Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Maharajganj273303

GEN-Z प्रोटेस्ट के बाद नेपाल-भारत सीमा खुली, मालवाहक ट्रक दौड़े

ATAMIT TRIPATHI
Sept 12, 2025 14:48:55
Chowk, Uttar Pradesh
स्टोरी हेडलाइन- GEN-Z के प्रोटेस्ट के बाद नेपाल के धीरे धीरे मौहाल हो रहा है शांत,आज से शुरू हुआ मालवाहक ट्रकों का आवागमन स्टोरी फीड स्लग-1209ZUP_MGHJ_TRUCK_R स्टोरी लोकेशन- महराजगंज रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी एंकर- नेपाल में जेन-जी आंदोलन एवं तनाव को देखते हुए पिछले चार दिनों से भारत नेपाल सीमा पूरी तरह से सील कर दिया गया था और भारत से नेपाल जाने वाले माल वाहक वाहनों को भी रोक दिया गया है लेकिन अब जेन-जी के प्रोटेस्ट के बाद अब धीरे धीरे मौहाल शांत हो रहा है जिसको देखते हुए आज दोनो देशों के अधिकारियों की सहमति से आज से मालवाहक ट्रकों का आवागमन शुरू कर दिया गया है । जानकारी के मुताबिक बीते 4 दिनों से सोनौली सीमा पर नेपाल जाने वाले मालवाहक वाहनों की कई किलोमीटर तक लंबी कतार लगी हुई है। नेपाल में आंदोलन को देखते हुए भारतीय मालवाहक वाहन को पूरी तरह रोक दिया गया था लेकिन आज से भारत से कच्चा माल,गैस,पेट्राल समेत तमाम खाद्य सामग्री जाना शुरू हो गया है। वॉक थ्रू ऑन इंडो नेपाल बॉर्डर
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 12, 2025 17:22:54
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Sept 12, 2025 17:19:29
Dehradun, Uttarakhand:रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( चकराता ) स्लग :--- कोटी ईछाड़ी डैम से बरामद हुआ लापता किशोरी शबीना का शव .. एंकर :--- उत्तरकाशी जिले के बंखवाड़ मोरी क्षेत्र में झूला पुल को पार करते वक्त टोंस नदी में गिरी 16 वर्षीय युवती शबीना का शव आज कोटी ईछाड़ी डैम से बरामद हो गया। घटना के चार दिन बाद एसडीआरएफ की टीम ने डैम में फंसे शव को बाहर निकाल लिया , शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला पुलिस को सौंप दिया गया है। दरअसल 8 सितंबर को बंखवाड़ मोरी निवासी शबीना सावली क्यारी से अपने गांव लौट रही थी। त्यूणी थाना क्षेत्र के झूला पुल पार करते समय उसका पैर फिसल गया और वो तेज बहाव वाली टोंस नदी में गिर गई। सूचना पर त्यूणी पुलिस और एसडीआरएफ ने तत्काल रेसक्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन भारी बारिश और पानी के इस सैलाब में किशोरी नदी में बह गई। इसी बीच आज थाना विकासनगर को सूचना मिली कि कोटी ईछाड़ी डैम में एक महिला का शव फंसा दिखाई दे रहा है। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सावधानीपूर्वक ऑपरेशन चलाकर शव को डैम से बाहर निकाला। शव की शिनाख्त यासीन की पुत्री शबीना के रूप में हुई है ।
1
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Sept 12, 2025 17:19:07
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर: दलित छात्रा से दुष्कर्म कर दबंग ने बनाई अश्लील वीडियो। आरोपी पर 6 महीने तक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रेप करने का आरोप। इंकार पर आरोपी द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने का आरोप। शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस। बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना। वही सिकन्द्राबाद सीओ ने बताया कि पीड़िता के पिता के द्वारा थाने पर आकर सूचना दी गई कि उसकी बेटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी चेतन को गिरफ्तार कर लिया गया है पूर्व में इन दोनों के सम्बंध होने की जानकारी मिली है, आगे विवेचना की जा रही है। बाइट - भास्कर मिश्र सीओ
1
comment0
Report
Sept 12, 2025 17:18:46
1
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Sept 12, 2025 17:18:44
