Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Baghpat250609

बागपत मदरसे में 11 महीने के बच्चे की रहस्यमयी मौत का खुलासा!

KCKULDEEP CHAUHAN
Aug 18, 2025 11:04:25
Baghpat, Uttar Pradesh
नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- बागपत के टांडा गांव के मदरसे में हुई 11 माह के बच्चे की मौत का पुलिस ने खुलासा कर दिया बच्चे की मौत नही बल्कि मदरसे में ही पढ़ने वाली एक किशोरी ने मुफ़्ती की पिटाई से नाराज थी ओर बेड पर सोरहे बच्चों उसने कपड़े में लपेटकर बेड के बकशे में डाल दिया जिससे की दम घुटने की वजह से मौत हो गई फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी ओर किशोरी हिरासत में लेकर पूछताछ कर खुलासा कर दिया है | दरअसल आपको बता दें कि छपरौली थाना क्षेत्र के टांडा गांव में रमाला मार्ग पर दारुल उलम मुजाफरिया लील बनाथ मदरसा स्थित है, जिसमें लगभग 35 लड़कियां पढ़ती हैं। गांव के ही रहने वाले मुफ्ती शहजाद पुत्र सुलेमान मदरसे के संचालक है, जो अपनी पत्नी रुबीना और चार बेटियों के साथ मदरसे में ही रहते हैं। शहजाद के साले सुलेमान निवासी कुटेरसा थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर का अपनी पत्नी आसमीन से 10 महीने पहले तलाक हो गया था, जिसके बाद शहजाद अपने साले के 11 महीने के बेटे अबुतला को अपने पास ले आया था। मदरसे में शनिवार की रात लगभग 12 बजे शहजाद और उसकी पत्नी ने अबुतला को दूध पिलाकर अंदर बेड पर सुला दिया था। रविवार सुबह शहजाद और रुबीना नींद से जागे तो अबुतला बेड पर नहीं था, जिसके बाद बच्चे को ढूंढना शुरू किया। कुछ ही देर बाद बच्चा बेड केे अंदर कपड़े में लिपटा रखा हुआ मिला। वह गंभीर हालत में था। चिकित्सक को दिखाने पर बच्चे को मृत बताया गया। वही इस घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना था कि कंबल के नीचे दब जाने की वजह से बच्चे की मौत हुई है लेकिन वहीं इस मामले की तफतीश में जुटी पुलिस ने पड़ताल की मदरसे के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो एक किशोरी मदरसे के परिसर में टहलती नजर आयी। जिसने बच्चे को एक कपड़े में लपेटकर बेड के बखसे में लपेटकर रख दिया जिसकी दम घुटने से मौत हो गई | वहीं एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि मदरसे के संचालक शहजाद ने मोबाईल पर किसी युवक से बात करने की वजह से किशोरी की पिटाई कर दी थी, जिससे नाराज किशोरी ने बच्चे को कपड़े में लपेटकर बेड के अंदर रख दिया। दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ओर किशोरी को हिरासत में पूछताछ की गई ओर सीसीटीवी के आधार पर घटना खुलासा हुआ है | बाईट :--- नरेंद्र प्रताप सिंह ( एडिशनल एसपी बागपत ) बाईट :--- सहजाद ( मुफ़्ती, मदरसा टांडा )
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 18, 2025 12:55:11
Colonelganj, Uttar Pradesh:
शासन की मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील करनैलगंज में जिलाधिकारी ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया। जनसुनवाई के दौरान तहसील करनैलगंज में कुल 120 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 08 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया है।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 18, 2025 12:48:24
Jalore, Rajasthan:
#jalore#रानीवाड़ा कोटड़ा टोल पर किसानों का धरना समाप्त,बीजेपी पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल के प्रयास लाये रंग,PWD मंत्री व विभाग के उच्चधिकारी से फ़ोन पर की वार्ता बाद में किसानों को दिया आश्वासन,जल्द होगा समस्या का समाधान,पूर्व विधायक की समझाइश के बाद किसानों ने धरना किया समाप्त,धरनार्थी सुरेशकुमार प्रदीपसिंह मालवाड़ा,नेपालसिंह,महेंद्रसिंह कागमाला सहित सेंकडो लोगो ने पूर्व विधायक व जसवंतपुरा SDM ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त किया,
