Back
राजस्थान में कुश्ती का नया युग: 10 हजार की सहायता की घोषणा!
Bharatpur, Rajasthan
एंकर। गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म एवं राजस्थान राज्य कुश्ती संघ अध्यक्ष एवं ओएसडी लोकसभा अध्यक्ष राजीव दत्ता ने रविवार को नगर विधानसभा की तहसील जनुथर में क्षेत्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म एवं राजस्थान राज्य कुश्ती संघ अध्यक्ष एवं ओएसडी लोकसभा अध्यक्ष राजीव दत्ता का जनुथर पहुंचने पर माला पहनाकर और साफा बांधकर स्वागत किया गया। गृह राज्य मंत्री बेढ़म ने पहलवानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे बिना किसी चिंता के कुश्ती करें और राजस्थान का नाम रोशन करे। उन्होंने राजस्थान राज्य कुश्ती संघ अध्यक्ष दत्ता को पहलवानों के लिए 10 हजार रुपए की घोषणा करने के लिए उनका विशेष रूप से आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से भरतपुर व डीग जिला पहलवानों के लिए प्रसिद्ध है। ऐसे में पहलवानों के हित में बनाई जा रही योजनाएं भविष्य के सशक्त पहलवानों का नींव रखेंगी। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट रहे छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। बेढ़म ने कहा कि शिक्षा देश का भविष्य निर्धारित करती है। शिक्षा के माध्यम से ही कोई भी समाज आगे बढ सकता है।
अपने संबोधन में राजस्थान राज्य कुश्ती संघ अध्यक्ष दत्ता ने कहा कि राज्य में आधुनिक रूप से कुश्ती सिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में मेट कुश्ती, ओपन जिम, कोच आदि की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि कुश्ती के लिए पहलवान की खुराक बेहद आवश्यक होती है इसलिए विशेष आहार की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि राजस्थान केसरी रहे पहलवान जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है उन्हें जीवन यापन के लिए प्रति माह 10 हज़ार रूपए दिए जाएंगे। यह पहल उन पहलवानों के लिए संजीवनी बूटी साबित होगी जो कृषि के जरिए दैनिक जरूरतों की पूर्ति करते है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के खाते में ज्यादा से ज्यादा मेडल आए ऐसे प्रयास किया जाएंगे। बालिकाओं को कुश्ती के प्रति ओर प्रोत्साहित करने के लिए मंडल, कस्बा में महिला कोच की व्यवस्था और महिलाओं को पूरी सुरक्षा के साथ तकनीक के आधार पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि वे देश विदेश में डीग जिले का नाम रोशन करे।
बाईट-- जवाहर बेढंम ,गृह राज्य मंत्री राजस्थान।(स्पीच)
बाईट-- राजीव दत्ता ,अध्य्क्ष राजस्थान कुश्ती संघ,ओएसडी
लोकसभा स्पीकर।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement