Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back

अक्षय नवमी पर तीन वन की परिक्रमा में उमड़ा भक्तों का सैलाब

Nov 10, 2024 16:21:28

अक्षय नवमी के पावन अवसर पर रविवार सुबह से ही वृंदावन, मथुरा और गरुड़ गोविंद के 15 कोसीय परिक्रमा मार्ग पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने हरिनाम संकीर्तन और "राधे-राधे" का जाप करते हुए परिक्रमा कर पुण्य अर्जित किया। मान्यता है कि अक्षय नवमी पर इन तीन वनों की परिक्रमा करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं सभी में परिक्रमा का अद्भुत उत्साह देखने को मिला। पूरे मार्ग पर हरिनाम संकीर्तन की ध्वनि गूंजती रही, और यह परिक्रमा अनवरत चलती रही।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAshok Kumar1
Dec 27, 2025 02:45:14
Noida, Uttar Pradesh:पुलिस एक्शन अपडेट 26.12.2025 हिंसक अपराधी, ड्रग तस्करों की धरपकड़ एवं अपराधियों के अड्डे पर रेड लगातार जारी। 26 दिसम्बर को कुल 315 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 18 जघन्य तथा 11 भगोड़े अपराधी शामिल। गैंग के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 5 की इंटेलिजेंस सूचना अन्य राज्यों के साथ सांझा की गई। आर्म्स एक्ट के 4 मुकदमें में 7 गिरफ्तार। उनसे 5 कट्टा/पिस्तौल तथा 3 जिंदा कारतूस, 2 मैगजीन बरामद। NDPS act के तहत 10 अभियोग दर्ज, 17 गिरफ्तार, 28 kg 627 gm गांजा, 3 Kg 500 gm डोडा पोस्त तथा भारी मात्रा में अन्य ड्रग बरामद। डायल 112 पर 3439 कॉल आई, इनमे से 3116 का निपटारा किया गया। 33 हुड़दंगियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई। सड़क सुरक्षा के लिए मोटर वाहन अधिनियम के तहत 11,701 लापरवाह वाहन चालक का चालान किया गया। 84 एक्सीडेंट पीड़ित व्यक्तियों को पुलिस सहायता पहुंचाई गई। #साइबर, नशामुक्ति तथा महिला सुरक्षा पर 93 जनसंपर्क कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें 6,698 लोगों ने भाग लिया। नाईट पेट्रोलिंग पर 4955 जवान एवं अधिकारी तैनात रहे, 1562 पेट्रोलिंग वाहन तथा 377 नाके लगाए गए。 #पुलिस ने 565 ठंड में ठिठुर रहे और भूखे सोने के बेबस को पहुंचाई सहायता。 साइबर क्राइम: 26.12.2025 राज्य में साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कुल 300 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें 1 करोड़ 8 लाख 18 हजार 782 रुपये की ऑनलाइन ठगी रिपोर्ट की गई। साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसमें से 70 लाख 17 हजार 701 रुपये (64.9%) ठगों तक पहुँचने से पहले ही होल्ड कर लिए। साइबर थानों द्वारा 14 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और उनसे 1 लाख 1 हजार 56 रुपये की रिकवरी की गई। 60 लाख 43 हजार 472 रुपये शिकायतकर्ताओं को रिफंड किए गए। इसके अलावा साइबर टीम ने ठगों के 521 मोबाइल नंबर और 81 IMEI नंबर ब्लॉक किए, जिससे अब वे दोबारा ठगी में इस्तेमाल नहीं हो पाएंगे। सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने वाले 102 प्रोफाइल/लिंक टेक-डाउन (रिमूव) किए गए। अगला लक्ष्य: अमनचैन अगले चौबीस घंटे
0
comment0
Report
Dec 27, 2025 02:44:43
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़ बड़ी खबर जालौन कालपी में यमुना नदी के ऊपर बने रेलवे ट्रैक पर जान जोखिम में डालकर रील बनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह में कुछ युवतियां रेलवे ट्रैक जैसे खतरनाक स्थानों पर वीडियो बना रही हैं, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका लगातार बनी हुई है। रेलवे ट्रैक पर रील बनाना न सिर्फ कानूनन अपराध है, बल्कि यह अपनी और दूसरों की जान के साथ खिलवाड़ भी है। स्थानीय लोगों ने इस लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताते हुए प्रशासन और रेलवे सुरक्षा बल से सख्त कार्रवाई की मांग की है। सूत्रों के अनुसार, इस तरह की गतिविधियों पर रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई संभव है। बावजूद इसके, चेतावनियों के बाद भी ऐसे मामले सामने आना चिंता का विषय है।
0
comment0
Report
Dec 27, 2025 02:34:04
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 27, 2025 02:32:21
