Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
सिरिनगर के हड्डी और जोड़ अस्पताल में अधिकारियों का दौरा, स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा!
FWFAROOQ WANI
Sept 03, 2025 08:03:08
Srinagar,
Divisional Commissioner, Health Secretary, and Officials Visit Bone and Joint Hospital Srinagar Visuals/ Byte :- Div Com Kashmir Anshul Garg Byte :- Commissioner Secretary health and Medical education Abid Rashid Feed TVU :- 60 Server :- 131 Srinagar, Sept 3: Divisional Commissioner Kashmir, along with Commissioner Secretary Health and Medical Abid Rashid, District Development Commissioner Srinagar, and SMC Commissioner Srinagar, today visited the Bone and Joint Hospital Srinagar and reviewed the preparedness there. The team also inspected nearby river embankments. The Divisional Commissioner said that all arrangements have been completed to deal with any flood-like situation, and the administration is on high alert. Commissioner Secretary Health Abid Rashid stated that all necessary facilities have been put in place across Kashmir hospitals in view of the prevailing weather conditions. He added that the health sector is fully geared up, and he personally conducted a surprise visit to the Bone and Joint Hospital to assess services. Divisional Commissioner Anshul Garg and DC Srinagar also interacted with patients and emphasized that health facilities will be treated as a top priority. The Divisional Commissioner further said that in South Kashmir districts like Shopian, Kulgam, and others, the civil administration has been fully activated to meet any eventuality.
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAbhijeet Dave
Sept 04, 2025 19:00:11
Ajmer, Rajasthan:
0409ZRJ_AJM_POND_R 0409ZRJ_AJM_POND_R 0409ZRJ_AJM_POND_R 0409ZRJ_AJM_POND_R अजमेर से बड़ी खबर, बोराज तालाब की पाल टूटी, भारी मात्रा मे पानी पहुँच रहा रिह्याशी इलाकों मे, मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला, हालातो को नियंत्रण मे करने के प्रयास शुरू
11
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 04, 2025 18:46:56
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr राजसमंद के केलवा से बड़ी खबर, सरकारी हॉस्पिटल की दवा जा रही बाहर! सरकारी हॉस्पिटल की दावा बाहर ले जाने का वीडियो वायरल, स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, वीडियो में साफ देखा जा सकता है एक व्यक्ति स्कूटी पर दवा के कार्टन रखे हुए है, हॉस्पिटल से बाहर जाते वक्त लोगों ने बनाया वीडियो तो वापस हॉस्पिटल के बाहर खड़ी करी स्कूटी, राजसमंद के केलवा स्थित सरकारी हॉस्पिटल का है मामला, मामले को लेकर जी मीडिया ने राजसमंद सीएमएचओ से की बात, सीएमएचओ बोले, मामला संज्ञान में आया है जांच करवाई जाएगी,
14
comment0
Report
TBTarsem Bhardwaj
Sept 04, 2025 18:46:46
Ludhiana, Punjab:
लुधियाना के एक मोबाइल कारोबारी को कुख्यात गैंगस्टर हरि चंद जाट उर्फ ​​हैरी बॉक्सर के नाम से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने उन्हें फोन कर 7 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है और फिरौती न देने पर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। गौरतलब है कि हैरी बॉक्सर इससे पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी धमकी दे चुका है। इस संबंध में धांधरा रोड स्थित चाणक्य पुरी निवासी प्रिंसपाल सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सदर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 308 (2) (जबरदस्ती) और 351 (3) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रिंसपाल सिंह के अनुसार, यह धमकी उनके पूर्व व्यापारिक साझेदार के साथ चल रहे वित्तीय विवाद का नतीजा है। प्रिंसपाल ने कहा, "हमें भारी नुकसान हुआ है और हमने अपना घर और कार भी गिरवी रख दी है। फिर भी मेरा पूर्व पार्टनर अपने नुकसान की भरपाई के लिए हमसे पैसे मांग रहा है।" प्रिंसपाल सिंह के अनुसार, यह धमकी उनके पूर्व बिज़नेस पार्टनर के साथ चल रहे वित्तीय विवाद का नतीजा है। उनका पूर्व पार्टनर मोगा का रहने वाला है और फिलहाल हांगकांग में रहता है। दोनों ने मिलकर मोबाइल ट्रेडिंग का कारोबार शुरू किया था, लेकिन भारी नुकसान के कारण कारोबार बंद हो गया। प्रिंसपाल ने कहा, "हमें भारी नुकसान हुआ है और हमने अपना घर और कार भी गिरवी रख दी है। फिर भी मेरा पूर्व पार्टनर अपने नुकसान की भरपाई के लिए हमसे पैसे मांग रहा है।" 28 अगस्त को प्रिंसपाल को एक कॉलर का व्हाट्सएप कॉल आया, जिसने खुद को हैरी बॉक्सर बताया। कॉल करने वाले ने कहा कि वह अनमोल बिश्नोई (गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई) की ओर से बोल रहा है। उसने प्रिंसपाल से अपने पूर्व पार्टनर को 7 करोड़ रुपये देने को कहा और ऐसा न करने पर उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
13
comment0
Report
KBKulbir Beera
Sept 04, 2025 18:46:39
Bathinda, Punjab:
बाइट एंड शॉट फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वाहन नंबर जारी करने वाले आरटीओ कार्यालय बठिंडा और फरीदकोट के दो कर्मचारियों को विजिलेंस ने पकड़ा। कबाड़खाने में खरीदी गई जीपें डबवाली से तैयार की जाती थीं और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बठिंडा से नंबर मिलते थे। बठिंडा विजिलेंस ने क्वार में वाहन खरीदने, उन्हें डबवाली हरियाणा से तैयार करवाने, फरीदकोट से आरटीओ कार्यालय बठिंडा से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी नंबर प्लेट प्राप्त करने और उन्हें बेचने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जीपों की बॉडी फिटिंग का काम करने वाले डबवाली के नरेश कुमार को मौके से पकड़ा गया। मौके पर उससे पांच जीपें भी बरामद की गईं, जिनकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई गई। लंबी जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा ने आरटीओ कार्यालय बठिंडा के जूनियर सहायक राजीव ढंड और सरकारी नंबर प्लेट लगाने का काम करने वाले फरीदकोट के गुरलाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया और अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया। ये लोग जाली दस्तावेजों के आधार पर नंबर लगाकर तैयार किए गए वाहनों को भोले-भाले लोगों को बेचते थे। इस मामले में विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा के डीएसपी कुलवंत सिंह ने बताया कि 7 अप्रैल 2025 को हमने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था जिसमें डबवाली से वाहनों की बॉडी तैयार करने वाले नरेश कुमार को पांच वाहनों सहित गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के बाद इस मामले में बठिंडा आरटीओ कार्यालय के कनिष्ठ सहायक राजीव ढंड और फरीदकोट से सरकारी प्लेट लगाने वाले गुरलाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग डबवाली से कबाड़खाने में खरीदी गई जीपों की बॉडी प्राप्त करते थे और जाली दस्तावेजों के आधार पर नंबर जारी करते थे जो लोगों के साथ सीधा धोखा था। डीएसपी का कहना है कि जीपें डबवाली में खड़ी थीं लेकिन उनके नंबर बठिंडा आरटीओ के थे। केआईओ कार्यालय से ही ये मुद्दे कैसे उठे? इसमें सभी लोग शामिल थे। अब इन्हें रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी ताकि पता चल सके कि इसमें और कौन-कौन शामिल है। बाइट कुलवंत सिंह डीएसपी विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा। रिपोर्ट कुलबीर बीरा।
13
comment0
Report
AKAshok Kumar
Sept 04, 2025 18:45:45
Junagadh, Gujarat:
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म कर पैसे ऐंठे। शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म कर लाखों की ठगी करने वाला युवक कुछ ही घंटों में पकड़ा गया। जूनागढ़ शहर के बी डिवीजन पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पता चला है कि आरोपी वसीम सादिकभाई नागोरी ने युवती से दोस्ती की, शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और लाखों रुपये और आभूषण जबरन छीन लिए। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए जूनागढ़ के डीवाईएसपी हितेश धंधलिया ने कहा, "कल पीड़ित युवती ने बी डिवीजन पुलिस स्टेशन में वसीम सादिकभाई नागोरी नाम के शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और जबरन उसके पैसे और आभूषण छीन लिए। यह जानते हुए कि लड़की का घरेलू हिंसा का मामला अदालत में लंबित है, वसीम ने उसे मदद के बहाने मिलने के लिए बुलाया। उसने लड़की से शादी करने का वादा किया और उसकी इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद, वे राजकोट और जूनागढ़ के होटलों में अक्सर मिलते रहे। आरोपी वसीम ने वर्ष 2024 के दौरान लड़की को धमकाया था और कहा था कि उसे उससे पैसों की जरूरत है। उसने कहा था कि अगर वह उसे पैसे नहीं देगी, तो वह उसके पति को उसके होटल आने के बारे में बता देगा, जिससे उसका मामला कमजोर हो जाएगा। इस धमकी से डरकर, लड़की ने बैंक से कर्ज लिया और अपने गहने गिरवी रखकर कुल 5,38,333 रुपये आरोपी को दे दिए। इस राशि में नकद, सोने के गहने और एक मोबाइल फोन शामिल था। अंत में, शादी से इनकार करने और लड़की को जान से मारने की धमकी देने के बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने के बाद, पुलिस ने तकनीकी निगरानी और मानव संसाधन के आधार पर त्वरित कार्रवाई की और कुछ ही घंटों में आरोपी वसीम नागोरी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है। इसके अलावा, वह चार पहिया वाहन किराये का व्यवसाय करता है। उसका आपराधिक इतिहास भी है। उनके परिवार में उनकी बहन वकालत करती हैं। उनके अनुसार, उनके पिता पुलिस में थे। साथ ही, इस आरोपी के खिलाफ पहले भी शारीरिक, मद्यनिषेध, जुआ, धोखाधड़ी आदि अपराध दर्ज हैं। पुलिस मामले की जाँच कर रही अदालत से रिमांड की माँग करेगी। यह काम जूनागढ़ बी डिवीजन पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक ए.बी. गोहिल, पुलिस उप-निरीक्षक के.एम. वढेर और उनकी टीम के अन्य सदस्यों ने किया। बाइट: हितेश धाधलिया, डी.वाई. एसपी जूनागढ़, अशोक बारोट, जूनागढ़
12
comment0
Report
NANasim Ahmad
Sept 04, 2025 18:45:40
Delhi, Delhi:
एंकर स्वरूप नगर थाना इलाके के सुशांत बिहार में रहने वाले दीपक सिंह नाम का शख्स हुआ लापता। लापता दीपक सिंह का हेलमेट , नंबर प्लेट और स्कूटी भी चर्च के पास यमुना पुस्ता बांध के पास झाड़ियों से पुलिस ने की बरामद। पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर 13 अगस्त को लापता हुए दीपक सिंह के मामले में स्वरूप नगर थाने में दर्ज की FIR स्वरूप नगर थाना पुलिस शुरू की मामले की तफ्तीश। वीओ 1 बुराड़ी के सुशांत बिहार से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां 35 वर्षीय दीपक सिंह नाम का शख्स अचानक ड्यूटी के बाद घर आते वक्त रास्ते से हुआ लापता। जानकारी के मुताबिक दीपक सवरूप नगर स्थित एक शॉप पर ट्रेडिंग का काम करते हैं। दीपक हर रोज की तरह वह 13 अगस्त को भी अपने घर के लिए निकले जिन्होंने अपने परिवार से भी बात की लेकिन उसके 15 मिनट बाद अचानक दीपक का फोन स्विच ऑफ हुआ। उसके बाद लापता हुए दीपक के दोस्त का कोल दीपक की पत्नी के पास पहुंचाओ दीपक की के बारे में जानकारी हासिल की लेकिन दीपक का फोन स्विच ऑफ होने के चलते परिवार को चिंता हुई और आसपास के इलाकों में ढूंढना शुरू किया। अचानक लापता हुए दीपक का कोई सुराग न लगने के बाद परिवार ने शिकायत स्वरूप नगर थाना पुलिस को दी । बाईट / पीड़ित परिजन बाईट / पीड़ित परिजन वीओ 2 पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने अपने सोर्सेस से दीपक का पता लगाने की कोशिश की जिसका एक सीसीटीवी भी उन्हें यमुना पुस्ता बांध का मिला जिसमें वह आते हो जाते दिख रहा है। लेकिन जाने के बाद वापस आता हुआ नजर नहीं आ रहा। ठीक उसके अगले दिन लापता दीपक की स्कूटी यमुना पुस्ता बांध पर चर्च के पास वाले जंगली इलाके में पड़ी मिली जहां उसका नंबर प्लेट और हेलमेट भी पुलिस को बरामद हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वरूप नगर थाना पुलिस ने फौरन इस मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। दीपक के अचानक घर से जाने के बाद परिवार का रो रो कर बुरा हाल है और यह अभी तक साफ नहीं हो पा रहा आखिरकार दीपक का किसी के साथ झगड़ा हुआ या कोई उसके साथ अनहोनी हुई । बाईट / पीड़ित परिजन वीओ 3 फिलहाल आपको बता दें स्वरूप नगर थाना पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश गंभीरता से कर रहा है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि करीब 15 दिन बीतने के बाद भी लापता हुए दीपक सिंह का कोई सुराग पुलिस के हत्थे भी नहीं चला। वहीं दीपक के जाने के बाद परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है । परिवार दिल्ली पुलिस से इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहा है। रिपोर्ट / नसीम अहमद Zee मीडिया बुराड़ी दिल्ली
14
comment0
Report
ADArvind Dubey
Sept 04, 2025 18:45:09
Robertsganj, Uttar Pradesh:
ANCHOR: सोनभद्र जनपद में एक बार फिर से अंधविश्वास और भूत-प्रेत के चक्कर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। ओबरा थाना क्षेत्र के परसोई गांव में एक दंपति पर पड़ोसियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल है। घायल को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वारदात को लेकर गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी राहुल खरवार को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य पहलुओं की जांच में जुट गई है। VO: सोनभद्र के परसोई गांव के रोहिणीहवा टोला में उस वक्त हड़कंप मच गया जब भूत-प्रेत के अंधविश्वास में पड़ोसी ने दंपति पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति के गले पर वार होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पति को डायल 112 की मदद से चोपन सीएचसी ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी राहुल खरवार को गिरफ्तार कर लिया। मृतका की बेटी ने बताया कि आरोपी ने तीन महिलाओं के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस साक्ष्य और गवाहों के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। सीओ ओबरा हर्ष पांडेय ने साफ किया है कि मुख्य आरोपी सलाखों के पीछे है और पूरी वारदात की गहराई से जांच की जा रही है। Byte: मृतिका की बेटी Vo: वही मामले को लेकर एएसपी अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ओबरा थाना अंतर्गत ग्राम परसोंई में एक ही समाज के दो गुटों में मारपीट होने व इस दौरान रजवंती खरवार की मृत्यु हो जानें एवं उसके पति बाबूलाल खरवार के घायल हो जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ओबरा पुलिस द्वारा घटना में घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, तो मृतिका के शव के पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही। Byte : अनिल कुमार - एएसपी सोनभद्र
12
comment0
Report
Sept 04, 2025 18:37:18
Unnao, Uttar Pradesh:
असोहा उन्नाव थाना क्षेत्र के बेरू गांव में नवविवाहिता ललिता (पुत्री स्व. राम लखन गुप्ता, निवासी जबरौली, लखनऊ) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ललिता का विवाह नवंबर 2024 में हिमांशु गुप्ता के साथ हुआ था।बताया जा रहा है कि 3 सितंबर को पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।चौकी प्रभारी मृत्युंजय बहादुर, थाना प्रभारी निखिलेश कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
14
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Sept 04, 2025 18:30:06
Noida, Uttar Pradesh:
रायपुर बिग ब्रेकिंग राजधानी के लाखेनगर इलाके में बड़ा बवाल.. AI जनरेटेड गणेश प्रतिमा को लेकर बजरंग दल ने किया घेराव.. समिति सदस्य और बजरंगियों के बीच हुई झड़प.. आक्रोशित बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने किया चक्काजाम.. आक्रोशित बजरंगियों ने गणेश पंडाल के बाहर किया हनुमान चालीसा पाठ..