Hajipur, Bihar:गंगा का कहर सबलपुर दियारा पर फिर टूट पड़ा है. पश्चिमी पंचायत के नौघरवा में कटाव ने भीषण रूप ले लिया। कई पक्के मकान और इमारतें नदी में समा गईं। जो ढांचे अब तक रिंग बांध की तरह गांव की रक्षा कर रहे थे वे भी गंगा की धार में विलीन हो गए। अब पूरा इलाका खुली आपदा के सामने है. दियारा के लोग अपने उजड़ते घर-आँगन को दूर से खड़े होकर लाचार नज्जरों से देख रहे हैं।कटाव से प्रभावित लोग प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. जिन परिवारों ने घर जमीन और आजीविका सबकुछ गंवा दिया है. उनके लिए सरकार ने कोई ठोस व्यवस्था नहीं की। न रहने की जगह न खाने-पीने की सुविधा। जी मीडिया की टीम जब नौघरवा पहुंची तो लोगों के आंखों में डर और दर्द दिख रहा था. यहां के लोग 2 महीने से गंगा की कहर को झेल रहे है.कई लोगों का दो मंजिला मकान गंगा नदी में विलीन हो गया. तो कई लोगों का जमीन घर कारोबार सब गंगा नदी में समाहित हो रहा है और लोग अपने नजर से देख रहे हैं. लोगों का मानना है कि ना यहां कोई प्रशासन देखने आ रहा है और नहीं कोई जनप्रतिनिधि देखने आ रहा है. रात हो या दिन सभी लोग दहशत में जी रहे है. बाईट --- नवीन कुमार शर्मा बाईट --- महावीर राय राजकुमार सिंह संवाददाता ग्राउंड रिपोर्ट
3
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Sept 12, 2025 17:18:35
Madhubani, Bihar:1209 ZBJ MDB DEATH R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर मधुबनी में कल से गायब युवक का शव तालाब से हुआ बरामद,घटना नगर थाना क्षेत्र के भच्छी रामपुर गांव के पास की है।तालाब में शव उपलाते देख इलाके में फैली सनसनी । इलाके के लोग घटनास्थल पर पहुँच गए। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गई। शव को तालाब से बाहर निकालने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। मृतक की पहचान सहुआ गांव निवासी सदरे आलम के तौर पर हुई है वह बिजली मिस्त्री का काम करता था। थाना प्रभारी ने बताया कि शव की स्थिति को देखते हुए प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस CCTV फुटेज भी खंगाल रही है।पुलिस ने तालाब के पास से ही उसका बाइक बरामद किया है। थानाध्यक्ष ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा हो जाएगा।बहरहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच में जुट गई है।
1
comment0
Report
NKNished Kumar
Sept 12, 2025 17:18:17
Patna, Bihar:ELECTION SPL INPUT - CHUNAWI CHUSKI - KUMHRAR VIDHANSABHA REPORTER - निषेद कुम्हरार विधानसभा लोकेशन पटना बिहार में अभी विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान तो नहीं हुआ है लेकिन चुनावी सरगर्मी बढ़ी हुई है , चुनाव की चर्चा तेज हो गई है …तमाम दल के नेता जनता को लुभाने में लगे है लेकिन जनता किस पर भरोसा करेगी ये चुनाव के बाद पता चल जाएगा …अपने ख़ास कार्यक्रम चुनावी चुस्की मे जनता के मन का मिजाज जानने आज हम पहुँचे कुम्हार विधानसभा , कुम्हरार के लोग अपने मौजूदा विधायक से नाखुश नजर आए , लोगो का कहना है की विधायक जी देखने तक नहीं आते है की लोगो को क्या समस्या है , हर बार कुम्हार में जल जमाव होता है , लोगो के घरों में पानी घुस जाता है , रोड की स्थिति खराब है ….लोगो ने कहा प्रशांत किशोर की बात में दम है , वो जो बात बोल रहे है उम्मीद लगता है की बिहार में बदलाव होगा , हम लोग भी कुम्हार में इस बार बदलाव चाहते है …जो जनप्रतिनिधि काम करेगा उसको वोट देंगे , बीजेपी के उम्मीदवार बार बार यहाँ से इसलिए जीत जाते है क्युकी वो बीजेपी से है , मोदी जी के नाम पर उनको वोट मिल जाता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा , हम लोग पार्टी देख कर वोट नहीं करेंगे … 121 कुम्हरार विधानसभा के लोगो से
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Sept 12, 2025 17:18:03
Patna, Bihar:केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार में शराबबंदी कानून पर एक बार फिर टिप्पणी की है उन्होंने सीधे तौर पर मांग की है कि शराब पीने के जुर्म में जिन लोगों पर केस दर्ज हुए हैं, सरकार उन्हें माफ कर दे जीतन राम मांझी का कहना है कि पुलिस अपनी कार्रवाई में बड़े माफियाओं को नजरअंदाज कर रही है और सिर्फ छोटे-मोटे शराब पीने वालों को निशाना बना रही है जीतन राम मांझी ने बिहार में शराबबंदी को लेकर अपनी राय दोहराई है. उन्होंने कहा कि पुलिस को छोटे-मोटे शराब ले जाने वालों को नहीं पकड़ना चाहिए, बल्कि शराब माफियाओं और तस्करों पर कार्रवाई करनी चाहिए. मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तीसरी समीक्षा बैठक का भी हवाला दिया, जिसमें यह कहा गया था कि अगर कोई व्यक्ति थोड़ी मात्रा में शराब ले जा रहा हो, तो उसे गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए बाइट----जीतन राम मांझी केंद्रीय मंत्री  मांझी के इस बयान के बाद विपक्ष निशाना साध रहा है राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि वह केंद्र सरकार में मंत्री हैं और बिहार में भी उनकी पार्टी सरकार में शामिल है यह किस डिमांड कर रहे हैं यह बात नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी शुरू से करते आ रहे हैं गरीबों दलितों मजदूरों को फसा दिया गया है शराब माफिया की चांदी है मांझी जी अपने सरकार पर सवाल खड़ा कर रहे हैं तो जवाब किससे चाह रहे है बाइट---- मृत्युंजय तिवारी आरजेडी प्रवक्ता जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि वह बड़े नेता हैं लेकिन हम लोगों की जितनी समझ है शराबबंदी की समीक्षा होती रहती है जहां भी जिस पर कोई भी कार्रवाई होती है उसमें अमीर गरीब का भेद भाव नहीं होता कोई जाति धर्म देखकर कानून अपना काम नहीं करता कानून सबके लिए एक समान होता है और कानूनी तौर पर कार्रवाई होती है और कानून के तहत लोगों को राहत भी मिलती है बाइट--- अभिषेक झा जदयू प्रवक्ता कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा जो बात हम और हमारी पार्टी बोल रही है वही बात मांझी जी बोल रहे हैं शराबबंदी में संशोधन के बाद जो कानून बना उसका अनुपालन नहीं हो रहा है क्या पुलिस माफिया के दबाव में है पुलिस पर से सरकार का नियंत्रण खत्म  हो चुका है अगर ऐसा है तो  मीडिया बात क्यो रखते हैं तो मुख्यमंत्री से कहें और मुख्यमंत्री जी से मिलकर पत्र लिखकर बात करें बाइट---- राजेश राठौर मुख्य प्रवक्ता कांग्रेस बीजेपी के एमएलसी नवल किशोर यादव ने कहा कानून कानून होता है कानून गरीब के लिए और कानून सभी के लिए पर अगर होता है और कानून का नजर में सभी बराबर है और विशेष बात करनी हो तो उनको मुख्यमंत्री से बात करनी चाहिए बाइट---- नवल किशोर यादव एमएलसी बीजेपी
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Sept 12, 2025 17:17:55
Bihar:समस्तीपुर में 15 वर्षीय किशोर की निर्मम हत्या, नदी किनारे झाड़ी से बरामद हुआ शव । एंकर :समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भुसारी वार्ड संख्या-18 में शुक्रवार की शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब 15 वर्षीय किशोर का शव बुढ़ी गंडक नदी किनारे झाड़ी से बरामद हुआ। मृतक की पहचान नंदकिशोर महतो के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने शाम करीब साढ़े चार बजे शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव का हाथ प्लास्टिक की रस्सी से बंधा था, जबकि पैर जाल में उलझा हुआ था। घटनास्थल पर मृतक का शर्ट पड़ा मिला, जबकि उसके शरीर पर केवल हाफ पैंट थी। किशोर के शरीर पर कई चोटों के निशान थे और गर्दन पर गहरा जख्म था। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने बांस की कमची से उसकी गर्दन पर हमला कर हत्या की है।घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। किशोर की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। परिजन आक्रोशित हैं और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।112 पर तैनात एसआई सुरेन्द्र झा ने बताया कि मृतक दोपहर करीब 12 बजे के आसपास बांध के पास देखा गया था। इसके बाद उसकी हत्या कर शव को नदी किनारे फेंक दिया गया। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और परिजनों से आवेदन मांगा गया है। बाइट: सुरेन्द्र झा,एसआई
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Sept 12, 2025 17:17:46
Muzaffarpur, Bihar:Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- बिहार सरकार के मंत्री केदार गुप्ता के माँ - पिता की मूर्ति अनावरण करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी Anchor- मुजफ्फरपुर के डुमरी में बिहार के पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता के पिता और माँ की मूर्ति का अनावरण करने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंत्री केदार गुप्ता के माँ-पिता के मूर्ति का अनावरण किया और उन्हे पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहीं उन्होंने कहा कि माता पिता का स्थान सर्वोपरि होता हैं. वही मौके पर मंत्री केदार गुप्ता ने कहा की आज मेरे माता पिता के पुण्यतिथि पर सूबे के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पहुंचे और उनके मूर्ति का अनावरण किया इसके लिए उनका आभार व्यक्त कर रहा हुँ साथ में कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र समेत दूर दूर से आये लोगो का भी आभार व्यक्त करता हुँ साथ में उन्होंने कहा की मेरे पिता जी के असमय निधन के बाद मेरी माता जी ने भरण पोषण किया और माता जी हमेशा कहती थी माता पिता से बढ़ कर धरती पड़ कोई भगवान नहीं है और हमने भी तीन भाईयों ने मिलकर भगवान समझकर मूर्ति की स्थापना किया है! बाइट - सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री (मंच से सम्बोधन) बाइट- केदार गुप्ता, मंत्री, बिहार सरकार *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Sept 12, 2025 17:17:32
Sasaram, Bihar: खबर सासाराम से है। जहां करगहर विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। आज बहुजन समाज पार्टी के चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने बहुजन हिताय जागरूक सभा का आयोजन किया। जिसको संबोधित करते हुए उन्होंने विधानसभा में उदय प्रताप सिंह पटेल को पार्टी की प्रत्याशी घोषित करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी जब सत्ता में आएगी तो दलित, पिछले तथा सभी जाति के गरीब तबके के लोगों के लिए ऐतिहासिक काम करेगी। बता दे की करगहर के जलालपुर में आयोजित सभा में उदय प्रताप सिंह को उन्होंने प्रत्याशी घोषित किया। साथ ही कहा कि देश में सभी जातियों के गरीबों तथा दलितों की हक के लिए बहुजन समाज पार्टी ही कार्य कर रही है। ऐसे में बिहार में इस बार बहुजन समाज पार्टी अच्छा काम करेगी। बता दे कि इस दौरान राज्यसभा सांसद रामजी गौतम तथा प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार भी मौजूद रहे। बाइट -- आकाश आनंद (चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर) बसपा।
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Sept 12, 2025 17:16:59
Barh, Bihar:बाढ़ अनुमंडल के एनटीपीसी थाना अंतर्गत नवादा गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं मृतक रूबी देवी के परिजनों का आरोप है कि उसकी फांसी लगाकर हत्या कर डेड बॉडी को गंगा नदी में बहा दिया गया है। पुलिस देर शाम तक गोताखोरों की मदद से डेडबॉडी को खोजने में जुटी रही, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चला है। पुलिस अधिकारी भी मामले को संदिग्ध मान कर जांच में जुटे हैं। महिला के परिजनों का आरोप है कि उनके घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही लाश को गंगा नदी में बहा दिया गया। महिला ने जिस कमरे में फांसी लगाई, उसका दरवाजा भी बाहर से लगा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला की अपने पति मुकेश कुमार से अनबन रहती थी। महिला की मौत से पहले भी दोनों के बीच काफी देर तक लड़ाई हुई थी। वहीं परिजनों का कहना है कि पंखे की कुंडी भी काफी नीचे है, जिससे वह फांसी नहीं लगा सकती थी। महिला की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए गंगा में बहा दिया गया। एसडीआरएफ की टीम के गंगा नदी में काफी ढूंढने के बाद भी डेडबॉडी का कोई पता नहीं चला है। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक जांच की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया है। पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है। बाइट मृतक के परिजन
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top