Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dausa303303

दौसा में पैंथर का आतंक: CCTV में कैद हुआ कुत्ते का अपहरण!

LSLaxmi Sharma
Jul 10, 2025 04:35:03
Dausa, Rajasthan
जिला दौसा खबर के साथ CCTV वीडियो अटैच है । जिले में बढ़ती पैंथरों की तादाद बन रही परेशानी का सबब आए दिन रिहायशी इलाकों में हो रहा पैंथरों का मूमेंट फिर गांव ढाणी हो या शहर ओर कस्बे बीती रात्रि नाहरखोहरा गांव में पहुंचा पैंथर जहां एक घर में घुसकर ले गया पालतू कुत्ते को समीप ही सो रहे थे परिवार के लोग साथ ही अन्य मवेशी भी बंधे हुए थे वहां पूरा घटनाक्रम घर में लगे सीसीटीवी में हुआ कैद पूर्व ने भी कई बार हो चुका पैंथर का गांव ने मूमेंट दो दिन पूर्व जिला मुख्यालय पर भी बस्ती में आया था पैंथर संभवतया भूख के चलते रिहायशी क्षेत्र में आ रहे पैंथर दौसा जिले में बढ़ते पैंथरों की तादाद लोगों के लिए परेशानी का सबक बन रही है पैंथर आए दिन रिहायशी इलाकों में मूवमेंट कर रहे हैं फिर गांव ढाणी हो या शहर और कस्बे बीती रात्रि को भी मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के नाहर खोहरा गांव में पैंथर पहुंचा जहां एक घर की दीवार कूदकर घर में घुस गया और वहां बैठे पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते को उठाकर ले गया पैंथर के मूवमेंट के दौरान परिवार के लोग भी वही सो रहे थे साथ ही समीप ही मवेशी भी बंधे हुए थे पूरा घटनाक्रम घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया पूर्व में भी इस गांव में कई बार पैंथर का मूवमेंट हो चुका है जिसकी ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचनाए भी दी दो दिन पूर्व जिला मुख्यालय पर भी पैंथर रिहायशी इलाके में पहुंचा संभवतया भूख के चलते पैंथर जंगलों से निकलकर रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं पैंथरों के लगातार रिहायशी क्षेत्रों में मूवमेंट के चलते लोगों में भी डर , भय और दहशत का माहौल है ऐसे में लोगों की वन विभाग से गुहार है इन पैंथरों को पकड़कर घने जंगलों में छोड़ा जाए ताकि वह भय के माहौल से मुक्त हो । LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top