11
comment0
Report
Sept 04, 2025 18:27:12
Raebareli, Uttar Pradesh:
डलमऊ रायबरेली। “हेलो विकास भैया! मैं गांव से बोल रहा हूं। भैया जी, बाजार की ज़मीन और चबूतरा जर्जर हो चुका है। दुकानदारों को दुकान लगाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।”ग्रामीण की यह पुकार सुनते ही समाजसेवी विकास सिंह ने बिना देर किए साधारण रूप में गांव की ओर रुख कर लिया। मौके पर पहुंचकर उन्होंने व्यापारियों और ग्रामीणों की समस्या सुनी और तुरंत समाधान का भरोसा दिया।विकास सिंह ने ग्रामीणों को बुलाकर बाजार की मरम्मत और चबूतरे के निर्माण का जिम्मा स्थानीय लोगों को सौंपा।
14
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 04, 2025 18:16:38
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र के गांव ज्योतिसर में भाखड़ा नहर का साइफन खोलने पर किसान और प्रशासन आमने-सामने क्योंकि बीबीपुर झील में पानी साइफन का डालने से हुआ विवाद
14
comment0
Report
ADAjay Dubey
Sept 04, 2025 18:16:31
Singrauli, Madhya Pradesh:
सिंगरौली ब्रेकिंग सिंगरौली जिले की कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई ... लूट के दो आरोपियो को किया गिरफ्तार.... 30 अगस्त को आईटीआई पचोर में सीसीटीवी मैकेनिक से हुई थी लूट....  लुटेरों ने मैकेनिक से 25 हज़ार रुपये लूट कर दिया था वारदात को अंजाम... पीड़ित रामविलास शाह ने बैढ़न थाने में दर्ज कराई थी FIR.... सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपियों की किसी थी पहचान...  गोलू उर्फ अतुल शर्मा और अजय कुमार साकेत को पुलिस ने किया गिरफ्तार... पुलिस ने लूट की रकम 25 हज़ार और घटना में प्रयुक्त बाइक किया जब्त... सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला...
14
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Sept 04, 2025 18:16:24
Pendra, Chhattisgarh:
दुर्गेश सिंह बिसेन / ज़ी मीडिया / पेण्ड्रा / 4-9-25 / एंकर - पुराना गौरेला अमरकंटक मार्ग पर स्थित दुबे परिवार की जमीन एवं उसमें निर्मित चार दुकानों पर कब्जे को लेकर घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है, मामले में अग्रवाल परिवार के लगभग 11 लोगों ने दुबे परिवार की दो महिलाओं सहित कैंसर पीड़ित बुजुर्ग एवं उनके बेटे को बुरी तरह पीट दिया, दुबे परिवार गौरेला पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगा रहा है वही मामले में मीडिया की सक्रियता के बाद एसडीओपी ने पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए मुलाइज कराया एवं अब रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की बात कह रहे हैं, पुरानी गौरेला में अमरकंटक रोड पर दुबे परिवार की पैतृक जमीन एवं जमीन में बनी चार दुकानों पर कब्जा करने की नीयत से गौरेला के ही साजन अग्रवाल, प्रिंस अग्रवाल मुकेश अग्रवाल , नीरज अग्रवाल सहित लगभग एक दर्जन से अधिक लोग दुबे परिवार की जमीन पर आधमके दुकानों में दुबे परिवार का ताला लटका हुआ था पर अग्रवाल परिवार के लोगों ने दबंगई दिखाते हुए न सिर्फ दुबे परिवार के घर में प्रवेश किया बल्कि घर में रह रहे कैंसर पीड़ित बुजुर्ग को पिता उसकी पत्नी को पीटा एवं विराट शर्मा की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी, लगभग दर्जन भर लोगों के हमले