Back
मुजफ्फरनगर शादी समारोह में मारपीट: वायरल वीडियो ने मचाई खलबली!
AMAnkit Mittal
FollowJul 12, 2025 10:05:52
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
मुजफ्फरनगर में शादी समारोह में हुआ संघर्ष,
समारोह के दौरान घराती व बारातियों में मारपीट,
बैंकट हॉल गेट पर मारपीट का वीडियो वायरल,
दोनों पक्षों में जमकर चले लात-घुसे और बेल्ट,
पुलिस वायरल हुई वीडियो की जांच में जुटी,
2 दिन पूर्व का बताया गया वायरल हुआ वीडियो,
खतौली थाने के रॉयल ग्रैंड बैंकट हॉल का मामला।
9
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSanjay Kumar Verma
FollowJul 12, 2025 15:31:25Delhi, Delhi:
पुरानी दिल्ली के सदर बाजार के में मार्केट में एक दुकान के फर्स्ट फ्लोर पर आग लग गई दमकल को करीब 3:50 पर इसकी सूचना मिली आनंद आनंद में दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक केमिकल कर्मचारी घायल हुआ है फिलहाल दंगल की कर्मचारी यह पता लगाने की कोशिश करें कि कोई अंदर फंसा हुआ तो नहीं है
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि हम कई बार बिजली की तारो को लेकर प्रशाशन से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती
बाइट परमजीत सिंह पम्मा
0
Share
Report
NSNARENDER SHARMA
FollowJul 12, 2025 15:31:13Faridabad, Haryana:
यूपी में धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छान्गुर बाबा को लेकर फरीदाबाद की एक नाबालिग लड़की ने बड़ा खुलासा किया है। लड़की का आरोप है कि आमिर हुसैन नाम के आरोपी ने उसको प्रेम जाल में फंसाया और फिर दिल्ली में छांगुर बाबा से उसकी मुलाकात कराई। जहां पर उससे नमाज अदा कराई गई और उसको धर्म परिवर्तन करने के लिए बोला गया। मुजेसर थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी आमिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है।
बहन के जरिए किया संपर्क
मुजेसर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संजय कालोनी की रहने वाली 16 साल की पीड़िता ने बताया है कि वह किराए पर अपने परिवार के साथ रहती है। आरोपी आमिर उनके ही घर के पास कालोनी में रहता था। आरोपी की बहन नेहा खान से उसकी मुलाकात साल 2023 में हुई। जिसने उसकी जान पहचान अपने भाई आमिर हुसैन से कराई। आमिर और उसका परिवार उसको दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह लेकर गए। जहां पर उसकी मुलाकात मौलाना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा से कराई गई। छांगुर बाबा ने पीड़िता को धर्म बदलकर शादी करने के लिए कहा और बड़े-बड़े सपने दिखाए गए। इस दौरान उससे नमाज भी अदा कराई गई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मौलाना छांगुर बाबा ने ताबीज दिया और बोला इसे अभी पानी में पिला दो। फिर उन्होंने कुछ उर्दू में लिखी पर्ची दी, बोले यह रोज सुबह पी लेना।
जिसके बाद आमिर पीड़िता को जून 2023 में उसको अपनी भाभी सबीना के घर ले गया और फिर उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की। आमिर की बहन नेहा ने उसको पकड़ लिया और उसके साथ गलत काम करते हुए वीडियो बना ली। इसके बाद आमिर ने उसको ब्लैकमेल करके उसके साथ कई बार गलत काम किया।
परिजनों ने दर्ज कराया मामला
14 मार्च साल 2024 में इस मामले का पता उसके परिवार के लोगों को लग गया। जिसके बाद बजरंग दल के साथ मिलकर युवती को आमिर के घर से बरामद किया। परिजनों ने मुजेसर थाना में आमिर हुसैन के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करा दिया। जिसमें आमिर हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बहन ने भी किया ब्लैकमेल
आमिर हुसैन की गिरफ्तारी के बाद उसकी बहन नेहा पीड़िता को उसकी फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगी । पीड़िता पर आमिर हुसैन के पक्ष में बयान देने का दबाव डाला जाने लगा। इसके बाद 5 अप्रैल को नेहा खाल पीड़िता को लेकर दिल्ली के नांगलोई लेकर आ गई और यहां पर 2 महीने उसको अपने साथ रखा। जहां पर दिल्ली पुलिस का जवान नवाब खान उसके पास मिलने आता था, और मजाक करता था।
दिल्ली पुलिस के जवान ने किया रेप
आमिर हुसैन का जीजा 2 महीने बाद नवाब खान पीड़िता को अपने घर ले गया। उसकी ड्यूटी उस समय रोहिणी थाने में थी। पीड़िता का कहना है कि जब नवाब खान की पत्नी मार्केट चली जाती और दोनों बच्चे ट्यूशन पढ़ने चले जाते तब वह उसके साथ रेप करता। किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देता था पीड़िता ने बताया कि करीब 4 महीने बाद नेहा खान और नवाब ने दिल्ली के नांगलोई ,कमरुदीन नगर में अकेले रूम पर रखा था। जहां पर उसने पीड़िता का नाम आयत खान बताया गया था।
नेहा हिंदी में लिख उर्दू कलमा और नमाज की आयतें लिख कर देती थी। वह कहती जब रोज थोड़ा-थोड़ा याद करके सुनाएगी तब कुछ खाने को दूंगी। याद न करने पर मारती थी और अपने साथ नमाज पढ़वाती थी। नवाब खान अकेले में भी कई बार कमरे पर आता था और जबरन मीट बनवाता और शराब पीकर रेप करता था। इस दौरान 22 अक्टूबर 2024 को नवाब और नेहा ने उसे धमकी देकर आमिर के पक्ष में बयान दर्ज करा दिए। जिसके चलते 18 दिसंबर 2024 को आमिर की जमानत हो गई।
बेल के बाद आमिर हुसैन करने लगा परेशान
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आमिर को पोस्को के मामले में बेल मिलने के बाद पीड़िता अपने घर आ गई । लेकिन आमिर हुसैन फिर से बार-बार उसको मिलने के लिए बुलाने लगा। फिर से उसको फोटो-और विडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा। जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने दोबारा से मुजेसर थाना पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज कर दिया।
आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया
पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी आमिर हुसैन को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आमिर हुसैन मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बदांयु, थाना बिनावर के ददमई गांव का रहने वाला है। वह फिलहाल दिल्ली द्वारका थाना छावला की गोला डेरी के झंकार रोड किनारे मकान में रहता था। पुलिस ने उसे सात दिन के रिमांड पर ले लिया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
एसीपी विवेक कुंडू ने बताया कि परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी आमिर हुसैन को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती ने छान्गुर बाबा और दिल्ली पुलिस के कर्मचारी नवाब को लेकर भी आरोप लगाए है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
बाइट --विवेक कुण्डू (एसीपी मुजेसर )
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 12, 2025 15:31:07Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज
छतरपुर।
अत्यधिक वर्षा होने से बंधा फूटा
दो दिनों से हो रही जिले में बारिश के चलते पड़रिया का बंधा फूटा,
बंधा फूटने से गांव में भरने लगा पानी,
पड़रिया दालोन एवं अन्य गांव में तेज बहाव से जा रहा पानी,
रोड के बीचो-बीच फंसे ग्रामीण,
पड़रिया चौकी पुलिस बल मौके पर,प्रशासन ने बंधा को खाली करवाया ,छतरपुर एसडीएम का कहना है कि कोई खतरा नही है
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 12, 2025 15:30:58Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- मुजफ्फरनगर में शादी समारोह के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए..इस दौरान जमकर लात घूंसे बरसे
CLOSE PTC- फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है...
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 12, 2025 15:30:53Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- अमरोहा में कांवड़ियों ने एक होटल में जमकर बवाल काटा है...कांवड़ियों ने होटल संचालक पर छोले की सब्जी में अंडे की ग्रेवी देने का आरोप लगाया है
CLOSE PTC- हंगामे की खबर पर पहुंची पुलिस और फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने जब खाने के सैंपल की जांच की तो कांवड़ियों के आरोप गलत पाए गए...जिसके बाद कांवड़ियों को समझाकर उन्हें रवाना किया गया
0
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 12, 2025 15:30:46Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो में एक नामी कंपनी कहे जानेवाले अमूल कंपनी के छांछ के पैकेट में मिला काला जैसा चीज। पीते ही आया उल्टी। जिसके बाद बोकारो जेनरल अस्पताल में इलाज कराने के बाद पीड़ित व्यक्ति लिखित शिकायत के साथ पहुंचा फूड इंस्पेक्टर के पास। पीड़ित ने इस मामले पर किया लिखित शिकायत। जिसके बाद सेक्टर 4 थाना सहित फूड इंस्पेक्टर स्वेता लकड़ा दल बल के साथ पहुंचा जांच करने। जहां खरीदे गए दुकान से सारे छांछ के पैकेट को जब्त करते हुए सिल किया गया। पीड़ित ने जहां कहा की पूरे मामले की हो जांच ताकि किसी के स्वास्थ्य के साथ न हो सके खिलवाड़। मामला बोकारो के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र का है।
अब पूरी घटना के बारे में बताते चले की एक नामी गिरामी कंपनी कहे जाने वाले अमूल के छांछ के पैकेट में कुछ काला जैसा चीज मिलने का मामला बोकारो में सामने आया है। पीड़ित ओम प्रकाश के अनुसार कल रात को वो सेक्टर 4 जी स्थित एक दुकान से अमूल का छांछ का दो पैकेट खरीदा था जहां पीने के बाद एक पैकेट से अजीब तरह का बदबू आने लगा। जिसके बाद उसे उल्टी लगने लगा। जब छांछ के उक्त पैकेट को काटा गया तो काला जैसा कुछ पदार्थ निकला जो कई हिस्सों में था। उन्होंने उल्टी की शिकायत पर तुरंत बोकारो जेनरल अस्पताल पहुंचा और अपना इलाज करवाया। इस दौरान पीड़ित के द्वारा सेक्टर 4 थाना को भी सूचित किया गया था जहां पुलिस पहुंचकर उक्त पैकेट को सील कर दिया। पीड़ित के द्वारा इसकी लिखित शिकायत आज बोकारो के फूड इंस्पेक्टर स्वेता लकड़ा के पास किया गया। जिसके बाद अधिकारी ने लिखित शिकायत की आधार पर जांच करने के लिए उक्त सेक्टर 4 थाना क्षेत्र स्थित दुकान में पहुंची इस दौरान सेक्टर 4 थाना पुलिस भी मौजूद रही। पीड़ित ओम प्रकाश ने बताया की कल रात वो अपने दोस्त के साथ सेक्टर 4 जी के अयोध्या मोड़ के पास स्थित दुकान से दो अमूल छांछ का पैकेट खरीदा था जिसमे से एक पैकेट से कुछ अजीब तरह का टेस्ट आने लगा जिसे फाड़ने के बाद देखा की पैकेट के अंदर काला जैसा पदार्थ मौजूद है जिसकी संख्या काफी है। जिसके बाद उल्टी की शिकायत होने लगी और तवियत भी खराब होने लगी। जहां बोकारो जेनरल अस्पताल इलाज कराने को पहुंचे। वहां से इलाज कराने के बाद आज शिकायत दर्ज बोकारो के फूड इंस्पेक्टर के पास कराए। जहां लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। पीड़ित ने कहा की मामला बहुत गंभीर है और पूरे मामले की जांच होनी चाहिए ताकि स्वाथ्य के साथ कोई खेलवाड़ न कर सके।
वही फूड इंस्पेक्टर स्वेता लकड़ा ने कहा की दुकान में रखे सभी अमूल के छांछ को जब्त कर लिया गया है। ये ग्राहक द्वारा खरीदे गए पैकेट के बैच नंबर का ही है। ऐसे में इन पैकेटों को सिल किया गया और इसे लेब्रोटारी में भेजेंगे जहां जांच होने के बाद ही पूरा मामले का पता चल पाएगा।
वही सेक्टर 4 थाना के पुलिस अधिकारी ने कहा की शिकायत मिलने के बाद पूरे मामले की जांच की जा रही है।
बाइट -- ओम प्रकाश, पीड़ित।
बाइट -- स्वेता लकड़ा, फूड इंस्पेक्टर, बोकारो।
बाइट -- अमेंद्र कुमार, पुलिस अधिकारी, सेक्टर 4 थाना.
0
Share
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowJul 12, 2025 15:30:40Bettiah, Bihar:
Reporter ___ dhananjay dwivedi
Anchor _______ बेतिया से बड़ी खबर है बेतिया जिला मुख्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एक एक कार्यालयों का निरीक्षण करने पहुंच गए डीएम ने समाहरणालय में एक एक कार्यालयों का निरीक्षण किया कार्यालयों में रखे रोकड़ बही पंजी सहित कर्मियों के ड्रेस कोड पहचान पत्र की भी जांच की सभी कर्मियों अधिकारियों को डीएम ने निर्देश दिया की बेहतर तरीके से अपने कार्यों को संपादित करे लंबित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करे परिसर में साफ सफाई पेयजल आदि की व्यवस्था रखे डीएम के निरीक्षण से सभी कार्यालयों में हड़कंप मच गया था बता दे इसके पहले डीएम ने परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण किए थे जिसमे तीन अधिकारियों सहित चार दलालों पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी डीएम धर्मेंद्र कुमार के भ्रष्टाचार पर सख्त कार्यवाही से जिला के सभी कार्यालयों में हड़कंप मचा हुआ है
0
Share
Report
MTMD. TARIQ
FollowJul 12, 2025 15:30:34Pilibhit, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- पीलीभीत के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में चोरी छिपे लड़कियों का वीडियो बनाने वाले आरोपी का पुलिस ने अच्छे से इलाज किया है
CLOSE PTC- पुलिस की खातिरदारी के बाद आरोपी शादाब ने वादा किया है कि वो भविष्य़ में फिर से ऐसी गलती नहीं करेगा..
0
Share
Report
AOAjay Ojha
FollowJul 12, 2025 15:30:14Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर- बांसवाड़ा शहर के राज तालाब थाना क्षेत्र के खांदू कॉलोनी में पूर्व के विवाद को लेकर पड़ोसीयों में झगड़ा हो गया, झगड़ा मारपीट में बदल गया जिसमे मां और बेटे के साथ मारपीट हुई जिससे उन्हें चोट लगी, घटना के बाद परिजन घायलों कों एमजी अस्पताल में लेकर आए जहा पर उपचार के बाद भर्ती कराया गया,परिजनों ने बताया कि गीता पत्नी अनिल और लक्ष पुत्र अनिल निवासी खांदू कॉलोनी दोनों का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है। पूर्व का विवाद चल रहा था और इस बात को लेकर पड़ोसी गाली गलौज करते हुए घर में घुसकर गीता और उसके बेटे लक्ष के साथ मारपीट कर दी, यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई
वीओ - घायल का इलाज
बाइट - घायल के परिजन
0
Share
Report
PTPreeti Tanwar
FollowJul 12, 2025 15:07:12Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
जेके में नटराज थियेटर फेस्टिवल जारी
जवाहर कला केन्द्र में गोल्डन जुबली नाटक का मंचन
राकेश और रंजना की प्रेम कहानी पर बनी फिल्म हुई 'गोल्डन जुबली'!
जयपुर के जवाहर कला केन्द्र की ओर से आयोजित नटराज महोत्सव का आज दूसरा दिन रहा। रंगायन सभागार में सौरभ नायर के निर्देशन में नाटक 'गोल्डन जुबली' खेला गया। हरिशंकर परसाई की कहानी 'एक फिल्म कथा' का नाट्य रूपांतरण कर इस दो घंटे के मनोरंजन से भरे नाटक को तैयार किया गया। नाटक में गीत—संगीत की लाइव प्रस्तुति ने इसे और भी खास बनाया। मनोरंजन से भरा यह नाटक कटाक्ष करता है वर्ग भेद व अन्य सामाजिक कुरीतियों पर।
बाईट:- सौरभ नायर, नाट्य निर्देशक।
11
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 12, 2025 15:07:05Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल,बाइट
अलवर शहर के वैशाली नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली मनोरंजन बैंक के नोटों से ठगी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों ने लोगों को पांच गुना राशि देने का झांसा देकर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया. पुलिस ने इनके पास से मनोरंजन बैंक के लगभग 1 करोड़ रुपये मूल्य के नकली नोट बरामद किए हैं. थाने के थाना प्रभारी गुरुदत्त ने बताया 9 जुलाई को थाने पर एक अपरण का मामला दर्ज हुआ था जिस पर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की और आरोपियों में प्रकाश चंद्र (उम्र 35), नवीन कुमार (उम्र 24), और जमशेद शामिल हैं.
पुलिस ने आरोपियों के पास से 100, 200, 500 और 2000 के मनोरंजन बैंक के नोटों की कुल 185 गड्डियाँ बरामद की हैं. इस कार्रवाई को पुख्ता सूचनाओं और प्रभावी पुलिस टीमवर्क के आधार पर अंजाम दिया गया. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है.
बाइट___गुरुदत्त सैनी., थाना प्रभारी वैशाली नगर
4
Share
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowJul 12, 2025 15:06:56Purnia, Bihar:
पुर्णिया मतदाता पुनरीक्षण में अमौर प्रखंड में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं मतदाता।अमौर प्रखंड में मतदाता पुनरीक्षण डाटा अपलोड में हो रही व्यापक गड़बड़ी । मामला अमौर प्रखंड के खरहिया पंचायत में देखने को मिला। जहां एक ही परिवार के 9 मतदाता में आठ मतदाताओं के डाटा में गलत अपलोड कर दिया गया ।जन्मतिथि किसी में बदल दिया गया तो किसी में आधार नंबर की जगह राशन कार्ड का नंबर डाल दिया गया। कहीं मां पिता का नाम छोड़ दिया गया ।इसी तरह अन्य पंचायत के मतदाता का डाटा अपलोड करने में गड़बड़ी हो रही है। हरिया पंचायत के बूथ नंबर 28 में निर्वाचन आसिफ अख्तर अंसारी का मतदाता पर्पत्र प्रारूप में जन्मतिथि 28 11 1989 लिखा गया है एवं आधार संख्या 7634 26352305 दिया गया है। आवेदक द्वारा ऑनलाइन डाटा निकलने पर डेटा प्रविष्टि में डेट ऑफ बर्थ एक एक 1989 एवं आधार नंबर में राशन कार्ड नंबर 100938 2589 810167808 दर्ज किया हुआ है इसी तरह परिवार के अन्य सात सदस्यों का डाटा एंट्री में गलत प्रविष्टि किए जाने को लेकर प्रभावित परिवार बीडीओ से मिले और मामले को बताया। जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अफरोज आलम ने जिला पदाधिकारी से मामले को त्वरित संज्ञान में लेते हुए सुधार करने की मांग की।
बाईट-पीड़ित
0
Share
Report
SRSANJAY RANJAN
FollowJul 12, 2025 15:06:47Arwal Sipah Panchayat, Bihar:
सिगरेट की मांग को लेकर मारपीट में एक की मौत
SANJAY ARWAL
ANC -अरवल जिले के सदर थाना क्षेत्र के फखरपुर गांव में सिगरेट के पैसों को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और इस घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और जिला मुख्यालय के पास NH-33 को पूरी तरह जाम कर दिया। फखरपुर गांव निवासी अमन कुमार की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। अमन को दो दिन पहले सिगरेट के पैसे को लेकर हुए विवाद में बुरी तरह पीटा गया था। इलाज के दौरान पटना के एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही आक्रोशित परिजन NH-33 पर पहुंच गए और डीएम आवास के सामने सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया।
Vo 1 घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब गांव के चार युवक बबलू पान दुकानदार के पास सिगरेट लेने पहुंचे। दुकानदार द्वारा पैसे मांगने पर विवाद शुरू हो गया जो देखते ही देखते हिंसक हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें अमन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे पहले अरवल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर पटना एम्स रेफर किया गया। लेकिन परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरी ओर, झड़प में दुकानदार और उसका बेटा भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें भी पटना रेफर किया गया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
Vo 2 करीब एक घंटे तक जाम से NH-33 पर यातायात पूरी तरह ठप रहा। डॉक्टर, सरकारी कर्मचारी, आम लोग सभी सड़क पर फंसे रहे। मौके पर पहुंची एसडीओ और डीएसपी की टीम ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाया और स्थिति को नियंत्रित किया। परिजन मुआवजे और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। फिलहाल इलाके में पुलिस की तैनाती कर दी गई है।सिगरेट के पैसे के विवाद ने एक युवक की जान ले ली और इसके बाद अरवल में बवाल मच गया। जाम अब हटा लिया गया है लेकिन गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Byte -1मृतक के दादा
2 मृतक के चाचा
Vo-3 जाम छुड़ाने पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है बाकी उन व्यक्तियों का इलाज चल रहा है। मृतक के परिजनों का जो भी मांग है उसे पर विचार किया जा रहा है मामला दर्ज कर लिया है आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।
Byte संजीव कुमार अनुमंडल पदाधिकारी अरवल
0
Share
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowJul 12, 2025 15:06:35Bettiah, Bihar:
Reporter ___dhananjay dwivedi
Anchor ______ बेतिया से बड़ी खबर है जहां एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है घटना बैरिया थाना अंतर्गत एक गांव की है मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के साथ भोली मिया ने दुष्कर्म को अंजाम दिया है पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है विक्षिप्त महिला को मेडिकल जांच के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है पीड़ित महिला के पति के आवेदन पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है बता कल देर रात्रि महिला घूम रही थी जिसे अकेला देख भोली मिया बगीचे में ले जा दुष्कर्म को अंजाम दिया शोर होने पर आस पास के लोग पहुंचे पुलिस को सूचना दिए पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसे जेल भेजा गया है
0
Share
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 12, 2025 15:05:06Mathura, Uttar Pradesh:
नींद की गोली खिलाकर डॉक्टर पर रेप का आरोप
मथुरा के फरह थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर पर महिला मरीज के साथ रेप का आरोप लगा है। पीड़िता के अनुसार डॉक्टर ने उसको नींद की गोलियां दी जिसके बाद उसके साथ दुराचार किया गया।
महिला मरीज की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस हरकत में आई और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम के पहुंचने से पहले ही आरोपी डॉक्टर फरार हो गया।
शनिवार जब एक 50 वर्षीय विधवा महिला थाना पहुंची और कस्बा के ही एक झोलाछाप डॉक्टर पर दुराचार का आरोप लगाया। महिला की शिकायत मिलते ही पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी और डॉक्टर के क्लिनिक पर पहुंच गई।
कस्बा फरह में स्थित एस आर डी पॉली क्लिनिक पर पहुंची फरह पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को वहां कोई नहीं मिला। टीम के पहुंचने से पहले ही डॉक्टर अनिल मौके से भाग खड़ा हुआ।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के बाद क्लिनिक को सील कर दिया। वहीं पुलिस पीड़िता को लेकर थाना आ गई।
पीड़िता के अनुसार वह कस्बा के झोलाछाप डॉक्टर से दवाई लेने गई थी। जहां डॉक्टर ने विधवा महिला को इलाज के दौरान नींद की गोली दे दी।
जिसके बाद महिला बेसुध हो गई। महिला के बेहोश होने के बाद डॉक्टर ने उससे दुराचार किया। महिला के अनुसार जब उस पर नींद की गोली का असर खत्म हुआ तब उसे अपने साथ हुए दुराचार की जानकारी मिली।पीड़िता ने थाने घटना की जानकारी दी,पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया है।
1
Share
Report