Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nowgam ब्लास्ट: गहरी जांच की मांग, जम्मू-कश्मीर में स्थिति सुधरे बिना राज्यhood मुश्किल
WMWaqar Manzoor
Nov 17, 2025 12:05:26
BJP senior leader Sofi Yousuf has urged Lieutenant Governor Manoj Sinha and Union Home Minister Amit Shah to initiate a thorough investigation into the Nowgam blast. He said that such incidents are a serious concern and must be probed to ensure those responsible are brought to justice. Yousuf also stated that statehood cannot be restored until the situation in Jammu and Kashmir shows significant improvement.
171
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDurag singh Rajpurohit
Nov 17, 2025 13:52:43
Barmer, Rajasthan:एडीजी रूपिंदर सिंह का बाड़मेर में वार्षिक निरीक्षण: परेड को सलामी, अपराध नियंत्रण पर कसी लगाम पुलिस लाइन बाड़मेर में जिला पुलिस का वार्षिक निरीक्षण अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, आर्म्ड बटालियन एवं एसडीआरएफ, राजस्थान जयपुर रूपिंदर सिंह (IPS) द्वारा सम्पन्न किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा के नेतृत्व में सुसंगठित परेड आयोजित हुई, जिसकी प्रभावशाली सलामी एडीजी ने स्वीकार की। इसके पश्चात पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के सभी थानाधिकारियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें महिला सुरक्षा, लंबित प्रकरणों, सीमांत तस्करी, साइबर अपराध और कानून-व्यवस्था जैसी प्रमुख चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा हुई। पत्रकार वार्ता में एडीजी ने निरीक्षण से जुड़े सवालों के जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि बाड़मेर पुलिस अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा के लिए तत्पर है तथा जिले में पुलिसिंग को और मजबूत बनाने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Nov 17, 2025 13:52:03
Srinagar, :हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और एसिटोफेनोन के तरल मिश्रण, या संभवतः अत्यधिक प्रकाश के प्रयोग से विस्फोट हो सकता है। प्रारंभिक रिपोर्ट से संकेत मिलता है। पूर्वार्द्ध रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि नौगाम विस्फोट एक आकस्मिक विस्फोट था जो ज़ब्त विस्फोटकों के फ़ोरेंसिक नमूने लेने के दौरान हुआ था, न कि कोई आतंकवादी हमला। प्रारंभिक जाँच में संदेह था कि हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और एसिटोफेनोन के तरल मिश्रण, या फ़ोरेंसिक टीम द्वारा जाँच के लिए संभवतः अत्यधिक प्रकाश के प्रयोग से वाष्पशील पदार्थ सक्रिय हो गए। एक अधिकारी ने कहा कि विस्फोट ज़ब्त विस्फोटक सामग्री के एक बड़े जखीरे के कारण हुआ, जिसमें 360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट भी शामिल था, जिसे फ़ोरेंसिक जाँच के लिए पुलिस स्टेशन में रखा गया था। ये विस्फोटक हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फ़लाह विश्वविद्यालय से बरामद एक बड़ी खेप का हिस्सा थे, जो जैश-ए-मोहम्मद (JeM) संगठन से जुड़े एक "सफेदपोश" आतंकी मॉड्यूल की जाँच के दौरान बरामद किया गया था। मरने वाले नौ लोगों में राज्य जाँच एजेंसी (एसआईए) का एक अधिकारी, फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) के तीन कर्मचारी, घटनास्थल के दो फ़ोटोग्राफ़र, दो राजस्व अधिकारी और एक दर्जी शामिल थे। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात और गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रशांत लोखंडे ने विस्फोट की आकस्मिक प्रकृति की पुष्टि की, किसी भी आतंकी पहलू से इनकार किया और अटकलों पर रोक लगाने का आग्रह किया। हालांकि, क Kashmir के राजनेताओं ने सवाल उठाए हैं और समयबद्ध जाँच और जवाबदेही तय करने की माँग की है। श्रीनगर-बड़गाम के सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने कहा, "नौगाम विस्फोट एक बड़ी चूक है। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक को गैर-पेशेवर तरीके से संभालने वाले की पहचान की जानी चाहिए और जवाबदेही तय की जानी चाहिए।" दुर्घटना के सटीक कारणों की अभी भी जाँच चल रही है, केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की बम निरोधक टीम की अंतिम रिपोर्ट आना बाकी है। जाँच ​​जारी रहने तक एफएसएल टीमों ने घटनास्थल को सील कर दिया है। जम्मू-कश्मीर सरकार ने पीड़ितों के परिवारों को सहायता का आश्वासन दिया है और घोषणा की कि घायलों के चिकित्सा बिलों का भुगतान किया जाएगा।
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Nov 17, 2025 13:51:33
Azamgarh, Uttar Pradesh:Azamgarh: चुनाव प्रचार के दौरान बीतने के बाद जनसभा के मामले में अदालत ने वर्तमान सपा विधायक रमाकांत यादव समेत 6 आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया। 13 साल पहले चुनाव के मामले को लेकर यह फैसला एमपी/एमएलए स्पेशल मजिस्ट्रेट कोर्ट के जज अनुपम कुमार त्रिपाठी ने आज सोमवार को सुनाया। रमाकांत यादव के अधिवक्ता के अनुसार वर्ष 2012 में उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव चल रहा था। इस चुनाव में तत्कालीन भाजपा सांसद रमाकांत यादव की पत्नी रंजना यादव निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी थी। रंजना यादव एक चुनावी जनसभा 6 फरवरी को टीकापुर में आयोजित की गई थी। इस जनसभा को अनुमति शाम 5 बजे तक थी। तत्कालीन थानाध्यक्ष तहबरपुर तेज बहादुर सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई कि सांसद रमाकांत यादव ने शाम 5:20 तक भाषण दिया और चुनावी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया। इस मामले में रमाकांत यादव, उनकी पत्नी रंजना यादव, विनोद राय, मुरली यादव, परशुराम यादव तथा जय गुरुदेव को आरोपी बनाया गया। अभियोजन पक्ष की तरफ से कुल 6 गवाह मुकदमें में पेश किए गये। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी वर्तमान सपा विधायक रमाकांत यादव समेत सभी 6 आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया।
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Nov 17, 2025 13:51:15
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम SIR के दौरान लापरवाही बरतने पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्ता ने 5 BLO पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। इनमें 3 BLO निलंबित किए गए हैं, जबकि 2 BLO का एक-एक महीने का वेतन काटने का आदेश जारी हुआ है। निलंबित किए गए BLO में दो शिक्षक और एक टाइम कीपर है। जानकारी के अनुसार निर्वाचन कार्य में लापरवाही के चलते तीन BLO को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। खंडवा के अपर कलेक्टर केआर बड़ोले ने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील है, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। SIR के तहत BLO घर-घर जाकर मतदाता सूची का भौतिक सत्यापन कर रहे हैं। समय सीमा में सभी को गंभीरता से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
0
comment0
Report
RSR.B. Singh
Nov 17, 2025 13:50:57
Tikamgarh, Madhya Pradesh:टीकमगढ़ जिले के अनेक गांवों में इन दिनों शराबबंदी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें कई ग्रामों में लोगों ने मिलकर पंचायत बुलाई, तो कहीं समाज के लोग एकत्रित होकर गांव में शराबबंदी लागू कराने के प्रयास प्रारम्भ किये हैं। इस अभियान में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी बढ़चढ़कर हिस्सा ले रही हैं, लेकिन आज बलदेवगढ़ विकासखंड के ग्राम पटोरी से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें गांव की महिलाओं ने गांव में बिकने आई देसी शराब ठेकेदार के लोगों से छीन ली पर उसके बाद छीनी गई शराब लूट भी सामने आई। क्या महिला क्या पुरुष क्या बच्चे जिसके हाथ जितनी बोतले देसी शराब की हाथ लगी, अपने-अपने साथ लूट ले गए। शराब लूट का यह वीडियो देखने के बाद तो यह लगता है कि शराबबंदी की आड़ में लूट का यह खेल तो नहीं खेला जा रहा है।
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 17, 2025 13:46:54
Jaipur, Rajasthan:जयपुर।नवनियुक्त सीएस के पदभार संभालने के साथ सुधांश पंत रिलीव।सेंट्रल डेपुटेशन के लिए राज्य सरकार ने किया रिलीव।सुधांश पंत होंगे अब सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट मंत्रालय के नए सचिव।अमित यादव की जगह सुधांश पंत करेंगे जॉइन।अमित यादव 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे।सुधांश पंत को फिलहाल कैबिनेट सचिवालय में सचिव रैंक के विशेषाधिकारी के रूप में नियुक्त किया।सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट मंत्रालय में सचिव पद का कार्यभार संभालने तक OSD के रूप में करेंगे कार्य।राजस्थान सरकार ने सुधांश पंत की सेवाएं केंद्र के लिए उपलब्ध कराई।राजस्थान में दो साल की पारी के बाद अब केंद्र में कमान।
81
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 17, 2025 13:46:18
Sikar, Rajasthan:लोकेशन - अजीतगढ सीकर आसपुरा में 51 लाख आहुतियों के 108 कुंडीय महायज्ञ संपूर्ण सीकर जिले के अजीतगढ़ निकटवर्ती गांव आसपुरा स्थित रामदास महाराज की धूणी धाम पर गोपाल दास महाराज के सानिध्य में चल रहे नव दिवसीय 108 कुंडात्मक श्री गोपाल महायज्ञ का समापन हुआ। यज्ञ संयोजक हरिदास महाराज व शत्रुघ्न दास महाराज ने बताया कि हवामहल विधायक व हाथोज धाम के संत बालमुकुंदाचार्य महाराज, त्रिवेणी धाम के संत रामरिछपाल दास महाराज, टोडा के बलदेव दास महाराज, चंद्रमा दास, हरिदास महाराज अरनिया, किशन दास दिवराला, कालिदास महाराज नायन, नेकीदास, दयाल दास, सुदर्शन दास सहित संत महात्माओं के सानिध्य में यज्ञाचार्य चिरंजीव शास्त्री ने वेदमन्त्रो के साथ दोपहर 12.15 बजे पूर्णाहुति कराई। यज्ञाचार्य चिरंजीव शास्त्री ने बताया कि 9 दिन में कुल 51 हजार आहुतियाँ प्रदान की। 108 कुंडो पर 251 यजमान थे। महायज्ञ के बाद ब्राह्मण, संतो को हरिदास महाराज व शत्रुघ्न दास महाराज ने सोल, कम्बल, रामदास महाराज की प्रतिमा, प्रसाद व दक्षिणा देकर विदा किया। यज्ञाचार्य चिरंजीव शास्त्री व उपाचार्य राजकुमार शास्त्री को भी आयोजन समिति ने विदाई दी। महायज्ञ में पूर्णाहुति के बाद 50 हजार से अधिक लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की है। हरिदास महाराज ने बताया कि भंडारे के लिए पांच अतिरिक्त पांडाल लगाए गए । चार जगह अलग - अलग पार्किंग व्यवस्था की गई । अजीतगढ़ थानाधिकारी विजय सिंह व बीस से अधिक पुलिस के जवान तैनात रहे। भंडारे की व्यवस्था प्रताप सिंह दिवराला व 200 से अधिक स्वयं सेवकों ने संभाली।
46
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Nov 17, 2025 13:45:40
Azamgarh, Uttar Pradesh:स्थान - Azamgarh चुनाव प्रचार के दौरान बीतने के बाद जनसभा के मामले में अदालत ने वर्तमान सपा विधायक रमाकांत यादव समेत 6 आरोपियों को किया दोषमुक्त। करीब 13 साल पहले चुनाव के मामले को लेकर यह फैसला एमपी/एमएलए स्पेशल मजिस्ट्रेट कोर्ट के जज अनुपम कुमार त्रिपाठी ने आज सोमवार को सुनाया। रमाकांत यादव के अधिवक्ता के अनुसार वर्ष 2012 में उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव चल रहा था। इस चुनाव में तत्कालीन भाजपा सांसद रमाकांत यादव की पत्नी रंजना यादव निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी थी।रंजना यादव एक चुनावी जनसभा 6 फरवरी को टीकापुर में आयोजित की गई थी। इस जनसभा को अनुमति शाम 5 बजे तक थी। तत्कालीन थानाधिकारी तहबुरपुर तेज बहादुर सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई कि सांसद रमाकांत यादव ने शाम 5:20 तक भाषण दिया और चुनावी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया। इस मामले में रमाकांत यादव, उनकी पत्नी रंजना यादव, विनोद राय, मुरली यादव, परशुराम यादव तथा जय गुरुदेव को आरोपी बनाया गया। अभियोजन पक्ष की तरफ से कुल 6 गवाह मुकदमें में पेश किए गये। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी वर्तमान सपा विधायक रमाकांत यादव समेत सभी 6 आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया।
69
comment0
Report
Advertisement
Back to top