से विराट जमीन पर गिर पड़ा, इसके बाद दबंगों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान में कब्जा कर लिया, पूरे मामले पर दुबे परिवार गौरेला पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा रहा है उनका कहना है कि पहले से ही उन पर हमले की योजना थी हमने पुलिस को सूचना दी थी पर पुलिस ने मामले पर कोई कार्यवाही नहीं की , पीड़ित दुबे परिवार ने जी मीडिया से संपर्क किया एवं आपबीती बताई मौके पर पहुंचकर हमने देखा तो घटना स्थल पर महिलाओं की चप्पल एवं मारपीट में प्रयुक्त डंडे लाठी पड़े हुए हैं जबकि पीड़ित युवक कमरे में दर्द से करता पड़ा हुआ था हालांकि तब तक घटना को कई घंटे बीत गए थे जिसके बाद हमने पुलिस के आल्हा अधिकारियों को फोन किया और पूरे घटना की जानकारी देते हुए स्थानिक पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए इसके बाद गौरेला थाना से थानेदार मौके पर पहुंची महिला थानेदार को देखकर ही यूपी में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए बाद में हमने दोनों घायलों को पुलिस के साथ थाने भेजा जहां पर मुलाहिजा कार्यवाही हुई एवं अब मामले पर फिर कर विधि संगत कार्यवाही करने की बात की जा रही है... बाइट- क्लियम शर्मा पीड़ित बाइट - विराट शर्मा पीड़ित बाइट - जया शर्मा पीड़ित बाइट -श्याम सिदार sdop
14
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Sept 04, 2025 18:16:19
Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ में 12वीं रवि अव्वल को लेकर इस्लामिया डिग्री कॉलेज में एक जलसे का आयोजन किया गया जलसे में तमाम बड़े उलेमा पहुंचे जलसे में इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली साहब मैं तकरीर की तमाम बड़ी उलेमा एक जलसे में शामिल हुए नबी की बातों को जलसे में बताया गया किस तरह से इंसानियत का पैगाम दिया था, अभी की तमाम बातों को याद किया इस बार 1500 साल नबी की पैदाइश को पूरे हुए हैं जिसको लेकर लखनऊ अलग-अलग जगह पर आज जलसे का आयोजन किया गया है WKT.. वॉकथ्रू को जलसे को दिखाते हुए
13
comment0
Report
ADAnup Das
Sept 04, 2025 18:16:00
Krishnanagar, West Bengal:
নদীয়া অনুপ কুমার দাস আজ প্রধানের গ্রেফতারের প্রতিবাদে বিক্ষোভ মিছিল পার্টি অফিস থেকে বের হয়ে বাজার তেহট্ট থানা হয়ে বি ডি ও অফিসে ডেপুটেশন দেওয়া হয়,বি ডি ও না থাকায় জয়েন্ট বিডিও কে ডেপুটেশনের কপি জমা দেন ,প্রসঙ্গত ভুয়ো ভাউচার দিয়ে টাকা আত্মসাৎ করার অভিযোগে গ্রেপ্তার কানাইনগর গ্রাম পঞ্চায়েত CPIM এর প্রধান, ভুযো ভাউচার দিয়ে টাকা আত্মসাৎ করায়, তেহট্ট ১ বিডিও সঞ্জীব সেনের অভিযোগের ভিত্তিতে, তেহট্ট থানার পুলিশ,তেহট্ট বাজার এলাকা থেকে 2 তারিখে গ্রেফতার করে কানাইনগর গ্রাম পঞ্চায়েতের CPIM এর প্রধান টগরী ঘোষ কে,CPIM নেতা সুবোধ বিশ্বাস জানালেন বিডিও যোগসাজশ করে গ্রেফতার করিয়েছেন, দু তারিখে বিডিও অফিসে ডেঙ্গু নিয়ে মিটিং ছিল বিডিও সমস্ত প্রধানকে ডাকে এবং বিডিও ঐদিনই থানায় অভিযোগ করেন এবং মিটিং শেষে প্রধান কে এরেস্ট করে এতেই মনে করছে বিডিও যোগ সাজস করে সিপিএমের পঞ্চায়েতটা তৃণমূলকে উপহার দেওয়ার জন্যই এই কাজ করেছে সুবোধ বিশ্বাস (CPIM এর জেলার কমিটির সদস্য) ছবি বাইট 2সি তে একত্রে 1 ফাইল 040925ZG_NAD_CPIM নামে 1 ফাইল
13
comment0
Report
Advertisement
Back to top