Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sambalpur768001
अक्टूबर दो: रेमेड श्रीराम सेना से 200 फुट ऊँची आतिशबाजी शो ओड़िशा में पहली बार
ANAJAY NATH
Sept 28, 2025 14:45:24
Sambalpur, Odisha
ରେମେଡ଼ ଶ୍ରୀରାମ ସେନା ପକ୍ଷରୁ ଅକ୍ଟୋବର ଦୁଇ ରେ ରାବଣ ଦହନ | ଏଥର ପ୍ରଥମ ଥର ପାଈଁ ଓଡ଼ିଶାରେ ଦ୍ଵିତୀୟ ଥର ୨୦୦ ଫୁଟ ର ବଡ଼ ଆତସବାଜି ହେବ ବୋଲି ସାମ୍ବାଦିକ ସମ୍ମିଳନୀ ରେ ସୂଚନା ଦିଆଯାଇଛି | Byte -ସଂଜୀବ ବେରିହା,ସଭାପତି,ଶ୍ରୀରାମ ସେନା,ରେମେଡ଼
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRANJEET Kumar OJHA
Sept 28, 2025 16:16:48
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर मे दुर्गा पूजा की धूम देखते ही बन रही है, आज हम ऐसा पंडाल का दर्शन करवाने जा रहें है, जंहा माँ दुर्गा की आरती माँ गंगा के तर्ज पर की जाति है, सिदगोड़ा के 10 नंबर बस्ती हिंदुस्तान मित्र मंडल माँ दुर्गा पूजा पंडाल का है, जंहा तीन दिन तक माँ दुर्गा की आरती माँ गंगा के तर्ज पर होती है, जंहा आज माँ दुर्गा के माँ गंगा आरती मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए, रघुवर दास यंहा माँ दुर्गा की आरती मे शामिल हुए, इस मौक़े पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि शहर का मात्र एक पंडाल है जंहा माँ दुर्गा की आरती माँ गंगा के तर्ज पर होती है, उन्होंने कहा कि माँ दुर्गा सभी के घर परिवार मे सुख शांति और समृद्धि दें। बाईट.... रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री, झारखण्ड। वंही आयोजन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिनों तक माँ दुर्गा की आरती माँ गंगा के तर्ज पर की जाति है, जो शहर मे मात्र एक पंडाल है,। बाईट.... अखिलेश चौधरी, अध्यक्ष, पूजा कमिटी।
2
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Sept 28, 2025 16:16:34
Bagheri Kalan, Rajasthan:खबर - TV KHABAR जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा - मुण्डावर रिपोर्टर - कुलदीप ```मावर``` (8432754602) इन्फॉर्मर-जैनेन्द्र पुण्डीर 9413303643 9413306363 लोकेशन-मुण्डावर (खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614 @JainendraPundi1 मुंडावर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता कार्यालय के सामने दो गाड़ियों की आमने सामने भिंडत हो गई। जिनमें सवार सात जने गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर हुई गाडियो में से एक गाड़ी बोलेरो जिस पर बीडीओ कोटकासिम की प्लेट लगी थी और राजस्थान सरकार लिखा हुआ था, भिंडत के बाद घायल हुए लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडावर में लाया गया जिनमें से प्राथमिक उपचार के बाद चार जनों को अलवर रेफर किया है । डॉक्टर अभिषेक यादव ने बताया कि 15 वर्षीय पलक के सिर में गंभीर चोट लगी है। जबकि महिला सुमरती का बांया घुटना फैक्चर हो गया। अन्य लोगों को हल्की चोटे आई है, जिनका उपचार किया। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया कि बीडीओ की सरकारी गाड़ी को कौन चला रहा था।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 28, 2025 16:16:24
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL:99829-33000 LOCATION-JPR FEED-OFC ___ Anchor::रामलीला मैदान, न्यू गेट में चल रहे रामलीला महोत्सव के मंचन के तहत सीता हरण और शबरी मिलन की लीलाओं का सजीव चित्रण किया गया। राम और शबरी संवाद और सीता और हनुमान संवाद के दौरान पूरा वातावरण भावुक हो उठा। कलाकारों के जीवंत अभिनय ने दर्शकों को गहराई तक छू लिया। दर्शकों ने अद्भुत प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का स्वागत किया। कई लोग भावुक होकर अश्रुपूरित हो उठे। यह सहज प्रतिक्रिया दर्शाती रही कि रामकथा का प्रभाव आज भी उतना ही गहरा है, जितना सदियों पहले था। आयोजन