4
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Aug 18, 2025 12:48:16
Hamirpur, Himachal Pradesh:
हमीरपुर- 2 लेखपालों को निलंबित किये जाने के विरोध में लेखपाल संघ का धरना प्रदर्शन, बिना कारण बताए दोनों लेखपालों को निलंबित करने का आरोप, कार्यबहिष्कार कर धरने में बैठे लेखपाल, सदर एसडीएम ने दोनो लेखपालों को किया था निलंबित, लेखपाल संघ ने दोनों निलंबित लेखपालों को बहाल करने की मांग, मांगे न माने जाने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने की दी चेतावनी, लेखपालों के धरने से राजस्व से संबंधित कामकाज प्रभावित, जिला मुख्यालय की सदर तहसील परिसर का मामला। BYTE:- विजेंद्र कुमार (अध्यक्ष लेखपाल संघ) BYTE:- प्रदत्त कुमार (जिला मंत्री लेखपाल संघ)
3
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Aug 18, 2025 12:48:09
Delhi, Delhi:
यमुनापार के उत्तर पूर्वी दिल्ली में वारदाते रुकने का नाम नही ले रही आए दिन यमुनापार के अलग-अलग इलाकों में कोई ना कोई वारदात इस समय सुनने व देखने को मिल रही है तो वहीं अब ताजा मामला सामने आया थाना दयालपुर क्षेत्र अंतर्गत नेहरू विहार से सामने आया है. आज सोमवार दोपहर स्कूल जाते वक़्त रहा होगा नाबालिग लड़के पर बदमाशों चाकू से हमला कर दिया. हमले के बाद बदमाश फरार हो गए. चश्म दिदो के मुताबिक हमलावरों की संख्या दो थी. जिन्होंने छात्र का पीछा कर उन पर चाकू से हमला कर दिया. घायल छात्र को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए दिलशाद गार्डन के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. आई विटनेस महिला ने बताया कि दो लड़के ने पीछा कर नाबालिक छात्र को चाकू मारा है. घटना के वक्त पीड़ित स्कूल की ड्रेस में था, जिससे अंदाजा है कि वह स्कूल जा रहा होगा. बहरहाल सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है, घायल लड़के की पहचान हो गई है, उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस का कहना है की हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है, घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज का खांगले जा रहे हैं. जांच के बाद ही हमले की वजह का पता चल पाएगा. पुलिस के मुताबिक लड़के की हालत गंभीर बनी हुई है. वही दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके के लोग कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि अपराधियों में पुलिस का ख़ौफ़ खत्म हो गया है, वह कभी भी आपराधिक वारदात को अंजाम देने से नहीं डरते है. बाइट -- स्थानिए महिला चश्मदीद बाइट -- स्थानिए निवासी rakesh chawla north east delhi 9999186003
4
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Aug 18, 2025 12:47:56
Barmer, Rajasthan:
ANCHOR INTRO DURG SINGH ऑपरेशन सिंदूर के दौरान राजस्थान का बॉर्डर सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में रहा। लेकिन इस मुश्किल हालात में सेना और प्रशासन ने मिलकर ऐसा प्रबंधन किया, जिसकी आज तारीफ़ हो रही है। सेना प्रमुख ने इस कामयाबी के लिए सेना के साथ-साथ प्रशासनिक और पुलिस अफसरों को भी सम्मानित किया है। इसी लिस्ट में बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा का नाम भी शामिल है। ऑपरेशन सिंदूर से पहले ही प्रशासन को संकेत मिल चुके थे… और फिर शुरू हुई पूरी