Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sirohi307001

आबूरोड में नई पुलिस चौकी का उद्घाटन, सुरक्षा में आएगी मजबूती!

STSharad Tak
Jul 15, 2025 14:32:26
Sirohi, Rajasthan
एंकर - आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के किवरली पोस्ट पर नई पुलिस चौकी का मंगलवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल एवं पिंडवाड़ा-आबू विधायक समाराम गरासिया ने नेशनल हाइवे स्थित किवरली पुराने टोल नाके के पास अस्थाई भवन का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि किवरली पुलिस चौकी पहले से संचालित थी, लेकिन भवन के जर्जर होने से इसे बंद करना पड़ा था। अब स्थानीय लोगों एवं राज्य सरकार के सहयोग से नए भवन का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि नई चौकी से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था और मजबूत होगी। समारोह में विधायक समाराम गरासिया ने पुराने जर्जर भवन के नव-निर्माण एवं मरम्मत के लिए अपने विधायक कोष से पंद्रह लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही ब्रह्माकुमारी संस्थान आबूरोड के बीके मृत्युंजय भाई ने भवन की संपूर्ण मरम्मत एवं संचालन का जिम्मा लेने की बात कही। मौके पर ही इंजीनियर को बुलवाकर एस्टीमेट भी लिया गया। बाइट - अनिल कुमार बेनीवाल, पुलिस अधीक्षक (वर्दी में) बाइट - समाराम गरासिया, विधायक बाइट - बीके मृत्युंजय, सचिव, ब्रह्माकुमारी संस्थान आबूरोड (साफे में)
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MJManoj Jain
Aug 31, 2025 17:46:03
Shajapur, Madhya Pradesh:
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर एंकर- शाजापुर शहर के महूपुरा क्षेत्र में रविवार को चिल्लर नदी पर बनी रपट पर एक हादसा हो गया। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें रपट पर पैदल जा रही महिला को पीछे से आ रहे बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी, जिससे महिला और बाइक पर सवार दोनों युवक नीचे गिर गए । कोई भी पानी में नहीं गिरा। गनीमत रही की नदी किनारे हुए इस हादसे में कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई। आसपास से निकल रहे स्थानीय लोगों ने तीनों की मदद की। इस हादसे में वाहन चालक और महिला को मामूली चोंट आई है। पूरी घटना वहां पर बनी दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। महुपूरा रपट पर आएं दिन हादसे होते रहते हैं। चीलर नदी पर बनी इस रपट की ऊंचाई अधिक नहीं है। आज भी बारिश के कारण रपट पर पानी बह रहा है।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Aug 31, 2025 17:45:55
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा सुजानगढ़ लोकेशन सुजानगढ़ स्थानीय संवाददाता राजकुमार चोटिया मोबाइल 9214650451 वर्क शॉप में लगी आग से मची अफरा तफरी सुजानगढ़। सुजानगढ़ की सालासर रोड पर तोदी मोटर्स के पास स्थित एक वर्क शॉप में अचानक आग लग गई। आग की लपटे इतनी तेज थी की लपटे दूर - दूर तक नजर आई। आग लगने के बाद मौके पर तेज धमाके की आवाज भी आई। हर कोई लपटे देखकर सहम गया। नगरपरिषद की फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। स्थानीय युवा व दमकल कर्मी को नोहरे में घुसे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। वर्क शॉप प्रहलाद सैनी की बताई जा रही है। वर्क शॉप में आग लगने के बाद अंदर रखी गाड़िया, मोटर पार्ट्स व सब कुछ जलकर राख हो गया। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ मौके पर लग गई।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Aug 31, 2025 17:45:47
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
exclusive @devendra_jpr राजसमंद से बड़ी खबर, पीपरड़ा चौराहे के पास जबरदस्त एक्सीडेंट मामला, एक निजी बस और तीन ट्रक आपस में टकराए, घटना की सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस और एमबीसी के जवान पहुंचे मौके, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को भिजवाया गया हॉस्पिटल, एक के बाद एक सभी वाहन टकराया आपस में, हाईवे पर वाहन टकराने के बाद यातायात को किया गया डायवर्ट, मौके पर लोगों की लगी भारी भीड़, राजसमंद। राजसमंद ज़िले के पीपरड़ा चौराहे के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक निजी बस और तीन ट्रक आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि देखते ही देखते एक के बाद एक चार वाहन आपस में भिड़ते चले गए। घटना की सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस और एमबीसी के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद हाईवे पर भारी जाम की स्थिति बन गई, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात को डायवर्ट कर दिया है। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वन, 2,वन,,,राजनगर पुलिसकर्मी जिला, राजसमंद जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Aug 31, 2025 17:45:33
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा- रतनगढ़ लोकेशन--रतनगढ़ संवाददाता- नवरतन प्रजापत मोबाइल-9414776072_9672534751 भाजपा कार्यकर्ताओं ने  मोदी के मन की बात का 125 वां एपिसोड सुना  चूरू। जिले के रतनगढ़ में भारतीय जनता पार्टी शहर मण्डल द्वारा भाजपा पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं ने मोदी के मन की बात का 125 वां एपिसोड शहर के विभिन्न बूथों पर सुना। भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष महेश सैनी ने बताया कि शहर के बूथ संख्या 72 पर रतनगढ़ के पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात सुनी | इस अवसर पर पूर्व विधायक महर्षि ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से पहाड़ी क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है | लेकिन NDRF व SDRF और सुरक्षा बालों द्वारा राहत कार्यों द्वारा हताहतों को राहत पहुँचाना भी सराहनीय कार्य है | पुलवामा में डे नाईट क्रिकेट मैच का सफल आयोजन होना और कश्मीर की डल झील खेलों इण्डिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल में 800 से ज्यादा ऐथिलिस्ट शामिल हुए | जो कि सभी के लिए प्रेरणादायक है मन की बात में मोदी ने आगामी विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाये देकर विश्वकर्मा योजना के बारे में भी विस्तार से बताया |  शहर मण्डल के मन की बात के संयोजक निरंजन र्रुन्थला ने बताया कि शहर के विभिन्न बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मन की बात कार्यक्रम को सुना | उन्होंने बताया कि स्वदेशी अपनाकर देश को शसक्त बनाकर विक्सित भारत के संकल्प को साकार करें | इस दौरान विभिन्न बूथों पर भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे | बाइट _अभिनेश महर्षि,पूर्व विधायक रतनगढ़। नवरतन प्रजापत  जी मीडिया चूरू बीबी Mob. 9414776072
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Aug 31, 2025 17:45:22
Delhi, Delhi:
दिल्ली कैंट मे राधा अष्टमी मनाई गईं भक्तो ने आस्था की डुबकी लगाई राधा अष्टमी पर कलाकर राधा कृष्ण बने जमकर झूमें लोकेशन... दिल्ली कैंट एंकर... देश भर मे राधा अष्टमी बडी धूमधाम से मनाई गईं साउथ वेस्ट दिल्ली कैंट विधानसभा कबूल लाइन मे 11 वर्षो से राधा अष्टमी मनाई. राधा अष्टमी पर राधा रानी के दर्शन करने के लिऐ मंदिर मे भक्तो की भीड़ उमड़ी हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी मनाई जाती है दिल्ली कैंट के राधा कृष्ण भक्तो का कहना है वर्षो से राधा अष्टमी बडे उलास के साथ मनाते आ रहे है भक्त आस्था की डुबकी मे झूमते नजर आये पिटुसी.... शरद भारद्वाज
0
comment0
Report
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Aug 31, 2025 17:33:15
Imarti Bisen, Uttar Pradesh:
गोंडा।थाना इटियाथोक क्षेत्रांतर्गत रात्रि चेकिंग के दौरान इटियाथोक पुलिस व SOG टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश मनीष तिवारी गोली लगने से घायल सहित कुल 02 बदमाश गिरफ्तार व उनके कब्जे से 315 बोर तमंचा,01-01 जिंदा/खोखा कारतूस तथा चोरी की हुई बुलेट मोटरसाइकिल बरामद बताते चलें थाना इटियाथोक के एक सिपाही जो थाने के बाहर क्वाटर लेकर रह रहा था,उसने अपनी बुलेट को बाहर खड़ा कर रखा था कि दिन में ही चोरी हो गई घटना से इटियाथोक पुलिस की बड़ी फजीहत हुई थी।
1
comment0
Report
ASARUN SINGH
Aug 31, 2025 17:31:27
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखबद अरुण सिंह फर्रुखाबाद में अचानक आसमान से बरसी मौत आधा दर्जन लोग आकाशी बिजली से झूम से वही एक की मौत पांच अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे जनपद के अलग-अलग ब्लॉक में हुई घटना 27 बकरी और एक भैंस ने भी अपनी जान गवा हालत अचानक बिगड़े जनपद के अलग-अलग स्थान अंतर्गत हुई है घटनाएं कायमगंज मेंरापुर कमालगंज नवाबगंज में आकाशीय बिजली का कहर फर्रुखाबाद जिले में अचानक मौसम ने कहर बरपाया, आधा दर्जन से ज्यादा लोग आकाशीय बिजली का शिकार बने, जिसमें एक की मौत हो गई और पांच लोगों की हालत गंभीर है, वे अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। जनपद के अलग-अलग ब्लॉक कायमगंज, मीरापुर, कमालगंज और नवाबगंज में यह दर्दनाक घटनाएं हुईं। इसके अलावा, 27 बकरियां और एक भैंस भी बिजली गिरने से मारे गए। कायमगंज के हथौड़ा गांव में खेत में काम कर रहे दो युवकों पर बिजली गिरी, इस हादसे में देवेंद्र की मौत हो गई, जबकि भूरे निवासी गंभीर रूप से झुलस गया और उनका इलाज चल रहा है। नवाबगंज ब्लॉक में रविवार रात एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे जान-माल की हानि हुई। कमालगंज में भी बिजली गिरने से महिला घायल हुई और कई मवेशी मारे गए। मवेशियों को भी नुकसान कुल मिलाकर, लगभग 27 बकरियां और एक भैंस भी बिजली गिरने से मारी गई हैं। ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति पर गहरा असर पड़ा है, लोगों का हाल बेहाल है।
2
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Aug 31, 2025 17:31:21
Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( देहरादून / सेलाकुई ) स्लग :--- ऑपरेशन कालनेमि में दून पुलिस ने पकड़ा ‘बांग्लादेशी डॉक्टर’ एंकर :---- देहरादून पुलिस ने “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है... ये शक्श पिछले लंबे समय से अपनी पहचान छिपाकर सेलाकुई क्षेत्र में बंगाली डॉक्टर बनकर अवैध रूप से रह रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान 27 वर्षीय "चयन अधिकारी उर्फ अमित कुमार पुत्र मनीसन्त अधिकारी, निवासी श्रीपुर, जेसोर (बांग्लादेश) के रूप में हुई है। आरोपी के पास से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद किए गए है... दरअसल एसएसपी देहरादून को मिली गुप्त सूचना पर एलआईयू, स्पेशल ब्रांच, एसओजी, आईबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने कैंचीवाला धूमनगर चौक, सेलाकुई से अवैध रूप से यहां रह रहे इस बांग्लादेशी को पकड़ा है । पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वो वर्ष 2017-18 में बांग्लादेशी पासपोर्ट पर भारत आया था और बाद में भारतीय पहचान पत्र बनाकर अवैध रूप से क्लिनिक चला रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले अपना नाम अमित कुमार पुत्र मनीसन्त अधिकारी, पश्चिम बंगाल निवासी बताया लेकिन सख्ती से पूछताछ पर उसने अपनी असली पहचान बांग्लादेशी नागरिक के रूप में बताई। आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम में मुख्य रूप से LIU उप निरीक्षक संतोष बिष्ट, शादाब अहमद व सेलाकुई थाना पुलिस शामिल रही। अभियुक्त के खिलाफ थाना सेलाकुई में विदेशी अधिनियम की धारा 14 और बीएनएस की धाराओं 318(4), 338, 336(3) व 340(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
1
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Aug 31, 2025 17:31:05
Kanpur, Uttar Pradesh:
वीओ- वहीं गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि 19 अगस्त को इटियाथोक थाने में तैनात हेड कांस्टेबल राघवेंद्र प्रताप शाही की बुलेट गाड़ी को मनीष तिवारी और सुरेंद्र कुमार भारतीय द्वारा चोरी कर लिया गया था। जहां पुलिस मुठभेड़ के दौरान मनीष तिवारी के पैर में गोली लगी है तो वहीं मौके का फायदा उठाकर भाग रहे सुरेंद्र कुमार भारती को भी गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है। कि और किन-किन घटनाओं को इन दोनों लोगों ने अंजाम दिया है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बाइट- विनीत जायसवाल-पुलिस अधीक्षक गोंडा।
4
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Aug 31, 2025 17:30:55
Jaspur, Uttarakhand:
जसपुर -तराई पश्चिमी वन प्रभाग की फाटो राजि के टूरिस्ट जॉन में टाइगर ने किया शिकार लाइव वीडियो जनपद उधम सिंह नगर के तराई पश्चिम वन प्रभाग की फाटो जॉन में टाइगर ने किया हिरण का शिकार मौसम के बदलाव के कारण वन्य जीव भी घातक हो जाते है टाइगर के लाइव शिकार करते हुए वीडियो जमकर हो रही है वायरल अक्सर इस क्षेत्र में बाघ जैसे जानवर वन गुर्जरों के मवेशियों को भी बनाते है निशाना आज सुबह ही एक गोवंश को बाघ ने बनाया अपना निशाना
1
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Aug 31, 2025 17:30:47
DMC, Chandigarh:
अब तक कुल 38,286 किसानों ने अपनी फसल क्षति का दावा दर्ज कराया पंजीकृत कुल क्षेत्रफल 2,42,945.15 एकड़ तक पहुँचा पहले ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल 7 जिलों के 188 गांवों के लिए खोला गया था इसके बाद इसका दायरा बढ़ाकर 12 जिलों के 1402 गांवों तक कर दिया गया इनमें रोहतक के 41,हिसार के 86, चरखी दादरी के 34,पलवल के 59, सिरसा के 6, भिवानी के 43 गांव शामिल रेवाड़ी के 7, कुरुक्षेत्र के 75, यमुनानगर के 600 –सभी गाँव, नूंह के 166, फतेहाबाद के 21 और झज्जर के 264 – सभी गांव शामिल जिला राजस्व अधिकारी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त दावों का सत्यापन विशेष गिरदावरी के रूप में करेंगे
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Aug 31, 2025 17:30:42
Panchkula, Haryana:
पंचकूला। सेक्टर-17 स्थित इंदिरा कॉलोनी में भारी बारिश के बाद लोगों के घरों में पानी घुस गया, जिससे कॉलोनीवासियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। लोगों का कहना है कि बरसात के दौरान घरों में पाँच-पाँच फीट तक पानी भर गया, जिससे घर का सारा सामान खराब हो गया। यहां तक कि खाने-पीने का सामान भी बर्बाद हो गया, जिसके कारण परिवारों के सामने भोजन की भी समस्या खड़ी हो गई है। कॉलोनीवासियों ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि नेता केवल वोट लेने के समय कॉलोनी में आते हैं, लेकिन जब जनता किसी मुश्किल का सामना करती है, तो कोई भी राजनीतिक व्यक्ति उनकी सुध नहीं लेता। इस बीच समाजसेवी दीपक गर्ग कॉलोनी में पहुंचे और प्रभावित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याओं को समझा। उन्होंने लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि वह प्रशासन को भी इस समस्या से अवगत कराएंगे, ताकि कॉलोनी में स्थायी समाधान निकाला जा सके।
4
comment0
Report
AMAjay Mehta
Aug 31, 2025 17:30:37
Fatehabad, Haryana:
टोहाना में भारी बरसात से जगह जगह जलभराव टोहाना के नागरिक अस्पताल में जलभराव का वीडियो आया सामने नागरिक अस्पताल के बाहर और आपातकालीन विभाग में भरा बरसाती पानी मरीजो के साथ साथ मेडिकल और अस्पताल स्टाफ को करना पड़ा मुश्किलों का सामना जलभराव के सामने प्रशासनिक दावे हुए फेल
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Aug 31, 2025 17:30:30
Chittorgarh, Rajasthan:
#गंगरार, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले गंगरार में चित्तौड़गढ़ से भीलवाड़ा जा रहा एक ट्रेलर हादसे का शिकार हुआ। ट्रेलर आगे चल रहे वाहन के अचानक ब्रेक मारने से पीछे जा टकराया। घटना जोजरो का खेड़ा, देवनारायण मंदिर के पास हुई। ओवर ब्रिज पर जाम के कारण वाहनों को रॉन्ग साइड से गुजरना पड़ा। हादसे के समय एक कार को बचाने की कोशिश में ट्रेलर ने अचानक ब्रेक मारा। इससे ड्राइवर केबिन में फँस गए। ग्रामीणों ने केबिन काटकर ड्राइवर को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। प्रशासन और ट्रैफिक विभाग मौके पर पहुँचकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Aug 31, 2025 17:30:18
Sri Ganganagar, Rajasthan:
श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर से बड़ी खबर श्री गंगानगर के होमगार्ड जवान की बड़ी करतूत पत्नी और साले पर रंजिश वश मुकदमा करवाने के लिए होमगार्ड जवान ने साले के घर में रख दी नशीली गोलियां पुलिस को एक अध्यापक व उसकी बहन पर नशीली गोलियां बेचने की किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से दी सूचना पुलिस को घर के नकारा शौचालय मे नशीली गोलियां पड़े होने की दी थी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने शौचालय से बरामद की थी 800 प्रेगाबेलीन नशीली टेबलेट होमगार्ड की पत्नी ने पति पर रंजिशवश मुकदमे मे फंसाने की नियत से नशीली टेबलेट घर मे छिपाने के आरोप का दर्ज कराया मुकदमा CI रामप्रताप वर्मा कर रहे मामले की जांच
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top