Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Madhubani847211

मधुबनी में बॉर्डर सुरक्षा की नई पहल, डीएम ने किया निरीक्षण!

BBBindu Bhushan
Aug 14, 2025 16:02:26
Madhubani, Bihar
1408 ZBJ MDB INSPECTION R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर मधुबनी जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने इंडो-नेपाल बॉर्डर का लिया जायजा। बॉर्डर पर बेहतर सुरक्षा बढ़ाने के लिए इसका जायजा लिया जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर एसएसबी को बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए सीमा पर स्थित सभी चेकपोस्ट का मुआयना किया जा रहा है। डीएम आनंद शर्मा ने जटही-पिपरौन कमला सहित कई बॉर्डर का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम जयनगर से भ्रमण कर हरलाखी आने के क्रम में सबसे पहले कल्याणेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की। फिर डीएम पदाधिकारियों के साथ जटही-पिपरौन बॉर्डर पर जाकर चेकपोस्ट का मुआयना किया। मुआयना करने के दौरान चेकपोस्ट पर डीएम के आगमन की सूचना को लेकर पहले से मौजूद एसएसबी जयनगर के डिप्टी कमांडेंट विवेक ओझा सहित अन्य अधिकारी व नेपाल के एपीएफ के अधिकारी मौजूद थे। डीएम चेकपोस्ट पर पहुंचते ही वहां मौजूद अधूरे पुल के संबंध में भी जानकारी ली। बॉर्डर पिलरों की स्थिति और नदी का भी अवलोकन किया।डीएम ने मौके पर मौजूद बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि जटही-पिपरौन बॉर्डर पर पुल मार्ग और नो मेंस लेंड एरिया का वीडियोग्राफी कर भेजें।आरईओ कार्यपालक अभियंता को निर्देश देकर जर्जर सड़क को तत्काल मोटरेबल बनाने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि सीमा से संबंधित गंभीर मामले की रिपोर्ट आगे भेजी जाएगी ताकि सीमा पर बेहतर सुरक्षा के साथ दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी समन्वय भी बना रहे। इसके अलावा सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने में एसएसबी को जो भी समस्याएं आ रही है उसे भी दूर किया जाएगा। बाइट आनन्द शर्मा डीएम मधुबनी
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 14, 2025 17:50:18
Indore, Madhya Pradesh:
संस्था सर्व सेवा द्वारा कुश्वाह नगर चौराहे पर आज 14 अगस्त को "एक शाम राष्ट्र के नाम" कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय वतोर अतिथि उपस्थित हुए संस्था के अजय कुशवाह ने टीम के साथ पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय का स्वागत किया,मंच पर उपस्थित आकाश विजयवर्गीय ने "मेरा रंग दे बसंती चोला " देशभक्ति गीत गाकर कार्यक्रम में समा बांध दिया। संस्था सर्व सेवा द्वारा 15 अगस्त को 151 स्थानों पर झडा वंदन किया जावेगा।
0
comment0
Report
MPMahesh Pareek
Aug 14, 2025 17:46:58
Jaipur, Rajasthan:
District- jaipur Reporter- mahesh pareek 9829793993 Location - jaipur हाइकोर्ट के शॉट और याचिकाकर्ता के वकील राजेश शर्मा की बाईट इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने धोखाधड़ी से जुड़े मामले में आठ साल में जांच पूरी नहीं करने और दोषी महिला हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार नहीं करने पर नाराजगी जताई है। अदालत ने कहा कि मामले में पुलिस ने हास्यास्पद तरीके से जांच की है। प्रताप नगर थाने के एसएचओ और एसीपी प्रताप नगर जांच को गंभीरता से नहीं लेने और उसे लंबा खींचने के लिए स्पष्ट रूप से जिम्मेदार हैं। इसके साथ ही अदालत ने पुलिस आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि प्रकरण में लापरवाह पुलिसकर्मियों को तत्काल आरोप पत्र जारी करे और उनके खिलाफ विभागीय जांच आरंभ करें। जस्टिस सुदेश बंसल की एकलपीठ ने यह आदेश अशोक मेहता की आपराधिक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए। बॉडी- अदालत ने कहा कि धोखाधडी को लेकर साल 2013 में जेडीए थाने में मामला दर्ज हुआ था, जिसे बाद में प्रताप नगर थाने में स्थानांतरित किया गया। प्रकरण में जांच अधिकारी ने आरोपी रामप्रकाश गुप्ता और उसकी पत्नी अलका गुप्ता को दोषी माना। वहीं रामप्रकाश को गिरफ्तार कर 15 जून, 2017 को चालान पेश किया गया। वहीं अलका के गिरफ्तार नहीं होने के चलते मामले में जांच लंबित रखी गई। वहीं प्रकरण में न तो अलका को अभी तक गिरफ्तार किया गया और ना ही जांच पूरी हुई। वहीं याचिकाकर्ता ने मामले में जांच पूरी करने के निर्देश देने के लिए याचिका दायर की। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से अदालत में प्रगति रिपोर्ट पेश की गई। जिसमें सामने आया कि अलका हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 15 मामले में दर्ज हैं। वहीं सहायक पुलिस आयुक्त विनोद शर्मा ने अदालत में पेश होकर कहा कि आरोपी अलका के खिलाफ गिरफ्तारी का स्थाई वारंट लिया गया है और वह शिप्रापथ थाने में दर्ज एक अन्य मामले में भी वांछित है। अदालत ने कहा कि जांच अधिकारी बीते आठ साल में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जरूरी कदम उठाने में असफल रहे हैं। जिसके चलते जांच भी पूरी नहीं हुई। अदालत ने भी जांच अधिकारी को तीन बार जांच पूरी करने के लिए समय दिया, लेकिन जांच अभी तक लंबित है। अदालत ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्थाई वारंट लेना पर्याप्त कदम उठाना नहीं कहा जा सकता। BYTE- राजेश शर्मा, याचिकाकर्ता के वकील महेश पारीक, ज़ी मीडिया जयपुर।
2
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Aug 14, 2025 17:46:43
Kaithal, Haryana:
Kaithal News Reporter Vipin Sharma 1408ZDN_KTH_MAHIPAL_R _कैथल पहुंचे शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा -कांग्रेस पर कटाक्ष करते नज़र आए शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा -जिलाध्यक्ष की लिस्ट के बाद कांग्रेस नेताओं का कहना है कि हमारा संगठन सबसे बड़ा होगा महिपाल ढांडा ने किया कटाक्ष.... .हसीन सपने देखने में कौन सा GST लगता है. -कांग्रेस की वोट पर राजनीति पर शिक्षा मंत्री ने कहा-नाच ना आवे आंगन टेढ़ा... -रणदीप सुरजेवाला और उनके बेटे आदित्य सुरजेवाला के विषय में कहा-सदन में इतनी सफ़ाई से झूठ बोलते हैं की बाप -बेटे में होड़ लगी है -हिंदी पर एक बार फिर बोले शिक्षा मंत्री-मैं अपनी बात पर अडिग हूँ अगर देश को प्रगति करनी है तो अपनी राष्ट्रीय भाषाओं के साथ ही आगे बढ़ सकते -अंग्रेज़ी का उपयोग करके हम पिछड़ गए हैं-EM -मातृभाषा में काम करना गर्व और गौरव की बात है- एंकर गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा कैथल पहुँचे और पूर्व संध्या पर एक तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा शामिल हुए. कैथल के कमेटी चौक से पेहवा चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें भाजपा के कैथल इकाई के तमाम नेता शामिल हुए. पत्रकारों से बात करते हैं उन्होंने तिरंगे के तीनों रंगों की महिमा बताइए और कहा कि हमें गर्व है अपने तिरंगे पर तिरंगा हमारी स्वतंत्रता की पहचान है 15 अगस्त को देश आजाद हुआ और आजादी की यहां पर सांस लेने का मौका मिला। देश की सीमाओं पर तिरंगा लहरा रहा होता है और अगर दूर से कोई दुश्मन घात लगाकर हमला करने की सोचता है तो हमारे देश का नौजवान इस तिरंगे को सैल्यूट करके और तिरंगा अपने हाथ में लेकर देश की रक्षा के लिए अपनी जान तक न्योछावर कर देता है । पत्रकार ने कहा कि कांग्रेस द्वारा संगठन की लिस्ट जारी कर कहां की कांग्रेस का संगठन सबसे बड़ा होगा इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शिक्षा मंत्री महिपाल डंडा ने कहा कि यह मुंगेरीलाल के हसीन सपने हैं क्योंकि हसीन सपनों देखने पर कौन सा जीएसटी लगता है। कांग्रेस द्वारा वोट चोरी के आरोप लगाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह तो वही बात हुई नाच न जाने आंगन टेढ़ा। महिपाल ढांडा ने महात्मा गांधी का नाम लेते हुए कहा कि गांधी ने कहा था कि अब हमें आजादी मिल गई है तो हमें कांग्रेस को खत्म देख कर देना चाहिए अब इसका कोई काम नहीं है। अगर कांग्रेस को खत्म नहीं किया तो यह आने वाले समय में नासूर बन सकती है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने यह शब्द आजादी मिलने के तुरंत बाद ही कहे थे। परंतु सत्ता के लालची लोगों ने महात्मा गांधी की इस बात को नहीं माना। भारत देश की आजादी के साथ कुछ और देश में भी आजादी पाई थी परंतु आज वह देश विकसित हो गए और हम बिछड़ गए, हमारे पिछले पान का कारण सत्ता के लोभी लोग हैं। पत्रकारों ने कहा कि आदित्य सुरजेवाला मुख्यमंत्री को कॉमेडियन बता रहे हैं इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा सुरजेवाला पता नहीं कौन सी रामलीला में कौन सा नाटक करते हैं। वह सदन में खड़े होकर भी झूठ बड़े तरीके से बोलते हैं। वह कहावत है शेर का भाई बघेरा , वा कूदे नो, और वा कूदे तेहरा। दोनों बापू बेटा में अड़ी लगी हुई है। हिंदी हिंदू और हिंदुस्तान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हिंदी मेरी राष्ट्रभाषा है 21 और भाषाएं ऐसी है जो राष्ट्रभाषा है। अंग्रेजी का प्रचलन कामकाज के लिए थोड़ा बहुत प्रयोग किया जाए तो ठीक है क्योंकि संविधान में ऐसा लिखा है। परंतु इसका 100% प्रयोग करना ठीक नहीं है इस बात पर मैं आज भी कायम हूं । आगरा में देश की प्रगती उन्नति और उत्थान करना है तो वह हम राष्ट्रभाषा के साथ ही कर सकते हैं। हम अपनी राष्ट्रभाषा के साथ ही आगे बढ़ सकते हैं दूसरी विदेशी भाषाओं का ज्ञान होना जरूरी है हमें अलग-अलग भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर हमारे काम आ सके,ज्ञान अर्जित करना कोई बुरी बात नहीं है, परंतु अगर हम अपने देश में हर जगह विदेशी भाषाओं का प्रयोग करेंगे तो हम पिछड़ जाएंगे। अपनी मातृभाषा से प्रेम करना और अपनी मातृभाषा में काम करना यह हमारे लिए गौरव की बात है बाइट महिपाल ढांडा शिक्षा मंत्री हरियाणा
1
comment0
Report
BNBISHESHWAR NEGI
Aug 14, 2025 17:46:06
Dhar Chhiling Khola, Himachal Pradesh:
रामपुर बुशहर। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से करीब 160 किलोमीटर दूर 15/20 इलाके के गानवी के लोग 14 अगस्त 2007 व 31 जुलाई 2024 के जख्मों को भूलने लगे थे कि अचानक बीते साय गानवी खड्ड में फिर से बाढ़ आने से दो दर्जन से अधिक लोगो के घरों को नुकसान पहुंचा हैं। करीब तेराह घरों में मालवा भर गया है और चार शेड बह गए। बाढ़ की चपेट में आने से पुलिस चौकी गानवी, वेटरिनरी डिस्पेंसरी, विद्युत बोर्ड के स्टोर को भी नुकसान पहुंचा है। एक वाहन योग्य पुल समेत मुख्य पैदल पुल भी बाढ़ की चपेट में आया। मौके का महीना करने के लिए सातवें वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं रामपुर के विधायक नंदलाल में दौरा कर प्रशासन को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने तीन पंचायतो को जोड़ने वाले वाहन मार्ग जब तक ठीक ना हो स्थाई रूप से स्पेन लगाकर सेब को वाहन मार्ग तक जल्द पहुंचाने के निर्देश दिए। किस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष चंद्रप्रभा नेगी समेत एसडीएम रामपुर हिमकोफेड के पूर्व अध्यक्ष कौन नेगी ने भी मौके का मुआयना किया। स्थानीय विधायक न लाल ने बताया जिन लोगों के घरों में मालवा व पानी घुसा है उन्हें बिजली बोर्ड के विश्राम गृह एवं अन्य वैकल्पिक स्थान पर ठहराया जा रहा है। बाइट रामपुर के विधायक एवं अध्यक्ष सातवे वित्त आयोग नंदलाल ने बताया कि गानवी प्रभावित क्षेत्र में कपुलिस प्रशासन सभी मौके पर पहुंचा है और लोगों की समस्याओं को जल्द दूर करने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने कहा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि लोगो की हर समस्या का समाधान जल्द हो। बाइट प्रभावित शकुंतला सुनेल ने बताया कि उनका गानवी बस स्टॉपेज के साथ दुकान थी ,जो तहस नहस हो गया है। उसमें मलवा भर गया है। बीते वर्ष भी उनकी दुकान को इसी खड्ड की बाढ़ से नुकसान पहुंचा था।सरकार उनकी मदद करें। रोजगार का अन्य कोई साधन नहीं है। बाइट कालूराम ने बताया कि उनके तीन मकान गानवी में थे । जिसमें दो मकान खड्ड की चपेट में आए है। चारों ओर से पानी बह रहा है। मालवा भर गया है और दूसरे घर में भी जो है रहना मुश्किल हो गया है। बड़े मुश्किल से उन्होंने घर बनाया था । बाइट बस स्टाप पर दुकान चलाने वाली सार कली ने बताया कि जैसे ही बाढ़ आई वह दुकान छोड़कर भाग गई। उसके बाद पता नहीं उसका सामान बचा है या नहीं है
2
comment0
Report
Harendra Nath ThakurHarendra Nath Thakur
Aug 14, 2025 17:43:13
Khandwa, Madhya Pradesh:
आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जहाँ शहर की सड़कों पर तिरंगा रैलियों की गूंज रही, वहीं खंडवा के तैराक संघ ने एक अनूठी पहल कर सभी का ध्यान खींच लिया। संघ के तैराकों ने स्विमिंग पूल में पानी के बीच तिरंगा रैली निकालकर देशभक्ति का अद्भुत प्रदर्शन किया। तैराकों ने तिरंगा हाथों में थामे, पानी में लहरों को चीरते हुए एकसाथ आगे बढ़ते हुए ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। लोगों ने इस अनोखे नज़ारे को कैमरों में कैद किया और जोरदार तालियों से तैराकों का उत्साह बढ़ाया।
4
comment0
Report
Harendra Nath ThakurHarendra Nath Thakur
Aug 14, 2025 17:40:54
Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा नगर निगम चौराहे पर पुलिस बैंड द्वारा अनोखी देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई इस दौरान तमाम पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Aug 14, 2025 17:36:28
Hapur, Uttar Pradesh:
खबर यूपी के हापुड़ से है। जहां 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर हापुड के थानों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। कल होने वाले 79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज देर शाम से ही जनपद के थाने को दुल्हन की तरह सजा कर तैयार कर लिया गया है। हापुड सिटी कोतवाली व हापुड देहात कोतवाली की दुल्हन की तरह सजा हुई तस्वीरें भी सामने आई हैं।
3
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Aug 14, 2025 17:32:18
Durg, Chhattisgarh:
स्लग-- राष्ट्रपति आमंत्रण लोकेशन- दुर्ग एंकर- दुर्ग ज़िले की प्रतिभाशाली छात्रा अस्मी खरे को इस स्वतंत्रता दिवस पर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है। उन्हें भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 15 अगस्त के अवसर पर राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित एट होम स्वागत समारोह में भाग लेने का विशेष आमंत्रण मिला है। यह निमंत्रण केवल उन चुनिंदा युवाओं को दिया जाता है जिन्होंने देश के तकनीकी या सामाजिक विकास में असाधारण योगदान दिया हो। विओ- आपको बता दे की अस्मी खरे भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दुर्ग की कंप्यूटर साइंस की छात्रा हैं। उन्हें यह सम्मान स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 में अपनी टीम कोडिंग विजार्ड के साथ शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया है। इस टीम ने सार्वजनिक उपक्रम गेल इंडिया के लिए एक अभिनव जियो-लोकेशन आधारित अटेंडेंस सिस्टम विकसित किया था। यह सिस्टम विशेष रूप से उन क्षेत्रों के लिए बनाया गया है जहां इंटरनेट की उपलब्धता सीमित होती है। यह प्रणाली कर्मचारियों की उपस्थिति ऑफलाइन मोड में दर्ज करने में सक्षम है और आपात स्थिति में त्वरित रिपोर्टिंग की सुविधा भी प्रदान करता है।टीम कोडिंग विजार्ड में अस्मी के साथ यशवर्धन सिंह, विपिन कुमार गौतम, प्रथम साहू, मयंक देशलहरा और जतिन कुंजाम जैसे मेधावी छात्र शामिल थे। इन युवाओं की नवाचारी सोच और तकनीकी दक्षता ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है।अस्मी को मिला यह आमंत्रण न केवल उनके परिवार और संस्थान के लिए बल्कि पूरे दुर्ग ज़िले और छत्तीसगढ़ राज्य के लिए भी गर्व का विषय है। यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी को नवाचार और तकनीकी अनुसंधान की दिशा में प्रेरित करेगी। बाईट- अस्मी खरे, स्टूडेंट
4
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Aug 14, 2025 17:31:49
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर में बुलेट पर सवार होकर नित्यानंद राय ने निकाली तिरंगा यात्रा,घर-घर जाकर बाँटा तिरंगा Anchor - मुजफ्फरपुर में आज बीजेपी नेताओं में तिरंगा यात्रा निकाला, जिसमे मुख्य रूप से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय शामिल हुए, मुजफ्फरपुर में बीजेपी पूर्वी और पश्चिमी द्वारा अलग अलग तिरंगा यात्रा निकाला गया.जिसमे मंत्री केदार गुप्ता, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, पूर्व मंत्री अजीत कुमार सहित सैकड़ो बीजेपी नेता शामिल हुए. वहीं काँटी इलाके में पूर्व मंत्री ई अजीत कुमार ने बाईक पर तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भी बुलेट चलाते हुए शामिल हुए.इस दौरान भारत माता की जय के नारे से इलाका गुंजायमान रहा.वहीं काँटी के दामोदरपुर में नित्यानंद राय ने घर घर जाकर तिरंगा बाँटा. नित्यानंद राय ने बताया कि ये तिरंगा यात्रा देश भर में निकाली जा रही है, जिसका उद्देश्य है देश को एक जुट करना. बाइट - नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री *इनपुट - मणितोष कुमार*
1
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Aug 14, 2025 17:31:16
Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर ) स्लग :--- कांग्रेस की मशाल यात्रा। एंकर :--- विकासनगर में पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात के नेतृत्व में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मशाल यात्रा निकाली । तिलक भवन से शुरू हुई ये मशाल यात्रा पहाड़ी गली चौक तक निकाली गई। दरअसल कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी द्वारा डुप्लीकेट वोट और वोट चोरी के उठाए गए मुद्दे पर चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोलते दिखाई दिए। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने कहा कि हम अपने नेता राहुल गांधी के आंदोलन को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं। इस मौके पर नव प्रभात ने नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दौरान हुई घटना को वोट पर डकैती का मामला करार दिया है। बाईट :--- नव प्रभात ( पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार )
2
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Aug 14, 2025 17:31:07
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग थाना डौकी प्रभारी योगेश कुमार के नेतृत्व पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई थाना डौकी पुलिस की गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त से हुई मुठभेड़ पुलिस अभियुक्त पर 15,000 रुपए का इनाम किया था घोषित चेकिंग के दौरान अभियुक्त ने पुलिस की टीम पर किया था फायर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में लगी गोली गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में हुआ घायल, अस्पताल भेजा थाना डौकी क्षेत्र के मुटनई कट के पास हुई मुठभेड़ बाइट अमरदीप सिंह/एसीपी कपिल अग्रवाल आगरा
4
comment0
Report
ASAkash Sharma
Aug 14, 2025 17:30:58
Fazalpur, Uttar Pradesh:
एंकर :- मुरादाबाद पुलिस लाइन से पुलिस अधिकारियो के साथ सभी थानो की फ़ोर्स एवं 1000 प्रशिक्षुओ के साथ मिलकर पुरे शहर मे तिरंगा यात्रा, इस दौरान देश की आन बान शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे कों हाथ मे लेकर निकाली गयी तिरंगा यात्रा मे पुलिस कर्मियों का उत्साह देखने लायक था क्योंकि मुरादाबाद की सड़को पर हर तरफ़ सिर्फ भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लग रहे थे, पुलिस की तिरंगा यात्रा देख लोगो ने भी जमकर ख़ुशी जताई, तो वहीँ देश भक्ति के जश्न मे डूबे मुरादाबाद मे तैनात एक सब इंस्पेक्टर देश भक्ति के गीतों पर जमकर थिरकते हुए भी दिखाई दिए, पुलिस की ये तिरंगा यात्रा मुरादाबाद पुलिस लाइन से शुरू हुई और मुरादाबाद के मुख्य बाजारों एवं मार्गो से होते हुए वापस पुलिस लाइन मे आकर सम्पन हुई। करीब 10 किलोमीटर तक तिरंगा यात्रा कों निकाला गया लेकिन देश की आन बान शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे कों हाथ मे लेकर उत्साह के साथ सभी यात्रा मे शामिल हुए। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह बोले तिरंगा यात्रा के माध्यम से पुलिस ने लोगो कों स्वतंत्रता दिवस का महत्व समझाया क्योंकि इस दिन हमारा देश आजाद हुआ और इस आजादी मे अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी कुर्बानी दी। बाइट :- कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी मुरादाबाद।
3
comment0
Report
RVRajat Vohra
Aug 14, 2025 17:30:17
Jammu, :
किश्तवाड़ के पाडर के चुसौती में जहां बदल फटा, वहां एक लंगर भंडारा भी लगा हुआ था, जो पूरी तरह से बह गया है. उस समय इस भंडारे में 250 से ज्यादा लोग लंगर कर रहे थे. इनमें से ज्यादातर लोग लापता हैं. इस लंगर को पिछले 30 साल से चलाने वाले सुभाष जी और उनके साथ भी इस मलबे में फंसे रहे . खुद सुभाष जी भी 6 घंटे तक इस मलबे में फंसे रहे. *सुभाष जी और उनके साथियों से ज़ी मीडिया ने बातचीत की, उन्होंने आप बीती बताई और डरावना मंजर बयान किया.* REPORTER: RAJAT VOHRA, ZEE MEDIA JAMMU VIDEO JOURNALIST: MANIK KERNI FEED INGESTED THROUGH TVU29
1
comment0
Report
A.K KUMARA.K KUMAR
Aug 14, 2025 17:23:13
Jangal Ramnagar, Uttar Pradesh:
अमेठी पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली जहां जिले की एसओजी टीम ने लोगों के गायब हुए 70 कीमती मोबाइल फोन को बरामद किया है आज एसपी ऑफिस सभागार में मोबाइल स्वामियों को एसपी अर्पणा रजत कौशिक ने उनके गायब हुए मोबाइलों को सौपा यह सभी मोबाइल अलग-अलग जिलों से बरामद किए गए हैं जिनकी कीमत करीब 11 लाख रुपए है
4
comment0
Report
Aug 14, 2025 17:19:38
Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर के पश्चिम छोर स्थित गांधीनगर थाना पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर चार पहिया वाहन को रोक कर चेकिंग अभियान चलाया।
8
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top