Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar226020

कानपुर में गवाह की हत्या: पुलिस की लापरवाही से बढ़ा खौफ!

Praveen Pandey
Jul 05, 2025 11:34:04
Kanpur, Uttar Pradesh
कानपुर 55 साल के व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या -हत्या कर शव को नहर में फेंका -परिजनों का आरोप थाने में शिकायत करने के बाद पुलिस ने नहीं कि सुनवाई -शव मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई,और आरोपियों का किया एनकाउंटर -अन्य आरोपी की तलाश जारी गवाह को किडनैप कर हथौड़े से मार डाला हत्या कर लाश पनकी नहर में फेंकी, बेटा बोला- सफेद कार से उठा ले गए एंकर-कानपुर में एक गवाह की हत्या कर दी गई। हत्या के 36 घंटे बाद उसका शव पनकी नहर में मिला। उसका चेहरा और सिर हथौड़े से कुचला हुआ था। परिजनों आरोप है कि चौकी में अपहरण की शिकायत की, तो पुलिस ने ढूंढने की बात कहकर टरका दिया। शव मिलने के बाद अब पुलिस हरकत में आई है।दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ मुख्य आरोपी और उसके साथियों की तलाश में जुट गई। V/O- कानपुर के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के बिनगवां में रहने वाले 55 साल विमल गौतम टैक्टर चलाने का काम करते थे। म्रतक के बेटे शिवम ने बताया- 2 जुलाई की रात करीब 9 बजे पापा मौरंग मंडी से लौट रहे थे। तभी शटरिंग का काम करने वाला इरफान खान अपनी सफेद रंग की एसयूवी कार से 6-7 लड़कों के साथ आया। फिर उसने पापा से कुछ बात की। फिर पापा को जबरन सफेद रंग की कार में बैठा कर ले गया। ये बात उसको पास खेल रहे युवकों ने उसे बताया। म्रतक के बेटे शिवम ने बताया- जब काफी देर तक पापा घर नहीं लौटे, तो हम लोगों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया। इसके पुलिस चौकी पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पापा को ढूंढने की बात कहते हुए हम लोगों को टरका दिया। परिजन का आरोप है कि रात भर सेन थाने में गुहार लगाते रहे। हमने आरोपियों के नाम भी बताए। इसके बावजूद पुलिस ने तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की। रात 3 बजे तक पापा को ढूंढने के बाद भी कुछ नहीं पता चला। फिर दूसरे दिन 3 जुलाई की सुबह पापा की लाश पनकी नहर में उतराती मिली। अगर पुलिस हमारी बात सुन लेती, तो आज पापा हमारे साथ होते। वहीं, विमल का शव मिलने के बाद घरवालों और ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया। रो-रोकर इंसाफ की गुहार लगाई। काफी समझाने-बुझाकर अधिकारियों ने उन्हें शांत किया। पुलिस ने घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाया। शव को नहर से निकाला गया। मृतक के सिर पर लाठी-डंडों से चोट के निशान मिले। साथ ही गले में अंगौछा फंसा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम भेज कर इलाके के सीसीटीवी कैमरे चेक कराए। इसमें आरोपी इरफान की गाड़ी घटनास्थल से आते-जाते दिखा।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी इरफान और उसके साथी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया बाइट-म्रतक का बेटा पुलिस की पूछताछ में आरोपी इरफान ने बताया- हम विमल को 6-7 लोगों के साथ मिलकर नहर किनारे ले गए। वहां उसके मुंह को अंगौछे से बांधकर चेहरे और सिर पर हथौड़े से हमला किया था। मरने के बाद उसके शव को पनकी नहर में फेंक दिया था। पुलिस हत्यारोपी के बाकी सहयोगियों की तलाश कर रही है। 5 साल पहले हुए झगड़े का गवाह था मृतक दरसल म्रतक विमल आरोपी इरफान के पिता जाकिर से करीब 6 हजार रुपए को लेकर झगड़ा हुआ था। इस पर म्रतक विमल के दोस्त खागल पासवान ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया था। तभी आरोपी इरफान के पिता जाकिर ने खागल के सिर पर डंडे से हमला कर दिया था। इसमें वह करीब एक महीने अस्पताल में भर्ती रहे थे। इसके बाद खागल जाकिर के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस केस की अंतिम सुनवाई 12 जुलाई को होनी थी। इसमें मेरे म्रतक विमल गवाह था । इसी बात को लेकर इरफान ने विमल को अपने साथियों साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी । बाइट-दीपेंद्रनाथ चौधरी-DCP साउथ
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement