Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Khunti835210

खूँटी में नक्सली हत्या: पूर्व नक्सली ने साथी के साथ मिलकर की वारदात!

BKBRAJESH KUMAR
Jul 12, 2025 15:01:16
Khunti, Jharkhand
रिपोर्ट ब्रजेश कुमार क्षेत्र - खूँटी स्लग - हत्या मामले पर मिली लाश की खूँटी पुलिस ने दो माह में सुलझाई गुत्थी। मरनेवाला नक्सली को पूर्व नक्सली व सहयोगी ने उतारा मौत के घाट। एंकर - खूँटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र अन्तर्गत बंकमा गांव के पास जंगली क्षेत्र से मिली अज्ञात शव का खूंटी पुलिस ने उद्भेदन कर दो लोगों को हिरासत में लेकर यह तक पहुंची और दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसमें मजे की बात ये निकली कि मारने वाले लोगों में एक पूर्व नक्सली नक्सली और उसका सहयोगी हैं जबकि जिसकी हत्या हुई वह भी नक्सली व अफीम कारोबारी निकला। जिसमें कई मामलों पर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति के रूप में पूर्व नक्सली जिदन हेंब्रम उर्फ हीरो (ब्लू टी-शर्ट) और सहयोगी अफीम कारोबारी नेल्सन बोदरा को पूछताछ के लिए अड़की थाना प्रभारी द्वारा हिरासत में लिया था। जिसमें एक महिला पर डायन बताकर हत्या करना, कुछ दिन पूर्व एक लड़के की हत्या का मामला और फिर एक अज्ञात शव बरामद किए जाने के मामले पर पुलिस छानबीन कर रही थी। जिसमें हिरासत में लिये गये लोगों ने बंकमा में मिली लाश की पहचान सयको थाना क्षेत्र के उबरू गाँव निवासी 23 वर्षीय सुखराम पूर्ति में होने की बात बताया। लेकिन इस हत्या के पीछे अफीम खरीद बिक्री का मामला सामने आया है। जिसमें अड़की थाना क्षेत्र के साके गांव निवासी पूर्व नक्सली जिदन हेंब्रम उर्फ हीरो (ब्लू टी-शर्ट) और पश्चिम सिंहभूम जिले के टेबो थानांतर्गत गोबाई गांव निवासी नेल्सन बोदरा से पूछताछ करने पर बंदगाँव थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गाँव बंकमा जंगल झाड़ी में मिली अज्ञात शव के मामले पर दोनों ने कड़ी पूछताछ पर उद्वभेदन किया। जिसमें सुखराम पूर्ति की हत्या कर उसका गुप्तांग काट दिया था। हत्या के बारे में बताया कि इन दोनों ने और दो लोगों के साथ मिलकर तू बिल गांव बुलाकर उसका पैसा लूटने के बाद उसकी वही हत्या कर दी बाद में उसे छिपाने और मामले पर डीआईजी भ्रमित करने की दृष्टि कौन से उसका गुप्तांग काटा और उसे बंकमा जंगल में फेंक दिया। गिरफ्तार लोगों के मुताबिक की हत्या अफीम की खरीद बिक्री के मामले पर हुई थी। जिसमें मृतक सुखराम पूर्ति भी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था जो कई कांडों में फरार चल रहा था साथ ही, घटना में संकलित अभियुक्त का भी आपराधिक इतिहास रहा है। बता दे कि गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व नक्सली जिदन हेंब्रम उर्फ हीरो के ऊपर बोहोंडा में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या मामले पर जेल भी जा चुका था। इसके अलावे अवध विस्फोटक नक्सली पर्चा बैनर के साथ भी और एक बार सीएलए एक्ट के तहत दोबारा जेल जा चुका है। और इधर मृतक की बात करें तो मृतक सुखराम पूर्ति के ऊपर 12 मामले विभिन्न थाना क्षेत्र में दर्ज हैं। जिसमें मुरहू में एक व सयको थाना में 08 और अड़की थाना में तीन केस पूर्व से ही दर्ज था। यू भाकपा माओवादी संगठन से जुड़ा हुआ था इसके ऊपर कई सी एल ए एक्ट भी दर्ज है। जो कि मृतक सुखराम पूर्ति भाकपा माओवादी संगठन के रूप में काम करने के साथ-साथ अफीम का कारोबारी भी था। डीएसपी वरुण रजक ने आज प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि बंकमा जंगल क्षेत्र से मिला अज्ञात शव का उद्वेदन कर के लिए दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। फिर मामले का उद्वेदन होने पर उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए नक्सली रहे जिदन हेंब्रम उर्फ हीरो और नेल्सन बोदरा के अलावे और दो लोग हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। जिदन हेंब्रम नक्सली गतिविधि में सी एल ए एक्ट के तहत दो बार जेल जा चुका है। उन्होंने बताया कि मिली अज्ञात शव के बारे जानकारी देने वालों को ₹20000 इनाम देने की घोषणा भी पुलिस कर चुकी थी। लेकिन जिद्न हेंब्रम और नेल्सन बोदरा की हिरासत में लिए जाने के बाद ही सुखराम की पहचान और उसकी हत्या का कर्म का पता चल पाया। और अब अन्य दो लोगों की तलाश है इस घटना में उनका सहयोग रहा है जल्द ही उसका भी उद्वेदन कर दिया जाएगा। बाईट ‌- वरुण रजक, डीएसपी खूँटी।
4
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top