Begusarai, Bihar:एंकर,बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी और दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां एक 12 वर्षीय मासूम बच्चे की निर्मम तरीके से हत्या कर शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया है। इस जघन्य वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना वीरपुर थाना क्षेत्र का है। दरअसल, वीरपुर थाना क्षेत्र के सरौंजा गांव से लापता 12 वर्षीय बालक भोला कुमार का शव शुक्रवार देर शाम सरौंजा–मोहनपुर बहियार स्थित गन्ने के खेत से पुलिस ने बरामद किया। शव की बरामदगी के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया। रजक ने आरोप लगाया है कि गांव के अमर तांती एवं उसके अन्य भाइयों के पुत्र के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। राजा रजक ने बताया कि पूर्व में उनका अमर तांती एवं राधेश्याम से कुछ विवाद चल रहा था और इसी को लेकर आरोपियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, भोला कुमार बीते 16 दिसंबर से लापता था। इस मामले को लेकर मृतक बालक की मां खुशबू देवी ने वीरपुर थाना में आवेदन देकर गांव के ही दो लोगों पर अपने बेटे को गायब करने का आरोप लगाया था। आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की थी। पुलिस लगातार छापेमारी कर बालक की तलाश में जुटी हुई थी। इसी क्रम में शुक्रवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद सरौंजा–मोहनपुर बहियार स्थित गन्ने के खेत से भोला कुमार का शव बरामद किया गया। सूचना मिलते ही वीरपुर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही कुछ लड़कों ने भोला कुमार को घर से बुलाकर ले गया और बाद में उसकी निर्मम हत्या कर दी। परिजनों का कहना है कि मासूम बच्चे की नृशंस तरीके से हत्या की गई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि बालक की हत्या गला दबाकर की गई है। इस मामले में पुलिस ने तीन अन्य नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि आक्रोशित ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का दावा है कि हत्या के पीछे के कारणों की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है, लेकिन सवाल यही है कि आखिर मासूम भोला की हत्या क्यों की गई? देखना होगा कि पुलिस कब तक इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करती है।
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Dec 27, 2025 02:31:47
Darbhanga, Bihar:कब्रिस्तान परिसर में सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया, जहाँ बड़ी मात्रा में शराब के खाली पैकेट, कोरेक्स के खाली बोतल, नशीले पदार्थों के डिब्बे और देसी शराब की बोतलें मिलीं। खबर फैलने पर स्थानीय मुस्लिम समुदाय में आक्रोश फैल गया और लोग बड़ी संख्या में कब्रिस्तान पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और माहौल को शांत कराया। नगर निगम को भी बुलाया गया। सफाई कर्मियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कब्रिस्तान में पड़ी बोतलों और नशे से जुड़ी सामग्री को चुन-चुनकर इकट्ठा किया और जलाकर नष्ट किया। लोग कह रहे हैं कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, फिर भी इतनी बड़ी मात्रा में शराब के खाली पैकेट और बोतलें मिलना गंभीर सवाल खड़ा करता है। उनका कहना है कि कुछ लोग कब्रिस्तान में घुसकर नशा करते हैं, जिससे धार्मिक स्थल की पवित्रता आहत होती है और कानून का उल्लंघन होता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कब्रिस्तान के आसपास मौजूद कुछ फूटपाथ दुकानदारों को हटाया गया ताकि आगे किसी तरह की गतिविधि पर रोक लगाई जा सके। फिलहाल क्षेत्र में शांति है और पुलिस निगरानी बनाए हुए है।
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Dec 27, 2025 02:31:27
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:एभीबी : नव वर्ष के आगमन में अब चंद दिन बचे हुए हैं. ऐसे में नए साल के मौक़े पर किसी तरह की कोई अप्रिय घटना घटित न हो ओर सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया सके. इसे लेकर गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल कुमार ने सभी एसडीपीओ, डीएसपी, थाना ओर ओपी प्रभारियों को सख्त दिशा - निर्देश देते हुए रात के वक्त एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इसी को लेकर शुक्रवार की देर रात गिरिडीह - देवघर मुख्य मार्ग पर सिहोडीह - कॉलेज मोड़क के समीप सदर एसडीपीओ जितवाहन उरांव के नेतृत्व में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान जंहा रात के वक्त वाहनों से सफर करने वाले लोगों के वाहनों की जांच की गयी. वंही अभियान के दौरान पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर मशीन के माध्यम से दोपहिया एवं चारपहिया वाहन चालकों की भी जांच की. जांच में कुछ वाहन चालक शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़े गए. जिसके बाद ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. एसडीपीओ जीतवाहन ऊरांव ने बताया की नए साल के मद्देनजर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है. नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. आम लोगों से अपील है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित तरीके से वाहन चलाएं. मौक़े पर मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे.
