Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhilwara311001

फूलियाकलां की खारी नदी में 6 युवकों के डूबने से हड़कंप

MKMohammad Khan
Sept 15, 2025 07:20:15
Bhilwara, Rajasthan
खबर लोकेशन फूलियाकलां जिला भीलवाड़ा स्थानीय संवाददाता प्रकाश तोषनीवाल मोबाइल 9829300367 Twitter ID@prakashtodhniw5 Breaking news फूलियाकलां की खारी नदी मे युवकों के डूबने का मामला नदी मे डूबे 6 युवकों मे से 2 की हुई मौत एक अभी भी है लापता सणगारी पंचायत के खेडा़ हेतम निवासी बरदीचंद माली एवं महेंद्र माली की हुई मौत खेडा़ हेतम निवासी महेश शर्मा अभी भी है लापता नदी मे बहने से घायल खेडा़ हेतम निवासी राकेश माली , जीवराज माली एवं सूंपा निवासी विजयप्रताप को किया शाहपुरा रैफर लापता युवक की तलाश मे नदी पर शाहपुरा सीओ ओमप्रकाश पुलिस जाब्ता सहित बडी संख्या मे ग्रामीण है मौजूद कस्बे मे दो दर्दनाक हादसे होने के उपरांत भी क्षेत्रीय विधायक लालाराम बैरवा के यहां नही पंहुचने से जनता मे दिखा आक्रोश एसडीआरएफ टीम के मौके पर पंहुचने मे देरी होने पर भी ग्रामीणों ने की नारेबाजी फूलियाकलां के केकडी रोड़ स्थित खारी नदी पर हुआ हादसा
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSundram Kumar
Sept 15, 2025 09:20:21
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना वक्फ बिल के फैसले पर... कोर्ट में मामला है न्यायालय में मामला चल रहा है वफ़्क़ बोर्ड पर हम लोग पिटीशन दिया है जो भी न्यायालय का फैसला आएगा स्वागत करते हैं भारत-पाकिस्तान के एशिया कप में मैच के बाद हैंडशेक पर--- हैंडशेक हुआ नहीं हुआ मैच हुआ क्यों हुआ हमने कल भी इस बात को कहा था आप एक तरफ कहते हैं की रगों में खून सिंदूर दौड़ रहा है एक तरफ पानी बंद करते हैं आप खून की बात करते हैं सीज फायर होता है आपकी सहूलियत से आपकी सहूलियत से मैच भी होता है जवाब उन लोगों को देना चाहिए दरभंगा गए थे -- दरभंगा में हम लोग fir कराया है लेकिन आप जान रहे हैं आप सोच सकते हैं अराजकता इस हिसाब से फैला हुआ है कि नेता विरोधी दल को fir कराना जाकर करना पड़ रहा है यह स्थिति बन गया है ऊपर से लोग खाली आदेश देते हैं आदेश वही देते हैं जो बेईमान लोग हैं 2005 के पहले यह नहीं होता था जिस हिसाब से पत्रकारों को गाली दिया जा रहा है पीटा जा रहा है अटेम्प्ट टू मर्डर किडनैपिंग गाड़ी में खींच कर बैठने की कोशिश की जा रही है पीटा जा रहा है मां बहनों को गाली दिया जा रहा है यह कौन दे रहा है संवैधानिक पद पर बैठा आदमी कौन दे रहा है जो भाजपा का मंत्री है ऐसे ऐसे लोगों को मंत्री बनाया हुआ है मंत्री जो दवा चोरी के इल्जाम में कोर्ट से साबित भी हो गया कोर्ट ने सजा भी सुनाई वैसे लोग मंत्री हैं क्या उम्मीद कर सकते हैं यह लोग क्या बिहार का भला करेंगे बाइट --- तेजस्वी यादव नेता विरोधी दल बिहार
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Sept 15, 2025 09:19:41
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली.... - रविवार की शाम कर्मनाशा नदी में दो बच्चों के डूबने का मामला - 15 घंटे बाद कर्मनाशा नदी में मिला एक मृतक बच्चे का शव - एसडीआरएफ की टीम ने खोज निकाला एक बच्चे का शव - 09 वर्षीय हिमांशु का शव देखते ही परिजनों में मचा कोहराम - घटना के 15 घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे जिले के आल्हा अधिकारी और जनप्रतिनिधि - मृतकों के परिजनों के दर्द को बाटने पहुंचे सैयदराजा पूर्व सपा विधायक और राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू - 12 वर्षीय पियूष के शव की कर्मनाशा नदी में तलाश में जुटी है एसडीआरफ - कंदवा थाना क्षेत्र के चारी गांव में जीवित्पुत्रिका व्रत पूजा के दौरान कर्मनाशा नदी में डूबे थे दो बालक. मौके का विजुअल, एसडीआरएफ द्वारा नदी में खोजने का वीडियो
