Back
हिसार में निजी स्कूल प्राचार्य की हत्या: स्कूल संचालकों का आक्रोश!
STSumit Tharan
FollowJul 16, 2025 08:02:37
Jhajjar, Haryana
हिसार में निजी स्कूल के प्रचार्य की हत्या को लेकर जताया आक्रोष
:निजी स्कूलों ने स्कूल बंद रख कर सीएम के नाम सौंपा प्रशासन को ज्ञापन
:डॉक्टरों की तरह प्राईवेट स्कूलों की सुरक्षा के लिए भी कानून बनाने की रखी मांग
:निजी स्कूलों के बाहर पुलिस की सुरक्षा बढ़ाए सरकार
कहा: सरकारी ओर निजी स्कूलों के लिए दोहरा मापदंड अपना रही है सरकार
:सरकारी स्कूलों के लिए कुछ ओर तो प्राईवेट स्कूलों के लिए है सरकार के कुछ ओर नियम
:सरकार से की मांग,भेदभाव की नीति खत्म करे सरकार
एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा
-----------------
हिसार के एक गांव के निजी स्कूल के प्रचार्य की हत्या किए जाने के मामले में बेशक सम्बंधित जिला पुलिस ने आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी कर ली हो,लेकिन इस हत्याकांड के विरोध में निजी स्कूल संचालकों का आक्रोष नहीं थम रहा है। बुधवार को जिलाभर के निजी स्कूल संचालकों ने अपने-अपने स्कूलों को बंद रख इस हत्या को लेकर आक्रोष जताया। इस दौरान निजी स्कूल संचालक अपनी सुरक्षा को लेकर भी काफी गंभीर दिखे और उन्होंने सीएम के नाम एक ज्ञापन यहां जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर प्रशासन को सौंपा। निजी स्कूल संचालकों के इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व प्राईवेट स्कूल शिक्षक संघ के जितेन्द्र लाठर व रमेश रोहिला द्वारा किया गया। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र लाठर ने इस मौके पर प्राइवेट स्कूलों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो हमे राष्ट्र निर्माता का खिताब दिया जाता है और दूसरी तरफ हमारी सुरक्षा खतरे में है। उन्होंने कहा कि कई प्राईवेट स्कूलों के संचालक तो ऐसे है जिनकी दूसरी पीढ़ी इस दिशा में पढाई के क्षेत्र में राष्ट्र की सेवा कर रही है। लेकिन इन सबके बावजूद भी हम अपनी ही सुरक्षा को लेकर भयभीत है। इसलिए सरकार को चाहिए प्राईवेट स्कूलों के बाहर पुलिस सुरक्षा बढाई जाए। दिनभर पीसीआर की गश्त बढ़ाई जाए और छुट्टी के समय भी पुलिस स्कूलों की सुरक्षा पर ध्यान दे। रमेश रोहिला ने इस मौके पर मीडिया के मुखातिब होकर सरकार पर प्राईवेट और सरकारी स्कूलों के प्रति दोहरा मापदंड अपनाने का सरकार पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार दोहरा मापदंड अपना रही है। सरकारी स्कूलों के लिए अलग नीयम है तो प्राईवेट स्कूलों के लिए सरकार ने अलग से नियम बना रखे है। सरकार से उनकी मांग है कि सरकार इस भेदभाव को खत्म करे। उन्होंने यह भी कहा कि हिसार के गांव में निजी स्कूल के प्राचार्य की जिस तरह से हत्या की गई है उसके बाद से अपनी सुरक्षा को लेकर निजी स्कूल वाले काफी गंभीर है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सरकार ने कानून बना रखा है उसी तरह से उनकी भी मांग है कि निजी स्कूलों की सुरक्षा के लिए सरकार कोई कानून बनाए।
बाइट: जितेन्द्र लाठर प्रधान प्राईवेट स्कूल शिक्षक संघ। रमेश् रोहिला स्कूल संचालक।
झज्जर
सुमित कुमार
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement