पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस नेताओं की भीड़!
DTDinesh Tiwari
Aug 18, 2025 12:45:57
Jaipur, Rajasthan
कांस्टीट्यूशन क्लब में आज पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया …इस कार्यक्रम का नेतृत्व लाड़नू विधायक मुकेश भाकर ने किया…श्रद्धांजलि सभा में मलिक की पत्नी इकबाल कौर मलिक सहित दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों से किसान आंदोलन से जुड़े नेता और बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए…कार्यक्रम में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया…इनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, जयपुर ग्रामीण लोकसभा प्रत्याशी अनिल चोपड़ा, विधायक विकास चौधरी, विधायक सीखा मील बराला, गजराज खटाना, पीसीसी सचिव शिवलाल गोदारा, छात्र नेता शुभम रेवाड़, महादेव खदाव, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकुल खीचड़, कांग्रेस नेता विजेंद्र सिहाग, ओमप्रकाश भादू और नीरज खीचड़ शामिल रहे…
इस मौके पर रामधुनी का आयोजन भी किया गया…
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने संबोधन में कहा कि सत्यपाल मलिक ने राज्यपाल रहते हुए कई ऐतिहासिक कार्य किए…उन्होंने हमेशा किसानों, सैनिकों और युवाओं की आवाज बुलंद की…डोटासरा ने आरोप लगाया कि अंतिम समय में केंद्र सरकार ने उनका अपमान किया, लेकिन इसके बावजूद वे लगातार जनता के मुद्दों पर डटे रहे…
डोटासरा ने बिहार में मतदाता सूची की गड़बड़ी और चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाए…उन्होंने कहा कि आयोग को जनता से माफी मांगनी चाहिए…साथ ही नारा दोहराया— “वोट चोर, गाड़ी छोड़…
सभा में नेताओं ने मलिक के जीवन, उनके संघर्ष और किसान आंदोलन में निभाई गई भूमिका को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की…
बाइट - गोविंद सिंह डोटासरा, पीसीसी चीफ
14
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
सड़क सुरक्षा समिति एवं ताप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन,
लापरवाही बरतने पर 26 अधिकारी कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के आदेश,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को सड़क सुरक्षा समिति एवं साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने विभागीय अधिकारियों से सड़क सुरक्षा से जुड़ी प्राथमिकताओं की जानकारी ली।
समीक्षा के दौरान ऑनलाइन फाइलों के समय पर निस्तारण में लापरवाही सामने आई, जिस पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने 26 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन फाइल डिस्पोजल में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और तय समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण किया जाए।
बैठक में प्रमुख सड़कों पर पेच रिपेयरिंग कार्य तेज करने, ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर समयबद्ध रूप से सुधार कराने और जलभराव की समस्या का शीघ्र समाधान करने संबंधी निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही जिला मुख्यालय से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे की बदहाल स्थिति पर चिंता जताते हुए इसके सुधार कार्य में गति लाने के आदेश दिए।
बाइट - नीलाभ सक्सेना , जिला कलेक्टर
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के तेजपुर गांव में 55 वर्षीय महिला कंकू की करंट लगने से मौत हो गई, परिजनों ने इसकी जानकारी सदर थाना पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को एमजी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि 55 वर्षीय कंकु घर पर काम कर रही थी तभी उसे करंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गई, शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। कल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
वीओ - शव
बाइट - बुद्धाराम विश्नोई - सीआई - सदर थाना
note - तीनों बाइट अटैच है लगाए प्लीज
एवज पांचाल
जयपुर
नागौर परबतसर में गौ तस्करी का बड़ा मामला आया सामने।
जयपुर के गौ क्रांति मंच के प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता में लगाए प्रशासन पर गंभीर आरोप।
पशु मेले में ट्रकों में अमानवीय ढंग से भरी गईं गौ माताएं।
गोरक्षकों ने ट्रकों से छुड़ाई गायें, तस्करों से हुई झड़प।
तस्करों और गोरक्षकों के बीच हिंसक भिड़ंत, कई घायल।
गोरक्षकों की गिरफ्तारी पर प्रदेशभर में आक्रोश।
गौ क्रांति मंच का आरोप गौ तस्करों पर नहीं हुई कार्रवाई, गोरक्षकों को बनाया गया निशाना।
देवकीनंदन पुरोहित का आरोप पशु मेले में खुली छूट तस्करों को।
गौरक्षा मंच की मांग गोरक्षकों की रिहाई व तस्करों की गिरफ्तारी हो तुरंत।
गौरक्षकों की गिरफ्तारी पर गौ भक्तों में आक्रोश, पूरे प्रदेश में हलचल।
एंकर
परबतसर पशु मेले में गौ माता को छुड़ाने पर गौ तस्करी करने वाले युवकों ने गोरक्षकों पर हमला कर दिया, नागौर जिले के परबतसर में चल रहे पशु मेले के दौरान गौ तस्करी का मामला तूल पकड़ गया है। जानकारी के अनुसार, कई ट्रकों में गौ माताओं को अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। इन ट्रकों में न तो चारे-पानी की कोई व्यवस्था थी और न ही आवश्यक कानूनी दस्तावेज मौजूद थे। इस पर गोरक्षकों ने विरोध जताते हुए ट्रकों से गायों को छुड़ाना शुरू किया, जिस पर तस्करों और कुछ स्थानीय लोगों ने मिलकर गोरक्षकों पर हमला कर दिया। झड़प में कई गोरक्षक घायल हो गए।
स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाठीचार्ज किया और साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती सहित कई गोरक्षकों को बिना महिला पुलिस की मौजूदगी में गिरफ्तार कर लिया। देर रात साध्वी जी को तो रिहा कर दिया गया, लेकिन अन्य गोरक्षकों को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई के विरोध में प्रदेशभर के गोरक्षकों में भारी आक्रोश है।
इस घटनाक्रम के विरोध में आज जयपुर स्थित गौ क्रांति मंच के प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। मंच के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद कोठारी ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही गोरक्षकों को रिहा नहीं किया गया तो प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा। गौ सांसद देवकीनंदन पुरोहित ने पशु मेले में खुलेआम पशु क्रूरता अधिनियम के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए प्रशासन पर तस्करों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।
गौरक्षा मंच ने तीन प्रमुख मांगें रखीं गोरक्षकों की तत्काल रिहाई, तस्करों पर कठोर कार्रवाई और पशु मेले में कानून की सख्ती से पालना। मंच ने सरकार को चेताया कि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन को व्यापक रूप दिया जाएगा।
बाइट- ताराचंद कोठारी,प्रदेश अध्यक्ष, (लास्ट में नाम बोल रहा है खुद का)
बाइट -,गौ सांसद देवकीनंदन पुरोहित, (चंदन का टीका लगा रखा है)
बाइट - कमलेश महाराज, (जिनके दाढ़ी है वो महाराज है)
बाइट तीन है तीनों की लगाए प्लीज
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-जैसलमेर
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
जैसलमेर के ग्रामीण क्षेत्र मे भोमिया जी का थान खंडित करने का आरोप
ग्रामीणों ने बदमाशों के खिलाफ पुलिस थाने में दी शिकायत
जैसलमेर
जैसलमेर के मसूरिया गांव में भोमिया जी की थान की मूर्ति बीती रात बदमाशों ने तोड़ दी। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने जब मूर्ति टूटी देखी तो बवाल मच गया। पास ही में एक और देवली माधु सिंह जी सोढा भोमिया जी की मूर्ति को भी बदमाशों ने अपवित्र किया। लोग मौके पर इकट्ठे हुए और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर सम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाकर असामाजिक तत्वों की तलाश कर रही है। सम थाना प्रभारी सुरजाराम ने बताया कि- सम थाना क्षेत्र के मसूरिया गांव के पास एक पुराना थान है, उसकी मूर्ति खंडित होने की सूचना सुबह मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना स्थल का मौका मुआयना करके जांच कर सैम्पल आदि लेकर पड़ताल की जा रही है।
जैसलमेर करीब 75 किलोमीटर दूर सम थाना क्षेत्र के मसूरिया गांव में प्राचीन भोमिया माधु सिंह जी सोढा की नाड़ी पर बने पुंजाराम जी भोमिया की मूर्ति को तोड़कर जमीन पर फेंका गया है, वहीं माधु सिंह जी सोढा भोमिया की मूर्ति के पास मल कर उसे अपवित्र करने का आरोप भी ग्रामीणों द्वारा लगाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बीती रात असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ व छेड़छाड़ कर अपवित्र कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर ग्रामीण इकट्ठे हुए और पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई कर असमाजिक तत्वों को पकड़ने की मांग की है l वही घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठे हुए हैं, जिसको देखते हुए सम थाना पुलिस की टीम, तहसीलदार गजानंद मीणा व सीओ सिटी रूप सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया। पुलिस ने जल्द से जल्द असामाजिक तत्वों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।
भिवंडी ब्रेकिंग..
भिवंडीत अवतरला स्पायडरमॅन...
भिवंडी शहर व ग्रामीण भागामध्ये रात्रीपासून मुसळधार पाऊस...
पावसामुळे भाजी मार्केट परिसरात दोन ते तीन फुटांपर्यंत पाणी..
पावसाच्या पाण्याचा निचरा करण्यासाठी स्पायडरमॅन रस्त्यावर ...
मनपा प्रशासनाचे पूर परिस्थितीकडे दुर्लक्ष..
भाजी मार्केट परिसरात अनेक दुकान मध्ये शिरले पाणी...
तरुणाने स्पायडरमॅन पोशाख परिधान करून करतोय पाण्याचा निचरा...
पालीचा प्रशासनाच्या नारसफाईची पोलखोल...
भिवंडीकरांचे लक्ष वेधून घेणारा स्पायडरमॅन...
भिवंडीत चर्चेला उधाण...
कल्याणच्या रेल्वे स्थानकावर ती प्रचंड गर्दी..
रेल्वे प्रवाश्याचे मोठे हाल...
Anc..मुंबई आणि उपनगरामध्ये सकाळपासूनच पावसाने चागलंच झोडपून काढल्याने मध्य रेल्वे वरती देखील याचा परिणाम पाहायला मिळाला सकाळीच मुंबई आणि ठाण्याला जाणाऱ्या रेल्वे प्रवासी कामानिमित्त गेले होते मात्र सकाळ पासून मुसळधार पावसाने झोडपून काढल्याने अनेक रेल्वे लोकल आणि एक्सप्रेस गाड्या हे उशिरा धावत असल्याने लोकल मध्ये गर्दी असल्याने कल्याण येथून कसारा, कर्जत,अंबरनाथ, बदलापूर ,टिटवाळा जाणाऱ्या प्रवाश्याना लोकल पकडता येत नसल्याने प्रचंड गर्दी कल्याण च्या रेल्वे स्थानाकावर पहायला मिळाली याचा आढावा घेतला आमचे प्रतिनिधी आतिश भोईर यांनी
Wkt... आतिश भोईर
अजमेर। दुनिया के लिए अमन और मोहब्बत का पैग़ाम लाने वाले रहमतुललील आलमीन आखिरी नबी पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की यौमे पैदाइश का जश्न 5 सितंबर को मनाया जाएगा। ख़ास बात ये है कि 1500वा ये जश्ने ईद मिलादुन्नबी यौमे विलादत बेहद सादगी और इस्लामिक शरीयत के मुताबिक़ मनाया जाएगा। इसके लिए ऑल इंडिया सीरत कमेटी के ज़ेरे अहतेमाम मुल्कभर मे मुहिम चलाई जाएगी इसका आगाज़ अजमेर शरीफ दरगाह से किया गया है। ऐसे में ऑल इंडिया सीरत कमेटी के कौमी सतह के ओहदेदारान ने अजमेर शरीफ दरगाह पहुंच कर हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि की बारगाह में हाज़री दी और मुहिम में क़ामयाबी की दुआ मांगी। ऑल इंडिया सीरत कमेटी के कौमी सदर मौलाना मोहम्मद फ़ज़ले हक़ और कौमी जनरल सेकेट्री नियाज़ अहमद उर्फ निक्कू भाई ने बताया कि अजमेर शरीफ दरगाह पर कमेटी के ओहदेदारो और मेम्बरान ने मिलकर अक़ीदत की चादर और फूल पेश किए है। जहां ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में सीरतुन्नबी मुहिम के तहत लोगो को आगाह किया गया और रसूले पाक का 1500वा यौमे विलादत शरीयत के मुताबिक़ मनाने की गुज़ारिश की गई।
ऑल इंडिया सीरत कमेटी ने अजमेर दरगाह पहुंच कर हमवतनों से अपील की है की 5 सितंबर 2025 को जश्ने ईद मिलादुन्नबी इस्लामिक शरीयत के मुताबिक़ मनाए और दुरूद पाक का ज़्यादा से ज़्यादा ज़िक्र करें। इस मौके पर खुसूसी तौर से हुजूर नबी पाक की आमद की ख़ुशी में अपने घर एक पौधा ज़रूर लगाए। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में गंदगी से दूर और साफ सफाई,पाकीज़गी का ख़्याल रखें और उसे अपनाने की अपील की गई है। इसी तरह जुलूस में पटाखे फोड़ने और डीजे बजाने पर भी मुस्लिम समाज पाबंदी रखेगा। जुलूस में नबी करीम सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की नाते पाक पढ़ी जाएगी और खास कर दुरूद पाक का ज़िक्र किया जाएगा। जुलूस में शामिल अकीदतमंदों के ज़रिए अपने हाथों में इंसानियत भाईचारा और हदीसे पाक लिखी तख्तियां लेकर अमन अमान का पैग़ाम आम किया जाएगा।
अजमेर दरगाह पहुंचे ऑल इंडिया सीरत कमेटी में राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद फ़ज़ले हक़, महासचिव नियाज़ अहमद उर्फ निक्कू भाई, जयपुर से सलाहुद्दीन अहमद, राजस्थान प्रदेश कमेटी अध्यक्ष सईद अहमद अल्वी समेत दीगर दनीश्वरान मौजूद रहे। इस मौके पर इन सभी को दरगाह में हाज़री सैय्यद ज़हूर बाबा ने कराई और दस्तारबंदी कर दरबार का तबर्रुक पेश किया। इसके बाद खुसूसी दुआ का भी अहतेमाम किया गया।
बाईट, मौलाना फ़ज़ले हक़,कौमी सदर, ऑल इंडिया सीरत कमेटी ( लाल दाढ़ी सफेद कुर्ता,कत्थई वेस्कॉट )
बाईट, नियाज़ अहमद उर्फ निक्कू भाई, कौमी जनरल सैकेट्री, ऑल इंडिया सीरत कमेटी, ( कत्थई कपड़े,क्लीन शेव )
बाईट, सईद अहमद अल्वी,राजस्थान सुबाई सदर, ऑल इंडिया सीरत कमेटी ( काली दाढ़ी हल्की मुछे,ग्रे कलर का कुर्ता)
अलीराजपुर जिले में पंचायत का नया कारनामा, पंचायत दर्पण को धुंधला करने का प्रयास,
मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर
मध्य प्रदेश सरकार ने पंचायत दर्पण पोर्टल एप का शुभारंभ किया था, जिसका उद्देश्य था पंचायत में होने वाले विकास कार्यों पर कहां-कहां खर्च किया है उनके सारे बिल पंचायत दर्पण ऐप पर अपलोड कर आम नागरिकों को डिजिटल माध्यम से मिल सके, सरकार के इस सार्थक प्रयास को पलीता लगाने में अलीराजपुर जिले की जोबट की कुछ ग्राम पंचायत ने कोई कसर नहीं छोड़ी है, पंचायत दर्पण को धुंधला करने का प्रयास किया है पंचायत ने अपने भ्रष्टाचार के बिल छुपाने के लिए पंचायत दर्पण ऐप पर धुंधले बिल अपलोड कर दिए हैं, ताकि पंचायत में हुए भ्रष्टाचार को कोई नहीं जान सके, अब सोशल मीडिया पर इसका जमकर विरोध हो रहा है तो अधिकारी कार्रवाई की बात कर रहे हैं
बाईट - पवन शाह जनपद पंचायत सीईओ जोबट
आगरा…. ग्राम प्रधान ने समर्थकों संग माध्यमिक विद्यालय के हेड अध्यापक के साथ की जमकर मारपीट, प्रधानाध्यापक शैलेंद्र सिंह पर लाठी-डंडों से हमला प्रधान घनश्याम चौधरी और उसके समर्थकों पर मारपीट का आरोप अध्यापक को स्कूल के कमरे में किया बंद वीडियो बनाने पर मोबाइल छीने, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल पुलिस व पीआरपी मौके पर पहुँची थाने में जबरन खाली कागज पर हस्ताक्षर कराए जाने का आरोप मारपीट की घटना का लाइव वीडियो हुआ वायरल,15 अगस्त का बताया जा रहा है वीडियो, एबीएसए बोले- प्रधान और अध्यापक के बीच लंबे समय से विवाद प्रधान ने पिटाई से किया इनकार, कहा- कहासुनी हुई थी,हुआ समझौता मामला गंभीर, पुलिस जांच में जुटी, आगरा थाना अछनेरा के गांव गड़ीमा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है मामला कपिल अग्रवाल आगरा
Anchor
हजारीबाग जिले के बरही में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर बरही पुलिस ने एक सफेद रंग की लक्जरी कार से सात बोरे डोडा बरामद किया है। जिसकी कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। हालांकि तस्कर मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को मिली, जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही अजित कुमार बिमल को कार्रवाई का निर्देश दिया गया। एसआई हरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में बरही चौक पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान संदिग्ध लक्जरी कार को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक तेजी से गया रोड की ओर भाग निकला। पुलिस ने पीछा किया तो चालक हरिनगर गली में कार लगाकर लॉक कर फरार हो गया। इसके बाद कार को क्रेन से थाना लाया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी और गवाहों के सामने जब कार खोली गई तो उसमें से सात बोरे डोडा बरामद हुए। बरही एसडीपीओ विमल कुमार और थाना प्रभारी विनोद कुमार ने प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी दी। लग्जरी कार के सहारे हो रही नशा तस्करी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि तस्कर अब अपने तौर-तरीकों को बदल रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई से तस्करों को करारा झटका लगा है।
बाइट- अजीत कुमार विमल, एसडीपीओ बरही
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-DY CM REAX
DATE:-18.08.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने नेता प्रति पक्ष तेजस्वी यादव के ''खैनी-चूना'' वाले बयान को लेकर जमकर निशाना साधा है। डिप्टी सीएम ने कहा कि तेजस्वी यादव खैनी-चूना से जोड़कर बिहार और बिहारियो का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव की राह पर चल रहे हैं। अनुकंपा की राजनीति कैंसर की तरह है। उन्होंने कहा कि आज राहुल, तेजस्वी और अखिल जैसे अनुकंपा पर राजनीति करने वाले लोग देश में महामारी फैलने का काम कर रहे हैं। ये लोग लगातार संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को अपमानित करने का काम कर रहे हैं। ये लोग संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को लेकर लोगों के मन में भ्रम का भाव पैदा करने का अपराध कर रहे हैं। लेकिन इस बार बिहार की लोग राज्य से परिवारवाद के कैंसर से मुक्त करने का संकल्प ले चुका है। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने देश की संवैधानिक संस्थाओं से भ्रम फैलाने व अपमान करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया।
बाइट- विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
समस्तीपुर में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत ।घर से पति फरार जांच में जुटी पुलिस ।
एंकर :समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर वार्ड 12 मोहल्ला में सोमवार को संदिग्ध स्थिति में एक विवाहित महिला की मौत हो गई। मृतका गांव के पलटू राम की पत्नी सीमा कुमारी बताई गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। स्थानीय ग्रामीण बताते है कि अक्सर पति पत्नी के बीच विवाद होता था ।पलटू राम खाने-पीने का आदी था ।कभी-कभी मारपीट की भी घटना होती थी। सुबह महिला का शव घर मे पङे रहने की बात की जानकारी जब अगल बगल को लगा। इसी बीच पुलिस को सूचना दी गई । सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा पुलिस बल के साथ जब पहुंचे तो घर से पति फरार हो गया था । पुलिस ने घर से शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला हत्या है या आत्महत्या का खुलासा होगा। बता दे कि मृतका के एक लड़का 9 वर्ष एवं एक 12 वर्ष की लड़की है। और मृतका के मां बाप नहीं है एक भाई है जो प्रदेश में रहता है। थानाध्यक्ष ने बताया की पुलिस अपने स्तर से मामले की छानवीन कर रही है। आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकि दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वाइट :स्थानीय ग्रामीण
Slug masaurhi
Name...Prabhanjan kumar singh
Location..Masaurhi
मसौढी विधानसभा में राजद गठबंधन और एनडीए में सीधी टक्कर। जनसुराज पार्टी पर लोगों की राय।
।। मसौढ़ी।। मसौढी विधानसभा में इस बार के चुनाव से पूर्व लोगो का रुझान राजद गठबंधन और एनडीए के पक्ष में दिख रहा है। हर पक्ष अपने जीत के दावे कर रहा है। हालांकि दो बार से इस सीट से राजद ने अपनी जीत दर्ज की है। इसके पूर्व इस सीट से एनडीए के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी। इस बार तीसरी पार्टी के रूप में जनसुराज भी मैदान में है लेकिन मसौढ़ी में अधिकतर लोगों का रुझान जनसूराज के पक्ष में नहीं दिखता है। राजनीतिक विशेषज्ञ भी सीट पर राजद गठबंधन और एनडीए में टक्कर होने की बात कह रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि जनसुराज के आने से इस बार का परिणाम चौंकाने वाला होगा।
बाइट 1 राजकुमार
बाइट 2 महेंद्र सिंह अधिवक्ता
बाइट 3 अश्वनी कुमार
बाइट 4 राहुल कुमार
बाइट 5 मनोज पांडेय वरिष्ठ पत्रकार दैनिक हिन्दुस्तान
बाइट 6 मंटू पांडेय