Back
नीतीश कुमार का विपक्ष पर कड़ा हमला, काले कपड़ों का क्या है राज?
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Jul 25, 2025 08:02:22
Patna, Bihar
रिपोर्टर----रूपेंद्र श्रीवास्तव
लोकेशन---पटना
बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के आखिरी दिन विपक्ष ने वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के मुद्दे पर जोरदार हंगामा किया इससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क उठे उन्होंने विधानसभा और विधान परिषद, दोनों सदनों में हंगामा कर रहे राजद-कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों को कड़ी फटकार लगाई
विधान परिषद में हाय-हाय के नारे लगाने वाले सदस्यों पर सीएम ने कहा कि वे सभी पूरी तरह से व्यथित हैं उन्होंने विपक्ष द्वारा काले कपड़े पहनकर सदन में आने पर आपत्ति जताई और विशेष रूप से विपक्ष की नेता राबड़ी देवी को भी निशाने पर लिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सभी विपक्षी दलों के सदस्यों ने काले कपड़े पहने हैं, जो पहले कभी नहीं होता था उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनके कहने पर सभी ने एक जैसे काले कपड़े पहने हैं इस पर राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार की जनता को जवाब दीजिए मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि जब सुनना चाहिए तब सुनते नहीं हैं, और एक-एक बात ध्यान से सुनें हालांकि, शोर-शराबा बंद नहीं हुआ, जिसके कारण सभापति ने विधान परिषद की कार्यवाही दोपहर के लंच ब्रेक तक स्थगित कर गई
बाईट--- नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बिहार
बाईट---- राबड़ी देवी पूर्व मुख्यमंत्री बिहार
( सदन के अंदर का बाईट लगाये)
सदन से बाहर पोर्टिको में आकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि हमको मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठने को कहा
नीतीश कुमार को मैंने यह कहा की आप ईनकी मांगों को मान ले हमने कहा कि काला कपड़ा पहनेंगे और काला अध्याय है बिहार के लिए आप
बाईट---- राबड़ी देवी पूर्व मुख्यमंत्री बिहार
कोंग्रेस के MLC समीर सिंह ने कहा कि सवाल है कि विरोध प्रदर्शन का यह परंपरा हमेशा से चलता आ रहा है नीतीश कुमार भी थे तो काला बिल्ला लगाकर आते थे हम लोग कर रहे है कि कोई नई बात नहीं कर रहे हैं उनको टिप्पणी करने का है तो करे हम लोग जिस मुद्दे पर आंदोलन कर रहे हैं उस पर उनको आंदोलन करना चाहिए इसका नुकसान हमको नहीं होगा बल्कि उनको भी होगा
बाईट---- समीर सिंह एमएलसी कांग्रेस
JDU के एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार को आगे ले जाना चाहते हैं और यह लोग काले अध्याय में ले जाने चाहते हैं आज लोग काले कपड़े इसलिए पहन के आ रहे हैं कि यह लोग काला अध्याय में बिहार को ले जाना चाह रहे हैं जिस तरह जो 1990 से 2005 बिहार था
बाईट---- खालिद अनवर एमएलसी जेडीयू
बीजेपी के एमएलसी नवल किशोर यादव ने कहा मुख्यमंत्री जी ने क्या गलत कहा यदि आप कला कपड़ा पहन के आये या मुंह में कालिक पोत के आ जाइए तो सदन का भी एक गरिमा है लोकतंत्र में सदन का भी अधिकार है तो इस तरह काला कपड़ा पहन कर और मुंह में कालिक पोतकर कर आने का क्या मतलब है
बाईट---- नवल यादव बीजेपी MLC
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VKVINOD KANDPAL
FollowJul 26, 2025 06:34:46Haldwani, Uttarakhand:
एंकर : शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा..... ये लाइनें लोगों के दिलों में देश प्रेम की भावना जगाती हैं, हल्द्वानी में आज़ कारगिल विजय दिवस मनाया गया, शहीद पार्क हल्द्वानी में पूर्व सैनिक, सांसद अजय भट्ट, मेयर समेत ज़िलें के सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे, इस मौके पर उन सभी सैनिको के बलिदान को याद किया गया जिन्होंने देश की खातिर अपने प्राणो की आहुति दें दी, इस मौके पर सांसद अजय भट्ट ने कहा की सेना का सामान सम्मान सर्वोपरि है, और कारगिल युद्ध के दौरान जिन सैनिको ने अपने प्राणो की आहुति दी उनका बलिदान हमेशा याद रखा जायेगा,
बाइट : अजय भट्ट, सांसद
बाइट : गजराज़ सिंह बिष्ट, मेयर हल्द्वानी
बाइट : मेजर बी एस रौतेला, पूर्व सैनिक
0
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 26, 2025 06:34:35Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में कावड़ यात्रा की अगवानी में चल रही बुलेट बैलगाड़ी में घुसी, एक युवक की मौत, दो साथी घायल
हरदोई के पाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बुलेट बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों का इलाज कानपुर के अस्पताल में चल रहा है। बुलेट सवार युवक कावड़ यात्रा को रूपापुर तक छोड़ने जा रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार बुलेट बैलगाड़ी में पीछे से घुस गई।
जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र के रमनगरिया गांव से शुक्रवार देर शाम को एक कावड़ यात्रा निकली, जिसमें ट्रैक्टर पर सवार होकर ग्रामीण फर्रुखाबाद के पांचाल घाट से गंगाजल लेने को जा रहे थे। कावड़ यात्रा की अगवानी में गांव का बसंत पुत्र देवेंद्र अपने गांव निवासी साथी सालिगराम पुत्र तन्नूलाल एवं अभय पुत्र स्वर्गीय नारेंद्र के साथ अपनी बुलेट पर सवार होकर रूपापुर तक के लिए निकला था। रास्ते में रूपापुर-भरखनी मार्ग पर वीरेपुर गांव के पास एक बैलगाड़ी में तेज रफ्तार बुलेट पीछे से घुस गई, जिससे तीनों युवकों को गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलने पर परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और डायल 112 पुलिस को काल की, पर पुलिस के न पहुंचने पर सालिगराम के परिजन उसे निजी वाहन से बरेली के निजी अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। वहीं बसंत और अभय को परिजन कानपुर के एक अस्पताल में ले गए, जहां उनका उपचार चल रहा है और हालत गंभीर बनी हुई है। घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया है, उनका रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सालिगराम के पिता होमगार्ड हैं और घायल अभय के पिता सफाई कर्मी थे, जिनकी मौत हो चुकी है।
0
Report
RSR.B. Singh
FollowJul 26, 2025 06:34:27Tikamgarh, Madhya Pradesh:
एंकर- टीकमगढ़ जिले में जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं लोग, 3 साल से पुल का निर्माण कार्य चल रहा है, जो अभी पूरा नहीं हो पाया है, इसलिए गांव के लोगों ने बांस लकड़ी की पाड़ बनाकर अब इसी से पैदल और बाइक सवार लोगों को निकलने का काम किया जा रहा है।
बी.ओ.-1- दरअसल टीकमगढ़ जिले के सैमरखेरा गांव के पास बने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा को जोड़ने वाली जमीनी नदी के आमघाट पर 3 साल पहले 4 करोड़ 42 लाख की लागत से पुल बनाने का काम शुरू किया गया था, लेकिन इस पुल का काम आज तक पूरा नहीं हो पाया है, पुल का एक स्लैब नहीं ढलने से लोग बांस की लकड़ी की पाड़ बनाकर जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं, गांव के लोगों ने बांस की लकड़ी से पाड़ बनाकर इसी से पैदल और बाइक चालकों को निकालने का काम किया जा रहा है, अगर थोड़ी सी भी चूक हुई तो सीधा पुल से नीचे गिर सकते हैं, लेकिन जान की परवाह न किए बिना लोग रोजाना अधूरे पुल से आवागमन कर रहे है, ठेकेदार की लापरवाही के कारण पुल के निर्माण में देरी हो रही है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, गंभीर बात यह है की जिले के जिम्मेदार अधिकारियों ने ना तो यहां कोई चेतावनी जारी कर रखी है और ना ही किसी तरह की बैरिकेडिंग की गई है, जिससे लोग समझ सके की आगे खतरा है, बारिश के चलते जमीनी नदी में इन दिनों काफी तेज बहाव है और जहां से लोग पुल पार कर रहे हैं, वहां काफी गहराई भी है, थोड़ी सी चूक जान पर भारी पड़ सकती है।
