Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Tonk304001

नरेश मीणा जेल से बाहर, समरावता में पुनर्जन्म का किया दावा!

BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Jul 14, 2025 16:05:21
Tonk, Rajasthan
टोंक देवली-उनियारा उपचुनाव-2024 में उपखंड अधिकारी (SDM) को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा सोमवार को जेल से बाहर आ गए। वे 8 महीने से टोंक जेल में बंद थे। 11 जुलाई को राजस्थान हाईकोर्ट ने समरावता हिंसा केस में जमानत दी थी। थप्पड़कांड में नरेश को पहले ही जमानत मिल चुकी थी। दरअसल, 13 नवंबर 2024 को टोंक के समरावता गांव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद समरावता सहित कई इलाकों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटना हुई थी। इससे पहले नरेश मीणा की दो जमानत याचिकाएं हाईकोर्ट से खारिज हो चुकी थी। नरेश मीणा बोले- समरावता में पुनर्जन्म हुआ है, बेटा बनकर सेवा करूंगा सोमवार दोपहर टोंक जेल से रिहा होने के बाद नरेश मीणा समरावता गांव पहुंचे। जहां करीब आधा घंटा लोगों से मिले। उन्होंने कहा- समरावता मेरे लिए पूज्यनीय है। मैं इस गांव को पूजता हूं। इस गांव की मिट्टी को चूमने आया हूं। मेरा यहां पर पुनर्जन्म हुआ है। ऐसे में लोगों का यह एहसान कभी नहीं भूलूंगा और यहां बेटा बनकर मैं लोगों की सेवा करूंगा। अभी कोर्ट के आदेश की पालना में ज्यादा कहूंगा नहीं, लेकिन इतना सा कहूंगा कि एक-एक परिवार मेरा है। " मुझसे जितना हो सकेगा, उतनी सेवा करूंगा। इसलिए मैं सीमित समय के लिए आपसे मिलने आया हूं। मैंने पहले ही मन बना रखा था कि जेल से छूटने के बाद सीधा समरावता जाऊंगा और जेल से सीधा यही आ रहा हूं। अभी तो मैं जा रहा हूं, लेकिन वापस आऊंगा और एक दिन नहीं, काफी दिन रुकूंगा। अब सिलसिलेवार समझिए क्या है पूरा मामला... 13 नवंबर 2024 को देवली-उनियारा विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था। इसमें समरावता गांव के लोगों ने उनके गांव को उनियारा उपखंड में शामिल करने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर रखा था। उस समय निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा भी ग्रामीणों की मांग वाजिब बताते हुए ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए थे। मतदान बहिष्कार के बावजूद 3 लोगों के जबरन वोट दिलाने का आरोप लगाते हुए नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी के थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद वापस धरने पर जाकर बैठ गए थे। रात 8 बजे तक मतदान हुआ। रात करीब 9.45 बजे नरेश मीणा धरने से उठकर पुलिस से मिलने गए थे। पुलिस ने नरेश मीणा को हिरासत में ले लिया था। मीणा के समर्थकों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, वे और भड़क गए थे। सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी नरेश मीणा को पुलिस हिरासत से छुड़ाकर ले गए थे। पुलिस के लाठीचार्ज करने पर नरेश मीणा के समर्थक भड़क गए और पथराव आगजनी कर दी थी। 14 नवंबर को पुलिस ने नरेश मीणा को धरनास्थल से गिरफ्तार कर लिया था। फिर कोर्ट के आदेश पर 15 नवंबर को जेल भेज दिया था। बाइट 01 नरेश मीणा पीटीसी भूपेंद्र सिंह सोलंकी टोंक tonk Bhupendra PTC
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top