तैयारी। गांव-गांव का सर्वे कराया गया। किस गांव के कितने लोगों को शिफ्ट करना है, कहाँ पहुंचाना है, उनके बिजली-पानी और खाने-पीने की व्यवस्था कैसे करनी है… यहां तक कि एंबुलेंस और दमकल का बैकअप भी पहले से तैयार रखा गया। बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने ज़ी मीडिया से खास बातचीत में कहा—यह उनके लिए गौरव का क्षण है कि उन्हें देशहित में ऐसे मौके पर काम करने का अवसर मिला। उन्होंने यह सम्मान बाड़मेर की जनता को समर्पित करते हुए कहा कि प्रशासन और आम लोगों के सहयोग से ही माहौल को भयमुक्त रखा जा सका। सेना प्रमुख की ओर से मिला प्रशस्ति पत्र सिर्फ एक सम्मान नहीं, बल्कि उस साहस और जज़्बे की पहचान है… जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान राजस्थान की सरज़मीं पर नज़र आया। हमारे सहयोगी दुर्गसिंह राजपुरोहित ने सैन्य सम्मान पाने वाले IPS नरेंद्र सिंह मीणा से ख़ास बातचीत की।
4
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Aug 18, 2025 12:47:31
Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ में विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने प्रतापनगर स्थित झांझरिया तालाब का निरीक्षण कर सौंदर्यकरण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए भजनलाल सरकार ने 3 करोड़ 63 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की है। इसके तहत गार्डन, दो पोंड, फव्वारे, पाथवे और फिल्टर प्लांट का निर्माण होगा। विधायक ने अधिकारियों को कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में झांझरिया तालाब शहरवासियों के लिए एक बड़ी सौगात और आकर्षण का केंद्र बनेगा।
4
comment0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Aug 18, 2025 12:47:14
Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। अंता क्षेत्र के बड़वा स्कूल के प्रिंसिपल राजेंद्र मीणा के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। सोमवार को 5 दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने प्रिंसिपल को हटाने की मांग को लेकर सरपंच चंद्रप्रकाश नागर के नेतृत्व में जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रिंसिपल पर मनमानी करने, लोगों से दुर्व्यवहार करने व गांव के सरपंच चंद्रप्रकाश नागर के खिलाफ भी अभद्रता करने का आरोप लगाया। ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल प्रिंसिपल राजेंद्र मीणा का व्यवहार बिल्कुल भी सही नहीं है, स्कूल में जाने वाले ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। शाला प्रबंधन समिति में भी भारी भ्रष्टाचार कर रखा है,उसका हिसाब पूछने पर कहता है कि तुम कौन होते हो हिसाब पूछने वाले। ग्रामीणों ने बताया कि 15 अगस्त के दिन भी हमारे गांव के सरपंच चंद्रप्रकाश नागर के साथ प्रिंसिपल के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया जबकि वो स्वयं शाला विकास व प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष हैं। बाइट _ग्रामीण।
3
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Aug 18, 2025 12:46:32
Dindori, Madhya Pradesh:
एंकर ।डिंडोरी के पड़रिया माल गांव के मिडिल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर दिए जाने बाले विशेष भोज के दौरान घटिया भोजन परोसे जाने का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।इस मामले में स्कूल पहुंची जांच टीम को स्वसहायता समूह की बड़ी लापरवाही सामने आई है यहां चूल्हे में मिडडेमील बनता पाया गया।वहीं जांच रिपोर्ट कलेक्टर को दी जाएगी।आपको बता दें कि मध्याह्न भोजन योजना के तहत बच्चों को दिए जाने वाले विशेष भोजन में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया और स्कूल में बच्चों को परोसे गए भोजन में खराब आटे की पूड़ी बनाकर परोस दिया गया था तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि विशेष भोज में परोसी गई पूड़ियों में काले काले दाने दिखाई दे रहे है जो खराब आटे से बनाई गई थी हैरत की बात यह है कि स्कूल प्रबंधन ने खाने का सेम्पल भी सुरक्षित नही रखा। गनीमत यह थी कि बच्चों के स्वास्थ्य में कोई हानिकारक प्रभाव नही पड़ा लेकिन जिम्मेदारों की यह लापरवाही मध्याह्न भोजन योजना के उद्देश्य को सवाल खड़े कर रही है। byte शैलेन्द्र हेडमास्टर पड़रिया कला byte- प्रिया छात्रा byte -सुखबारिया रसोंईया wkt
1
comment0
Report
KSKamal Solanki
Aug 18, 2025 12:46:24
Dhar, Madhya Pradesh:
स्लग :-नगर भ्रमण पर निकले बाबा धारनाथ एंकर :- परंपरागत रूप से सावन के छठे सोमवार कों धार के राजा धीराज बाबा धारनाथ नगर भ्रमण पर निकले....बाबा धारनाथ के छबीने का इतिहास आजादी के पूर्व का रहा है। स्टेट टाइम यानी राजवंश काल में धार महाराज आनंदराव पंवार के शासनकाल से छबीने की शुरुआत हुई थी। वहीं श्री धर्मस्थान रक्षक मंडल समिति के तत्वावधान में छबीना निकाला जा रहा है। स्टेट काल में छबीने का स्वरूप अलग रहता था। धारेश्वर मंदिर प्रांगण में गार्ड आफ आनर के बाद शाही पालकी में सवार होकर बाबा धारनाथ नगर भ्रमण पर निकलें बाबा धारनाथ शाही पालकी में विराजित बाबा धारनाथ का मुखोटा आकर्षण का केंद्र रहा...... छबिने के आगे आगे धार विधायक नीना वर्मा सहित अन्य नगरवासी बुहार रहे थे..... वैसे तो स्टेट काल से ही बाबा की शाही पालकी को मांझी समाज के युवा कंधे पर उठाकर नगर भ्रमण करवाते है। परंतु बीच में कुछ सालों तक शाही पालकी को चलित झांकी में निकाल गया। वहीं विगत 20 से 22 साल से पुरानी परंपरा को ध्यान में रखते शाही पालकी में बाबा धरनाथ के पवित्र धातु के मुखोटे को विराजित कर शाही पालकी को अपने कंधे पर उठाकर पूरा नगर भ्रमण करवाते हैं। जो परंपरा आज भी जारी है। रात कों महाआरती के साथ छबिना समाप्त होगा... धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा कि आज धार के राजाधिराज बाबा धरनाथ नगर भ्रमण पर निकले बाबा से प्रार्थना है कि नगर में सुख शांति और जिले में समृद्धि बनी रहे हमारा जिला लगातार तरक्की करें बाइट :-प्रियंक मिश्रा कलेक्टर धार
3
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Aug 18, 2025 12:46:04
Raigarh, Chhattisgarh:
रायगढ़ ब्रेकिंग, यूरिया खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने रायगढ़-नंदेली मार्ग पर कुरमापाली के गोर्रा चौक में किया चक्काजाम, किसानों ने सरकार के खिलाफ जताया आक्रोश, आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव और पूर्व मंत्री, खरसिया विधायक उमेश पटेल, पुलिस बल मौके पर मौजूद, कुछ दिन पहले धनागर गांव में भी किसानों ने खाद की कमी को लेकर किया था चक्काजाम।
4
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Aug 18, 2025 12:45:57
Jaipur, Rajasthan:
कांस्टीट्यूशन क्लब में आज पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया …इस कार्यक्रम का नेतृत्व लाड़नू विधायक मुकेश भाकर ने किया…श्रद्धांजलि सभा में मलिक की पत्नी इकबाल कौर मलिक सहित दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों से किसान आंदोलन से जुड़े नेता और बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए…कार्यक्रम में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया…इनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, जयपुर ग्रामीण लोकसभा प्रत्याशी अनिल चोपड़ा, विधायक विकास चौधरी, विधायक सीखा मील बराला, गजराज खटाना, पीसीसी सचिव शिवलाल गोदारा, छात्र नेता शुभम रेवाड़, महादेव खदाव, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकुल खीचड़, कांग्रेस नेता विजेंद्र सिहाग, ओमप्रकाश भादू और नीरज खीचड़ शामिल रहे… इस मौके पर रामधुनी का आयोजन भी किया गया… प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने संबोधन में कहा कि सत्यपाल मलिक ने राज्यपाल रहते हुए कई ऐतिहासिक कार्य किए…उन्होंने हमेशा किसानों, सैनिकों और युवाओं की आवाज बुलंद की…डोटासरा ने आरोप लगाया कि अंतिम समय में केंद्र सरकार ने उनका अपमान किया, लेकिन इसके बावजूद वे लगातार जनता के मुद्दों पर डटे रहे… डोटासरा ने बिहार में मतदाता सूची की गड़बड़ी और चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाए…उन्होंने कहा कि आयोग को जनता से माफी मांगनी चाहिए…साथ ही नारा दोहराया— “वोट चोर, गाड़ी छोड़… सभा में नेताओं ने मलिक के जीवन, उनके संघर्ष और किसान आंदोलन में निभाई गई भूमिका को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की… बाइट - गोविंद सिंह डोटासरा, पीसीसी चीफ
3
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Aug 18, 2025 12:45:52
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
1808ZMP _RJN _ATIKRAMAN _R एंकर शहर के बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। सोमवार को निगम की टीम ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में कामठी लाइन क्षेत्र में सड़क किनारे बने अवैध निर्माणों को हटाने बुलडोज़र चलाया।इससे पहले भी बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी, लेकिन अब आगामी गणेश उत्सव और झांकियों को देखते हुए निगम ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए अभियान तेज कर दिया है। निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि त्यौहार के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु और झांकियां निकलती हैं, ऐसे में सड़क किनारे का अतिक्रमण यातायात व्यवस्था को बाधित करता है। इसी वजह से अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान कई व्यापारियों ने विरोध जताने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में किसी की एक न चली। इस दौरान यातायात पुलिस ने दुकानों के सामने बेतरतीब खड़े दो पहिया वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही भी और दुकानदारों को चेतावनी दी कि वाहनों को नियमानुसार निर्धारित स्थानों पर खड़ा करे अन्यथा उनके खिलाफ भी चालानी कार्यवाही की जायेगी ।वहीं निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा का कहना है कि शहर की साफ-सुथरी छवि और बेहतर यातायात के लिए व्यापारियों का सहयोग भी मिल रहा है। नगर निगम की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से बाजार क्षेत्र के अन्य व्यापारियों में भी हलचल मच गई है। बाइट। अतुल विश्वकर्मा आयुक्त किशोर शिल्लेदार ZEE मीडिया राजनादगांव
4
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Aug 18, 2025 12:45:40
Panipat, Haryana:
NOTE- ONLY FOR 2C 1808_ZN_PANIPAT_AWARDS_R LOCATION SEND EFFD STORY BY RAKESH BHAYANA शहादत के दो साल बाद भी मेजर आशीष की यादों से गमगीन है परिवार… माँ को बेटे पर गर्व, पर अधूरा रह गया गृह प्रवेश का सपना मेजर आशीष के शहादत की कहानी, जिसकी गूंज आज भी एक परिवार के दिल में ज़िंदा है। पानीपत के वीर सपूत मेजर आशीष धोचक जिन्होंने 13 सितंबर 2023 को अनंतनाग ऑपरेशन रक्षक के दौरान शहादत पाई थी। तीन बहनों के इकलौते भाई आशीष धोचक की शहादत ने परिवार की जिंदगी बदल दी। आज भी उनकी मां–बाप की आंखों के आंसू सूख नहीं पाए हैं। बहनों की आंखों में भाई को खोने का दर्द अश्रुओं की धारा बनकर बहता है। देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले आशीष धोचक की यादें आज भी पानीपत की गलियों व गांव बिंझौल में जिंदा हैं। परिवार के लिए गर्व और दर्द दोनों का यह मिश्रण है-जहां एक ओर बेटे की शहादत पर नाज है, वहीं दूसरी ओर उसकी कमी हर पल सताती है। पानीपत के मेजर आशीष के पिता लालचंद कहते हैं—बीते दो साल में ऐसा कोई दिन नहीं गया जब बेटे की याद न आई हो। रात का सन्नाटा अब दवाइयों के सहारे ही कटता है। पोता और पोती भी अपने मामा को याद करते हैं… पर परिवार उन्हें यही कहकर बहला देता है कि “मामा ड्यूटी पर गए हैं।” आशीष की तीनों बहनों के लिए भी राखी का त्योहार अब अधूरा है। मंझली बहन बताती हैं कि साल 2022 में भेजी गई राखी पाँच दिन देर से पहुँची थी। इसलिए 2023 में जब राखी भेजने लगीं, तो भाई ने हंसते हुए कहा था—“राखी मत भेजना, पिछले साल की राखी रखी है, वही बांध लूंगा।” माँ के दिल में बेटे की शहादत पर गर्व है… मगर घर की दीवारों में आज भी आशीष की यादें गुलाब की खुशबू की तरह बसी हुई हैं। उन्हें सबसे ज्यादा कसक इस बात की है कि शहादत से पहले बेटे ने अपने लिए नया घर बनवाया था… 23 सितंबर 2023 को, अपने जन्मदिन पर गृह प्रवेश करना था। पर नियति को कुछ और ही मंज़ूर था—नए घर में गृह प्रवेश नहीं, बल्कि बेटे का पार्थिव शरीर आया। चार साल की मासूम बेटी आज भी अपने पिता—मेजर आशीष—को याद करती है। मेजर आशीष सिर्फ़ एक परिवार के नहीं, बल्कि पूरे देश के बेटे हैं। उनकी शहादत ने यह साबित कर दिया कि वतन पर मिटने वाले कभी भुलाए नहीं जाते। बाइट लालचंद पिता बाइट बहने बाइट माँ
1
comment0
Report
PSPiyush Sahu
Aug 18, 2025 12:45:22
Sagar, Madhya Pradesh:
सागर शहर के तिलकगंज इलाके में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करीब तीन माह पहले सड़क का चौड़ीकरण कराया गया था। लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण आज भी बिजली के खंबे सड़क के बीचोंबीच खड़े हैं। इन खंबों की वजह से आए दिन सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। तस्वीरें साफ बता रही हैं कि चौड़ी सड़क के बीचोंबीच बिजली के खंबे खड़े करना लोगों की जान के लिए खतरा बन चुका है। जब इस मामले पर बिजली विभाग से सवाल किया गया तो विभाग ने खंबे हटाने की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। वहीं नगरीय प्रशासन ने इस विषय पर मीडिया से कोई भी बात करना उचित नहीं समझा। बाइट – स्थानीय निवासी बाइट – स्थानीय निवासी बाइट – अजीत सिंह चौहान, ई.ई. WT – पीयूष साहू
2
comment0
Report
ANAJAY NATH
Aug 18, 2025 12:45:10
Sambalpur, Odisha:
କ୍ଷେତରାଜପୁର ଦଲଦଲି ପଡ଼ା ର ବାବୁ ଯାଦବ ହତ୍ୟାକାଣ୍ଡ ରେ ଚାରି ଜଣଙ୍କୁ ଗିରଫ କଲା ସମ୍ବଲପୁର ପୋଲିସ |ଆଜି ସାମ୍ବାଦିକ ସମ୍ମିଳନୀ ରେ ସୂଚନା ଦେଇଛନ୍ତି ସମ୍ବଲପୁର ଏସ ପି ମୁକେଶ କୁମାର ଭାମୁ |ସୂଚନା ଅନୁଯାୟୀ ମୃତକ ବାବୁ ଯାଦବ ଙ୍କ ହତ୍ୟାକାଣ୍ଡ ରେ କରନ ଯୋଶୀ,ଜଗଦୀଶ ରୋହିଦାସ,ଅର୍ଜୁନ ଯୋଶୀ ଓ ସନନ୍ଦ ରୋହିଦାସ ଙ୍କୁ ଗିରଫ କରାଯାଇଥିବା ବେଳେ ତିନିଜଣ କ୍ଷେତରାଜପୁର ଦଲଦଲି ପଡ଼ା ର ଓ ଜଣେ ଜଗଦୀଶ ବ୍ରଜରାଜ ନଗର ର ବୋଲି ଜଣାପଡିଛି| ଦାଦା ବଟି କୁ ନେଇ ହତ୍ୟାକାଣ୍ଡ ହୋଇଥିବା ପୋଲିସ ସୂଚନା ଦେଇଛି| ବାବୁ ଯାଦବ ପୂର୍ବରୁ ତାଙ୍କ ଠାରୁ ଟଙ୍କା ଆଦାୟ କରୁଥିଲା ବାରମ୍ବାର ଟଙ୍କା ମାଗିବରୁ ବିରକ୍ତ ହୋଇ ହତ୍ୟା ଯୋଜନା କରାଯାଇଥିଲା | Byte - ମୁକେଶ କୁମାର ଭାମୁ,ଏସ ପି,ସମ୍ବଲପୁର
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top