में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी रखी गई, जिसमें बालक-बालिकाओं ने श्रीराम, सीता, हनुमान, शिव, जटायु, केवट और मां दुर्गा के रूप धारण कर मंच सजाया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। दर्शकों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की जमकर सराहना की। समारोह में समिति संरक्षक एवं जयपुर सांसद मंजु शर्मा, समिति मार्गदर्शक प्रवीण भैया और समिति अध्यक्ष नवनीत मित्तल सहित अनेक जनप्रतिनिधि और विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। सनातन धर्म महोत्सव समिति द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव प्रतिदिन शाम 7 से रात 10 बजे तक रामलीला मैदान, न्यू गेट, जयपुर में आयोजित किया जा रहा है।
0
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Sept 28, 2025 16:07:47
4
comment0
Report
Sept 28, 2025 16:03:59
Kolhua Bhoj, Uttar Pradesh:आज शहीद उद्यान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगत सिंह की जयंती मनाई गई। अधिवक्ता प्रियांशु शेखर दुबे द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हर्ष नारायण दुबे ने भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने भगत सिंह के संघर्षों और बलिदानों को याद करते हुए आज की नवजवान पीढ़ी से उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर शैलेश चौबे, अमन पांडे, कार्तिक तिवारी, प्रसून मिश्रा, समीर पांडे, रजत दुबे और अमन तिवारी सहित कई लोगों ने भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। भगत सिंह एक ऐसे क्रांतिकारी थे जिन्होंने अपनी जवानी में ही देश की आजादी के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनकी विरासत आज भी प्रेरणा का स्रोत है और उनकी जयंती पर हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ¹। भगत सिंह के कुछ प्रसिद्ध उद्धरण हैं ¹: - "इं
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Sept 28, 2025 16:01:29
Amroha, Uttar Pradesh:स्लग 2809ZUP_AMR_HAMLA_R एंकर अमरोहा जनपद में बीते गुरुवार को बरात चढ़त के दौरान बग्गी पर बैठे दूल्हे के साथ मारपीट का मामला , पुलिस ने एक आरोपी किया गिरफ्तार, बाकी की तलाश तेज अमरोहा जनपद के सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव हाजीपुर तरारा में बरात चढ़त के दौरान हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। गांव हाजीपुर तरारा निवासी किसान वीरसिंह के बेटे आकाश सिंह की बरात बृहस्पतिवार को सोहत गांव गई थी। शाम को जब बरात चढ़ रही थी, तभी गांव तरारा के ही कुछ लोग वहां पहुंचे और दूल्हे की बग्घी पर चढ़कर हमला बोल दिया। आरोपियों ने दूल्हे के सिर पर लोहे के कड़े से वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। अचानक हुई घटना से बरात में अफरा-तफरी मच गई और रिश्तेदार दूल्हे को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले गए। दूल्हे के पिता वीरसिंह ने बताया कि घटना से एक दिन पहले गांव के ही युवकों की बेटी को लेकर कहासुनी हुई थी। उस समय आकाश ने आरोपियों को समझाने की कोशिश की थी, तभी उन्हें बरात में जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले में दूल्हे आकाश की तहरीर पर गांव तरारा निवासी जसवंत, पवन और जयवीर समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने रहरा थाना क्षेत्र के ग्राम जयतौली निवासी आनंद पुत्र गोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ दीप कुमार पंत ने कहा कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा। रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Sept 28, 2025 16:01:16
Jaunpur, Uttar Pradesh:तीन बच्चों के शव मिलने से सनसनी, बीमारी से मौत का दावा, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस REPORT-AJEET SINGH PLACE-JAUNPUR ANCHOR-जौनपुर के खेतासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन बच्चों का शव नदी में मिलने से सनसनी फैल गई. एक साथ तीन बच्चों के शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस किसी अनहोनी से अलर्ट मोड में आ गयी. बच्चों के पैर बंधे हुए थे. पुलिस पड़ताल में सामने आया कि बच्चे आजमगढ़ जिले के निवासी थे. पुलिस से टेलिफोनिक वार्ता में परिजनों ने बताया कि तीनों बच्चों की मौत डेंगू से हो गई थी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को जौनपुर के खेतासराय थाना में बुलाया है. रविवार की देर शाम खेतासराय थाना क्षेत्र के सोंगर मार्ग पर बेसो नदी में तीन बच्चों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. बच्चों के शव बोरी में थे. तीनों बच्चों के पैर बंधे हुए थे. मौके पर दीदारगंज एसओ, चौकी इंचार्ज मार्टीनगंज, खेतासराय एसओ पहुंच गए. बेसो नदी के बीच धारा में बह रहे शवों को बाहर लाया गया. करीब एक घंटे तक सीमा विवाद चला. लेखपालों को बुलाया गया. जांच पड़ताल के बाद खेतासराय पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया. पुलिस की छानबीन में सामने आया कि आजमगढ़ जिले के सरायमीर क्षेत्र के निवासी दिनेश उर्फ दीनू और हरेंद्र के पांच बच्चे डेंगू के चपेट में थे. कल देर रात तीन बच्चों की डेंगू के कारण मौत हो गई थी. छानबीन में यह सामने आया कि आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण गांव वालों ने चंदा मिलकर इलाज भी कराया था. इसके बाद परिजनों ने आज सुबह तीन शवों को बेसो नदी में प्रवाहित कर दिया था. जिसमें विनीता(6) पुत्री दिनेश,पिंटू(2) पुत्र दिनेश और सनी(3) पुत्र हरेंद्र कि मौत हुई थी. खेतासराय पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में ले लिया है और परिजन को खेता सराय थाने पर बुला रही है. 3 शव मिलने के कारण क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी.
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Sept 28, 2025 16:00:16
Jasa, Bihar:मुकुल जायसवाल स्लग - डिहरा के पास पटना जा रही बस पलटी, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल भभुआ-मोहनिया पथ पर रविवार शाम बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस पलटी, सूचना के आधे घंटे बाद एंबुलेंस पहुंचने का ग्रामीण ने लगाया आरोप। घायलों को अस्पताल भेजा गया, प्रशासन मौके पर पहुंच जांच में जुटा। वियो - कैमूर जिले के भभुआ-मोहनिया पथ पर रविवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, शाम में पटना जा रही एक यात्री बस डिहरा के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई और कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को बस से बाहर निकाला और निजी साधनों से अस्पताल भेजा। समाजसेवी जैनेंद्र कुमार उर्फ जॉनी आर्य भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि बस भभुआ से यात्रियों को लेकर पटना जा रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। उन्होंने कहा कि यह ईश्वर की कृपा रही कि किसी यात्री की मौत नहीं हुई, लेकिन कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों में दतियाव गांव निवासी मोहम्मद इम्तियाज अंसारी की पत्नी 35 वर्षीय इशरत जहां, पटना सिटी निवासी अनवर कुरैशी के पुत्र 38 वर्षीय मैनुद्दीन, उनकी पत्नी 28 वर्षीय फरा परवीन और तीन वर्षीय पुत्री सौम्या शामिल हैं। परिवार सहित ये सभी लोग चैनपुर स्थित बियूर मजार से दर्शन कर लौट रहे थे और भभुआ से बस पकड़कर पटना जा रहे थे। नेता जैनेंद्र कुमार आर्य ने घटना के बाद अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि हादसे के लगभग 45 मिनट बाद एंबुलेंस पहुंची, जबकि स्थानीय लोगों ने उससे पहले ही घायलों को अस्पताल भिजवाया। हादसे की सूचना मिलते ही भभुआ एसडीएम अमित कुमार और थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज भभुआ सदर अस्पताल में चल रहा है। प्रशासन के अनुसार घायलों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और मामले की जांच की जा रही है। बाइट - जैनेंद्र आर्य ,जॉनी
0
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Sept 28, 2025 15:55:29
Agra, Uttar Pradesh:रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा आगरा में मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा तालीमी प्रोग्राम “आओ तालीम की तरफ़” आयोजित किया गया। इस मौके पर लगभग 1000 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया गया। आगरा में इस्लामिक मॉडर्न डिग्री कॉलेज और यूपी राब्ता कमेटी और अल्तख़ैर यूथ सोसायटी की ओर से तालीमी प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस मौके पर दिल्ली से आए मौलाना सलीमुल्ला ख़ां ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मुसलमानों ने जब तक ज्ञान-विज्ञान की तमाम शाखाओं में रिसर्च और टेक्नोलॉजी पर मेहनत की, तब तक पूरी दुनिया के रहनुमा बने रहे। लेकिन जैसे ही तालीम से दूरी बनी, मुसलमान पिछड़ते चले गए। इस मौके पर मौलाना सैफुद्दीन सादी कासमी ने रोज़ाना पढ़ाई कर तालीम हासिल करने की अपील की।कार्यक्रम में इस्लामिक कॉलेज कंप्यूटराइजेशन 2025 में सर्वोच्च नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओं को नकद इनाम, सर्टिफिकेट, किताबें और स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया। टॉपर स्टूडेंट्स को 45 हज़ार रुपए तक का इनाम दिया गया। करीब 50 स्टूडेंट्स को प्राइज देकर हौसला अफ़जाई की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सैयद इख़्तियार जाफरी ने किया। इस मौके पर मुस्लिम समाज के कई बड़े चेहरों की मौजूदगी ने तालीमी प्रोग्राम को ऐतिहासिक बना दिया।
2
comment0
Report
PSPrince Suraj
Sept 28, 2025 15:49:44
Noida, Uttar Pradesh:DRY INFO - बिहार को मिलेगी तीन नई अमृत भारत ट्रेनें नई सौगात रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना चार पैसेंजर गाड़ियों का भी परिचालन होगा प्रारंभ बिहार को आधुनिक रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पटना जं. से 07 ट्रेनों की सौगात बिहार को देंगे, जिनमें 03 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। मध्यम वर्ग और आम लोगों की लोकप्रिय ट्रेन के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बना लेने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस की 12 सेवाएं अभी देश भर में चल रही हैं जिनमें 10 ट्रेन बिहार से चलती हैं। तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत हो जाने के बाद इस श्रेणी की रेलगाड़ियां की संख्या बढ़कर 15 हो जाएगी जिसमें 13 ट्रेनों का परिचालन बिहार से होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बिहार वासियों के लिए यह बड़ी सौगात है। रेल सेवाओं में आम जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा पटना-बक्सर, झाझा-दानापुर, पटना-इसलामपुर तथा शेखपुरा-बरबीघा के रास्ते नवादा से पटना के लिए पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। शेखपुरा-बरबीघा-बिहार शरीफ के रास्ते नवादा से पटना के लिए पैसेंजर ट्रेन के चालू हो जाने से बरबीघा-अस्थावां-बिहार शरीफ रेलखंड पर (जिसका पिछले दिनों सीआरएस निरीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया गया है) ट्रेनों के परिचालन का इस क्षेत्र के लोगों का वर्षों पुराना सपना पूरा हो जाएगा । पटना-इसलामपुर पैसेंजर एवं नवादा-पटना पैसेंजर का परिचालन नई लाइन जट डुमरी-फाजिलचक-तोपसरथुआ-दनियावां के रास्ते किया जाएगा जिससे इस क्षेत्र लोगों को भी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी । इस समारोह में बिहार को एक और महत्वपूर्ण सौगात मिलने जा रही है। रेल मंत्री और उप मुख्यमंत्री 03 अमृत भारत एक्सप्रेस - मुजफ्फरपुर से हैदाराबाद के समीप चर्लपल्ली के मध्‍य, दरभंगा से अजमेर के समीप मदार जं. के मध्‍य तथा छपरा से आनंद विहार टर्मिनल के मध्‍य अमृत भारत ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। मुजफ्फरपुर से चर्लपल्ली के चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से दक्षिण भारत के लिए पहली अमृत भारत ट्रेन होगी जबकि छपरा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस बिहार से दिल्ली के लिए छठी अमृत भारत ट्रेन होगी । यह अत्याधुनिक स्वदेशी ट्रेन यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर का अनुभव देगी। ये ट्रेनें बिहार को देश के विभिन्न हिस्सों, विशेषकर उत्तर भारत और दक्षिण भारत से तेज़ और सुगम कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी। इनके संचालन से राज्य में आर्थिक गतिविधियों को बल मिलेगा और पर्यटन, व्यापार तथा रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। भारतीय रेलवे द्वारा विकसित अमृत भारत एक्सप्रेस आज देश की रेलवे प्रणाली के आधुनिकीकरण की मिसाल बन चुकी है। यह ट्रेन सिर्फ एक तेज़ और किफायती यात्रा का विकल्प नहीं है, बल्कि इसमें सेमी-ऑटोमेटिक कपलर, फायर डिटेक्शन सिस्टम, सील्ड गैंगवे, और टॉकबैक यूनिट जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। पहली बार नॉन-एसी कोच में भी यात्रियों की सुरक्षा के लिए उन्नत तकनीक अपनाई गई है। इससे पहले बिहार को 10 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सुविधा मिल रही है और अब इन 03 नई अमृत भारत ट्रेनों के शुरू होने से राज्य की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। यह विकसित बिहार से विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है । अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संक्षिप्त विवरण – 1. गाड़ी सं. 15293/15294 मुजफ्फरपुर-चर्लपल्लीा-मुजफ्फरपुर अमृत भारत एक्सप्रेस (सप्ताहिक) - यह एक्सलप्रेस हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्ससर, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, काजीपेट के रास्तेह चलायी जाएगी । 2. गाड़ी सं. 19623/19624 मदार-दरभंगा-मदार अमृत भारत एक्सप्रेस (सप्ताहिक)- यह एक्सरप्रेस कमतौल, सीतामढ़ी, रक्सौाल, नरकटियागंज, गोरखपुर, गोमतीनगर, कानपुर, टुंडला, जयपुर के रास्ते् चलायी जाएगी । 3. गाड़ी सं. 15133/15134 छपरा-आनंद विहार-छपरा अमृत भारत एक्सप्रेस (सप्तााह में दो दिन)- यह एक्सशप्रेस सिवान, थावे, कप्ताजनगंज, गोरखपुर, बस्तीु, गोंडा, ऐशबाग (लखनऊ), कानुपर के रास्तेे चलायी जाएगी । पैसेंजर ट्रेनों का संक्षिप्त विवरण – 1. गाड़ी सं. 75271/75272 नवादा-पटना-नवादा डेमू पैसेंजर - यह पैसेंजर शेखपुरा, बरबीघा, अस्थाववां, बिहार शरीफ, नुरसराय, दनियावां, तोप सरथुआ, फाजिलचक, जटडुमारी, पुनपुन के रास्तें रविवार को छोड़कर सप्तानह में छ: दिन चलायी जाएगी । 2. गाड़ी सं. 75273/75274 इसलामपुर-पटना-इसलामपुर डेमू पैसेंजर - यह पैसेंजर पुनपुर, जटडुमरी, फाजिलचक, तोप सरथुआ, दनियावां, हिलसा के रास्तेच रविवार को छोड़कर सप्ताडह में छ: दिन चलायी जाएगी । 3. गाड़ी सं. 53201/53202 पटना-बक्स र-पटना फास्टा पैसेंजर - यह पैसेंजर दानापुर, आरा के रास्ते/ रविवार को छोड़कर सप्ता ह में छ: दिन चलायी जाएगी । 4. गाड़ी सं. 53203/53204 झाझा-दानापुर-झाझा फास्टे पैसेंजर - यह पैसेंजर जमुई, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, फतुहा के रास्तेै रविवार को छोड़कर सप्ताुह में छ: दिन चलायी जाएगी ।
2
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top