वाईट-1- रामरतन यादव (ग्रामीण)
वाईट-2- मुकेश (ग्रामीण)
वाईट-2- शोभाराम यादव (ग्रामीण)
0
Report
VSVIPIN SHARMA
FollowJul 26, 2025 06:34:07Kaithal, Haryana:
Kaithal News
Reporter Vipin Sharma
2607ZDN_KTH_DC_R
सीईटी परीक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क, डीसी और एसपी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
एंकर : कैथल में आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। कैथल में 27 लोकेशन पर 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां पर 34000 बच्चे परीक्षा देंगे।पुलिस अधीक्षक (एसपी) आस्था मोदी और उपायुक्त (डीसी) प्रीति ने स्वयं सभी परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए भेजी गई बसों की रिपोर्ट मंगवाई गई है, जिसमें पुष्टि हुई है कि सभी छात्र अपने परीक्षा केंद्रों तक सुरक्षित पहुंच गए हैं। बाहरी जिलों से कैथल आए छात्रों के लिए भी सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी परीक्षार्थी को कोई असुविधा न हो। सरकार ने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए मुफ्त परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई है, जिससे निजी वाहन चालकों द्वारा अवैध वसूली की संभावना को रोका जा सके। यह परीक्षा दो दिन तक चलेगी, और प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
Byte प्रीति डीसी कैथल
0
Report
Mirzapur, Uttar Pradesh:
चील्ह घाट से गंगा जल भरकर शिवद्वार के लिए भक्त हुए रवाना
चील्ह विकास खंड कोन के चील्ह गंगा घाट से कांवरिया शनिवार को सुबह झमाझम बारिश में गंगा जल भरकर शिवद्वार के लिए रवाना हुए। सावन मास के पवित्र अवसर पर शिवभक्तों की आस्था का जनसैलाब देखने को मिला। भक्तों ने गंगा घाटों पर स्नान कर विधिवत पूजा-अर्चना की और कलश में पवित्र गंगा जल भरकर बोल बम के जयघोष के साथ यात्रा शुरू की।कांवरियों ने गंगा मैया और भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हुए यह संकल्प लिया कि वे उपवास, नियम और संयम का पालन करते हुए पैदल यात्रा पूर्ण करेंगे। पूरा माहौल हर-हर महादेव और बोल बम के नारों से गूंज उठा। सावन के इस पावन महीने में शिवभक्ति का अनूठा उदाहरण देखने को मिला। इस अवसर पर राजेश यादव, श्री राम, विनोद
0
Report
MTMD. TARIQ
FollowJul 26, 2025 06:33:59Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर- पीलीभीत में सूदखोरों की दबंगई से परेशान होकर एक बुजुर्ग पूरे परिवार सहित गांव से पलायन कर गया,,पीड़ित ने अपने पोल्ट्री फार्म और घर की दीवारों पर वाकायदा वॉल पेंटिंग कराकर सूदखोर का नाम और नंबर भी लिखवाया है पीड़ित का आरोप एक लाख रुपए का 8 लाख 80 हजार रुपए देने के बाद भी उसके ऊपर से कर्ज नहीं उतरा,,सूदखोर उससे और रुपए मांग कर धमका रहे है,,पीड़ित ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कर कार्रवाई की मांग की है। उधर थाना अध्यक्ष बिलसंडा सिद्धांत शर्मा का कहना है कि आरोपी और पीड़ित का पार्टनरी का विवाद था जिस पर दोनों की बातचीत कराई गई है और अब पीड़ित को शिकायत नहीं है साथ ही बताया कि पीड़ित फिलहाल उत्तराखंड में रहता है पलायन जैसी कोई बात नहीं है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