0
comment0
Report
ASAVNISH SINGH
Sept 15, 2025 09:19:17
Fatehpur, Uttar Pradesh:स्लग- फतेहपुर में स्कूली बच्चों की वैन पलटी, आधा दर्जन घायल एंकर- फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा गांव के पास सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। ग्राम हसनपुर से बच्चों को लेकर रेडिएंट वे पब्लिक स्कूल जा रही एक स्कूली वैन सड़क किनारे खड़ी कार से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करीब आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए, जिन्हें परिजन तत्काल रामसनेही हॉस्पिटल लोधीगंज लेकर पहुंचे, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैन (नंबर UP 77 AN 5635) बिलंदा की ओर जा रही थी। शादाब मोड़ के पास सड़क किनारे खड़ी आर्टिका कार (नंबर UP 78 HA 0798) से टक्कर लगते ही वैन पलट गई। उस समय वैन में करीब 15 बच्चे सवार थे, घायल बच्चों में अभय सिंह पुत्र पुत्तन सिंह, कमल, कार्तिक और कृषिक शामिल हैं, सभी निवासी ग्राम हसनपुर थाना हुसैनगंज बताए गए हैं। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं और सभी की स्थिति सामान्य है, बतादें कि वैन चालक नशे में था और हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और शांति व्यवस्था कायम की। परिजनों में हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Sept 15, 2025 09:19:02
Azamgarh, Uttar Pradesh:रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh जिउतिया त्यौहार में पूर्व प्रधान की बेटे द्वारा हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, त्यौहार में दबंगई तथा दहशत बनाने की कोशिश, मुकदमा दर्ज। Anchor :- जहां कार्यक्रमों में हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। इसके बाद भी लोग इससे बाज नहीं आ रहे है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां लंबे समय से चली आ रही परंपरा व त्यौहार आजमगढ़ जिले में एक दिन पूर्व अपनी संतान की लंबी आयु को लेकर जिउतिया व्रत रखकर महिलाओं द्वारा कार्यक्रम किया जा रहे थे, वहीं कल शाम को उस कार्यक्रम में गांव के पूर्व प्रधान के बेटे द्वारा बंदूक में गोली भरकर कई बार हर्ष फायरिंग करते हुवे नजर आये। यह वायरल वीडियो जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के आरजी अजगर मगरवी गांव का बताया गया। V.O. :- सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक जो बंदूक में कई बार गोलियां भरकर ऊपर की तरफ हर्ष फायरिंग कर रहा है। जहां काफी लोगों की भीड़ है, जिसमें कुछ खड़े हैं तो कुछ लोग बैठे हुए हैं। फायरिंग के दौरान कोई अप्रिय घटना भी हो सकती थी लेकिन यह युवक बेखौफ होकर लगातार हर्ष फायरिंग कर रहा है। जिसे किसी ने रोकने का भी प्रयास नहीं किया और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। यह घटना आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के आरजी अजगर मगरवी गांव का बताया गया। जहां कल/एक दिन पूर्व जिउतिया के त्यौहार को लेकर महिलाएं अपने संतान की सुख समृद्धि के लिए व्रत रखते हुए पूजा पाठ कर रही थी, वहीं उस गांव के पूर्व प्रधान के बेटे विजय कुमार यादव अपने पिता के लाइसेंसी बंदूक से प्रदर्शन करते हुए कई बार हर्ष फायरिंग करते नजर आये। बताया गया कि यह युवक मनबढ़ व दबंग किस्म का है, इस वायरल वीडियो के बाद क्षेत्र में जहां दहशत का माहौल है। इस मामले में एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपी विजय कुमार यादव पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उस अनुसार विधिक कार्रवाई की जायेगी। Bite :- चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Sept 15, 2025 09:18:29
