Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sirohi307001

रेवदर बांध का ओवरफ्लो: किसानों में खुशी की लहर!

STSharad Tak
Aug 26, 2025 02:32:22
Sirohi, Rajasthan
रेवदर (सिरोही) क्षेत्र का टोकरा बांध देर रात हुआ ओवरफ्लो 31 फीट भराव क्षमता वाले बांध पर ओवरफ्लो के बाद चल रही चादर, माउंट क्षेत्र में हो रही बारिश से बांध में पानी की आवक लगातार जारी, बांध के ओवरफ्लो होने से क्षेत्र के किसानों में ख़ुशी की लहर @JituSant9
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AJAvinash Jagnawat
Aug 26, 2025 05:46:15
Udaipur, Rajasthan:
प्रवेंद्र शर्मा लोकेशन-झल्लारा,सलूंबर कोड-411784 mob-9928157095 एक्स-@pravendras55618 सलूम्बर के झल्लारा से बड़ी खबर पानी के तेज बहाव से बहा भबराना आसपुर मार्ग पर बना पुल पानी के बहाव के साथ देर रात सोम नदी पर बना पुल बहा आवागमन बंद सोम कमला आंबा बांध के गेट खुलने से पूरे वेग से बह रही है सोम नदी भबराना के निकट बने पुल के बहने से डूंगरपुर जिले से सीधा संपर्क कटा दोनों छोरों पर अटके सलूम्बर व डूंगरपुर जिले के ग्रामीण पुल बहने के बाद कार्य की गुणवत्ता पर खड़े हुए कई सवाल सूचना पर उप सरपंच जसवंत सिंह भूपेश कलाल सहित दर्जनों ग्रामीण पहुंचे मौके पर बाइट- ग्रामीण
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Aug 26, 2025 05:46:06
Jhalawar, Rajasthan:
बकानी (झालावाड़) एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के बकानी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुरिया गांव में बीते दिनों मंदिर के समीप खड़ी बोलेरो वाहन में अज्ञात बदमाश ने आग लगा दी थी। वाहन मालिक कालूलाल लोधा ने बकानी थाने में रिपोर्ट पेश की थी और बताया था कि पुरानी रंजिश के चलते शराब के नशे में गांव के ही मोहनलाल उर्फ राहुल मेहर ने उनकी बोलेरो जीप में आग लगा दी। जिससे बोलेरो वाहन जलकर कबाड़ हो गया और वाहन में रखे सरकारी दस्तावेज भी जल गए। मामले में अनुसंधान में जुटी बकानी थाना पुलिस ने आरोपी राहुल मेहर को गिरफ्तार किया और आरोपी के कब्जे से बोलेरो वाहन से चुराई बैटरी भी जप्त की गई है। Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Aug 26, 2025 05:46:00
Karauli, Rajasthan:
मासलपुर दरवाजा क्षेत्र में चोरों ने परचून की दुकान में किया हाथ साफ, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो- जिला मुख्यालय स्थित मासलपुर दरवाजा क्षेत्र में परचून की दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने दुकान की शटर और ताला तोड़ कर हजार रुपए की नकदी, आटे के कट्टे, तेल, यूपीआई स्पीकर बॉक्स, गुटखा और अन्य परचून का सामान पार कर लिया। वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने दुकान के आगे लगी स्ट्रीट लाइट की तार काट दी और फिर शटर तोड़कर चोरी की। दुकान के नजदीक ही टूटा हुआ ताला भी बरामद हुआ है। पीड़ित दुकानदार खालिद पुत्र अब्दुल हई, उम्र 35 साल, निवासी ढोली खार ने बताया कि वह रात करीब 11 बजे दुकान बंद करके घर गया था। सुबह लगभग 6 बजे आसपास रहने वाले लोग और मस्जिद जाने वाले मौलवी ने दुकान की टूटी शटर देखी और उसे फोन पर सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही खालिद मौके पर पहुंचा और पुलिस को चोरी की रिपोर्ट दी। घनी आबादी वाले क्षेत्र में चोरी की घटना से लोगों में रोष व्याप्त है। क्षेत्र के लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और नशे के कारोबार पर लगाम कसने की मांग की है। आशीष चतुर्वेदी 8769912378