वी/ओ 01-दरअसल थाना बिलसंडा क्षेत्र के पड़ने वाले मैंनी गांव के रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग बद्री प्रसाद का आरोप है उन्होंने बीसलपुर तहसील के रहने वालेअंकुर तिवारी से पोल्ट्री फार्म का कारोबार करने के लिए चार साल पहले एक लाख रुपए 10% ब्याज के हिसाब से लिया था जिसका चार सालों में 8 लाख 80 हजार रुपए दे चुका है फिर भी उसके ऊपर से कर्ज नहीं नहीं उतरा। बाबजूद इसके सूदखोर अंकुर तिवारी और उसका रिश्तेदार भूरे पंडित पीड़ित पर 5 लाख रुपए और कर्ज बताकर धमका रहे है।
बाइट-बद्री प्रसाद/पीड़ित
वी/ओ 02-तस्वीरों में देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है बुजुर्ग की आंखों में सूदखोरों का किस तरह खौफ है। पीड़ित बुजुर्ग बद्री प्रसाद की माने तो सूदखोरों के आतंक से वह परेशान होकर दो महीने पहले गांव से परिवार सहित पलायन कर गया और हल्द्वानी में मेहनत मजदूरी कर गुर्जर बसर कर रहा है। साथ ही पीड़ित का कहना है सूदखोर उसे धमका रहे हैं कि अगर उन्हें 5 लाख रुपए नहीं मिले तो वह उसे जान से मार देंगे। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।
0
Report
VKVIJAY KUMAR
FollowJul 26, 2025 06:33:50Sirsa, Haryana:
सिरसा।
आज से दो दिवसीय CET की परीक्षा हुई शुरू।
सिरसा जिला में परीक्षा को लेकर 64 सेंटर बनाए गए।
सिरसा के डीसी शांतनु शर्मा ने धारा 163 लगाई।
500 मीटर तक के दायरे में फोटोस्टेट और इंस्टीट्यूट को बंद करवाया गया।
परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में वाहनों की पार्किंग पर लगाई पाबंधी।
परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के हथियार को ले जाने पर लगाई रोक।
महिलाओं को परीक्षा केंद्र में आभूषण , गहने नहीं ले जाने के दिए आदेश।
परीक्षा केंद्र के अंदर और बाहर सुरक्षा का कड़ा पहरा लगाया।
सिरसा जिला में 59 हजार स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा।
स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर तक ले जाने के लिए 500 बसों का किया गया इंतजाम।
जी मीडिया संवाददाता विजय कुमार ने परीक्षा केंद्र के बाहर की स्थिति का जायजा लिया।
0
Report
PKPankaj Kumar
FollowJul 26, 2025 06:32:06Motihari, Bihar:
मोतिहारी के रामगढ़वा में कल एसबीआई सीएसपी संचालक से पैसे लूटकांड में निडर ग्रामीणों के हौसलों ने हथियारबन्द अपराधियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। ज़ी मीडिया को ग्रमीणों ने पूरी कहानी बताई। ग्रामीणों एवं पुलिस के सर्च अभियान में अपराधियों के टूटे हुए मोबाइल एवं दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। बीती रात तीन बजे पुलिस ने गन्ने के खेत मे सर्च ऑपरेशन चलाया । पुलिस के सर्च अभियान में गन्ने के खेत से अपराधियों के टूटा हुआ मोबाइल बरामद हुआ।वही ग्रामीणों ने अहले सुबह गन्ने के खेत मे सर्च अभियान चलाया तो गन्ने के खेत से ग्रामीणों को दो जिंदा कारतूस , एक मास्क, एक चाभी मिला है । लूटकांड को तीन अपराधीयो ने घटना को अंजाम दिया है । एक अपराधी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। घटनास्थल से अपराधीयो का बाइक भी बरामद हुआ। सीएसपी संचालक सुनील कुमार ने बताया की एसबीआई बैंक से पैसे निकासी कर घर जा रहे थे। इसी दौरान रामगढ़वा से 1 km दूर तीन की संख्या में अपराधीयों ने मेरे बाइक में टक्कर मार दिया। और हथियार के बल पर पैसे से भरे बैग लूट लिया।शोर करने पर आसपास 5 गाँव के ग्रामीण पहुँच कर गन्ने के खेत को घेर लिया। करीब 3 घण्टे के बाद ग्रामीणों के हौसलों के सामने अपराधियों ने हाथ उठा कर सरेंडर कर दिया।
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की सभी अपराधियों के पास हथियार था. फायरिंग भी कर रहे थे. एसडीपीओ रक्सौल और चार थानो की पुलिस ने गन्ने की खेत की किलेबंदी कर लिया था। गन्ने के खेत से अपराधियों को छुपने में मदद मिल रही थी और अंधेरा भी हो रहा था. इसके लिए ट्रेक्टर मंगाया गया. ड्रैगन लाइट मंगाया गया . पुलिस डटी रही. मैं पटना ट्रेनिंग में था , फ़ोन से लगातार मॉनिटर किया जा रहा था. विषम परिस्थितियों में
पुलिस को गोली चलाने का आदेश दिया गया था
बता दे रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मुशहरी गाँव के पास तीन हथियार बन्द अपराधीयो ने कट्टे के बल पर सीएसपी सञ्चालक से 5 लाख 35 हजार रुपया लूट लिया था। लेकिन निहत्थे ग्रामीणों के हौसलों ने हथियार बन्द अपराधी को सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया।
बाईट - सुनील कुमार - सीएसपी संचालक उजला टीशर्ट
बाईट - नन्दकिशोर महतो - ग्रामीण ब्लू टीशर्ट
बाईट - अवधेश शर्मा - ग्रामीण पिला शर्ट
0
Report
HKHitesh Kumar
FollowJul 26, 2025 06:31:59Khagaria, Bihar:
REPORT -HITESH KUMAR
LOCATION -KHAGARIA
ANCHOR
खगड़िया पुलिस ने एक ठग को छह लाख रुपये के साथ किया गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ठग के द्वारा परबता के रहने बाले एक सिपाही से नोट डबल करने के नाम पर बीस लाख रुपये का ठगी करके फरार हो गया था।पुलिस के द्वारा गिरफ्तार ठग गोपाल कुमार कटिहार जिला के बरारी गांव का रहने बाला है । जबकि दूसरा ठग अनवर अभी फरार है । बताया जा रहा है की दो महीने पूर्व सिपाही अंकेश कुमार झा ने परबता थाना में नोट को डबल करने के चक्कर में ठगी का शिकार होने का मामला दर्ज करबाया था जिसके बाद से पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी । बताया जा रहा है की सिपाही अंकेश कुमार झा एक ठग गोपाल कुमार के झांसे में आ गए उसके बाद उन्होने बैंक से 15 लाख रुपये लोन लिए और घर में जमा पांच लाख मिलाकर बीस लाख उस ठग अनवर को दिए थे। ठग अनवर ने कहा था की वह बीस लाख रुपये से कम के नोट को डबल नही करता है। जब बीस लाख रुपये दिए तो वह कागज का बंडल देकर चला गया खोलने पर मालुम हुआ की वह कागज सिर्फ भरा हुआ है। गोगरी डीएसपी ने बताया की ठग अनवर की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी की जा रही है।
Byte
रमेश कुमार, डीएसपी गोगरी।
0
Report
RSRAKESH SINGH
FollowJul 26, 2025 06:31:50Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: छपरा शहर के अनुपयोगी माने जाने वाले सरयू नदी तट बनेगा छपरा का मैरीन ड्राइव, जो बहुलोकोपयोगी के साथ शहर को आधुनिक और यात्रा को सुलभ बनाएगा, जिला प्रशासन के इस परियोजना से शहर की सूरत बदल जाएगी। जिसकी लोग जम कर तारीफ कर रहे है,
छपरा में पथ निर्माण विभाग द्वारा जिला प्रशासन के प्रयास से दियारा किनारे निचले इलाके में डोरीगंज से लेकर रिवीलगंज तक 228 करोड़ की राशि से 21 किलोमीटर लंबा वैकल्पिक मार्ग बनाने का काम शुरू हुआ है, इस मार्ग से ना सिर्फ लोगो को शहर की जाम से मुक्ति मिलेगी,साथ ही डोरीगंज से मांझी बलिया और यूपी जाने का एक सुलभ मार्ग बन जायेगा, एक और जहां यह उफनती हुई नदियों से आम लोगो का बचाव होगा, बल्कि सरयू नदी किनारे बन रहा यह मार्ग पटना के तर्ज पर मरीन ड्राइव जैसा नजारा अब छपरा में भी देखने को मिलेगा, इस मार्ग के निर्माण के बाद रोजगार के भी अवसर होंगे, इस वैकल्पिक मार्ग के निर्माण के लिए स्थानीय लोगों ने सारण डीएम अमन समीर दूरगामी सोच की सराहना की है,
BYTE: अमन समीर डीएम सारण
मौके से जायजा लिया हमारे संवाददाता राकेश कुमार सिंह
Wt राकेश कुमार सिंह
0
Report
VMVimlesh Mishra
FollowJul 26, 2025 06:31:32Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - नगर में आवारा पशुओं का आतंक है जबकि नगर पालिका प्रशासन उदासीन है । नगर के बाजार, गली - चौराहे इन आवारा पशुओं के आतंक से परेशान है आये दिन इन पशुओं की शहर में चहलकदमी, लड़ाई भिड़ाई से लोग या तो चोटिल हो रहे हैं या तो दुकानदारों का नुकसान हो रहा है बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन उदासीन है । उक्त वीडियो नगर के बिंझिया क्षेत्र का है जंहा दो सांडों की लड़ाई से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई । सांडों की लड़ाई से आटोपर्ट्स की दुकान ओर वंहा खड़ी गाड़ियों को नुकसान हुआ ।
0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowJul 26, 2025 06:31:19Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर
जिले में हो रही लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर
रामानुजगंज में छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर बहने वाली कन्हर नदी उफान पर है
बीती रात से हो रही है क्षेत्र में मूसलाधार बारिश,
झमाझम बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित,
जिला प्रशासन ने आम जनता से बाढ़ की स्थिति में नदी नालों को पार नही करने के लिए अपील की है
कनहर नदी के किनारे बढ़ाई गई सुरक्षा।
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 26, 2025 06:31:04Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
झालावाड़ में हुई घटना के बाद प्रदेश स्तर से निकले शिक्षा विभाग के आदेशों से जर्जर और टूटे हुए स्कूलों की गिनती हो गई है शुरू.
सरकारी आंकड़े के अनुसार अलवर में करीब 1280 कक्षा कक्षा सात ब्लॉकों में है जर्जर और क्षतिग्रस्त अवस्था में.
ZEE Media की जीरो ग्राउंड रिपोर्ट जाडला स्कूल से.
पोखर के किनारे बने सरकारी स्कूल की हालत जर्जर अवस्था में होने के चलते अंतिम सांसें ले रहा है. कभी भी गिर कर बड़े हादसे का रूप ले सकता है. सन 1996 से पूर्व बने इस सरकारी स्कूल में बच्चे डरते हुए स्कूल पढ़ने के लिए आते हैं. और कक्षा कक्ष की पट्टियों की तरफ देखते रहते हैं. कहीं कभी हादसा ना हो जाए. और डरते हुए ही अपने घर पहुंचते हैं. खुले में बैठकर पढ़ने को मजबूर. गर्मी और बरसात की मार झेल रहे विद्यार्थी. बारिश आने पर स्कूल की करनी पड़ती है छुट्टी.
झालावाड़ में हुई दुखद घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार वीसी बैठकों का आयोजन कर कागजी निर्देश दे रही है. जबकि धरातल पर हादसे का इंतजार किया जा रहा है. उच्च अधिकारियों द्वारा उपप्रधानाचार्य को अटल सेवा केंद्र पर स्कूल चलाने के निर्देश दिए गए. जबकि रेवेन्यू विलेज बदलने के अधिकार नहीं होने के चलते उपप्रधानाचार्य द्वारा असमर्थता जाहिर करते हुए खुले में ही बरामदे में खतरों के बीच बैठकर पढ़ाया जा रहा है.
छात्र-छात्राओ ने बताया कि स्कूल की स्थिति जर्जर होने के चलते डरते हुए स्कूल आते हैं. और डरते हुए ही अपने घर को जाते हैं. स्कूल आने से भी अब डरने लगा है.
एक छात्र ने कहा स्कूल के लिए पैसा आता है और नेता ठेकेदार मिल बैठ कर बांट लेते हैं.
विशेष__उप प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार ने कहा मैं अभी 15 दिन पहले स्कूल में स्थानांतरण होकर आया हूं. और कार्यभार संभाला है. उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में सबसे असुरक्षित बिल्डिंग जाडला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की है.
मैंने आते ही स्कूल की बिल्डिंग का अवलोकन किया और सीबीओ, एसीबीओ, डीओ,सीडीओ को पत्राचार के माध्यम से जर्जर अवस्था की स्थिति से अवगत कराया, अभी तक नहीं हुई कोई सुनवाई. स्कूल के बच्चे सत् प्रतिशत असुरक्षित माहौल में शिक्षा ले रहे हैं.
विशेष बात यह है जिस बरामदे की दीवाल और छत गिर गई है. उसमें भी खुले आसमान के नीचे पढ़ाई कराई जा रही है. सीडीओ ने एक आदेश पत्र भेजा है. जिसमें स्कूल को अटल सेवा केंद्र बनाने की सरकार के आदेश की मंशा बताई.
हेल्पर रामरतन शर्मा ने बताया कि मैं 2005 से इस स्कूल में कार्यरत हूं. 2015 में है इस स्कूल के एक कमरे की छत और दीवाल गिर गई पर अभी तक नए निर्माण का नहीं मिला आदेश.जबकि पूरे स्कूल की बिल्डिंग गली हुई पड़ी है. क्षेत्र के आधा दर्शन से अधिक स्कूल जर्जर अवस्था में.
बाइट__वीरेंद्र कुमार ,उप प्रधानाचार्य झाड़ला स्कूल
(सफेद टीशर्ट में चढ़ने में)
बाइट__रामरतन शर्मा, हेल्पर जाड़ला स्कूल
(सफेद बाल चश्मा में बुर्जुग)
बाइट__सरपंच प्रतिनिधि
(गले में स्वपी डाले हुए)
बाइट__छात्रा _दक्षा 12 the क्लास
बाइट__प्रिंस, 7 the क्लास
0
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 26, 2025 06:30:48Bhilwara, Rajasthan:
जिला -भीलवाड़ा
विधानसभा मांडल
खबर लोकेशन- मांडल
रिपोर्टर -सुरेश चंद्र मेघवंशी
मोबाइल-9680425516
मांडल ,
सरकारी सिस्टम की नाकामी का दंश झेल रहे हैं सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले मासूम,
बारिश होते ही बच्चों पर आई आफत स्कूलों में टपकने लगी छतें,
मांडल क्षेत्र के 50 प्रतिशत से अधिक सरकारी स्कूलों की जर्जर हालात में पढ़ने को मजबूर हैं मासूम ,
सरकारी तंत्र की लापरवाही से मांडल क्षेत्र के विद्यालयों में कभी भी हो सकते हैं हादसे,
0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowJul 26, 2025 06:30:36Bihar:
मंटून कुमार रॉय,
समस्तीपुर
समस्तीपुर में ऑटो चालक की घर में खून से लथपथ लाश बरामद, पत्नी को पुलिस ने लिया हिरासत में, ससुर ने कहा बहु की अवैध संबंध के कारण हुई हत्या ।जांच में जुटी पुलिस।
एंकर :समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लगुनियाँ रघुकंठ में एक युवक का शव उसके घर से ही खून से लत पथ हालत में पुलिस ने बरामद किया । साथ ही पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।शव की पहचान लगूनिया रघुकंठ निवासी टुनटुन झा के 30 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है ।जो ऑटो चलाने का काम करता था । मृतक सोनू कुमार के पिता का बताना है कि छह साल पहले अपने बेटे की शादी घटोत थाना क्षेत्र के माधो बिशनपुर में किया था ।शादी के बाद से ही बेटे और बहू में विवाद चल रहा था । उस विवाद को लेकर बहु के मायके में पंचायत बैठक कर एक बॉन्ड पेपर बनवाकर बहु को गांव लाए थे ।जिसके बाद दो बच्चे भी हुए ।वही बच्चे को पढ़ाने गांव के ही हरिओम कुमार ट्यूशन देने आया करता था ।एक दिन मेरा बेटा सोनू ने मेरी बहू और ट्यूशन शिक्षक को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया।जिसके बाद से ही विवाद शुरू हुआ । कुछ दिन तक उसका आना-जाना बंद रहा लेकिन फिर वह मेरे बड़े बेटे के बच्चों को ट्यूशन देने आने लगा इसके बाद से मेरे बेटी और बहू में विवाद बढ़ गया और कल रात जब 12:00 बजे ऑटो चला कर आया तब तक मैं सो गया था लेकिन सुबह में देखा कि मेरे बेटे के कमरे में बहू कोने में बैठी थी और मेरा बेटा का शव खून से लतपथ पड़ा हुआ था ।जब पास जाकर देखा तो गले भी निशान पाया ।मुझे लगता है कि मेरी बहू स्मिता झा ने दो तीन लोगों के साथ मिलकर इसकी हत्या कर दी है । इस मामले को लेकर पुलिस पिता के बयान पर मृतक के पत्नी को हिरासत में लेकर,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है।
वाइट: टुनटुन झा,मृतक के पिता
0
Report