Lucknow, Uttar Pradesh:वक़्फ़ संशोधन बिल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जो आज फैसला यह फैसला मुसलमान के हक पर है जिस तरह से कुछ चीजों पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई है उसे हम लोग खुश हैं अब डीएम के पास पावर नहीं रहेगी इस बात पर खुश है हम लोग इसी बात का विरोध कर रहे थे और जिस तरीके से वक़्फ़ संशोधन बिल में किसी मुसलमान को कमेटी में शामिल करने के लिए 5 साल की प्रैक्टिस होना जरूरी है इसको लेकर फैसला आया है इसमें भी खुशी है मगर जिस तरीके से गैर मुसलमान को वक़्फ़ बिल मैं शामिल करने की बात कही है इससे कहीं ना कहीं हम लोगों को दिक्कत है हम लोग किसी दूसरे के मजहब में नहीं घुसते हैं ना किसी मंदिर के ट्रस्ट में मुसलमान है ना किसी गुरुद्वारे में मुसलमान ट्रस्ट में है मुसलमान कितने काबिल है कि खुद वक़्फ़ बोर्ड चला सकते हैं इसलिए सुप्रीम कोर्ट को इस पर सोचना चाहिए TT... सुफियान निजामी प्रवक्ता दारुल उलूम फिरंगी महली
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Sept 15, 2025 09:18:21
Jaipur, Rajasthan:जिला - JAIPUR विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण) रिपोर्टर - प्रदीप सोनी इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी कस्बा - शाहपुरा Mob:- 8949522987 Twitter :- @pradeepsonizee , @gopiyogi13 शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह आज शाहपुरा में, पाटोत्सव व सैन समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में की शिरकत, उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाओं का हुआ सम्मान, कार्यक्रम में पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल समेत गणमान्य लोग रहे मौजूद, त्रिवेणी धाम में हुआ कार्यक्रम आयोजित। एंकर..... जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह सोमवार को शाहपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने त्रिवेणी धाम में आयोजित पाटोत्सव एवं श्री सैन समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर समाज की ओर से शिक्षा, खेल व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। सांसद ने कहा कि प्रतिभा किसी भी समाज की सबसे बड़ी ताकत होती है और युवा पीढ़ी को प्रोत्साहन मिलने से समाज का गौरव और अधिक बढ़ता है। समारोह में पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल समेत बड़ी संख्या में समाजबंधु व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Sept 15, 2025 09:18:12
Banswara Rural, Rajasthan:नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के चित्रा डूंगरी गांव में अपने पियर आई 30 वर्षीय विवाहित मांगी विशाक्त पदार्थ के सेवन से गंभीर रूप से बीमार हो गई,विवाहिता को उसकी भाभी ने शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इसकी जानकारी सदर थाना पुलिस को दी जिस पर पुलिस चिकित्सालय पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया,पुलिस से शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है,परिजनों ने आरोप लगाया है कि विवाहिता के पति उसके साथ मारपीट कर रहा था अब उसको जहर पिलाया गया या उससे पिया है इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है,पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट का आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दि है वीओ - परिजन और पुलिस बाइट- मृतक की भाभी बाइट - जांच अधिकारी - सदर थाना
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top