Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Agar Malwa465441

नवरात्रि और रविवार का संयोग: नलखेड़ा मंदिर में भक्तों का सैलाब

KYKaniram yadav
Sept 28, 2025 10:35:10
Agar, Madhya Pradesh
एंकर – आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित माँ बगलामुखी मंदिर में नवरात्रि और रविवार का संयोग भक्तों के लिए आस्था का महापर्व लेकर आया। माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में भक्त सुबह से ही मंदिर पहुंचते रहे और लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर माँ के दर्शन का लाभ लिया। वीओ – शक्तिपीठ माँ बगलामुखी मंदिर नवरात्रि के दिनों में भक्तों की आस्था का बड़ा केंद्र बना हुआ है। रविवार के कारण मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ कई गुना अधिक रही। माता का विशेष श्रृंगार किया गया, जिसे देख भक्त भावविभोर हो उठे। मंदिर परिसर और आसपास श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन के साथ साथ स्थानीय लोग भी व्यवस्था बनाने के जुटे रहे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की बड़ी संख्या में तैनाती की गई।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PCPranay Chakraborty
Sept 28, 2025 12:48:03
Noida, Uttar Pradesh:श्री गंगानगर श्रीगंगानगर में किरोड़ी लाल मीणा का एक्शन जिले के अनूपगढ़ इलाके में मंत्री किरोडीलाल मीणा ने की छापेमारी बीज उत्पादन को लेकर कम्पनियों का बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने कम्पनी के रिकॉर्ड के मुताबिक सेंकडो बीघा भूमि में बोया गया था ग्वार लेकिन मंत्री के निरीक्षण के दौरान मौके नही पाया गया ग्वार का बिजान वहीं खेतो में खड़ी पाई गई मूंग व कपास की खेती रावला के गांव 19 KND और 9 डीओल के खेतों में किया निरीक्षण वहीं घड़साना में बीज निर्माता कम्पनी में मिली अनियमितता मंत्री ने तुरंत एक्शन लेते हुए कम्पनी के बीज बिक्री पर लगाई रोक कम्पनी के पास रिसर्च सेंटर व किसानों से बीज उत्पादन का नही मिला मौके पर कोई प्रमाण @Pradeepsuthar01
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Sept 28, 2025 12:47:06
Katihar, Bihar:कटिहार ब्रेकिंग पुत्र ने किया 10 लाख में पिता की हत्या का सौदा पुत्र ने किया था प्रेम विवाह, जिससे नाराज होकर पिता ने घर से निकला और किया था जमीन जायदाद से बेदखल गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया पैसे लेनदेन की बात पुलिस अधीक्षक ने कहा तीन लोगों को हथियार के साथ किया है गिरफ्तार और अनुसंधान जारी कटिहार जिला पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में हत्या की सुपारी कांड का हुआ खुलासा फिलहाल हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले चारो आरोपी को कटिहार पुलिस ने न्यायिक हिरासत मे भेज दिया कलयुगी बेटे ने दस लाख देकर पिता और भाई की हत्या की दी सुपारी कटिहार से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहाँ प्रेम विवाह करने और जायदाद से बेदखल करने पर खुद उसके बेटे ने अपने ही पिता की हत्या की सुपारी दे दी । यह हत्या की डील दस लाख रुपये मे हुई थी । कटिहार पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि कटिहार पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कारवाई मे तीन सुपारी किलर जो कटिहार जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले है उसको गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने आगे बताया कि पुलिस के पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मो० फिरोज अंसारी उर्फ सद्दाम का अपने पिता एवं भाई से प्रेम विवाह के कारण गहरा मतभेद था । परिजनों ने उसे घर से निकाल दिया था तथा जमीन-जायदाद से बेदखल कर दिया था। साथ ही साथ पुलिस ने इस कलयुगी पुत्र को अपने ही पिता की हत्या की साजिश रचने वाले आरोपी पुत्र को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गिरफ्तार कॉन्ट्रैक्ट किलर के पास एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्तौल और ज़िंदा कारतूस बरामद किया गया है, फिलहाल हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले चारो आरोपी को कटिहार पुलिस ने न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है । बाइट --शिखर चौधरी, एसपी, कटिहार -- गिरफ्तार अपराधी, हथियार व अन्य का विजुअल --
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Sept 28, 2025 12:46:57
Patna, Bihar:रजनीश पटना Anchor रविवार को पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जानना चाहा कि जिस तरह से लोक लुभावना घोषणा कार्यवाही हैं उसके।लिए पैसे कहा से आयेंगे इसका जवाब दें..तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पास विजन है, जबकि सत्तापक्ष के लोग विजलेस लोग हैं..नकल करते हैं ..डरी हुई सरकार हैं इसी वजह से घोषणाओं की बौझार लगा रही है। वी/ओ 1 नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा,कहा कि उनके पास हर चीज का बैकअप प्लान है,लेकिन सरकार नकलची हैं।तेजस्वी यादव ने आंकड़ा डाटा रखते हुए कहा कि कुल बजट बिहार का 3 लाख 17 हजार करोड़ का है बिहार का,जुलाई में पूरक आया.. पहली पूरक में मांग के बाद 3 लाख 95 हजार करोड़ सरकार के पास है.. इसमें से कमिटेड स्पेनडिचर 2 लाख करोड़ और योजना एक्सपेंडिचर 1 लाख 16 हजार ही बचा पिछली योजना और दूसरे खर्च का मामला अलग है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अब सवाल है कि सरकार का राजस्व कितना है और इसे बढ़ाने का क्या है प्लान बताए बाइट 1 तेजस्वी यादव,नेता प्रतिपक्ष वी/ओ तेजस्वी यादव ने कहा कि  1 लाख 15 हजार रुपए की घोषणा प्रधानमंत्री ने मई से जुलाई महीने तक के बीच की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 लाख 8 हजार 729 करोड़ रुपए की घोषणा हाल में कर दिए... अब मुख्यमंत्री बताए कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विजन क्या है।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि तेज रफ्तार से सरकार चुनाव हारने जा रही है इसलिए तेज रफ्तार से घोषणा कर रही है और  यह इनका डर है कि ये इस तरह की घोषणा कर रही है यह बात भी साफ साफ नजर आ रहा है।उन्होंने पदाधिकारियों को भी निशाने पर लिया और कहा कि सभी भ्रष्ट अधिकारी ज्यादा डरे हुए है। डी के छाप अधिकारी ज्यादा डरे हुए हैं ये अपने बच्चों के नाम पर कंसल्टेंसी खोले हुए हैं। भ्रष्टाचार के नीतीश कुमार पहले भीष्मपितमः थे अब धृष्टतराज हो गए हैं बाइट 2 तेजस्वी यादव,नेता प्रतिपक्ष  वी/ओ भ्रष्टाचार को।लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि एक अभियंता के घर 13 करोड़ बरामद हुए पहली बार हुआ,2005 से पहले नहीं होता था लेकिन कार्रवाई क्या हुई ..इस सरकार में।कार्रवाई के नाम।पर।कुछ नहीं सब लीपा पोती हो जाता है। दूसरे इंजीनियर ने 12 करोड़ जल दिए 100 करोड़ मिले,क्या हुआ..अधिकारियों के घर भ्रष्टाचार के लगातार सबूत मिल रहे हैं पैसों की लूट मची है। शिक्षा विभाग के अधिकारी के यहां करोड़ों मिलें कुछ नहीं हुआ। पिछले दिन विद्युत विभाग के इंजीनियर के यहां 30 करोड़ मिले कोई कार्रवाई नहीं हुई और डी के छाप के यहां करोड़ों मिल रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई... मंत्रियों ने कितने हजार करोड़ कहा कहा बनाए हैं कैसे कैसे यह सब सामने आने वाला है सीबीआई, ईडी अब कहां है,कौन संरक्षण दे रहा है यह देखने और समझने की बात है। तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी का आंकड़ा डाटा तैयार है उनकी सरकार आएगी तो भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। रजनीश जी मीडिया पटना 
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Sept 28, 2025 12:46:28
Jaipur, Rajasthan:बिहार के बाद पश्चिम बंगाल पर फोकस, 100 से अधिक बीजेपी नेता निकले ''विस्तारक'', बंगाली प्रवासियों की टटोल रहे ''नब्ज'' नोट बाइट अटैच, बीजेपी और फाइल शॉट लगा लें जयपुर vishnu बीजेपी बिहार के बाद अपना पूरा फोकस पश्चिम बंगाल पर लगाएगी। इसके लिए देश के विभिन्न इलाकों में बसे प्रवासी बंगाली श्रमिकों और लोगों की नब्ज टटोल रही है। चुनाव से पहले बंगाल के 100 से अधिक बीजेपी नेताओं की टोलियां अलग अलग राज्यों के प्रवास पर है। इस कड़ी में पश्चिम बंगाल से एक टीम प्रवासी बंगालियों से सम्पर्क साधने के लिए राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर आई है। इस टीम ने जयपुर और कोटा में रह रहे प्रवासी बंगालियों से सम्पर्क किया । देखिए क्या है बीजेपी का पूरा प्लान ..... बीजेपी ने एक राज्य के लोगों को दूसरे राज्यों के लोगों का आपस में जुड़ाव बढ़ाने के लिए "एक भारत श्रेष्ठ भारत" अभियान शुरू किया हुआ है। एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम तहत भारत के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रहने वाले विविध संस्कृतियों के लोगों के बीच सक्रिय रूप से बातचीत को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस अभियान के तहत पश्चिम बंगाल से बीजेपी कार्यकर्ताओं की टोलियां देश के अलग अलग राज्य जहां प्रवासी बंगाली रहते हैं वहां पहुंच रही है। राजस्थान में भी पश्चिम बंगाल की विधायक श्रीरूपा मित्रा चौधरी प्रवास आई। रूपा ने कोटा और जयपुर में दो दिन तक बंगाली प्रवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। साथ ही उन्होंने राजस्थानी की संस्कृति की तारीफ करते हुए कहा कि बेहद कलरफुल हेरिटेज कल्चर है, जो सबको समाहित कर लेती है। राजस्थान बीजेपी में अभियान को लेकर महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा को संयोजक तथा अनुराग जांगिड़ को सह संयोजक बनाया हुआ है। ये दोनों बिहार चुनाव में जाने वाले राजस्थानी नेताओं और वहां से आने वाले नेताओं के साथ समन्वय कर रहे हैं। वहीं अब पश्चिम बंगाल जाने और वहां से आने वाले नेताओं के साथ प्रवासी बंगालियों से सम्पर्क की व्यवस्था देख रहे हैं। ग्राफिक्स - - बीजेपी का "एक भारत श्रेष्ठ भारत" - बिहार के बाद अब पश्चिम बंगाल चुनाव पर होगा पूरा फोकस इससे पहले ही 100 नेताओं को देश के अलग-अलग राज्यों में विस्तारक भेजा देश के विभिन्न राज्यों में एक करोड़ से ज्यादा प्रवासी बंगाली श्रमिक प्रवासी बंगाली नागरिकों से सम्पर्क कर उनके दुख दर्द जानने का प्रयास राजस्थान में विधायक श्रीरूपा मित्रा चौधरी विस्तारक के रूप में आई चौधरी ने जयपुर और कोटा में रह रहे बंगाली मजदूरों से सम्पर्क किया उनका यह सम्पर्क चुनावों के वक्त आएगा काम बीजेपी नेता और कार्यकर्ता दुर्गापूजा पांडालों में जाकर सम्पर्क करेंगे ग्राफिक्स आउट - जयपुर आई बंगाल की विधायक श्रीरूपा मित्रा चौधरी का कहना है कि मोटे तौर पर जयपुर और कोटा में बंगाली श्रमिक रहते हैं। पश्चिम बंगाल में कोई काम नहीं है, इसलिए श्रमिक देश के दूसरे राज्यों की ओर पलायन किए हुए हैं। ममता सरकार ने टाटा नैनों हो, रेशम या सिल्क साड़ी का काम हो सब काम बंद करवा दिए। ऐसे में मजदूर दिल्ली, जयपुर, कोटा जैसे शहरों की ओर पलायन को मजबूर हुए हैं। ऐसे में बीजेपी के हम कार्यकर्ता सैनिक के रूप में दूसरे राज्यों में जाकर उनसे सम्पर्क कर रहे हैं। राजस्थान से भी बीजेपी कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल गए थे। दोनों ही राज्यों की संस्कृति का आदान प्रदान हो। राजस्थान के अनुभव को लेकर विधायक चौधरी ने कहा कि प्रदेश में जितने बिहारी भाई बहन बसें हैं, वो दुर्गा पूजा मनाने में व्यस्त हैं। जगह जगह मूर्तियां आ रही है। सौ से अधिक स्थानों पर मूर्ति पूजा यहां होगी। उन्होंने कहा कि ममता के राज में पश्चिम बंगाल जाने से डरते हैं। चुनाव में जाने से डर रहे हैं। राजस्थान में वो खुद को पूरी तरह सुरक्षित मान रहे हैं। साथ ही आरोप लगाया कि देश विरोधी हैं ममता सरकार । दुर्गा पांडाल में सीएम ममता नाची गाई कि मेरे ह्दय में काबा, आंखों में मदीना बसा है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी जांत पांत की राजनीति नहीं करती है, सभी कम्प्युनिटी को एक सुर में कैसे जोड़े यह प्रयास कर रहे हैं। इधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौडने कहा कि हमारा हिंदुस्तान एक है, श्रेष्ठ है। राज्यों के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान चल रहा है। राजस्थान के कार्यकताओं से मिले हैं, हमारे कार्यकर्ता वहां जाते हैं। सांस्कृति के साथ काम सीखने को मिलता है। भाषाएं वेशभूषा एक है, राष्ट्रीय चरित्र आम नागरिकों में है। इधर अब यह देखना होगा कि BJP की यह रणनीति पश्चिम बंगाल में ममता सरकार को उखाड़ फेंकने में कितनी कारगर साबित हो पाएगी। क्या इस कवायद से चुनाव के नतीजे बदलेंगे? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब आने वाले समय में मिलेंगे. बाइट - श्रीरूपा मित्रा चौधरी, विधायक पश्चिम बंगाल बाइट - मदन राठौड़ बीजेपी प्रदेश् अध्यक्ष बाइट - सुमन शर्मा, संयोजक , "एक भारत श्रेष्ठ भारत" अभियान
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Sept 28, 2025 12:45:27
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा खबर के साथ वीडियो बाइट अटैच है पूर्व मंत्री गोलमा देवी को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी मामला टिपण्णी को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश गोलमा समर्थकों ने थाने में दर्ज करवाई शिकायत जिस सोशल साइट से लिखा गया उसके खिलाफ नामजद दी शिकायत शिकायतकर्ताओं ने कहा गोलमा देवी हमारी मां समान और उसको लेकर कोई करे भद्दी टिपण्णी तो वही नहीं कि जा सकती बर्दाश्त ऐसे में पुलिस से की मांग आरोपी के खिलाफ हो सख्त एक्शन वही पुलिस ने दिया जांच कर कार्रवाई का भरोसा गोलमा देवी दो बार विधायक और एक बार रही है मंत्री वही कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा की है पत्नी पूर्व मंत्री गोलमा देवी को लेकर सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी से गोलमा समर्थको सहित सर्व समाज में आक्रोश व्याप्त है गोलमा समर्थकों द्वारा जिले के अलग-अलग थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद शिकायत दी है जहां सख्त कार्रवाई की मांग की है लोगों का कहना है 70 वर्षीय गोलमा देवी मां समान है ममता की मूरत है और ऐसी देवी के लिए सोशल मीडिया पर गाली गलोज करना बर्दाश्त के काबिल नहीं महवा , कोतवाली , बैजूपाड़ा , राहुवास सहित अन्य थानों में लोगों ने लिखित शिकायत दी है गोलमा देवी दो बार विधायक और एक बार मंत्री रही है और राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा की पत्नी है लोगों द्वारा पुलिस को शिकायत देने के बाद पुलिस ने भी लोगों को भरोसा दिया मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी । बाइट शहनवाज खान पार्षद नगर परिषद दौसा LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
0
comment0
Report
Sept 28, 2025 12:45:25
Shahabad, Uttar Pradesh:ब्लॉक परिसर में रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के पूर्व नियोजित कार्यक्रम में पिहानी,टोडरपुर और शाहाबाद ब्लॉक के 51 जोड़ों ने विवाह के परिणय सूत्र में बंधकर अपने नए जीवन की शुरुआत की। क्षेत्रीय विधायक एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने नव युगल जोड़ों पर पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद दिया। इस अवसर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा जिस सोच के साथ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह शुरू किया गया गया। वो सोच एक सार्थक सोच सिद्ध हो रही है। सरकार ने सामूहिक विवाह समारोह में विवाह करने वाले जोड़ों को दी जाने वाली अनुदान राशि को 51, 000 से बढ़ाकर एक लाख कर दिया है।
0
comment0
Report
RSR.B. Singh
Sept 28, 2025 12:45:17
Tikamgarh, Madhya Pradesh:एंकर- टीकमगढ़ जिले में युवक के साथ शादी के नाम पर 1 लाख 80 हजार की ठगी, कुंडेश्वर मन्दिर में शादी के बाद कोर्ट मैरिज का आवेदन देकर भागी लुटेरी दुल्हन, पीड़ित युवक ने कोतवाली और एसपी कार्यालय में दर्ज कराई शिकायत, अविवाहित युवक युवतियों से आये दिन शादी के नाम पर ठगी की घटनाएं आये दिन सामने आ रही है, जिसमे भोले-भाले लड़को को शादी का झांसा देकर पहले शादी करते है और रुपये लेकर दुल्हन फरार हो जाती है, यह टीकमगढ़ जिले का पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी कई मामले सामने आए है, जिसमें भोले भाले और पैसे वाले अविवाहित लड़को को शादी करने के बहाने ठग लिया जाता है, जिसकी टीकमगढ़ में एक गैंग बनाकर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, ऐसे ही एक मामला शहर के पपौरा चौराहा मझपुरा मुहल्ला निवासी मनीष जैन ने कोतवाली में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है, पीड़ित ने बताया की वह अविवाहित है, जिसे टीकमगढ़ जिले के ही परिचित दोस्त मनोहर लोधी निवासी नारायणपुर और रामस्वरूप लोधी निवासी डारगुनवा और इनकी परिचित एक अन्य महिला रीता लोधी निवासी पठराई ने पीड़ित को शादी कराने का लालच देकर अपने घर बुलाया और एक युवती अनसुइया भुई निवासी जिला बलांगी उड़ीसा को दिखाकर 1 लाख 80 हजार रुपये लेकर रिश्ता तय कर दिया और इसके बाद दोनों की 23 सितंबर को कुंडेश्वर मन्दिर में जयमाला करवाई गई और कोर्ट मैरिज के लिए कोर्ट में आवेदन भी किया गया, इसी दौरान शादी के एक सप्ताह बाद ही पीड़ित की नवविवाहिता पत्नी मौका पाकर घर से फरार हो गई, जिसकी पीड़ित मनीष जैन ने तुरंत अपने बिचौलिये दोस्तों को सूचना दी और पैसे वापस करने हो कहा, पीड़ित ने बताया की उन्हें अब तक पैसे तो वापस नहीं मिले हैं, बल्कि उल्टा झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी जा रही है, जिसे लेकर पीड़ित का परिवार भयभीत है और कोतवाली प्रभारी से शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले लोगों पर कार्यवाही कर पैसे वापिस दिलाये जाने की गुहार लगाई है। वही पुलिस कहना है की आवेदन आया है और मामले को संज्ञान में लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। वाईट-1- मनीष जैन (पीड़ित) वाईट-2- विक्रम सिंह कुशवाह (एडिशनल एसपी टीकमगढ़)
0
comment0
Report
Sept 28, 2025 12:35:32
Varanasi, Uttar Pradesh:एवं सहायक पुलिस आयुक्त नितिन तनेजा के नेतृत्व में थाना प्रभारी लालपुर-पांडेयपुर राजीव सिंह, महिला सुरक्षा केंद्र प्रभारी उपनिरीक्षक मानवी शुक्ला तथा मिशन शक्ति टीम द्वारा रविवार को सुभाष भवन, लमही में चौपाल लगाकर महिलाओं को जागरूक किया गया। चौपाल में महिलाओं को मुख्यमंत्री द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के तहत जारी हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076, 1930 सहित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान महिलाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा संबंधी उपायों से भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम के बाद मिशन शक्ति टीम ने महिलाओं के साथ मिलकर सुभाष भवन से मुंशी प्रेमचंद स्मृति द्वार, लमही तक जागरूकता रैली निकाली। रैली में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण का संदेश दिया गया।
1
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top