Back
क्या बासनपीर में पूर्व मंत्री की सभा स्थगित होने का है बड़ा राज?
SDShankar Dan
FollowJul 16, 2025 14:35:04
Jaisalmer, Rajasthan
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-जैसलमेर
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
जैसलमेर
धारा 163 के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी पहुँचे जैसलमेर
आखिर क्यों करनी पड़ी सभा स्थगित??
मीडिया से मुखातिब होते बोले चौधरी
बासनपीर में धारा 163 लागू
5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठे होने पर प्रशासन ने लगाई रोक,
आने-जाने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर
SDM सक्षम गोयल ने जारी किया आदेश,आगामी 2 महीने तक जारी रहेगा आदेश,
बीते गुरुवार को असामाजिक तत्वों द्वारा बासनपीर मे पत्थरबाजी की घटना को दिया था अंजाम,
पुलिस ने 23 लोगों को किया था गिरफ्तार
पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कांग्रेस के नेता हरीश चौधरी पर लगाए गंभीर आरोप
जैसलमेर
जैसलमेर के बासनपीर गांव के तालाब किनारे 10 जुलाई को सुबह 10 बजे गांव में झुंझार रामचंद्र सिंह सोढ़ा और झुंझार पालीवाल जी की छतरियों का पुनर्निर्माण चल रहा था। इसी दौरान गांव के दूसरे समुदाय के महिलाओं, बच्चो सहित कुछ लोगों ने इसका विरोध करते हुए पथराव कर दिया। इस दौरान कई गाड़ियों की तोड़फोड़ की गई। पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पथराव में कॉन्स्टेबल समेत 4 लोग घायल हो गए। हमला करने वाली 15 से ज्यादा महिलाओं सहित 2 दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और शांति व्यवस्था बनी हुई है। वहीं छतरी का निर्माण भी पूर्ण हो चुका है।
विवाद के चलते प्रशासन ने धारा-163 (पुरानी 144) लगा दी है। तनाव की स्थिति को देखते हुए संभावित कानून एवं शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका के चलते जन सुरक्षा एवं लोक शांति बनाए रखने के लिए SDM सक्षम गोयल ने बुधवार को ये आदेश जारी किया है। इस दौरान 5 से अधिक लोगों के इकट्ठे होने के प्रतिबंध के साथ हीं अन्य भी कई पाबंदियां लगाई गई है।
बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व जैसलमेर-बाड़मेर के पूर्व सांसद कैलाश चौधरी भी बासनपीर गांव पहुंचने वाले थे लेकिन धारा 163 के बाद उन्होंने भी अपना रूट चेंज किया और थईयात गांव में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए जहां इस घटना को निन्दनीय बताया वही बासनपीर का नाम बदलने की बात भी कहीं।
इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर आरोप लगाए।
उन्होंने हरीश चौधरी पर जबानी हमला करते हुए खरी-खरी सुनाई। उन्होंने कहा कि - 'आपसी सौहार्द बिगाड़ने के लिए जैसलमेर आ रहे हैं। वे इस शांत वातावरण में एक वर्ग को खुश करने और अपनी राजनीति करने के साथ वोटों की रोटियों सेंकने आ रहे हैं। ये वही लोग है जिन्होंने भगवान राम का मंदिर नहीं बने इसके लिए कोर्ट में हलफनामा दिया था। हम तो यहां दर्शन करने आए हैं, जबकि वे अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के साथ साथ आपसी सौहार्द बिगाड़ने आ रहे हैं।
वहीं कांग्रेस नेता हरीश चौधरी ने भी 19 जुलाई को जैसलमेर के बासनपीर गांव आने की बात कही थी। जिसको लेकर आज कैलाश चौधरी ने हरीश चौधरी पर माहौल बिगाड़ने के लिए जैसलमेर आने की बात कही।
*हरीश चौधरी ने बासनपीर आने के लिए मांगी परमिशन*
बासनपीर विवाद को लेकर कांग्रेस नेता व बायतु विधायक हरीश चौधरी ने 19 जुलाई को बासनपीर आने की अपील की। बुधवार को प्रशासन द्वारा बासनपीर गांव में धारा 163 लगाने के बाद हरीश चौधरी ने जिला प्रशासन से बासनपीर आने के लिए परमिशन मांगी है। हरीश चौधरी ने लिखा है कि -'हमारे थार परिवार के बासनपीर में जिस प्रकार से थार की अपणायत और हमारे सामाजिक सौहार्द, आपसी भाईचारे को तार-तार करने का जो प्रयास किया गया वो हम सभी के लिए चिंता का विषय है।
थार में रहने वाले प्रत्येक के लिए थार की संस्कृति और सभ्यता जाति धर्म के भेद से परे है, थार की हमारी अपणायत और आपसी भाईचारे, महोब्बत को बनाये रखने के लिए दिनांक 19 जुलाई 2025 को बासनपीर में गांधी रामधुन एवं सर्व धर्म प्रार्थना के आयोजन के लिए जिला कलेक्टर से अनुमति हेतु अनुरोध किया है। क्योंकि हम लोग संविधान और क़ानून में विश्वास रखने वाले लोग है, हमारे लिए देश का संविधान सर्वोपरि है। #थार_की_अपणायत, #मोहब्बत_की_दुकान'
बाइट - कैलाश चौधरी,पूर्व केंद्रीय मंत्री
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement