Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227813

Amethi-बाईक बचाने के चक्कर मे पल्टी बेलोरो

Aug 19, 2025 08:24:13
Dadra, Uttar Pradesh
अमेठी। बाइक बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर बुलेरे रोड के किनारे पल्टी। बुलेरो सवार तीन लोगो को आई मुमुली चोटे। जायस कोतवाली क्षेत्र के इंडियन आयल पेट्रोल पंप के पास की घटना।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRANJEET Kumar OJHA
Aug 19, 2025 10:04:36
Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर आज सुबह से ही आसमान मे काले बादल छाए हुए थे, मगर दोपहर एक घंटे की मूसलाधार बारिश ने नगर निगम पोल खोल कर रख दी, साकची का पुराना एमज़ीएम गोलंबर के पास जल जमाव होने से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, स्कूल से घर जाने वाले बच्चों को भी इस जल जमाव से सड़क पार करने मे काफी परेशानी हो रही थी, आप को बता दे कि स्वछता सर्वेक्षण मे जमशेदपुर को देश मे तीसरा स्थान मिला था, मगर मेंन शहर मे इस प्रकार जल जमाव कंही ना कंही विभाग की पोल खोल कर रख दिया है, साकची ही नहीं बल्कि मानगो मे भी कई जगहों पर जल जमाव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है, इस प्रकार से जल जमाव होने से नगर निगम की पोल खोल कर रख दिया है, अब मौसम विभाग एलो अलर्ट जारी किया है, देखना यह है कि नगर निगम इस कू व्यवस्था को कैसे दूर करेगा या फिर इसी प्रकार जल जमाव से शहर वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, यह आने वाला समय ही बताएगा।
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Aug 19, 2025 10:04:28
Patna, Bihar:
रजनीश पटना Anchor बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी कितना भी घूम लें उनके पास कोई मुद्दा नहीं है और एसआईआर को लेकर आम जनता के बीच भ्रम फैलाने में लगे हैं इससे उन्हें कुछ हासिल होने वाला नहीं है,तेजस्वी यादव प्रधानमंत्री बना रहे हैं राहुल गांधी को पहले विधानसभा चुनाव फ़रियाले उनको पता चल जाएगा,लोकसभा तो अभी दूर है,लेसी सिंह से खास बातचीत की जी मीडिया संवाददाता रजनीश ने वन टू वन विद लेसी सिंह,मंत्री बिहार सरकार
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Aug 19, 2025 10:04:21
Thane, Maharashtra:
शहापूरात पावसाची रिपरिप सुरूच.. संततधार कोसळणाऱ्या पावसामुळे रस्त्यांची दयनीय अवस्था... रस्त्यावरील खड्ड्यांत साचले पावसाचे पाणी... ॲंकर... दोन दिवसापासूनच संततधार कोसळणाऱ्या पावसामुळे शहापुरात जागोजागी पावसाचे पाणी साचले आहे. सध्या पावसाची रिपरिप सुरू असून, शहापुरातील मुख्य रस्ते खड्डेमय झाले आहेत. यामुळे या रस्त्यावरुन प्रवास करताना नागरिकांना हा त्रास सहन करावा लागत आहे. खड्ड्यात पावसाळी पाणी साचल्याने या खड्ड्यात दुचाकी व वाहन आदळून छोटे मोठे अपघात होत असल्याचे चित्र या ठिकाणी दिसून येत आहे. प्रशासना कडून या ठिकाणी तात्पुरती डागडुजी करावी अशी मागणी होत आहे.
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Aug 19, 2025 10:04:12
Ganderbal, :
Jammu and Kashmir CM Omar Abdullah on Kishtwar cloudburst says, “Everyone is aware of the situation in Kishtwar and day by day it is becoming almost impossible to rescue alive almost 70 people who are still missing. In this situation, our effort will be to recover as many bodies as possible and hand them over to the families with proper respect and arrangements.”
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Aug 19, 2025 10:04:08
DMC, Chandigarh:
अभिमन्यु ने कहा हमारा सौभाग्य है कि देश और प्रदेश में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को सिंहासन में सेवा करने का मौका दिया है नायब सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा की सरकार जन कल्याण के लिए निरंतर जनता के साथ मिलकर सब कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बहुत अच्छा काम कर रही है संगठन के कार्य की कड़ी में पूरे प्रदेश में सभी जिलों की जिला कार्यकारिणी हुई है संगठन के अनेक कार्य हम करते हैं तिरंगा यात्रा संपन्न हुई है आने वाले समय में सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा संगठन के कार्य चलते रहते हैं वहीं सरकार के विकास के कार्यों का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसको लेकर भी भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता तैयार रहता है इन योजनाओं पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री ने आज प्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्षों के साथ मुलाकात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष के साथ की मौजूदगी में विधायक मंत्रीगण पूर्व में प्रत्याशी रहे हैं और अलग-अलग बैठक लेकर संगठन के साथ एक बेहतर तालमेल करते हुए प्रदेश में अच्छी सरकार का काम आगे बढ़े और संगठन भी मजबूत रहे इसको लेकर अच्छी बैठक सीएम आवास पर हो रही हैं मुख्यमंत्री का साधुवाद और उन्हें बधाई वह हरियाणा की जनता के हर दिल अजीज बने हुए हैं , हरियाणा की जनता के लोगों को महसूस होता है कि अपने ही उनके परिवार का कोई सदस्य हरियाणा के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर उनकी चिंता कर रहा है सहज और मिलनसार मुख्यमंत्री का मृदु भाषी स्वभाव हरियाणा के लोगों का दिल जीत चुका है और कार्यकर्ताओं के साथ भी उनका समन्वय बहुत अच्छा है वहीं जिन सीटों पर हार हुई हैं उनमें कोई प्रतिनिधि ना रहने के कारण कोई विकास में कमी ना आ जाए और उनके साथ भी ठीक से सामंजस्य में हो वह भी बैठक संपन्न हुई है विपक्ष के नेता विपक्ष का काम करेंगे सरकार के जो नेता हैं सरकार में हैं उनकी जिम्मेदारी है कि जनता के काम मिलकर करवाई और विपक्ष भी अपनी भूमिका निभाई स्वस्थ लोकतंत्र का यही तक आज है विपक्ष अपना काम करें और सरकार अपना काम करे प्रदेश में बढ़ रही बढ़ रही है अपराध की घटनाओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कर गंभीर है और समय-समय पर गृह विभाग और पुलिस विभाग के साथ गंभीरता से मीटिंग लेते है सरकार के अधिकारियों के साथ बैठकर करते हुए गृह विभाग और पुलिस विभाग के साथ में एक-एक मामले को बड़े गंभीरता से ले रहे हैं रिपोर्टिंग ले रहे हैं हमें उम्मीद है कि उनके रहते हुए यह जिस तरीके की घटनाएं हो रही है यह नहीं रहने वाली हैं और सब कुछ तरीके से इसे निपटा जाने वाला है
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Aug 19, 2025 10:03:51
Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल और कुरुक्षेत्र में सुबह से ही हो रही है बारिश हरियाणा के कई जिलों में आज बारिश हो रही है वहीं लोगों का कहना है कि पहले यह बारिश काफी फायदेमंद थी लेकिन अब यह बारिश कहीं ना कहीं नुकसानदायक साबित हो रही है किसानों की फसलों को भी अब नुकसान होगा जमुना नदी , मारकंडा ,टांगरी नदी सहित तमाम नदियां उफान पर हैं पहाड़ी क्षेत्र में भी लगातार बारिश हो रही है और बारिश की वजह से नदियों का भी जलस्तर बढ़ता जा रहा है वहीं किसानों का कहना है कि यह बारिश अब हमारे लिए भी नुकसानदाई है फसलों में पानी खड़ा हुआ है और जो बारिश ऊपर से हो रही है इससे भी नुकसान होगा वॉक थ्रू कमरजीत सिंह विर्क
0
comment0
Report
PPPoonam Purohit
Aug 19, 2025 10:03:07
Shivpuri, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग पोहरी- आत्महत्या से पहला नवविवाहिता ने अपनी शोसल मिडिया आईडी पर डाला वीडियो, सुसराल पक्ष पर लगाय आरोप,पोहरी थाना अंतर्गत अपने मायके परीच्छा क्रेशर के गहरे गड्ढे में तैरती हुई मिली, बीनू पति प्रशांत यादव निवासी कस्वाथाना राजस्थान (ससुराल) उम्र 24 वर्ष मरने से पूर्व वीडियो बनाकर इंस्ट्रग्राम पर डाले महिला बीनू ने ...वीडियो में ससुराल पक्ष पर लगाए मारपीट एवं दहेज प्रताड़ना के आरोप मायके ग्राम परीच्छा में रक्षाबंधन के कुछ दिन पूर्व मारपीट करके भगा दिया गया 24 घंटे से घर से गायब थी नवविवाहिता वीनू आज सुबह पानी मे तेरता हुआ मिला शव पीएम के लिए भेजी शव बाईट - थाना प्रभारी पोहरी (नरेंद्र कुशवाहा)
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Aug 19, 2025 10:03:00
Patna, Bihar:
रजनीश पटना जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार का प्रेस कॉन्फ्रेंस एसआईआर तो बहाना है,जन नायक कर्पूरी ठाकुर को निपटना है बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद को कहा गया,बिहार केसरी श्री कृष्ण सिंह,बिहार विभूति अनुग्रह नारायण सिंह को,जन नायक कर्पूरी ठाकुर को कहा गया,यह नकलची जन नायक कहा से आ गया राहुल गांधी को कांग्रेस के ऑफिशियल ट्वीट से जन नायक बताया गया लालू प्रसाद को नहीं मालूम और मालूम होगा भी तो पेट में दर्द होगा 1978 में जनता पार्टी की बैठक हुई चंद्रशेखर अध्यक्ष थे जब आरक्षण के निर्णय को लेकर अलग अलग विचार आ रहे थे तब चंद्रशेखर ने जन नायक कहते हुए कर्पूरी ठाकुर को फॉर्मूला को सही बताया जन नायक की उपाधि उन्होंने दी थी जन नायक का अपमान करने की परम्परा लालू प्रसाद की रही है जन नायक कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया जा रहा है लालू जी को विधानसभा में शिवनन्दन पासवान ने पर्ची लिखा कि कर्पूरी जी को बुलवा लें,लेकिन लालू प्रसाद ने लिखा कि वे तो रिक्शा से भी आ जाएंगे मेरे गाड़ी में तेल नहीं है, दो दो बार मुख्यमंत्री रहे गाड़ी क्यों नहीं खरीदे कर्पूरी जी की पत्नी मर गए तो उनके दाह संस्कार के लिए पैसा नहीं था,कपिलदेव बाबू ने सहयोग किया तब कर्पूरी जी की पत्नी का दाह संस्कार हुआ कर्पूरी ठाकुर गुदरी के लाल थे लेकिन राहुल गांधी महलों का शहजादा हैं राहुल गांधी,तेजस्वी यादव कर्पूरी ठाकुर का अपमान करेंगे?? जन नायक कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया गया है राहुल गांधी माफी मांगे कि अपने को कैसे जन नायक घोषित करवा दिया गठबंधन के लिए लालू प्रसाद जन नायक का अपमान बर्दाश्त कर रहे हैं नीतीश कुमार बिहार के 38 जिलों में कर्पूरी ठाकुर छात्रावास चल रहा है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जन नायक के विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं लालू प्रसाद और मुकेश साहनी से विनम्र निवेदन करेंगे कि जो जन नायक का अपमान कर रहे हैं उनसे नाता तोड़े राहुल गांधी,तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद का कल पुतला जलाया जाएगा जेडीयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की ओर से बाइट 1 नीरज कुमार,जेडीयू एमएलसी
0
comment0
Report
MTManish Thakur
Aug 19, 2025 10:02:56
Kullu, Himachal Pradesh:
जिला कुल्लू में बीती रात से हुई भारी बारिश के चलते घाटी में जल जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। ऐसे में जिला कुल्लू में बीती रात से हो रही भारी बारिश के चलते 103 सड़के वाहनों के लिए बंद हो गई है। तो वहीं कुल्लू डिवीजन में भी बिजली के 81 ट्रांसफार्मर ठप पड़े हुए हैं। इसके अलावा थलौट डिवीजन से बंजार और सैंज की ओर जाने वाली बिजली की सप्लाई के 500 ट्रांसफार्मर भी बंद पड़े हुए हैं। जिला कुल्लू में अगर पानी की योजनाओं की बात करें तो 64 योजनाएं विभिन्न जगहों पर बाढ़ आने के चलते क्षतिग्रस्त हुई है। जिनकी मरम्मत का कार्य अब प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है  बीती रात के समय लग घाटी में भी बादल फट गया। जिसके चलते वहां पर भी काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में डीसी कुल्लू के द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ पूरे इलाके का निरीक्षण किया गया और अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द राहत कार्यों को शुरू किया जाए। ताकि लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू में 37, बंजार में 34, मनाली में तीन और आनी में 30 सड़के वाहनों के लिए बंद पड़ी हुई है। इसके अलावा कुल्लू डिवीजन के तहत आने वाले 81 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद पड़े हुए है और थलौट डिवीजन से सैंज व बंजार की ओर सप्लाई देने वाले 500 ट्रांसफार्मर बंद पड़े हुए हैं। पानी की योजनाओं की बात करें तो कुल्लू में 39, लारजी में पांच और आनी में 19 योजनाएं बंद पड़ी हुई हैं। वहीं कुल्लू में भारी बारिश के चलते 10 पक्के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और 31 मकान को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा सरवरी नाले में बाढ़ आने के चलते भूतनाथ पुल के साथ लगती सड़क भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। ऐसे में यहां पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है और यहां से वाहनों की आवाजाही को भी रोक दिया गया है। औट से बंजार सड़क मार्ग पर भी जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। जिसके चलते आनी तक सड़क वाहनों के लिए बंद पड़ी हुई है। इसके अलावा सैंज में भी भारी बारिश के चलते पानी लोगों की दुकानों में घुसा। जिससे लोगों को भी खासा नुकसान हुआ है।  डीसी कुल्लू  तोरुल एस रवीश ने बताया कि आगामी दो दिनों के लिए फिर से मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में प्रशासन की टीम लगातार सड़कों की बहाली के कार्य में डटी हुई और बिजली के ट्रांसफार्मर भी ठीक किया जा रहे हैं। पानी की योजनाओं को भी सुचारु किया जा रहा है। बाइट - तोरुल एस रवीश डीसी कुल्लू
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 19, 2025 10:02:25
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा-सागवाडा अखिलेश शर्मा लोकेशन-सागवाडा हेडलाइन- मुंबई पुलिस की सागवाड़ा में छापेमारी, गोल्ड व्यापारियों से कर रही पूछताछ एंकर इंट्रो- मुंबई के कुरार थाना पुलिस 2 दिन से डूंगरपुर के सागवाड़ा थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारियों के यहां छापेमारी कर रही है। मुंबई पुलिस की ये कार्रवाई पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। वही सर्राफा व्यापारी इस कार्रवाई से डरे हुए है। मुंबई पुलिस ने सागवाड़ा के एक सर्राफा व्यापारी को एमपी के इंदौर से पकड़कर लेकर आई है। 5 साल पुराने ज्वेलरी खरीद ओर बेचने के साथ ही लेनदेन के मामले को लेकर मुंबई पुलिस छानबीन कर रही है। बॉडी- सागवाड़ा के पुलिस उपाधीक्षक रुप सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र के मुंबई कुरार थाना की पुलिस सागवाडा आई हुई है। वे सागवाड़ा के एक ज्वेलरी व्यापारी वैभव पवन गांधी को अपने साथ पकड़कर लाई है। वही सागवाड़ा के ज्वेलरी व्यापारियों से पूछताछ कर रही है। डीएसपी ने उससे ज्यादा कोई जानकारी उनके पास नहीं होने की जानकारी दी। लेकिन बताया जा रहा है कि वैभव पवन गांधी ने 2020- 21 में मुंबई के सोने कारोबारियों से करीब 4 किलो के सोने के जेवर खरीदे। इसके बाद उन सोने के जेवर को लाकर सागवाड़ा में करीब 5 सर्राफा व्यापारियों को सस्ते दामों पर बेच दिया। ये पूरा लेनदेन बिना किसी जीएसटी ओर बिलिंग के हुआ। लेकिन जिन व्यापारियों से सोने के जेवर खरीदे गए उसकी राशि नहीं चुकाई और रुपए की हेराफेरी की। इस पर मुंबई में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। महाराष्ट्र पुलिस लंबे समय से जेवर खरीदार वैभव गांधी की तलाश कर रही थी। मुंबई पुलिस ने उसे एमपी के इंदौर में एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती पूछताछ के बाद उसे सागवाड़ा थाने लाकर स्थानीय कारोबारियों से जुड़े लेन-देन की पड़ताल की जा रही है। अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Aug 19, 2025 10:02:16
Jhunjhunu, Rajasthan:
झुंझुनूं जिले में मंड्रेला में वर्कशॉप में चोरी एंकर झुंझुनूं जिले के मंड्रेला कस्बे के चिड़ावा रोड स्थित वर्कशॉप में देर रात चोरों ने सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने ऑफिस का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी पर हाथ साफ कर दिया।घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Aug 19, 2025 10:02:05
Jhalawar, Rajasthan:
पंचायत समिति पिड़ावा (सुनेल) झालावाड़ जिले के पंचायत समिति पिड़ावा क्षेत्र में इन दिनों प्रधान सीताकुमारी व विकास अधिकारी संजय शर्मा के नेतृत्व में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीणों को भरपूर लाभ मिल रहा है। महानरेगा योजना 2025 में अब तक 21610 परिवारों को लाभान्वित किया जा चुका। पीएम आवास योजना में 2024-25 से 8085 लोगों को लाभान्वित किया गया। खाद सुरक्षा योजना में 4000 नए परिवारो को लाभ दिया जा चुका है। पेंशन योजना में 37820 लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है। जबकि स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत 44 ग्राम पंचायतों के करीब 250 गांवों को स्वच्छ किया जा रहा है। कुल मिलाकर कहें तो विकास अधिकारी संजय शर्मा की कार्य कुशलता के चलते पंचायत समिति पिड़ावा के लोगों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को अच्छे तरीक़े से जमीन पर असर देखने को मिल रहा है। Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
comment0
Report
PPPRANAV POLEKAR
Aug 19, 2025 10:01:44
Ratnagiri, Maharashtra:
रत्नागिरी जिल्ह्याला रेड अलर्ट.... याचा आढावा घेतला आमचे प्रतिनिधी प्रणव पोळेकर यांनी डिजिटल साठी wkt सांगितला होता....
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 19, 2025 10:00:25
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर डेट लाइन रींगस सीकर हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता 7014484873 @HarishG37295838 बाबा श्याम के भक्तों की आस्था , आज एकादशी पर बाबा श्याम को चढ़ाएंगे 2525 फीट लंबा निशान, खाटूश्याम जी के प्रति भक्तों में दिखी गहरी आस्था एंकर विश्व प्रसिद्ध बाबा खाटूश्याम के प्रति लगातार भक्तों में आस्था की पराकाष्ठा देखी जा रही है, श्याम भक्त प्रतिदिन नए-नए तरीकों से बाबा श्याम को रिझाने में लगे हुए हैं वही आज भिवाड़ी से खाटू धाम तक पदयात्रा कर रहे श्याम भक्त डेढ़ किलोमीटर लम्बा निशान लेकर बाबा श्याम के दर पर पहुंच रहे हैं इस ध्वज पर बाबा श्याम के अनेक रूपों को दर्शाया गया है। लगभग 8 सौ श्याम श्रद्धालु इस ध्वज को अपने हाथों में उठाकर बाबा श्याम की नगरी खाटू के लिए भिवाड़ी से रींगस पहुंचे और आज एकादशी पर बाबा श्याम के जयकारों के साथ बाबा को 2525 फीट लंबा निशान अर्पित करेंगे। श्याम भक्त सुरेश कुमार और मोनू कुमार के नेतृत्व में निकाली जा रही इस पदयात्रा में लगभग 11 सौ श्याम भक्त पदयात्रा कर रहे हैं। श्याम भक्तों की माने तो राजस्थान के किसी भी मंदिर में चढ़ाया जाने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा निशान होगा साथ ही श्याम श्रद्धालुओं का कहना है की बाबा के प्रति आस्था ही हमें यहां लेकर आई है हमारी कोई मनोकामना नहीं, बाबा सब की मनोकामना पूरी करते हैं बस यही बात सुनकर हमें प्रसन्नता होती है और बाबा के प्रति श्रद्धा और प्रेरणा मिलती है।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Aug 19, 2025 09:51:05
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। पुलिस को खबर मिली थी कि सरकंडा के कोनी रोड पर महावीर अग्रवाल के बाड़े में लाखों का जुआ चल रहा है। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने जगह को चारों ओर से घेर कर धावा बोला। और जैसे ही पुलिस अंदर पहुंची वहां रसूखदार कारोबारी रुपये और क्वाइन पर दांव लगाते पकड़े गए। पुलिस को मौके से 41 हज़ार 500 रुपये नगद, एक पेटी क्वाइन, ताश की गड्डी और 11 मोबाइल फोन मिले हैं। खास बात यह है कि बड़े कारोबारी रुपये के बजाय क्वाइन से जुआ खेलते हैं। ताकि दांव में लगाई रकम का सही हिसाब छिपा रहे।रेड के बाद जैसे ही रसूखदार जुआरी थाने पहुंचे उनके करीबी नेता और अफसरों को फोन कॉल्स शुरू हो गए। थाने में भीड़ लगी रही और कोशिश की गई कि आरोपियों को छुड़ाया जा सके। लेकिन एसएसपी रजनेश सिंह ने साफ कह दिया कि जुआ खेलने वालों पर किसी प्रकार की रियायत नहीं मिलेगी।कुछ आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने और अपनी पहचान छिपाने की कोशिश भी की। पीडब्ल्यूडी ठेकेदार पारूल राय ने तो अपना नाम बदलकर पारस राय बता दिया। लेकिन, पुलिस ने चेहरा छिपाने और गलत नाम बताने वालों को सख्त चेतावनी दी है। बिलासपुर पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के बाद रसूखदार जुआरियों में खलबली मच गई है। पकड़े गए जुआरियों के बारे में रमेश कुमार अग्रवाल (70) पिता गोपाल प्रसाद अग्रवाल निवासी अग्रसेन चौक बिलासपुर। (कारोबारी) सुशील अग्रवाल (60) पिता महावीर प्रसाद अग्रवाल निवासी पुराना सरकंडा बिलासपुर। (राय साहब बनवारीलाल अग्रवाल का परिवार ) चंद्रशेखर अग्रवाल (64) पिता पूरनचंद अग्रवाल निवासी महाराणा प्रताप चौक अकलतरा जिला जांजगीर चांपा। (बागड़िया टाइल्स) विजय विधानी (64) पिता रेलू विधानी निवासी हेमूनगर चौक थाना तोरवा जिला बिलासपुर। (मेयर पूजा विधानी का जेठ) हरवंश लाल (79) पिता मूल्कराज अजमानी निवासी दयालबंद बिलासपुर। (होटल कारोबारी) बिहारी ताम्रकार (66) पिता दुखीराम ताम्रकार निवासी भाजपा कार्यालय के सामने करबला रोड थाना कोतवाली जिला बिलासपुर। (व्यवसायी) तेजेश्वर वर्मा (40) पिता रामाधार वर्मा निवासी गोड़पारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर। (व्यवसायी) सुनील अग्रवाल (60) पिता राधाकृष्ण अग्रवाल निवासी चांटीडीह सरकण्डा। (फर्नीचर व्यवसायी) पारस राय उर्फ पारूल राय (48) पिता राजेश राय निवासी 27 खोली थाना सिविल लाइन बिलासपुर। (पीडब्ल्यूडी ठेकेदार)
4
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top