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 26, 2025 05:45:53
Udaipur, Rajasthan:
प्रवेंद्र शर्मा लोकेशन-झल्लारा,सलूंबर कोड-411784 mob-9928157095 एक्स-@pravendras55618 सलूम्बर के झल्लारा से बड़ी खबर बरसात का कहर जारी भबराना में भी जमीदोज हुआ कच्चा मकान गांव कि सेवक बस्ती में बना कच्चा मकान बरसात से गिरा हादसा टला इससे पूर्व घटेड़ में कच्चा मकान सहित खिरावाड़ा में गिरि थी आश्रम की दीवार अलग अलग जगह हुए हादसों में पीड़ितों को हुआ हजारों का नुकसान ग्रामीणों ने पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता दिलवाने की रखी मांग
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Aug 26, 2025 05:45:46
Pali, Rajasthan:
बिग ब्रेकिंग मारवाड़ जंक्शन इनफार्मर सुरेश पवार जिला रिपोर्टर संदीप राठोड़ @Palisandeep_ @sureshpava81319 नदी के पानी के तेज बहाव में बाइक सहित बहा युवक, सूचना पर राणावास पुलिस चौकी स्टाफ पहुंचे मौके पर, ग्रामीणों के सहयोग से बाइक सवार को निकाला नदी से बाहर, राणावास क्षेत्र के रघुनाथसिंह गुड़ा सड़क मार्ग सुकड़ी नदी की घटना, गनीमत रही कि नदी में टीले चढ़ गया बाइक सवार ।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Aug 26, 2025 05:45:38
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner बीकानेर के खाजूवाला से बङी खबर खाजूवाला में लगातार चोरों के हौसले बुलंद, देर रात को इलेक्ट्रॉनिक शॉप को बनाया निशाना, करीब चार क्विंटल तांबे की तार दुकान से की चोरी, दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर हुए कैद, देर रात करीब 2:00 बजे चोरी करते 6 चोर हुए कैमरे में कैद, दुकान का शटर हाथों से तोड़ते हुए चोर हुए कैमरे में कैद, खाजूवाला पुलिस की टीम पहुंची मौके पर, खाजूवाला मंडी में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर आमजन में आक्रोश, खाजूवाला के सरकारी अस्पताल के पास की है घटना।
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Aug 26, 2025 05:45:28
Pali, Rajasthan:
रोहट (पाली) इन्फॉर्मर – बालाराम हरावास 98299 10478 जिला रिपोर्टर – संदीप राठौड़ 95098 22229 @Palisandeep_ | @BalaramHarawas रेडियो नदी बहने लगी पूरे वेग के साथ, दानासनी रपट पर बह रहा है 3 फीट से ज्यादा पानी, दानासनी गांव का रोहट से सम्पर्क टूटा, दानासनी से रोहट मार्ग अवरुद्ध होने से आवागमन हुआ बाधित, लोग जान जोखिम में डालकर नदी कर रहे हैं पार, छोटे बच्चे नदी के पानी में कर रहे हैं अठखेलियां, कभी भी हो सकता है हादसा, उपखंड प्रशासन हैं इससे बेखबर ।
0
comment0
Report
Aug 26, 2025 05:43:52
Jalore, Rajasthan:
जिले के तीखी गांव में जैन धर्म का पर्युषण पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। तीखी में साध्वी यत्नदर्शिता का चातुर्मास भी खूब धूमधाम से संपन्न हो रहा है। सोमवार को तीखी में भगवान महावीर स्वामी का जन्म वाचन समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। भगवान का पालना को भव्य रथ में रमेशकुमार खूबचंद नागोत्रा सोलंकी के घर नाचते बाजते लेकर गये। उनके घर अर्धरात्रि तक प्रभु भक्ति होती रही,भक्ति कार्यक्रम में बाकरा,मांडवला, बालवाड़ा,केशवना,जालोर से भी मेहमान शरीक हुए। तीखी के जैन भक्तों ने नाचगान के साथ खूब भजन गाये, महिलाएं भी पीछे नहीं रही। कुल मिलाकर यह समारोह यादगार बन गया।सोमवार को दूसरे दिन यशोदा महाराज ने रमेश कुमार के घर सकल श्री संघ के साथ पावन पगलिए किए।जनप्रतिनिधियों सहित जैन सदस्य भी समारोह में उपस्थित थे।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Aug 26, 2025 05:33:56
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 2608JALG_AMALNER_JAWAN Assigned by - Date- 26-08-25 File _VDO Photo Byte - जळगाव,अमळनेर जळगावच्या अमळनेर तालुक्यातील अंबारे येथील सीआयएसएफ जवानावर शासकीय इतमामात अंत्यसंस्कार.. दशरथ शांताराम पाटील या ४१ वर्षीय सीआयएसएफ जवानाला मुंबई येथे कर्तव्यावर असताना वीरमरण आले होते खान्देश सुरक्षा रक्षक आणि करणखेडा माध्यमिक विद्यालयाच्या विद्यार्थ्यांनी वीर जवानाला सलामी देण्यासाठी ३०० फूट तिरंगा रॅली काढली अंबारे आणि खापरखेडा येथील दोन्ही गावांत घरांसमोर रांगोळ्या टाकण्यात आल्या होत्या. प्रत्येक घरी पार्थिवाची पूजा करण्यात आली. खासदार स्मिता वाघ , जवान परिवार, मित्र , गावकऱ्यांच्या वतीने यांची देखील यावेळी उपस्थिती होती जवानाला निरोप देण्यासाठी अंबारे, खापरखेडा दोन्ही गावकऱ्यांनी एकच गर्दी केली होती.
4
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Aug 26, 2025 05:33:45
DMC, Chandigarh:
मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण की ओर से एक साइकिल यात्रा आयोजित की गई‌  जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी तमाम कैबिनेट मंत्री और विधायक साइकिल और ई-रिक्शा से विधानसभा तक पहुंचे. इस यात्रा को लेकर भाजपा विधायक को ने कहा कि आज सभी लोग साइकिल पर इसलिए जा रहे हैं ताकि प्रदेश के युवाओं को स्वास्थ्य और व्यायाम जोड़ने का संदेश दिया जा सके उन्हें यह संदेश दिए जा सके कि वह खेलों से जुड़े और नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहें।  युवा जब खेलों से जुड़ेगा और स्वस्थ रहेगा तभी वह अपने प्रदेश और देश के विकास में सहयोग कर सकता है। हरियाणा सरकार लगातार इस दिशा में काम कर रही है और हरियाणा  में नशे के खिलाफ कई महीन चलाई जारही है। कांग्रेस द्वारा स्थगन प्रस्ताव को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से कानून व्यवस्था को लेकर जो भी सवाल उठाए जाएंगे । सरकार उनके मजबूत तरीके से जवाब देगी। भाजपा विधायक ने कहा कि कांग्रेस के पास होने के लिए कोई मुद्दा नहीं है इसलिए जानबूझकर वेबीनार मुद्दों पर सदन में हंगामा किया जा रहा है  121- देवेंद्र अत्री,  भाजपा विधायक,  उचाला 121- योगेंद्र राणा, भाजपा विधायक, असंध 121- प्रमोद विद,  भाजपा विधायक,  पानीपत शहर 121- देवेंद्र काद्यान्न, भाजपा विधायक, गन्नौर 
4
comment0
Report
GSGAUTAM SARKAR
Aug 26, 2025 05:33:41
Kurustikur, Chhattisgarh:
एंकर - कांकेर जिले में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश उत्सव की तैयारी बड़ी ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी जिसकी तैयारी व्यापक रूप से की जा रही है। नगर में चारों ओर उत्सव का माहौल है । और लोग श्रद्धा भाव से इस आयोजन की तैयारी में जुटे हुए हैं नगर के हर कोने में दिख रही है गणेश उत्सव की छटा । पंडालों को भव्य बनाने की हो चुकी है तैयारी गणेश उत्सव गणेश स्थापना कल होने वाला है लेकिन आज रात में ही बाजे गाजे और डीजे के साथ गणेश जी को हर पंडाल में ले आया गया है जिससे कि शहर का माहौल भक्ति में हो गया। बीती रात काँकेर में गणेश जी की अन्य झांकिया देखने को मिली ।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 26, 2025 05:33:31
Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना के सबलगढ़ विकासखंड में टेटरा इलाके के पास जंगलों में एक बार फिर दिखे चीते,चीतों ने किया बकरियो का शिकार, कूनो सेंचुरी से 30 किलोमीटर दूर टेंटरा के जंगलों में मादा चीता ज्वाला अपने 3 साबको के साथ दिखाई दी, इलाके में चीतों की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत, टेटरा के भैरव बाबा मंदिर के पास जंगल में दिखाई दिए चीता ,काशीराम करेडा अपनी बकरियों को जंगल में चरा रहे थे यूजीबदौरान चीतों को देखकर वह जंगल से भागे, उनकी दो बकरियों का चीतों ने किया शिकार
0
comment0
Report
PPPoonam Purohit
Aug 26, 2025 05:33:15
Shivpuri, Madhya Pradesh:
सिकंदरा चेक पॉइंट पर अवैध वसूली से दुखी ट्रक चालक ने पेड़ से रस्सी बंद कर गले में लगाया फंदा, बोले सिकंदरा बेरियर पर होती है अवैध वसूली पूरे कागज होने के बाद भी वसूल लिए पैसे,
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Aug 26, 2025 05:33:00
Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli एंकर.. रायबरेली में फैमिली ड्रामे के बीच पुलिस चकरघिन्नी बन गई। पत्नी से लड़ाई के बाद देर रात एक युवक की बाइक गंगा नदी के पुल पर मिली थी। उसके बाद से ही पुलिस पानी में उसकी तलाश करती फिर रही थी। इधर युवक की तलाश में पुलिस पानी में गोते लगा रही थी और उधर जानकारी है कि उसकी लोकेशन कानपुर में मिली है। मामला सरेनी कोतवाली इलाके के लखनगांव का है। यहां के रहने वाले राशिद की दो साल पहले शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही पति पत्नी के बीच अनबन रहती है। बीती रात भी दोनों के बीच लड़ाई हुई थी। बताया जा रहा है कि इसी बीच राशिद के सालों ने भी उसे फ़ोन करके धमकाया था। इसके बाद ही देर रात राशिद घर छोड़कर चला गया। परिजनों ने उसकी तलाश की तो गंगा नदी के गेगासों पुल पर उसकी बाइक मिल गई। पुलिस राशिद की तलाश में पानी में गोते लगा रही है, और बताया जा रहा है कि राशिद की लोकेशन कानपुर में मिली है। एसओ सरेनी के मुताबिक राशिद की लोकेशन कानपुर में मिली है और पुलिस उन्हें लेकर आ रही है। उन्होंने बताया कि राशिद सही सलामत है। बाइट.. शिवकुमार.. ग्राम प्रधान, लखनगांव
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Aug 26, 2025 05:32:51
Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में चोरों ने एक जैन मंदिर को अपना निशाना बनाते हुये मंदिर के अंदर रखी हुई 7 मूर्तियां ,चांदी के कलश और गुल्लक तोड़कर पैसे चोरी कर फरार हो गये । मौके पर पहुँची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । मामला बार थाना क्षेत्र अंतर्गत चिगलुआ ग्राम का है । बताया जा रहा है आज जब सुबह सुबह मंदिर के पुजारी मंदिर में पहुँचे तो देखा कि मंदिर के अंदर चैनल का ताला टूटा हुआ है , जहां अंदर रखी हुई 7 भगवानों की मूर्ति और 4 चांदी के कलश सहित गुल्लक में रखा हुआ पैसा तोड़कर चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है । मूर्ति अष्ट धातु की बताई जा रही है , वहीं मौके पर पहुँची पुलिस मामले की जांच कर चोरों की तलाश में जुट गई है । Byte - लालचन्द्र जैन ( मंदिर प्रभारी)
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top