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Dec 27, 2025 02:31:10
Bhagalpur, Bihar:नए साल की दस्तक के साथ ही जहां लोग पहाड़ों की ठंडी हवाओं और समंदर की लहरों की ओर निकल पड़े हैं, वहीं शोर-शराबे और भीड़-भाड़ से दूर, मन और आत्मा को सुकून देने वाली एक खास जगह लोगों को अपनी ओर खींच रही है। यह जगह है भागलपुर का कुप्पाघाट आश्रम जहां नए साल की शुरुआत आस्था, शांति और साधना के साथ होती है। महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की तपोभूमि के रूप में प्रसिद्ध कुप्पाघाट केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि आत्मिक ऊर्जा का जीवंत केंद्र है। हर वर्ष नए साल पर यहां श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है। बिहार ही नहीं, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों से लोग यहां पहुंचकर ध्यान, साधना और शांति का अनुभव करते हैं। कुप्पाघाट की सबसे अनूठी पहचान है इसकी ऐतिहासिक साधना गुफा यही वह स्थान है, जहां महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज ने वर्ष 1933 से 1934 के बीच करीब 18 महीनों तक कठोर तपस्या की थी। मिट्टी से बनी यह रहस्यमयी गुफा भूलभुलैया जैसी संरचना लिए हुए है और अपने भीतर कई पौराणिक रहस्यों समेटे हुए है। इस गुफा के भीतर गर्मी में ठंडक और ठंड में गर्माहट का एहसास होता है। श्रद्धालुओं को भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं है, लेकिन बाहर से ही दर्शन कर लोग आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव करते हैं। इसी परिसर में स्थित है महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज का समाधि स्थल जहां श्रद्धालु घंटों ध्यान में लीन रहते हैं। आश्रम की हरी-भरी बगिया और शांत वातावरण मन को गहरी शांति प्रदान करता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत भी कई बार कुप्पाघाट आ चुके हैं और इस स्थान को विशेष रूप से प्रिय बताते हैं। यहीं वह निवास स्थल भी मौजूद है, जहां महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज ने अपने जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष बिताए। तप, साधना और अध्यात्म की दृष्टि से कुप्पाघाट एक अत्यंत पौराणिक और महत्वपूर्ण स्थल माना जाता है। नए साल पर जब लोग बाहरी चमक-दमक से हटकर भीतर की शांति की तलाश में निकलते हैं, तब कुप्पाघाट उन्हें शांति, साधना और श्रद्धा का अनुपम संगम प्रदान करता है। यही कारण है कि नए साल के स्वागत के साथ ही कुप्पाघाट एक बार फिर भक्ति, विश्वास और अध्यात्म के रंग में रंगने को तैयार है।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Dec 27, 2025 02:30:40
Gonda, Uttar Pradesh:गोंडा जिले में प्रेम प्रसंग में प्रेमी नीरज मौर्या और प्रेमिका द्वारा जान दी जाने के बाद दोनों का पोस्टमार्टम गोंडा में कर दिया गया है। प्रेमी की फांसी लगाने से मौत होने की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है तो वही प्रेमिका की ट्रेन से कटकर मौत होने की पुष्टि हुई है। प्रेमी नीरज मौर्य और प्रेमिका लक्ष्मी मौर्या दोनों के शव को प्रेमी नीरज मौर्य के परिजनों को सौंप दिया गया है। जहाँ आज नीरज के परिजनों द्वारा दोनों का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज से किया जाएगा। प्रेमिका लक्ष्मी मौर्य के परिजनों को गोंडा पुलिस और बहाराइच पुलिस के कई अधिकारियों द्वारा कई बार फोन करके गोंडा आने को लेकर कहा गया। लेकिन फोन करने के बावजूद गोंडा परिजन नहीं पहुंचे पोस्टमार्टम होने के बाद दोबारा से फिर पुलिस द्वारा शव ले जाने के लिए फोन किया। लेकिन लक्ष्मी के परिजनों ने शव लेने से मना करते हुए लक्ष्मी का शव लेने के लिए गोंडा नहीं आए है। ऐसे में पुलिस द्वारा परेशान होकर के नीरज के ही परिजनों को लक्ष्मी मौर्या का भी शव दे दिया गया है। 25 दिसंबर को देर शाम करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पिपरी क्रॉसिंग के पास ट्रेन से काटकर के प्रेमिका लक्ष्मी मौर्य ने जान दी थी तो वही रेलवे ट्रैक से 50 मीटर की दूरी पर स्थित एक पेड़ से लटक कर प्रेमी नीरज मौर्या ने भी अपनी जान दे दी थी। दोनों ने सुसाइड करने से पहले एक साथ वीडियो भी बनाया था और परिवार द्वारा परेशान کیے जाने की बाद भी दोनों ने वीडियो में कही थी।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Dec 27, 2025 02:30:12
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- यूपी के बाहुबली और भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर योग गुरु बाबा राम देव पर तंज कसा है। बच्चों के चेहरे पर निकले मुंहासे को लेकर कहा कि ये बाबा रामदेव का नकली घी और नकली तेल निकल रहा है। बृजभूषण सिंह गोंडा के बेलसर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे थे।जहां उन्होंने एक छात्र से पूछा- चेहरे पर इतने मुंहासे कैसे निकले? फिर पूछा कितने अंडे खाते हो? समोसे खाते हो, चाट खाते हो। लड़के ने कहा- हां चाट खा लेते हैं। इस पर बृजभूषण ने कहा- ये और कुछ नहीं बाबा राम देव का नकली घी और तेल निकल रहा है। इस पर कार्यक्रम में मौजूद हंसने लगे कार्यक्रम में मौजूद लोगों द्वारा इसका वीडियो बनाकर के सोशल मीडिया पर अब वायरल कर दिया गया है 2 दिन पहले का बताया जा रहा है जब प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित था.
0
comment0
Report
AKAlok Kumar
Dec 27, 2025 02:16:40
Sithmara, Uttar Pradesh:*कानपुर देहात* मुठभेड़ में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार थाना गजनेर पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले वांछित आरोपी देशराज को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार。 घेराबंदी के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से की फायरिंग, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षार्थ की जवाबी कार्रवाई。 पुलिस की जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में लगी गोली, उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती。 अभियुक्त के पास से एक 315 बोर का तमंचा, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस पुलिस ने किया बरामद。 आरोपी के खिलाफ पहले से ही पॉक्सो एक्ट और बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमा हैं दर्ज。 आरोपी पर पुलिस मुठभेड़ का नया मामला भी हुआ दर्ज。 एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे महिला संबंधी अपराध रोकथाम अभियान के तहत गजनेर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी。 बाईट - संजय सिंह ( पुलिस क्षेत्राधिकारी अकबरपुर )
0
comment0
Report
PTPRAVIN TANDEKAR
Dec 27, 2025 02:16:27
Bhandara, Maharashtra:लाखांदूर हादरले...मद्यधुंद ट्रॅक्टर चालकामुळे भीषण अपघात....चार वर्षीय बालक गंभीर Anchor ;- भंडारा जिल्हाच्या लाखांदूर शहरात विरुद्ध दिशेने भरधाव वेगात येणाऱ्या ट्रॅक्टरने रस्त्यावरील डिव्हायडरला जोरदार धडक दिल्याने ट्रॅक्टर ट्रॉलीसह पलटी होऊन भीषण अपघात झाला.या अपघातात चार वर्षीय बालकासह ट्रॅक्टर चालक गंभीर जखमी झाले आहे.या अपघातात दक्ष अवसरे (वय ४ वर्षे) आणि निलेश अवसरे (वय अंदाजे २८ वर्षे), दोघेही रा.लाखांदूर अशी जखमींची नावे आहेत.निलेश अवसरे हा ट्रॅक्टरमध्ये आपल्या सहकाऱ्यांसोबत कामानिमित्त बाहेर जात असताना सदर ट्रॅक्टर विरुद्ध दिशेने भरधाव वेगात जात होता. याचदरम्यान चालकाचे वाहनावरील नियंत्रण सुटल्याने ट्रॅक्टर थेट डिव्हायडरला धडकला.अपघात इतका भीषण होता की डिव्हायडरवरील लोखंडी कठडे चिरडले गेले आणि ट्रॉली रस्त्याच्या दुसऱ्या बाजूला जाऊन पलटी झाली. अपघातानंतर परिसरात एकच खळबळ उडाली.उपस्थित नागरिकांनी तातडीने मदत करत जखमींना लाखांदूर ग्रामीण रुग्णालयात दाखल केले.उपचारादरम्यान चार वर्षीय दक्ष अवसरे याला गंभीर स्वरूपाची (इंटरनल हेड इंजुरी) झाल्याचे निष्पन्न झाल्याने त्याला तात्काळ पुढील उपचारासाठी ब्रह्मपुरी येथे रेफर करण्यात आले आहे.निलेश अवसरे यांच्यावर लाखांदूर रुग्णालयात उपचार सुरू आहेत.ट्रॅक्टरचा चालक हा अपघाताच्या वेळी मद्यधुंद अवस्थेत असल्याचे दिसून आल्याने नागरिकांनी तीव्र नाराजी व्यक्त केली आहे.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top