्याविहार आणि ठाणे दरम्यान पाचव्या आणि सहाव्या मार्गावर सकाळी ८ ते दुपारी १ पर्यंतपरिणाम : १४ मेल / एक्स्प्रेस जलद मार्गावर. त्या १० ते १५ मिनिटांच्या उशिराने धावतील. ट्रान्स हार्बर ठाणे आणि वाशी / नेरूळ दरम्यान अप व डाउन ट्रान्स-हार्बर मार्गावर सकाळी ११.१० ते दुपारी ४.१० पर्यंत परिणाम : वाशी / नेरूळ आणि ठाणे दरम्यान हार्बर मार्गावरील सेवा रद्द राहतील. पश्चिम रेल्वे चर्चगेट ते मुंबई सेंट्रल दरम्यान अप आणि डाऊन धीम्या मार्गावर सकाळी १०.३५ ते दुपारी ३.३५ पर्यंत परिणाम : अप आणि डाऊन धीम्या मार्गावरील सेवा जलद मार्गावर वळविणार. मनोज कुळकर्णी  Use file vdo 
0
comment0
Report
Sept 27, 2025 06:22:40
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top