Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
East Singhbhum832103

घाटशिला में प्रोपलीन गैस रिसाव से मची अफरा-तफरी!

Randhir Singh
Jul 01, 2025 09:30:59
Ghatshila, Jharkhand
LOCATION:- GHATSHILA REPORT:- RANDHIR KUMAR SINGH एंकर वीओ:- घाटशिला के बहरगोड़ा में झारखंड-उड़ीसा बॉर्डर पर प्रोपलीन गैस लदा टैंकर में रिसाव आने से क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है। मामला झारखंड और ओड़िसा के बॉर्डर पर बहरागोड़ा में NH 49 पर रिलायंस पंप के 300 मीटर दूर पर कर एक एक टैंकर जिससे गैस लीकेज हो रहा है । घटना की खबर मिलते ही जिला प्रशासन रेस हो गया। घटना के बाद बहरागोड़ा थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी बहरागोड़ा सुबह से ही बचाव कार्य में लगे हुवे है जिसको देखते हुए उड़ीसा और झारखंड के रास्ता एनएच 49 को प्रशासन द्वारा पूरी तरह से बंद कर दिया गया है । घटना को लेकर डीसी करण सत्यार्थी के निर्देश पर क्षेत्र में धारा 144 लगाते हुए एसडीएम घाटशिला सुनील चन्द्र भी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य और सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं। उड़ीसा के बालेश्वर स्थित पाराद्वीप से गैस के एक्सपर्ट को बुलाया गया है इसके बाद ही पता चलेगा यह गैस जहरीला है यह सामान्य है । बहरहाल प्रशासन द्वारा फायर ब्रिगेड की टीम को मौकाए बारदात पर तैनात कर दिया गया है। घटना के सम्बंध में गैस टेंकर के चालक द्वारा बताया गया कि यह गैस टैंकर मथुरा से आ रहा है जो बहरागोड़ा कालियाडिंगा ओवर ब्रिज के अंडर पास से निकलने के समय ब्रिज में लग गयी जिससे गैस का रिसाव होने लगा है। गैस रिसाव की जानकारी मिलने पर टेंकर के चालक सचिन सिंह ने होशियारी दिखाते हुए अपने वाहन को भीड़ भाड़ वाले जगह से तेज गति से भगाते हुए ओड़िसा की तरफ ले गया और एक सुनसान जगह पर ले जाकर टेंकर को खरा कर दिया। अभी टैंकर को उसी स्थिति में खड़ा रखा है और गैस का रिसाव होने से पूरे इलाके में धुंध छा गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक पदाधिकारी मौकाए वारदात पर कैम्प किये हुए हैं और एक्सपर्ट का इंतजार कर रहे हैं। बाइट:- 01.सचिन सिंह,टेंकर का चालक। 02.राजाराम सिंह मुंडा,सीओ बहरागोड़ा। रिपोर्ट:- रणधीर कुमार सिंह,संवाददाता। 9939232111 9534338111
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement